30.6 C
Siwān
Sunday, September 7, 2025
Home Blog Page 3660

अतिक्रमण हटाने को ले अधिकारियों ने की बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान :- मैरवा में जाम की समस्या को स्थानीय प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए इसके समाधान की रणनीति तैयार कर ली है। इसको लेकर मैरवा थाना परिसर में मंगलवार को अधिकारियों की एक बैठक हुई। इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार, अंचलाधिकारी पंकज कुमार, नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सीमा गुप्ता, मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला शामिल थे। एक घंटे तक विचार विमर्श के बाद आगे की रणनीति तय की गई। अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि जाम की समस्या से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। मझौली चौक और मैरवा धाम पर रोज जाम लगता है। जाम में एंबुलेंस भी फंस जाते हैं जिससे मरीजों की जान जोखिम रहता है। जाम का मुख्य कारण सड़क की पटरियों का अतिक्रमण मानते हुए इसे अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में कार्रवाई का निर्णय लिया गया। अंचलाधिकारी ने बताया कि पहले ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस किया जा चुका है। नगर पंचायत ईओ सीमा गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत में सार्वजनिक सूचना लाउडस्पीकर के माध्यम से बहुत पहले ही दे दी गई है। नगर पंचायत क्षेत्र की सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने को कहा जा चुका है। बैठक में तय हुआ कि अतिक्रमण हटा कर इस पर आने वाले खर्च अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा। इसके पहले इन्हें कुछ और मौका और देने का निर्णय लिया गया। इस बीच अतिक्रमण हटाने की तैयारी पूरी कर ली जाएगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ट्रेन से कटकर मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान : सिवान- गोरखपुर रेलवे खंड पर जंक्शन के पश्चिमी छोर पर मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत अज्ञात ट्रेन से कटकर हो गई। मृतक की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव निवासी अशोक कुमार राम के तौर पर हुई। जीआरपी ने पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाइक सहित 203 बोतल शराब जब्त

0

परवेज अख्तर/​सिवान : जिले के महादेवा ओपी ने सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर झुनापुर गांव में छापेमारी कर शराब को जब्त किया। हालांकि पुलिस को देख धंधेबाज भागने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से बाइक को जब्त कर लिया। ओपी प्रभारी फेराज हुसैन ने बताया कि कुल 203 बोतल शराब हैं। जबकि फरार धंधेबाज की पहचान की कोशिश की जा रही है। बरामद बाइक की पहचान को कागजात डीटीओ कार्यालय भेजा गया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रमजान के महीने में कुरान नाजिल हुई : हाफिज अरमान अख्तर

0

परवेज अख्तर/सिवान : सदर प्रखंड के जियांय गांव स्थित जामा मस्जिद के खतिबो इमाम हाफिज मो. अरमान अख्तर ने रमजानुल मुबारक पर फजिलत बयान करते हुए कहा कि रमजान के महीने में कुरान शरीफ नाजिल हुई है। इसका एक-एक लम्हा रहमतों अनवार से भरा हुआ है। इस महीने में अल्लाह तबारक व ताला दोजख के दरवाजे बंद करते हुए शैतानों को कैद कर देता है और जन्नत के दरवाजे खोल देता है। उन्होंने कहा कि इस माह में अधिक से अधिक कुरान की तिलावत करें। कुरान एक ऐसी किताब है जिसका देखना, छूना, चुमना आदि इबादतों में से एक है। कुरान का एक हर्फ पढ़ने पर 10 नेकियां लिखी जाती है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जबकि उक्त हर्फ पढ़ने का सवाब इतना है तो जो इंसान को रोजाना कुरान-ए-पाक की तिलावत करे तो उसका सवाब कितना होगा। उन्होंने रोजा के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि अगर कोई जान बुझ कर रमजान का एक रोजा छोड़ दे तो उसका कफ्फारा 60 मिसकीनों को दो टाइम पेट भर खाना खिलाएं या बदले में 60 रोजे रखें। रोजा रखने का सवाब किसी भी किताब में नहीं है, क्योंकि रोजा अल्लाह के वास्ते रखा जाता है और कयामत के दिन अल्लाह जब अपने बंदों से जब मुलाकात करेंगे तो उसको उस बदले में क्या देंगे, वहीं जानते हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैंक लूट कांड का आरोपी पकड़ाया

