33.2 C
Siwān
Thursday, September 4, 2025
Home Blog Page 3661

1233 पीस शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, एक फरार

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई एवं एमएच नगर थाना पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया तथा इसमें संलिप्त दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार जीरादेई पुलिस ने सोमवार की सुबह गश्त के दौरान जाइलो गाड़ी के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से करीब 1102 बोतल शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति जीबी नगर थाना क्षेत्र के सतवार निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह बताया जाता है। गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया गया। वहीं दूसरी ओर एमएचनगर थाने की पुलिस ने के अरंडा में शराब धंधेबाजों के यहां छापेमारी कर जिसमें वैद्यनाथ चौधरी को आठ पीएम के 60 पीस व गोवा स्पेशन 23 पीस बरामद किया। वहीं एक अन्य अमन कुमार चौधरी पुलिस के आने की सूचना पर फरार हो गया। उसके यहां से 48 पीस 8 पीएम का शराब बरामद हुआ है। गिरफ्तार युवक को जेल भेजा जा रहा है, जबकि फरार शराब धंधेबाज के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डीपीओ से मिल समस्याओं के निदान की मांग

0

परवेज अख्तर/सिवान : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई सोमवार को जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र मिश्रा से मिल विभिन्न समस्याओं को लेकर मिलअपनी समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही मुख्य रूप से ईद के मौके पर शिक्षकों के वेतन भुगतान सातवें पे फिक्सेशन शीघ्र करने तथा बकाया एरियर भुगतान शीघ्र करने का मांग की, जिसमें डीपीओ द्वारा शीघ्र समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया गया। मिलने वाले में जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष गौतम कुमार मांझी, जिला सचिव मो. शाहिद आलम, संयुक्त सचिव ललन बैठा,संयोजक मनोज यादव, गंगा सागर पासवान आदि शिक्षक शामिल थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

खगौरा कांड का मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार, पूछताछ जारी

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के धनौती ओपी क्षेत्र के खगौरा गांव में 25 मई की अल सुबह पुलिस के वाहन पर हुई पथराव एवं पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट के मुख्य आरोपी समेत दो को गुप्त सूचना के आधार पर एसआइटी की टीम ने सोमवार की सुबह गोपालगंज मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि दोनों आरोपित कोर्ट में जमानत कराने के लिए पहुंचे थे लेकिन इसी बीच पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मुख्य आरोपी मेठा मियां है जो इसी गांव के शमशाद अली का पुत्र है। इसके विरुद्ध जिले के कई थानों में पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मामले दर्ज हुए हैं जो न्यायालय में विचाराधीन है तथा दूसरा गिरफ्तार आरोपित रॉकी है जो इसी गांव का आजाद अली का पुत्र है। इसके विरुद्ध भी स्थानीय थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज है। बता दें कि एसआइटी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को नाटकीय ढंग से धर दबोचा और इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद धनौती ओपी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पकड़े गए दोनों आरोपितों को पुलिस पूछताछ कर रही है। धनौती ओपी प्रभारी मुकेश कुमार पुष्पेंद्र ने पकड़े गए दोनों से पूछताछ के बाद कुछ अहम सुराग मिले हैं जिसके आधार पर पुलिस काम रही है। बता दें कि 25 मई को धनौती ओपी के खगौरा गांव में शराब व पशु तस्करों की गिरफ्तारी को गई पुलिस टीम पर तस्करों के इशारे पर पत्थरबाजी की गई थी। जिसमें दो पुलिस कर्मी आंशिक रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने 20 नामजद जिनमें गुड्डू, राजा, मोहर्रम अली, सोनू, अरशद, गर्भू, रॉकी, मेठा , छोटे अहमद, अजहर अली, इरफान अहमद, शेरू, राजा, बिट्टू, बादशाह, वशर अली, आरजू, प्रिंस, मिस्टर, इरफाद अली शामिल है को आरोपित किया था, जबकि 30 अज्ञात शामिल हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तेज गति से बाइक चलाने पर युवक को पीटा

