31.6 C
Siwān
Monday, September 1, 2025
Home Blog Page 3662

बीसीओ पर शोकॉज का निर्देश

0
nirdesh

परवेज़ अख्तर/सीवान :- पिछले दिनों टास्क फोर्स की बैठम में प्रभारी डीएम विधुभूषण चौधरी ने शत प्रतिशत सीएमआर नहीं गिराने वाले बीसीओ पर शोकॉज करने का निर्देश डीसीओ को दिया था। इसके साथ ही एक सप्ताह के अंदर सत्यापन कर जांच रिपोर्ट देने की बात कही थी। उन्होंने बैठक में सीएमआर की प्रगति पर खेद प्रकट करते हुए डीसीओ सतेंद्र कुमार प्रसाद व एसफसी के जिला प्रबंधक श्रवण कुमार को 31 मई तक हर हाल में शत प्रतिशत सीएमआर प्राप्त करने का निर्देश जारी किया था। तब से दोनों पदाधिकारी मिलरों को शीघ्र सीएमआर गिराने के लिए संपर्क कर निर्देशित कर रहे हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मशरख, थावे के रास्ते पहुंची आम्रपाली व लिच्छवी

0
train

​परवेज़ अख्तर/सीवान :- सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर रेलवे द्वारा तकनीकी कार्य कराने से आए दिन ट्रेनों के विलंब से चलने का सिलसिला जारी है। इस रेलखंड पर रविार को डाउन 15910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के साढ़े आठ घंटे विलंब से आने के बाद सोमवार को दो अन्य प्रमुख ट्रेन विलंब से सीवान जंक्शन पर पहुंची। सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर चलने वाली 15707 अप आम्रपाली एक्सप्रेस व 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस सोमवार को छपरा की जगह मखरख-थावे के रास्ते सीवान पहुंची। रेल सूत्रों के अनुसार कोपा में रेल लाइन पर मानवरहित ढाला पर अंडरग्रांउड ओवरब्रिज व इंटरलॉकिंग का कार्य होने से सीवान-भटनी रेलखंड पर चलने वाली दो प्रमुख ट्रेन रुट बदलकर चलाई गई। दोनों ट्रेनों को छपरा कचहरी से मशरख व थावे होते हुए सीवान लाया गया। रुट बदले जाने की वजह से दोनों ट्रेनें चार से पांच घंटे विलंब से सीवान जंक्शन पर पहुंची। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी हुई। रोजाना तीन नंबर पर आने वाली दोनों ट्रेनें सोमवार को एक नंबर प्लेटफॉर्म पर आई। सीवान में इनका इंजन बदलने के बाद पुन: मैरवा- भटनी के रास्ते इनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इधर, ग्वालियर से चलकर बरौनी को जाने वाली डाउन 11124 झांसी मेल का मार्ग परिवर्तन सीवान पहुंचने के बाद कर दिया गया था। यह ट्रेन थावे-मशरख के रास्ते छपरा पहुंची। ध्यान देने वाली बात है कि सीवान- भटनी रेलखंड पर चलने वाली आम्रपाली व लिच्छवी एक्सप्रेस छपरा, एकमा, दरौंदा व पचरुखी होते हुए सीवान आती है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिले में एक छटाक भी नहीं हो सकी गेहूं की खरीदारी

0

परवेज़ अख्तर/सीवान :- जिले में अभी तक गेहूं खरीदारी का कार्य नहीं शुरू हो पाया है। गेहूं खरीदारी के लिए विभाग द्वारा 30 जून तक तिथि निर्धारित है। ऐसे में शेष एक महीने में विभाग लक्ष्य को कैसे प्राप्त करेगा। गेहूं खरीदारी भी की जाती है, तो कहां रखा जाएगा। क्योंकि जिन छह गोदामों को गेहूं भंडारण के लिए चयनित किया गया है। उन सभी गोदामों में सीएमआर लेने का काम चल रहा है। इसके चलते ये गोदाम खाली नहीं है। खरीफ सीजन में खरीदे गए धान का सीएमआर लेने की तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित है। प्रभारी डीएम विधुभूषण चौधरी की अध्यक्षता में 16 जुलाई को टास्क फोर्स की बैठक हुई थी। इसमें उन्होंने डीसीओ को अविलंब गेहूं खरीदारी का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया था। गौरतलब हो कि किसानों से गेहूं खरीदारी के लिए न्यूनत्तम समर्थन मूल्य इसबार 17 सौ 35 रुपया प्रति क्वींटल निर्धारित किया गया है। जिले को गेहूं खरीदारी का लक्ष्य चार हजार एमटी लक्ष्य प्राप्त है।

