33.4 C
Siwān
Friday, August 29, 2025
Home Blog Page 3663

नामजदों की तलाश में भटक रही धनौती पुलिस, नहीं मिल रहा सुराग

0
police

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के धनौती ओपी के खगौरा गांव में तीन दिन पूर्व शराब व पशु तस्करों की गिरफ्तारी को गई पुलिस टीम पर किए गए हमले के मामले में पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार अभी तक इस मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं सकी है। पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी के लिए खगौरा सहित आसपास के कई मोहल्लों और गांव में छापेमारी कर रही है लेकिन उसे सिर्फ हाथ मलना पड़ रहा है। ऐसे में नामजद कहां छिपे बैठे हैं इसके बारे में कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है। वहीं पुलिस भी नामजदों की धरपकड़ जल्द करने के लिए अज्ञातों की गिरफ्तारी भी करने के फिराक में लगी है ताकि नामजद पुलिस दबाव में सरेंडर करें। बात दें कि इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों को नामजद किया है। जिनमें गुड्डू, राजा, मोहर्रम अली, सोनू, अरशद, गर्भू, रॉकी, मेढ़ा, छोटे अहमद, अजहर अली, इरफान अहमद, शेरू, राजा, बिट्टू, बादशाह, वशर अली, आरजू, प्रिंस, मिस्टर, इरफाद अली शामिल है। जबकि 30 अज्ञात शामिल हैं।

पत्थरबाजों की तादाद देख बैकफुट पर लौट गई थी छापेमारी टीम

धनौती ओपी क्षेत्र के खगौरा गांव में शुक्रवार की अल सुबह पुलिस के वाहन पर पथराव व पुलिस कर्मियों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अपनी अनुसंधान तेज कर दी है तथा दर्ज कांड के नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। प्राथमिकी के अनुसार पुलिस का कहना है कि शुक्रवार की अल सुबह मैरवा के गुप्तचर द्वारा सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के रास्ते तीन बोलेरोगाड़ी पर शराब की एक बड़ी खेप खगौरा गांव में आ रही है। इसके बाद ओपी प्रभारी पुष्पेंद्र के निर्देश पर सहायक अवर निरीक्षक वीर बहादुर सिंह सशस्त्र बलों के साथ निकल पड़े, ज्योंही उत्तर प्रदेश के रास्ते आ रही तीन बोलेरो के चालकों ने पुलिस जीप को देखा तो चालक गाड़ी लेकर खगौरा गांव में प्रवेश कर गए। पुलिस जीप जब कार्रवाई के लिए खगौरा गांव में प्रवेश की तो ग्रामीण आगबबूला हो गए तथा पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिए। इस हमला में सहायक अवर निरीक्षक वीरबहादुर सिंह तथा एक अन्य पुलिस कर्मी प्रदीप कुमार आंशिक रूप से घायल हो गए तथा ग्रामीणों का आक्रोश देख पुलिस बैकफुट पर आ गई तथा इसकी सूचना घायल पुलिस कर्मियों ने धनौती ओपी प्रभारी मुकेश कुमार पुष्पेंद्र को दी। बाद में थाना प्रभारी ने इसकी सूचना एसपी नवीनचंद्र झा को दी। वहीं एसपी के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम, मुफ्फसिल थाना एवं महादेवा ओपी की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की बढ़ती सक्रियता को देख बैकफुट पर आई पुलिस पुन: गांव में प्रवेश कर गई। पुलिस कर्मियों की बढ़ती तादाद को देख शरारती तत्व गांव छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने अपनी कार्रवाई में तीन बोलेरो एवं एक बाइक को जब्त कर लिया।

शराब व पशु तस्करों के इशारे पर किया गया था हमला

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के प्रथम दृष्टया के अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि पुलिस पर जिनके इशारे पर हमला किया गया है वे रिकार्डेड पशु तस्कर हैं। जो पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं।

कहते हैं ओपी प्रभारी

धनौती ओपी के सहायक अवर निरीक्षक वीर बहादुर सिंह के आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल/धनौती ओपी प्राथमिकी कांड सं. 296 /18 दर्ज की गई है जिसमें 20 नामजद तथा 30 अज्ञात को आरोपित किया गया है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मुकेश कुमार पुष्पेंद्र
ओपी प्रभारी, धनौती[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आज से दो जून तक नहीं चलेगी गोदान एक्सप्रेस