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के सरौती गांव में तेज रफ्तार से बाइक चलाने पर एक युवक को चार युवकों ने लाठी-हॉकी स्टीक से जमकर पिटाई कर घायल कर दिया। घायल का इलाज पचरुखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घायल युवक गांव के ही नागेंद्र साह का पुत्र मिंटू कुमार बताया जाता है। मिंटू कुमार ने पचरुखी थाना में आवेदन देकर संतोष कुमार, आशीष कुमार, रंजीत कुमार समेत अनय लोगों को आरोपित किया है। उन्होंने आवेदन में जान से मारने की नीयत से हमला का जिक्र किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रामजानकी मंदिर से लाखों रुपये की अष्टधातु व पीतल की मूर्तियां चोरी

0

परवेज अख्तर/आंदर (सिवान) : शंकरपुर गांव में रामजानकी मंदिर से अबतक ग्यारह भगवान की मूर्तियां चोरी हुई है, जिसमें दो अष्टधातु एवं नौ पीत्तल की मूर्तियां शामिल हैं। रामचंद्र, रामलला की अष्टधातु की मूर्ति है। दो हनुमान, लक्ष्मण, राधा, सीता, गरुड़, अंगद, कृष्णा भगवान की पीत्तल की मूर्तियों की चोरी की गई है।

मंदिर के पुजारी नौ बजे चले जाते हैं घर

सोमवार की रात पूजा अर्चना करने के बाद रात नौ बजे मंदिर के पुजारी त्रिभुवन पाठक मंदिर का मुख्य द्वार बंद करने के बाद अपने गांव मनिया चले जाते हैं। मंदिर की रखवाली करने वाला कोई नहीं रहता है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इराक में मारे गए युवकों की पत्नी को मिला केंद्र सरकार से अनुग्रह राशि

0

परवेज अख्तर/मैरवा (सिवान): इराक में मारे गए मैरवा के तीनों लोगों की पत्नी को केंद्र सरकार से मिलने वाली दस-दस लाख अनुग्रह राशि प्राप्त हो गई है। इसकी पुष्टि अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने की है। उन्होंने बताया यह राशि सीधे आरटीजीएस के माध्यम से मृतक के खाते में भेजी गई। सोमवार को इस की पुष्टि करने वहां पहुंचे थे। साथ ही सिवान सांसद ओम प्रकाश यादव भी तीनों परिवार से मिले। बताया कि सभी के खाते में केंद्र सरकार द्वारा 10-10 लाख रुपये भेजी गई है। उन्होंने कहा कि इराक में आईएसआई के शिकार हुए लोगों के प्रति केंद्र सरकार हर संभव सहायता को तैयार है। उन्होंने कहा कि वे खुद इन परिवार का हाल लेने पहुंचे हैं। यह राशि केंद्र सरकार की तरफ से दी गई है। इसके पूर्व बिहार सरकार ने पांच-पांच लाख का चेक दिया था। श्रम एवं परिवर्तन मंत्रालय ने प्रत्येक मृतक के परिवार को उनके बैंक अकाउंट में एक-एक लाख रुपये भेज चुका है। अंचलाधिकारी पंकज कुमार मैरवा थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी मृतक राजेंद्र खरवार के घर गए और मृतक धर्मेंद्र कुमार की पत्नी रिंकू देवी को केंद्र सरकार से खाते मे भेजी गई राशि के बारे मे बताया। उस समय घर के सभी सदस्य मौजूद थे। इसके बाद अंचलाधिकारी गंडक कॉलोनी गए। वहां मृतक सुनील कुमार कुशवाहा के परिजन से मिले। सिसवा खुर्द राम बहादुर सिंह के घर गए। वहां मृतक अदालत सिंह की पत्नी सुगांती देवी को को भी यह जानकारी दी। उन्होने सभी मृतकों की पत्नी से राशि मिलने की जानकारी प्राप्त कर उसकी प्राप्ति पत्र पर हस्ताक्षर लिए। विदित हो कि इराक में मारे गए लोगों का शव-अवशेष पहुंचने के बाद केंद्र सरकार ने दस लाख अनुग्रह सहायता देने की घोषणा की थी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रमजान गरीबों से हमदर्दी का महीना : मो. अहमद हुसैन रिजवी