तेरह व्यापार मंडल व छह पैक्स करेंगे गेहूं खरीदारी

जिले में इस बार गेहूं खरीदरी के लिए तेरह व्यापार मंडल व छह पैक्सों का चयन किया गया है। चयनित व्यापार मंडल व पैक्सों क अध्यक्षों से बात हुई तो उनलोगों का कहना है कि विभाग ने गेहूं के लिए अलग से सीसी लिमिट देने का काम अभीतक नहीं किया है। दूसरा यह बताया कि गेहूं खरीदारी कर कहां रखेंगे। गेहूं अगर खराब होगी तो इसके लिए कौन जिम्मेवार होगा।

क्या कहते है अधिकारी

डीसीओ सतेंद्र कुमार प्रसाद ने कहा कि सीसी लिमिट के लिए जो आवेदन दे रहे हैं, उनको दिया जा रहा है। बहुत लोगों के पास पहले से सीसी लिमिट है। उन्होंने कहा कि सीएमआर को लेकर गेहूं भंडारण की आनेवाले परेशानी को देखते हुए लंबित सीएमआर को गिराने के लिए मिलरों को निर्देश दिया जा रहा हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

टीडीसी पार्ट थ्री की प्रायोगिक परीक्षा 30 से

1
exam

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिला मुख्यालय के डीएवी कॉलेज में आगामी 30 मई से एक जून तक टीडीसी पार्ट थ्री सत्र 2013-16 की प्रायोगिक परीक्षा होगी। वहीं ऑनर्स के विषय में भूगोल की परीक्षा, प्राणिविज्ञान की परीक्षा 30 मई को एवं रसायनशास्त्र व भौतिकी की परीक्षा 31 मई को, मनोविज्ञान की परीक्षा एक जून को होगी। इसकी जानकारी प्राचार्य अजय कुमार पंडित ने दी। उन्होंने कहा विशेष जानकारी संबंधित विभाग से भी ली जा सकती है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैरवा के बंगरा में जमीन विवाद में गरजी बंदूकें

0
firing

​परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में सोमवार को मकान रंगने के विवाद में गोली चल गयी। एक पक्ष ने मकान के रंगने का विरोध करते हुए लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी। गांव में गोली चलने के बाद अफरा -तफरी मच गयी। पांच राउंड फायरिंग के बाद मकान में रहने वाले मजदूरों ने घर से भागकर किसी तरह अपनी जान बचायी। इस दौरान मकान रंग रहे मजदूर और महिला की पिटाई कर दी गयी। जिसमें महिला मिथला देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। सूत्रों ने बताया कि बंगरा गांव में सीआरपीएफ के जवान सोनू सिंह के घर में रंग रोगन का कार्य चल रहा था। अगले माह घर में शादी होने को लेकर मकान के सामने का हिस्सा रंगा जा रहा था। इसी दौरान उनके पट्टीदार बबलू सिंह ने रंगायी कार्य का विरोध करते हुए कार्य को रोके जाने की बात कही। बबलू सिंह सांसद के प्रखंड प्रतिनिधि बताये जा रहे है। बबलू सिंह मकान के आधे हिस्से को अपनी जमीन में होने का दावा कर रहे थे। विरोध के बाद रंगाई कार्य को नहीं रोका गया तो रंगाई का कार्य कर रहे मजदूर की पिटाई कर भगा दिया। बीच बचाव में गयी सोनू की मां मिथला सिंह की पिटाई कर दी गयी। दोनों पक्ष के बीच विवाद के बाद मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान ही बबूल सिंह ने लाइसेंसी गन से सोनू सिंह के मकान पर फायरिंग कर दी।

