परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाने के मोरवन गांव में रविवार की सुबह दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति गांव के ही गौरीशंकर साह का पुत्र शैलेंद्र साह है। उसका इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
शॉर्ट सर्किट से दो झोपड़ीनुमा होटल में लगी आग
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के धनौती ओपी क्षेत्र के फुलवरिया मोड़ स्थित दो झोपड़ीनुमा होटल में शुक्रवार की देर रात्रि शॉर्ट सर्किट से आग लगने से दुकान जलकर राख हो गई। इस कारण दुकान में रखी हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण जब तक कुछ कर पाते आग ने विकराल रूप धारण कर दो झोपड़ीनुमा दुकान को अपने आगोश में ले लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि फुलवरिया मोड़ स्थित धनमुन साह के झोपड़ीनुमा दुकान के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरते हुए भरथुई गांव की तरफ जाता है। उस तार में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे उड़ी चिंगारी ने धनमुन साह की झोपड़ीनुमा दुकान को अपने कब्जे में ले लिया। ग्रामीण अभी कुछ कर पाते तब आग ने बगल में लक्ष्मी साह के झोपड़ीनुमा दुकान को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते दोनों दुकानें जल गई। इस अगलगी में करीब दोनों दुकान मिलाकर करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। अंचल प्रशासन ने नहीं ली सुध ग्रामीणों एवं परिजनों की सूचना के बावजूद 12 घंटे बाद तक सदर अंचल के कोई भी कर्मी नहीं पहुंचा जिससे पीड़ितों व ग्रामीणों में अंचल प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त स्थल पर आए दिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना होती रहती है। सूचना देने के बावजूद विद्युत विभाग द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया जाता है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
तार बदलने को ले दो वार्डों के बीच तनाव, आपसी सहमति से सुलझा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 में जर्जर तार को बदलने को लेकर कुछ देर के लिए वार्ड संख्या 24 और वार्ड संख्या 29 के लोगों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों वार्ड के लोग वहां काफी संख्या में एकत्रित हो गए। देखते ही देखते बात नगर थाना तक पहुंच गई लेकिन दोनों वार्ड के बुद्धिजीवियों के हस्तक्षेप से उपजे विवाद को सुलझा लिया गया। इधर मामले में सूचना पाकर नगर थाना की टीम भी विवाद स्थल पर पहुंची थी। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 29 के अंसारी मोहल्ला चौक से पुरानी किला मस्जिद तक तार जर्जर है। इसी तार से दूसरे वार्ड में भी विद्युत सप्लाई की जाती है। जर्जर तार के कारण हमेशा जानमाल का खतरा बना रहता है। इधर वार्ड संख्या 29 के वार्ड पार्षद पति मंसूर सुकठ ने बताया कि तार को बदलने से जानमाल का खतरा था लेकिन वार्ड 24 के लोग चाहते थे कि तार को अभी ही बदल दिया जाए। इसको लेकर तनाव हुआ था। वहीं वार्ड 24 के पार्षद जावेद ने बताया कि आपसी सहमति से रमजान बाद तार को विद्युत विभाग से बदलवाया जाएगा। नगर थाना तक दोनों वार्ड के लोग पहुंचे थे लेकिन फिर सहमति बन गई। इधर नगर थाना द्वारा बताया कि किसी भी वार्ड पार्षद या किसी अन्य द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सड़क दुर्घटना में घायल की मौत
परवेज अख्तर/बड़हरिया (सिवान) : जिले के बड़हरिया-सिवान मुख्य मार्ग के कुवही गांव के सामने शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में घायल शंभू कुमार यादव की मौत शनिवार को पटना में इलाज के दौरान हो गई। इसकी सूचना पर रानीपुर गांव में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी अनीता देवी और सिर्फ दो लड़की है जिसमें बड़ी लड़की अंजली (सात वर्ष) और गुड़िया (चार वर्ष) वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के माता-पिता की पहले मौत हो चुकी है। मृतक सात भाईयों में छठा है। ग्रामीण जितेंद कुमार यादव, रमाशंकर यादव, संजय यादव, मुखिया कफील अहमद आदि लोग मृतक के दरवाजे पर पहुंचकर सांत्वना दे रहे हैं। मृतक का अभी तक पटना से नहीं आया है। जितेंद कुमार यादव ने बताया कि देर रात तक मृतक का शव गांव में आने की उम्मीद है। सभी ग्रामीणों ने शंभू की असमायिक मौत को दुःखद बताते हुए कहा कि मृतक काफी मिलनसार और मृदभाषी था।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
चंदा वसूली में एक गिरफ्तार, विरोध में सड़क जाम