0

परवेज अख्तर/सिवान: आज से दो जून तक गोदान एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। निरस्त रहने के कारण इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं ट्रेन के निरस्त रहने का अधिकारियों ने कोई ठोस कारण नहीं बताया। उधर रविवार को जंक्शन पर अप अवध असम ट्रेन नहीं आई। इस कारण दिल्ली की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सबब बनना पड़ा। जबकि कई अन्य ट्रेन घंटों देरी से जंक्शन पर आई। जिस कारण यात्रियों को गर्मी में परेशान होना पड़ा। ऐसे में गर्मी छुट्टी के सीजन में कई ट्रेनों में तो टिकट ही नहीं है जिससे लोगों को दलालों के पास मजबूर होकर जाना पड़ रहा है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बोलेरो की चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

0
bolero

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड के मुइयां गांव से शनिवार की देर रात चोरों ने दरवाजे के सामने खड़ी सफेद रंग की एक महिंद्रा बोलेरो गाड़ी चुरा ली। वाहन मालिक शिवजी शर्मा के मुताबिक रोज की तरह उन्होंने अपनी बोलेरो गाड़ी अपने दरवाजे के सामने खड़ी की तथा गाड़ी के पहियों में लोहे की जंजीर फंसा ताला लगा दिया। रविवार की सुबह जब घरवालों की आंख खुली तो उन्होंने पाया कि उनके घर के मुख्य द्वार को किसी ने बाहर से बंद कर दिया है। फोन से सूचना देने पर बाहर से दरवाजा खोला गया तब घर के आगे रखी गाड़ी गायब थी तथा लोहे की जंजीर कटी मिली।
इतना ही नहीं पड़ोस वाले घर के दरवाजे की भी कुंडी बाहर से लगा दी गई थी। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। शीघ्र ही बोलेरो को बरामद तथा आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताते चलें कि मुइयां से वाहन चोरी की यह पहली घटना नहीं है इसके पूर्व भी पिछले जनवरी में धनंजय साह के दरवाजे के सामने से पिकअप गाड़ी की चोरी हो गई थी। इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है। मुखिया नीतू देवी ने कहा कि वाहन चोरी की यह दूसरी घटना बहुत ही चिंतनीय है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नाली निर्माण कार्य में घटिया सामग्री मिलाने का आरोप लगा प्रदर्शन

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के मखनुपुर पंचायत के चांदपुर गांव में रविवार की अहले सुबह नाली निर्माण में हो रहे घटिया सामग्री निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। महिलाएं हाथ में झाड़ू लेकर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण इस कार्य में कमीशन लेने की बात कह रहे थे। ग्रामीणों का आरोप था कि इस गांव में आज तक ना तो सड़क की व्यवस्था की गई और ना ही समुचित पेयजल की। वार्ड 13 में यादव समाज के लोग रहते हैं। इस कारण यहां करीब 600 दुधारू पशु हैं। पहले गांव के लोग अपने पशुओं को स्थानीय तालाब में नहलाते एवं पानी पिलाते थे, मगर भीषण गर्मी के कारण तालाब भी सुख गया है। ग्रामीण शैलझरी देवी कहती हैं कि पशुओं को कौन पूछे यहां हम लोगों को भी उचित पेयजल नहीं मिलता है। बस्ती के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। स्थानीय युवक लक्ष्मण यादव, चंदन यादव, अजय यादव, चंपा देवी, ललिता देवी, प्रभावती देवी समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि गांव में जब नल-जल योजना का कार्य शुरू हुआ तो हमलोगों को काफी खुशी हुई कि अब गांव में पेयजल की कमी नहीं होगी। नल-जल वाला बोर तो हो गया मगर कार्य की गुणवत्ता एवं गति देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह काम दो वर्ष में भी पूरा नहीं होगा। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. इस्माइल अंसारी ने बताया कि पटना से टीम एक माह पहले आई और जांच कर गई। इधर कोई जांच टीम की आने की हमें जानकारी नहीं है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पतोह ने ससुर पर हमला कर किया घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के गांव तेलिया गांव में पतोह ने धारदार हथियार से अपने ससुर पर हमला कर घायल कर दिया। घायल ससुर हरेंद्र साह (60) का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बताया जाता है कि तेलिया निवासी हरेंद्र साह पर उसके पुत्र तथा बहू ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया और फरार हो गए। उसके चिल्लाने पर ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए नबीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायल हरेंद्र साह ने लकड़ी नबीगंज ओपी में आवेदन देकर पुत्र सत्येंद्र साह तथा पतोहू विद्यावती देवी को आरोपित किया है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीबीएसई की 12वीं परीक्षा परिणाम से बच्चों के चेहरे खिले