पांच राउंड गोलियां चलाई

मकान की खिड़की पर पांच राउंड गोलियां चलाई गयी। गोली चलाये जाने के बाद सोनू सिंह के परिजन घर से बाहर निकल गये। गोली चलाये जाने के समय सोनू सिंह घर में नहीं था। घर में मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। फायरिंग में अवैध हथियार के प्रयोग का आरोप भी लगाया गया है। सोनू सिंह ने आवेदन में बबलू सिंह, उमेश सिंह, विजय सिंह, वकील सिंह समेत नौ लोगों को आरोपित किया है। गोली चलने की सूचना के बाद थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला ने मौके पर जाकर मामले की छानबीन की। सोनू सिंह के परिजनों ने गोली चलाये जाने का वीडियो फुटेज भी पुलिस को दिखाया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मकान रंगने के विवाद में गोली चलाये जाने का आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गोली चलाने का आरोपित गांव से फरार है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आर्केस्ट्रा की आड़ में फल-फूल रहा देह व्यापार का धंधा

0

जी. बी. नगर तरवारा में ग्रामीण कर रहे प्रदर्शन

स्थानीय थाना ने की अनदेखी तो एसपी को दिया ग्रामीणों ने आवेदन

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के कई प्रखंडों में जिस रफ्तार से अवैध आर्केस्ट्रा का संचालन हो रहा है उसके खिलाफ अब वहां के ग्रामीणों ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है। बावजूद इसके प्रशासन ने मौन धारण किया है। प्रशासन की इसी अनदेखी का नतीजा है कि आर्केस्ट्रा की आड़ में यहां देह व्यापार का धंधा जोरों पर फल फूल रहा है। इस कारण यहां शरारती तत्वों के साथ अपराधियों का जमावड़ा भी होता है जहां जिस्मफरोशी के साथ साथ शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है। ताजा मामला जीबी नगर थाना क्षेत्र कर है। जहां इन दिनों आर्केस्ट्रा की आड़ में देह व्यापार का धंधा अपनी चरम पर है। क्षेत्र के तरवारा, नवका बाजार, सलारगंज, दीनदयालपुर, चाड़ी, चांदपुर बाजार समेत थाना क्षेत्र के दर्जनों से अधिक बाज़ारों पर अवैध रूप से खुलेआम आर्केस्ट्रा का संचालन संचालकों द्वारा किया जा रहा है। आर्केस्ट्रा का संचालन करने वाले अधिकांश जिले एवं अन्य जिलों के कुख्यात अपराधी भी शामिल हैं। यहां गौर करने की बात तो यह है कि स्थानीय पुलिस ने आर्केस्ट्रा संचालन पर लगाम लगाना तो दूर आज तक किसी से उनके लाइसेंस के बारे में भी जानकारी नहीं ली है पुलिस ने आज तक आर्केस्ट्रा में रहने वालों के वोटर आइडी की भी जांच नहीं की है जिससे यह पता चल सके कि आखिर आर्केस्ट्रा में काम करने वाले सभी डांसर और कर्मी कहां के रहने वाले हैँ। बाजार वासियों द्वारा थाना इलाका में हो रहे इस कारनामे पर रोक लगाने की कोशिश की गई, परंतु पुलिस की मदद नहीं मिलने एवं अपराधी किस्म के संचालकों के भय से बाजार के सभ्य एवं संभ्रांत परिवार के लोगों ने चुप्पी साध ली। लेकिन इसी को लेकर तरवारा गिरिटोला व साईंटोला के सैकड़ों ग्रामीणों ने जदयू नेता अब्दुल करीम रिजवी के नेतृत्व में एसपी को आवेदन देकर इस ओर कार्रवाई की मांग की है।उधर यह धंधा भगवानपुर में भी फलफूल रहा था जिस पर स्थानीय थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने कार्रवाई की और दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। जबकि अभी भी कई आरोपित कांड संख्या 93/18 में फरार चल रहे हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