परवेज अख्तर/बसंतपुर (सिवान) :- जिले के बसंतपुर के लहेजी स्टेट हाई वे 73 पर शनिवार को किसी अज्ञात वाहन की धक्के से एक बंदर की मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया। बंदर की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए आसपास के युवकों ने सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोक कर चंदा वसूली शुरू कर दी। इस बीच प्रभारी डीएम विधुभूषण चौधरी वहां पहुंच गए और चंदा वसूली करने वालों की धरपकड़ का आदेश दिया। आदेश बाद सभी युवक वहां से फरार हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक वृद्ध को हिरासत में ले लिया और उसे बंसतपुर थाना लाया । इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए गिरफ्तारी का विरोध करने की मांग करने लगे। गिरफ्तारी के विरोध में लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। कुछ शरारती तत्व वाहनों को क्षति पहुंचाने की कोशिश की लेकिन जाम की सूचना मिलते ही बंसतपुर थाना मौके पर पहुंच गई और आक्रोशितों को समझाने बुझाने में लग गई। इधर सूचना पाकर महाराजगंज एसडीपीओ संजय कुमार भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति को तत्काल छोड़ दिया गया तथा जाम भी हटा दिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
हेलमेट व सीट बेल्ट डे पर चालकों से 12 हजार का चालान
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के गोपलागंज मोड पर शनिवार को हेलमेट व सीट बेल्ट डे के मौके पर शहर में एमवीआई राकेश कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट और सीट बेल्ट बांधे चालकों को पकड़ कर उनका चालान काटा जा रहा था। इस दौरान 12 हजार का चालान किया गया। अभियान के दौरान बाइक पर बिना हेलमेट बैठने वाले 22 लोगों का चालान किया गया। ज्यादातर वाहन चालक कोई न कोई बहाना बनाकर बचने की कोशिश करते रहे फिर भी उनकी एक न चली। एमवीआई राकेश कुमार ने बताया कि हेलमेट व सीट बेल्ट डे पर जांच अभियान चला रहा है। जिसमें 22 लोगों को बिना हेलमेट के पकड़ गया। यह अभियान हर शनिवार को चलाया जाएगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
कांग्रेस जिला कमेटी में पीएम का पुतला फूंका
परवेज अख्तर/मैरवा (सिवान) : मैरवा में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के चार साल पूरा होने पर हर क्षेत्र में विफल रहने का आरोप लगाया। प्रतिवाद मार्च निकाला कर स्टेशन चौक पर पुतला दहन किया। इसके पूर्व नगर धर्मशाला में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पांडे की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। केंद्र सरकार के 4 वर्षों के शासन का लेखा जोखा किया गया। संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में झूठे वादे कर केंद्र में भाजपा गठबंधन सत्ता में आई। सत्ता में आने को चुनाव मे किए गए जुमलेबाजी को जनता अच्छी तरह समझ चुकी है और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी के चुनावी जुमला की चर्चा करते हुए कहा कि प्रति वर्ष 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने के वादे झूठे निकले। उल्टे मोदी सरकार ने नोटबंदी करके सभी छोटे उद्योगों को बंद कर डाला। जिसे करोड़ों नौजवान बेरोजगार हो गए। प्रखंड अध्यक्ष भागवत प्रसाद ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है। डीजल व पेट्रोल की कीमत रोजाना बढ़ रही है। मजदूर किसान सभी परेशान हैं। केंद्र की एनडीए सरकार से छुटकारा के लिए कांग्रेस विपक्ष को एकजुट कर आंदोलन तेज करेंगे। इस अवसर पर बच्चा तिवारी, बच्चा सिंह, रुदल यादव,कृष्णा कुशवाहा, बजरंग सिंह, उमेश्वर ठाकुर, राममूरत राम, पंचदेव राम, श्रीवल्लभ प्रसाद समेत कई कांग्रेसियों ने संबोधित किया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
हर शनिवार को आफतों से लड़ना सीखें स्कूल के बच्चे
परवेज अख्तर/सीवान- बिहार शिक्षा परियोजना और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त सौजन्य से शहर के वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के तत्वावधान में जिलास्तरीय तीन दिवसीय गैर-आवासीय आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को आपदा, उसके प्रकार, कारक, प्रबंधन तंत्र की जिम्मेदारियों, राहत-बचाव, प्राथमिक उपचार आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण के तहत प्रथम चरण में संबंधित विद्यालय के हॉल व कमरा में उपस्थित कुल 95 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