0

परवेज अख्तर/मैरवा(सिवान) :- रमजान का महीना गरीबों से हमदर्दी रखने और उनकी सहायता करने का संदेश लेकर देता है। रमजान की फाजिलत बयान करते हुए मदरसा अरबिया नूरिया मिस्करही के प्राचार्य अहमद हुसैन रिज्वी ने बताया कि रमजान में एक महीने तक प्रतिदिन रोजा रखकर भूख और प्यास की शिद्दत महसूस की जाती है। यह रोजेदारों को गरीबों की भूख और प्यास का एहसास कराती है। उनसे हमदर्दी रखने की शिक्षा देती है। रोजा गरीबों की मदद करने का संदेश देता है। वे भी हमारे ही समाज का हिस्सा है। उनकी सहायता करना हमारा धार्मिक एवं सामाजिक दायित्व है। इससे मुंह मोड़ना अपने फर्ज को अदा करने से पीछे हटना है। अल्लाह ने हमें बेशुमार नेमतों से नवजात है। हमें अल्लाह का शुक्रगुजार बंदा बनकर इन नेमतों में गरीबों बेसहारा लोगों अनाथ-असहाय को शामिल कर सबाब हसिल करनी चाहिए। रमजान में हर नेक काम का सबाब बढ़ जाता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा नेक काम में समय गुजारना चाहिए।

रोजा बुराइयों से बचने की ढाल

रमजान का रोजा गुनाहों से बचाता है। जिस तरह युद्ध में तलवार की वार से ढाल रक्षा करता है। उसी तरह रोजा भी बुराइयों से बचाने के लिए ढाल का काम करता है। यह जहन्नुम की आग से बचान में ढाल की तरह काम करती है। हदीश में आया है कि जब तुम रोजा रखो तो न किसी को बुरा कहो और न किसी से झगड़ा करो। अगर कोई तुम से झगड़ता है या बुरा-भला कहता है तो उससे कह दो कि मैं रोजे से हूं। रोजेदार को बुरी बात सोचने तक से यह बचाता है। हदीश शरीफ में है कि रोजेदारों के बुराइयों से बचना चाहिए। किसी तरह की फजूल बात नहीं करनी चाहिए। गंदी सोच त्याग कर रोजा रखनी चाहिए। रोजे की हालत में किसी से द्वेष-जलन नहीं रखनी चाहिए।

रोजा से आत्म शुद्धि की शक्ति में वृद्धि

रोजा से दिल, दिमाग, आंख, नाक, कान, मुंह यानी पूरे शरीर के सभी अंगों को पूर्ण नियंत्रित रखा जाता है और इस से आत्म शुद्धि की शक्ति बढ़ती है। केवल भूखे-प्यास रहने से रोजा नहीं होता बल्कि अल्लाह की इबादत की नीयत के साथ तमाम बुराइयों से बचाते हुए सुबह से शाम तक का यह उपवास है।

रोजे की हिफाजत करना जरूरी

रोजेदार को अपने रोजा की हिफाजत करनी चाहिए। रोजे की हालत मे खुद को उन चीजों से बचना चाहिए, जिससे रोजा टूट जाता है। रोजा की हालत में नाक-कान में तेल या दवा डालना, आंत में इंजेक्शन के द्वारा दवा पहुंचाना,निर्धारित समय के बाद सेहरी और समय पूर्व इफ्तार कर लेना आदि से रोजा टूट जाता है और इस की भरपाई पुनः इसके बदले रोजा रख कर करनी होती है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मवेशी से लदा पिकअप जब्त, चार गिरफ्तार

0
maveshi

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के हकमा कोल्ड स्टोर के पास से रविवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर जीबी नगर पुलिस ने 38 मवेशी से लदा कंटेनर ट्रक (एनएल 01 ए ए 4355) को चालक एवं तीन मजदूरों के साथ जब्त कर लिया। गिरफ्तार चालक की पहचान गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नादरगंज गांव निवासी सोनू खान के पुत्र अरमान खान तथा मजदूर बंगाल राज्य के मालदा थाना क्षेत्र के मंसूर अली के पुत्र हैदर अली, नासिर हुसैन तथा बकर अली के रूप में की गई है। बता दें कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली गांव निवासी अफरोज खान तथा ट्रक मालिक मो. महताब आलम खान के द्वारा क्रूरता पूर्वक ट्रक में लादकर मवेशियों को तस्करी के लिए भेजा जा रहा था। गिरफ्तार ट्रक चालक के पास से पुलिस ने 10 हजार रुपये नकद बरामद की है। कंटेनर ट्रक में क्रूरतापूर्वक 38 मवेशियों को लादने के दौरान तेतहली गांव से तरवारा तक पहुंचने के दौरान ही दम घुटने से एक मवेशी की मौत हो चुकी थी। बताते चलें कि रोज की भांति पशु तस्कर तस्करी करके जीबी नगर थाना होते हुए मुजफ्फरपुर जा रहे थे, तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बड़हरिया से बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग होकर तस्करी को कंटेनर ट्रक से पशु को लाया जा रहा है जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कंटेनर ट्रक चालक तथा तीन मजदूर को पकड़ लिया तथा कंटेनर सहित पशुओं को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने क्रूरतापूर्वक पशु तस्करी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में गिरफ्तार अरमान खान, बकर अली, नाजिर हुसैन तथा हैदर अली को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से न्यायाधीश ने जेल भेज दिया। इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी पशु तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एक टीम का गठन कर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी करने में जुट गई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रेल मंत्री को ट्वीट कर स्टैंड में अधिक वसूली की शिकायत