5 1

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रमजान खैर व बरकत का महीना : मुफ्ती इश्तियाक

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड के तरवारा बाजार स्थित मदरसा जामिया बरकातिया अनवारुल उलूम के मुफ्ती मो. इश्तेयाक रजा कादरी ने रमजानुल मुबारक पर फजीलत बयान करते हुए कहा कि माहे रमजान खैर व बरकत का महीना है। इसकी हर घड़ी रहमत भरी हुई है। इस महीने में रोजेदार का सोना भी इबादत में लिखा जाता है। रमजान के रोजेदार के लिए दरियां की मछलियां इफ्तार तक दुआएं मगफेरत करती रहती हैं और रोजा बातिनी यानी छुपी हुई इबादत है। अल्लाह बातिनी इबादत को ज्यादा पसंद फरमाता है। एक हदीस में यह भी है कि रोजा इबादत का दरवाजा है। उन्होंने कहा कि हर चीज की जकात है तथा बदन की जकात रोजा है। इस माह में जो मालिके नेसाब हैं वह अपने दौलत में से ढाई प्रतिशत जकात निकालें, क्योंकि दौलत (माल) की जकात निकाल देने से वह दौलत महफूज हो जाता है। इस महीने में एक ऐसी रात है जो हजार महीने की इबादत से अफजल है जिसे सबे कद्र कहा जाता हैँ। जिसकी तलाश करने का हमारे सरकार स.अ. ने 21, 23, 25 एवं 27 की रात में तलाश करने का हुक्म फरमाया है और ये भी कहा है कि हदीशे कुदशी है। अल्लाह ने फरमाया कि रोजा मेरे लिए है और मैं ही उसका बदला हूं। पता चला के हर इबादत का सवाब जन्नत है लेकिन रोजेदार के लिए अल्लाह ताला से मुलाकात है। दूसरी ओर उन्होंने कहा कि रोजेदार को दो खुशियां हासिल होती है। पहला जब वह रोजा इफ्तार करता है और दूसरा कि जब वह अल्लाह से मुलाकात करेगा। अंत में उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में रोजेदार अधिक से अधिक गरीबों, यतीमों, मिशकीनों की मदद करे तथा नजदीकी एदारा का ख्याल रखें।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

80 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रतन पड़ौली गांव में शनिवार की रात थानाध्यक्ष राकेश मोहन के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी कर मनु महतो के घर एवं भुसौल से अंग्रेजी एवं देसी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष ने छापेमारी के दौरान ही सजगता का परिचय देते हुए धंधेबाज मनु महतो को भी गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि रतन पड़ौली गांव के मनु महतो क्षेत्र में शराब आपूर्ति करने का काम कर रहा है। छापेमारी के दौरान 80 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वहीं गिरफ्तार धंधेबाज को रविवार को जेल भेज दिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घर पर खड़ी वाहन चोरी, पुलिस की गाड़ी को महिलाओं ने घेरा पचरुखी

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सराय ओपी क्षेत्र के सहलौर हाता गांव में शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने राजकुमार सिंह की महिंद्रा मैक्सिमो (मैजिक वैन) की चोरी कर ली। चोरी की घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस को उसी समय दी, लेकिन सूचना पाकर भी घटनास्थल पर 10 घंटे बाद रविवार को पहुंची पुलिस को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस की जीप घेर लिया और घंटों प्रदर्शन करती रही। काफी समझाने के बाद महिलाएं मानी और पुलिस पदाधिकारी वहां से वापस लौटे। मामले में पीड़ित के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि शनिवार की रात्रि राजकुमार सिंह भोजन करने के बाद सो गए थे। बाहर बरामदे में सो रही राजकुमार की मां ने रात के एक बजे बताया गाड़ी को चोर लेकर फरार हो गए। इसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। जिससे ग्रामीण आक्रोशित थे।