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पकवलिया में हुए बंधन बैंकलूट कांड के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपित जीबीनगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर निवासी उमाशंकर साह का पुत्र अमित कुमार साह हैं। गिरफ्तार आरोपित दरौंदा व जीबीनगर क्षेत्र के विभिन्न लूटकांड में शामिल था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसआई भगवान तिवारी व एएसआई शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे जीबीनगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर में छापेमारी कर उमाशंकर साह के पुत्र अमित कुमार साह को गिरफ्तार किया गया। अमित पकवलिया में बंधन बैंककर्मी से साठ हजार रुपये की लूट, रगडगंज में स्वर्ण व्यवसायी से सोना व रुपये लूटने, मिश्रवलिया-शिवदह के बीच डेढ़ लाख रुपये की लूट, गरौली गांव के समीप मोटरसाइकिल व रुपये लूट मामले में आरोपित हैं। पुलिस लंबे समय से अमित कुमार साह को तलाश रही थी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिजली कंपनी के लाइनमैन बिना सेफ्टी के करते हैं कार्य

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र में बिजली कंपनी अपने कर्मचारियों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रहा है। बिजलीकर्मी बिना सुरक्षा उपकरण के बिजली के खंभे पर चढ़कर काम करते नजर आते हैं। ठेका कंपनियां भी बिजली सुधार कार्यों में सुरक्षा की अनदेखी करती हैं। जिससे हाल फिलहाल शेखपुरा में बिना सेफ्टी के कार्य कर मिस्त्री हाई टेंशन की चपेट में आने से झुलस गया था। वहीं आये दिन बिजली के तार टूटते रहते हैं और बिना सुरक्षा उपकरण के बिजली मिस्त्री खंभों पर चढ़ जाते हैं। उनका कहना है कि बिजली बंद कर सुधार कार्य किया जाता है। लेकिन 30 से 40 फीट ऊंचाई पर चढ़कर काम करते समय न तो उनके सिर पर टोपी होती है और न ही हाथों में दस्ताने व सेफ्टी बेल्ट के अन्य उपकरण। इससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। कंपनी द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है।

सुरक्षा उपकरण है जरूरी

स्थानीय लाइनमैन का कहना है कि सुरक्षा के लिए विभाग से जूता, हेलमेट, दस्ताने व अन्य कोई सामग्री नहीं मिली है। फिर भी कही फाल्ट को सुधारने पहुंचते हैं और खम्भे पर चढ़ कर कार्य भी करते हैं। गर्मी के मौसम में कही फाल्ट होता है तो गर्म लोहे के खम्भे पर चढ़ कर कार्य करना पड़ता है। इस सन्दर्भ में बिजली कंपनी के जेई रंजीत कुमार देव ने कहा कि शीघ्र ही सेफ्टी सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सांसद मद से आरओ लगाने के टेंडर में हेराफेरी

0

परवेज़ अख्तर/सीवान :- जिले में विकास योजनाओं में पारदर्शिता कितनी है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सांसद मद की योजना के टेंडर में भी हेराफेरी की जा रही है। दरअसल, सीवान संसदीय क्षेत्र में सांसद विकास योजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक हजार लीटर का चार आरओ लगना है। यह योजना वर्ष 2017-18 की है। जिला योजना कार्यालय विभाग का दावा है कि आरओ लगाने के लिए टेंडर हो गया है, जबकि सांसद के साथ ही जिले के वरीय अफसरों का कहना है कि योजना को पारदर्शी बनाने के लिए टेंडर निकालने के लिए आदेश जारी किया गया है। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि विभागीय स्तर पर टेंडर में हेराफेरी की गई है। फलस्वरुप टेंडर फाइनल करने वाली फाइल पर जिले के वरीय अफसर ने मुहर लगाने से इंकार कर दिया है। इसके पीछे प्रशासनिक महकमे में चर्चा है कि संबंधित विभाग के अफसर ने अपने चहते कंपनी को टेंडर देने के लिए माटी रकम ली है। इसकी भनक पिछले डीएम को मिलगइई थी जिससे उसने टेंडर निकालने का आदेश दिया था। इसी बीच उनके तबादले के बाद संबंधित अफसर ने किसी तरह फाइल पर मुहर लगाने की तरकीब शुरू कर दी। हालांकि यह रणनीति सफल नहीं हुई और जिले के वरीय अफसर ने टेंडर निकालने का आदेश जारी कर दिया है। यह घालमेल पूरे जिले में चर्चा का बिषय बना हुआ है।