0
student

परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना परचम लहराते हुए सीबीएसई की 12वीं परीक्षाफल में अपना स्थान अव्वल रखा है। विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार ने बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त की है। प्राचार्य ने बताया कि हर्ष कुमार 94.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे जबकि आदिल परवेज 90 प्रतिशत के साथ दूसरा तथा निबंधन कुमार 83.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहे। ये सभी क्रमशः गणित, जीवविज्ञान तथा वाणिज्य वर्ग में अव्वल रहे। प्राचार्य ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षाफल परिणाम शिक्षकों, अभिभावकों की प्रेरणा समेत बच्चों के कठिन परिश्रम को बताया। इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक जवाहर लाल सिंह, सीपी सिन्हा, डॉ. हरिशंकर श्रीवास्तव, आशीष कुमार, रणधीर सिंह, विद्यालय परिवार के सदस्य सुधीर कुमार यादव, आरके पांडेय, अंजनी कुमार सिंह, सर्वेश कुमार, अजय कुमार पांडेय, विपिन कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे। शहर के विजयहाता स्थित महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा मनीषा गुप्ता सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही। मनीषा गुप्ता के इस सफलता पर उसके व्यवसायी पिता अनिल कुमार तथा मां तारा गुप्ता ने पुत्री की इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए उसे मिठाई खिला बधाई दी है। मनीषा गुप्ता ने बताया कि वह आगे चलकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर इंजीनियर बन देश की सेवा करना चाहती है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा गुरु के आशीर्वाद के साथ अपनी कड़ी मेहनत को देती है। वहीं इसी विद्यालय के राहुल राठौर 81.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वह विद्यालय में जीव विज्ञान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बच्चे के सफलता पर उसके पिता डॉ.शैलेंद्र कुमार राठौर माता प्रियंका सिंह ने खुशी व्यक्त की है। वहीं अगला पढ़ाई के संबंध में पूछने पर राहुल राठौर ने बताया कि अपने आगे चलकर चिकित्सक बन देश की सेवा करेगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बहू को हत्या की नीयत से जलाने वाला आरोपित ससुर गिरफ्तार

0
giraftari

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर लालगढ़ पंचायत के अलीनगर चैनपुर गांव निवासी प्रभुनाथ साह को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात्रि छापेमारी कर घर से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इसी थाना क्षेत्र के अलीनगर चैनपुर गांव में गत दिनों पलटन साह की पत्नी प्रियंका देवी को एक सोची-समझी साजिश के तहत दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला कर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया गया था। घटना के बाद घायल प्रियंका देवी का इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर पीड़िता ने नगर थाना एवं जीबी नगर थाना के उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों के सामने अपने फर्द बयान में अलीनगर चैनपुर गांव निवासी पति पलटन साह, ससुर प्रभुनाथ साह, सास राजकुमारी देवी, पड़ोसी मास्टर साहेब, ललन मांझी तथा उनके पुत्र सत्येंद्र मांझी को नामजद की है। जिसमें आरोप लगाई कि उक्त सभी लोगों के उपस्थिति में मेरे पति ने मेरे शरीर पर केरोसिन डाल कर आग लगा दिया। मेरे चिल्लाने पर कोई नहीं बचाया और सभी मुझे तड़पते हुए छोड़ फरार हो गए। पड़ोसियों ने मुझे इलाल के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नामजद अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायाधीश ने जेल भेज दिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मिट्टी लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मासूम को रौंदा, मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हुसैनगंज प्रखंड के बड़रम पंचायत के पांडेयपुर गांव में रविवार की अल सुबह मिट्टी से लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक तीन वर्षीय मासूम की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। मृतक उक्त गांव के रमेश कुमार राम का तीन वर्षीय पुत्र वीर कुमार है। घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर शव रखकर ट्रैक्टर मालिक को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर कुतुब छपरा गांव का बताया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर हुसैनगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि अभी परिजनों द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। उधर ऐसी सूचना मिल रही है कि गांव के प्रबुद्ध लोगों द्वारा परिजन एवं ट्रैक्टर मालिक के बीच आपसी समझौता कराया गया।

maut 1

शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मृतक वीर कुमार का शव जैसे ही उसके गांव पांडेयपुर पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता रमेश कुमार राम तथा उसकी मां समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तोड़फोड़ करने के विरोध में सात नामजद