घटना से गुस्साई महिलाओं ने पुलिस जीप को घेरा

लगातार हो रही चोरी की घटना से गुस्साई महिलाओं का पारा रविवार को सातवें आसमान पर था। घटना के 10 घंटे बाद पहुंची पुलिस को देखते हुए महिलाएं आगबबूला हो गई और पुलिस जीप को घेर लिया। वे चोरी की घटना पर लगाम लगाने सहित पुलिस को भला बुरा कह रही थी। लगभग घंटा भर मशक्कत के बाद समझाने-बुझाने पर महिलाओं ने जीप को जाने दिया।

पूर्व में भी राजकुमार के घर हो चुकी है चोरी

मालूम हो कि राजकुमार सिंह के घर में ही विगत 11 मई को चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली थी, लेकिन सिर्फ प्राथमिकी के बाद आजतक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

खरीफ महोत्सव में किसानों को दी गई खेती की जानकारी

0

परवेज अख्तर/सिवान : आत्मा के तत्वावधान में महाराजगंज प्रखंड कार्यालय तथा बसंतपुर खेल मैदान में रविवार को खरीफ महोत्सव सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को कृषि तथा अनुदान से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों को उत्साहित किया गया। महाराजगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को खरीफ अभियान सह कार्यशाला प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला के कृषि सहायक पदाधिकारी राजीव रंजन, भगवानपुर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. वरुण कुमार,प्रखंड प्रमुख गुलशन खातून, प्रखंड के बीडीओ रवि कुमार, पूर्व प्रमुख इम्तेयाज अहमद, प्रखंड कृषि अधिकारी हरिशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बसंतपुर प्रखंड क्रीड़ा मैदान में रविवार को खरीफ महाभियान सह महोत्सव का उद्घाटन बीडीओ किशोर कुमार, बीएओ सूर्यकुमार राम एवं अन्य ने किया। मंच संचालन कृषि समन्वयक अरविंद कुमार उपाध्याय किया। बीडीओ किशोर कुमार ने कृषकों को दलहन, मिट्टी की उर्वरा तथा खाद और बीज के बारे में जानकारी दी गई। बीएओ ने कृषकों को रजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह किया ताकि कृषि संबंधित अनुदान आसानी से हो सके। उन्होंने सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। जिला कृषि परामर्शी अजय कुमार यादव ने धान की सीधी बोआई, भूमि का चयन, खेत की तैयारी, उर्वरक की मात्रा, खर पतवार नियंत्रण, फेरस सल्फेट का छिड़काव, जल प्रबंधन आदि पर विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद किसानों की समस्याओं परचर्चा की गई तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। इस मौके पर मुखिया संदेश महतो, उप मुखिया नन्हें कुमार, बीडीसी बासदेव ठाकुर, समन्वयक सुधीर कुमार, देवेंद्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार, देवीलाल शर्मा, कृष्णा साह, राज किशोर राय, अरुण सिंह आदि मौजूद थे। महाराजगंज में सहायक जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों से कहा कि वे किसान रसायनिक उर्वरकों से बचें। खाद के लिए ढैंचा, मूंग आदि की फसल लगाकर मिट्टी को पलट दें। इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक वरुण कुमार, कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार सिंह, छंदेश्वर चौधरी,किसान रामप्रसाद सिंह कुशवाहा, पूर्व प्रमुख गणेश प्रसाद, रामएकबाल प्रसाद, भूली राम, रमेश प्रसाद, रामनरेश भगत समेत किसान सलाहकार भी उपस्थित थे।

किसानों का आरोप, धोखा कर रहा विभाग

किसान गणेश प्रसाद, रामप्रसाद सिंह कुशवाहा, उमेश प्रसाद आदि किसानों का कहना था कि बिना प्रचार-प्रसार के ऐसे कार्यक्रम किसानों के साथ धोखा है। अधिकारी सिर्फ अपना कोरम पूरा कर जेब भरने के फिराक में रहते हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!