सांसद ने कहा एक हजार लीटर का लगेगा

लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर बीजेपी सांसद ओपी यादव ने एक-एक हजार लीटर का आरओ लगाने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि जिला योजना पदाधिकारी की ओर से दो-दो हजार लीटर के आरओ लगाने की बात कह रहे हैं। सांसद के अनुसार सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन, वीएम हाईस्कूल स्थित अंबेदकर छात्रावास व प्रथम राष्ट्रपति की जन्मभूमि जीरादेई में एक हजार लीटर का आरओ लगाने का प्रस्ताव हैं। वहीं विभाग पहले चरण में सिर्फ सदर अस्पताल व रेलवे स्टेशन पर ही आरओ लगाने की बात कह रहा है। सांसद का कहना है कि इसके लिए 7 जून को टेंडर निकलना है, जबकि विभागीय अधिकारी 12 मई को ही टेंडर निकल जाने की बात कहते हैं।

क्या कहते हैं सांसद

सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि दूषित पानी पीने से लोग विभिन्न तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इसे देखते हुए लोगों को शुद्ध व स्वच्छ पानी पिलाने के लिए सांसद मद से शहर के चार प्रमुख स्थान पर आरओ लगाने का प्रस्ताव है। सांसद मद से आरओ लगाने के लिए 7 जून को टेंडर निकलने वाला है।

क्या कहते हैं प्रभारी डीएम

प्रभारी डीएम विधुभूषण चौधरी ने कहा कि सांसद मद से शहर में आरओ लगाना है। इसका टेंडर निकला था जो पहली बार में सक्सेशफुल नहीं हो सका है। इसे देखते हुए जिला योजना पदाधिकारी को दूसरी बार टेंडर निकालने के लिए कहा गया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राष्ट्र की प्रगति के लिए किसानों की समृद्धि जरूरी

0
kishan

परवेज़ अख्तर/सीवान:- केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार की चार साल की उपलब्धियों का ब्योरा पर्यटन मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने रखी। कहा कि यह आंकड़ा 48 साल बनाम 48 महीना है। जहां 48 साल एक परिवार के नाम रहा वही 48 महीना राष्ट्र के नाम। उन्होंने बताया कि 70 से ज्यादा योजनाएं इन 48 महीनों में धरातल पर उतारी गई। जो 48 से कई गुणा ज्यादा है। पार्टी के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ता इसे गांव-गांव जाकर लोगों को बता रहे हैं। यह अभियान 11 जून तक चलेगा। बताया कि उज्जवला योजना के तहत साढ़े तीन करोड़ परिवारों को लाभ मिल चुका है। सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, पंडित दीन दयाल विद्युत योजना, सौभाग्य योजना, की जानकारी दी। वहीं स्वच्छता अभियान के तहत तीन लाख से अधिक गांव खुले में शौच से मुक्त घोषित हो चुके हैं। देश में डेढ़ लाख प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे। वही उन्होंने किसान समृद्धि योजना की चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्र का विकास किसानों की समृद्धि में निहित है। सांसद ओमप्रकाश यादव ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि जहां कुछ लोग बेटा बचाओ अभियान में लगे हैं वहीं केन्द्र की सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान चला रही है। भाजपा के लिए परिवार नहीं राष्ट्र सर्वोपरि है। विधायक व्यासदेव प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास के लिए कृत संकल्पित होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियां गिनाई। भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने जिले में विकास कार्यों का लेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिले में 81 हजार से अधिक परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामाकांत पाठक, जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, सुधीर जायसवाल, जिला महामंत्री संजय पांडेय, सूरज गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, गुड्डू ओझा, हरेन्द्र कुशवाहा, मुकेश यादव, प्रभुनाथ यादव, वृजनंदन सिंह, शंभु यादव, राम पुकार चौहान, धर्मेन्द्र मिश्रा व विनोद सिंह थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हर शनिवार को आपदा से निपटने का गुर सीखेंगे बच्चे