0
police

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के सहाजिदपट्टी गांव में शिवनाथ सिंह के भूमि में रखे नाद खूंटा तथा भुसौल को गांव के लोगों द्वारा जबरन तोड़फोड़ करने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित शिवनाथ सिंह ने रविवार को सात लोगों को आरोपित किया है। जिसमें गांव के ही राजेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, दीनानाथ सिंह, बलि पंडित, मुकेश पंडित, अछूता महतो,शत्रुघ्न महतो को नामजद किया है। ओपी प्रभारी रवींद्र पाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। शिवनाथ सिंह ने सीओ को भी लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ईद के मौके पर स्वदेश आ रहा यात्री चलती ट्रेन से लापता

0

परवेज अख्तर/सिवान :- ईद के मौके पर विदेश से स्वदेश अपने घर लौट रहा जिले का एक युवक रहस्मय तरीके से चलती ट्रेन से लापता हो गया। इसकी सूचना जैसे ही यात्री के परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली वे जंक्शन पहुंचे और जीआरपी थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही जीआरपी हरकत में आई और उसने संबंधित थाने को सूचित कर मामले के बारे में जानकारी देते हुए यात्री की तलाशी शुरू कर दी। लापता यात्री हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता बख्तियापुर निवासी कुतुबुद्दीन अफजल है। लापता यात्री की पत्नी ने बताया कि फोन पर जब उसकी अफजल से बात हुई तो उसने बताया कि उसके साथ कुछ कीमती सामान भी है। वहीं पीड़िता और उसके परिजन किसी अनहोनी को लेकर डरे हुए हैं। मामले में लापता यात्री की पत्नी अफसाना खातून ने बताया कि उसके पति कुतुबुद्दीन अफजल दोहा कतर में काम करते है और ईद के मौके पर छुट्टी लेकर घर आ रहे थे। दिल्ली में फ्लाइट से उतर कर वे गाड़ी 19601 उदयपुर सीटी से न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक से सिवान आ रहे थे। ट्रेन में उनसे निरंतर बात हो रही थी। अंतिम बात रविवार की सुबह 9.15 में फोन पर घरवालों से हुई। उन्होंने बताया कि उनके साथ कीमती सामान भी है। इसके बात उनका मोबाइल अचानक बंद हो गया। कई बार फोन पर कॉल लगाने के बाद भी जब बात नहीं हुई तो पीड़िता अपने परिजनों के साथ जंक्शन पहुंची और यहां उसने जीआरपी को सूचित किया। इसके बाद जीआरपी प्रभारी नंद किशोर सिंह ने ट्रेन के जंक्शन पर आते ही यात्रियों से पूछताछ की तो पता चला कि वे गोरखपुर के पहले से ही ट्रेन में नहीं दिखाई दिए। मामले में जीआरपी प्रभारी ने बताया कि इसकी सूचना मुजफ्फरपुर हेडक्वार्टर को दिया गया। इसके बाद संबंधित स्टेशन के जीआरपी पोस्ट को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। मामले में लापता यात्री की पत्नी का आवेदन ले लिया गया है। साथ ही सिवान जीआरपी क्षेत्र में भी तलाशी की जा रही है। इधर पीड़िता के साथ उसके परिजन परेशान हैं।

कहीं जहरखुरानी ने तो नहीं बना लिया अपना निशाना

इधर जहरखुरानी गिरोह की सक्रियता को लेकर जीआरपी ने इस बात से इन्कार नहीं किया। जीआरपी के अनुसार हो सकता है कि नशाखुरानी गिरोह ने उसे अपना शिकार बना लिया हो लेकिन अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है। बता दें कि इन दिनों नशा खुरानी गिरोह विदेश से आने वाले यात्रियों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसी क्रम में विदेश से आने वाले गोपालगंज के मांझागढ़ के माझागद्दी निवासी अली अफजल को पिछले सप्ताह अपना निशाना बना लिया था।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!