बता दें कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अब जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार ( सेफ सटरडे) लागू किया जाएगा। इस बावत हर शनिवार को जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों को आपदा प्रबंधन का पाठ पढ़ाया जाएगा। प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को प्राकृतिक आपदा व मानव जनित आपदा से संबंधित कुल 34 आपदाओं के बारे में जानकारी दी गई. वैसे विशेष रूप से आपदाओं में बाढ़, भूकंप, शीतलहर, चक्रवाती तूफान, अगलगी, लू, ठनका, बज्रपात, सुखाड़, नदी या तालाब में डूबना, भगदड़, नाव दुर्घटना, रेल व सड़क दुघर्टना, जलवायु परिवर्तन, सर्पदंश आदि से बचाव के तरीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। बेहतर क्रियान्वयन को लेकर मॉक ड्रील के माध्यम से आपातकालीन स्थिति में क्या करें और क्या न करें विषय पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। ताकि विषम परिस्थिति में आपदा के समय होने वाले जानमाल के नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सके। विपरीत परिस्थितियों में लोगों को कतई घबराना नही चाहिए। धैर्य, विवेक, परस्पर सहयोग व प्रबंधन से ही इन आपदाओं से पार पाया जा सकता है। कार्यशाला के सफल क्रियान्वयन पर खुशी व्यक्त करते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में यह प्रशिक्षण त्वरित प्रतिवादन में सहायक सिद्ध होगा।
प्रथम चरण में सदर, बड़हरिया, हुसैनगंज,आंदर, जीरादेई, पचरुखी, दारौंदा, हसनपुरा व गोरेयाकोठी के प्रशिक्षणार्थियों के सफल प्रशिक्षण के पश्चात पुनः दूसरे चरण में 28 से 30 मई के बीच दरौली, मैरवा, गुठनी, नवतन, बंसतपुर, लकड़ी नवीगंज, भगवानपुर हाट, सिसवन, महाराजगंज एवं रघुनाथपुर के प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। समापन के अवसर पर अग्रिशमन विभाग की टीम, एनडीआरएफ टीम, राज्य साधनसेवी संदीप जी, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार, रितेश कुमार बबलू, राज्य स्तरीय ट्रेनरों में प्रेम किशोर पाण्डेय, पूनम कुमारी, वीनस दीक्षित, मिथिलेश प्रसाद, रश्मि प्रभा, रंजीता सिंह, महिलीका, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रूपेश कुमार, अरविन्द शंकर, अब्दुल माजीद, कन्हैया पंडित, हृदयानंद सिंह, जुनेद अली, मो बेलाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
नाराज ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों को पीटा
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा विद्युत अवर प्रमंडल के अधीन तितरा फीडर के अंतर्गत तितरा टोला बंगरा में विद्युत आपूर्ति एक सप्ताह से ठप रहने से नाराज ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी। घायलों का इलाज रेफर अस्पताल में कराया गया। मामले में आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मैरवा थाना में कनीय अभियंता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संदर्भ में बताते हैं कि तितरा फीडर के अंतर्गत 11 हजार वोल्ट का तार खींचने का काम चल रहा था। विद्युत कर्मी इस कार्य में लगे थे। तभी एक दर्जन स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचे और एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति ठप रहने को लेकर अपनी नाराजगी जताई। पूछा कि कब तक विद्युत आपूर्ति शुरू होगी। विद्युत कर्मियों ने बताया कि विद्युत आपूर्ति चालू करने के लिए वे दिन रात काम पर लगे हुए हैं। दर्जनों पोल, 33 हजार और 11 हजार वोल्ट के तार विगत सप्ताह आई आंधी में क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिसे वे ठीक कर रहे हैं। बहुत जल्द विद्युत आपूर्ति शुरू हो जाएगी,लेकिन ग्रामीण यह सुनकर भड़क गए और उन्होंने कहा कि हर हाल में शाम तक विद्युत आपूर्ति चालू करना होगा। विद्युत कर्मियों ने जब असमर्थता जताई तो हाथापाई होने लगी। जिसमें विद्युत कर्मी रितेश सिंह और दिलीप राय घायल हो गए।उनका इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया। मामले को लेकर विद्युत कनीय अभियंता राजीव कुमार ने मैरवा थाना में आवेदन देकर आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
डाक कर्मियों का हड़ताल 13वें दिन जारी
परवेज़ अख्तर/बसंतपुर (सिवान) :- अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण डाक कर्मी शनिवार को 13 वें दिन हड़ताल पर जमे रहे। कर्मी 7वें वेतन आयोग कमलेश चंद्रा की रिपोर्ट को लागू करने के लिए अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इसको लागू करने से कर्मियों के वेतन वृद्धि से लेकर अन्य सुविधाए भी प्राप्त होगी। रिपोर्ट लागू नहीं करने के कारण क्षुब्ध होकर कदम उठाया गया है । सभी शाखा डाकघरों से उपडाक घर मे डाक का आदान प्रदान नहीं हो रहा है। केंद्र सरकार द्वारा अभी वार्ता के लिए पहल नहीं किया गया है। जमाकर्ताओं को खासी परेशानी हो रही है । डाक कर्मी शारदा नंद, बैकुंठ सिंह, शंकर सिंह, बृज किशोर सिंह, रामजी सिंह, अभय प्रसाद ने बताया कि मांगे नहीं मानने तक हड़ताल जारी रहेगी। पूर्व प्रखंड प्रमुख डॉ. हरद्वार प्रसाद ने केंद्र सरकार से वार्ता के लिए जनहित में आगे आने को आग्रह किया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]