0
Teacher traing

परवेज अख्तर/सीवान-: मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अब जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार ( सेफ सटरडे) लागू कर हर शनिवार को बच्चों को आपदा प्रबंधन का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके लिए बिहार राज्य शिक्षा परियोजना और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से दूसरे दिन मंगलवार को भी शहर के स्थानीय वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में दूसरे चरण के प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण सुचारू रूप से संचालित किया गया। बता दें प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को प्राकृतिक आपदा व मानव जनित आपदा से संबंधित कुल 34 आपदाओं के बारे में जानकारी दी गई. जिसमें विशेष रूप से आपदाओं में बाढ़, भूकंप, शीतलहर, चक्रवाती तूफान, अगलगी, लू, ठनका, बज्रपात, सुखाड़, नदी या तालाब में डूबना, भगदड़, नाव दुर्घटना, रेल व सड़क दुघर्टना, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन, पेयजल, स्वच्छता, बच्चों को जागरूक करने के लिए गुड टच व बैड टच, सर्पदंश आदि से बचाव के तरीकों का गुर सीखाया गया। गौरतलब है कि 24 से 26 मई के बीच संचालित प्रथम चरण में सदर, बड़हरिया, हुसैनगंज,आंदर, जीरादेई, पचरुखी, दारौंदा, हसनपुरा व गोरेयाकोठी के प्रशिक्षणार्थियों के सफल प्रशिक्षण के पश्चात पुनः दूसरे चरण में दरौली, मैरवा, गुठनी, नवतन, बंसतपुर, लकड़ी नवीगंज, भगवानपुर हाट, सिसवन, महाराजगंज एवं रघुनाथपुर के प्रतिभागियों का प्रशिक्षण आज मॉक ड्रिल के आयोजन के साथ ही संपन्न हो जाएगा। दूसरे चरण का प्रशिक्षण 28 मई संचालित किया जा रहा है। मौके पर अग्रिशमन विभाग की टीम, एनडीआरएफ टीम, राज्य साधनसेवी संदीप जी, मीडिया संभाग प्रभारी राजेश कुमार, रितेश कुमार बबलू, राज्य स्तरीय ट्रेनरों में प्रेम किशोर पाण्डेय, पूनम कुमारी, वीनस दीक्षित, मिथिलेश प्रसाद, रश्मि प्रभा, रंजीता सिंह, महिलीका, रूपेश कुमार, अरविन्द शंकर, संबंधित प्रखंडों के सभी बीआरपी, दो चयनित समन्वयक, दो महिला शिक्षिका, दो पुरुष शिक्षक सहित कुल 95 प्रशिक्षणार्थी भी मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

teacher traning

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वर्चस्व की खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल, तीन लोग रेफर

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के छक्का टोला गांव में वर्चस्व की लड़ाई में सोमवार को जमकर हुई मार पीट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये है। सभी घायलों का इलाज बड़हरिया अस्पताल के चिकित्सकों ने किया। एक गुट के दो आदमी असफाक अहमद और गुलाब अहमद तथा दूसरे गुट के सोनू अहमद को चिंता जनक हालत में चिकित्सको ने सिवान रेफर कर दिया है। दोनों गुटों के कुछ लोगो का इलाज गुप्त रूप से कही अन्यत्र प्राइवेट चिकित्सको के पास चल रहा है। पुलिस के डर से कुछ लोग बड़हरिया अस्पताल में इलाज कराने नही आये है।
बड़हरिया पुलिस छक्का टोला गांव में सूचना मिलते ही पहुच कर मारपीट कर रहे लोगो को समझा बुझा कर हटाया और घायलो को इलाज हेतु बड़हरिया अस्पताल भेजवाया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों गुटों के घायलों के तरफ से अभी तक आवेदन नही मिला है। पहले घायलों इलाज जरूरी है। आवेदन मिलते ही जांच कर दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा। ग्रामीणों की माने तो पँचायत चुनाव के समय से ही यह गांव कई गुटो में बट गया और आज भी चुनाव के वर्चश्व की लड़ाई में ही मारपीट हुई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!