0
tweet

परवेज अख्तर/सिवान: जंक्शन पर बनाए गए साइकिल व बाइक स्टैंड में तय भाड़ा से अधिक रुपये वसूलने की शिकायत हसनपुरा के एक युवक ने रेल मंत्री पीयुष गोयल को ट्वीट कर की है। ट्वीट 25 मई की रात आठ बजे किया गया था। इसके बाद ट्वीटर एकांउट पर ही जांच के आदेश वाराणसी मंडल के डीआरएम को दिए। वहीं जांच के आदेश मिलते ही जंक्शन के स्टेशन मास्टर से इस पर सवाल जवाब किया गया है। हालांकि इस बारे में जंक्शन के किसी भी अधिकारी ने कुछ भी बताने से इन्कार किया। बता दें कि हसनुपरा निवासी मुजफ्फर इलियास ने जंक्शन पर बने साइकिल और दो पहिया वाहन के स्टैंड में तय किराया से दोगुना दाम वसूलने की शिकायत ट्वीटर पर बने इंडियन युथ ग्रुप के माध्यम से की। इसके बाद 28 मई की सुबह 8.25 मिनट पर डीआरएम वाराणसी को मामले की जांच के निर्देश दिए गए। बता दें कि अक्सर जब भी परीक्षा का समय आता है तो छात्रों द्वारा स्टैंड में अधिक रुपये वसूलने की शिकायत की जाती है। उसी को लेकर इंडियन युथ ग्रुप द्वारा भी इस मामले को उठाया गया। इधर ट्वीट के बाद जंक्शन पर सभी अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महिलाओं का जागरूक होना समाज के लिए जरूरी है: जिला जज

0

परवेज़ अख्तर/सिवान :- महिलाओं को जागरूक बनाकर ही हम एक मजबूत समाज का निर्माण कर सकतें हैं। उक्त बातें मण्डल कारा के महिला वार्ड में पिछले दस दिनों से राज्य विधिक सेवा प्राधिकर पटना के निर्देश् पर काराधीन महिलाओं एवम उनके बच्चों के लिए आयोजित” विधिक जागरूकता एव उनकी सेवाओं में विस्तार ” कार्यक्रम के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला एवम सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ,सीवान ने कही। उन्होंने आगे कहा कि विधिक जागरूता का अर्थ महिलाओं को समग्र रूप से जागरूक कर उन्हें अपने अधिकारों के प्रति संवेदनशील एवम सशक्त बनाना है। इस अवसर पर परफेक्ट विजन एनजीओ के सचिव मनोज मिश्र द्वारा उपलब्ध कराए गए नूतन वस्त्र ,फ्लावम अन्य सामग्रियों को जिला जज ने एक एक कर सभी बन्दी महिला एवम बच्चों को प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकर के सचिव एस के त्रिपाठी ने कहा कि विगत 10 दिनों में महिला वार्ड में काराधीन सभी बंदियो का मेडिकल चेकअप, शैक्षणिक कार्यक्रम,स्वरोजगार एवम पुनर्वास से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया है जो इनके भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर 10 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के सभी सदस्य मण्डल कारा के अधीक्षक राकेश कुमार,महिला हेल्पलाइन की प्रबन्धक स्वेता कुमारी,जिला बाल संरक्षण के रवि प्रकाश,जिला शिक्षा विभाग के रमेश कुमार,महिला चिकित्सक डॉ मिताली,परफेक्ट विज़न के मनोज मिश्रा डीएलएसए के पैनलिस्ट अधिवक्ता शशि प्रभा के अतिरिक्त रिटेनर एडवोकेए अनिल सिंह ,डॉ विजय कुमार पांडेय,नाजिर जी किशोर शर्मा , दीपक मिश्रातथा प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!