32.9 C
Siwān
Thursday, August 28, 2025
Home Blog Page 3666

सेवाकाल से कार्य विवादों में घिरे रहे कैशियर

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दारौंदा प्रखंड के सवान विग्रह ग्रामीण बैंक के कैशियर सह बाला गांव निवासी लालबदन मांझी शुरू से ही विवादों में घिरे रहे हैं। वहीं कैशियर का पैतृक मकान बाला और हरदिया-महम्मदपुर-मलमलिया एनएच 101 पर हरदिया मोड़ से महज 200 मीटर की दूरी पर आलीशान बिल्डिंग है जिसे रास्ते से गुजरने वाले रूक कर देखते हैं। सूत्रों की माने तो लाखों रुपये खर्च कर तीन मंजिल इस भवन को खड़ा किया गया है। वहीं कैशियर लालबदन मांझी नबीगंज, गोपालपुर, सोहिलपट्टी,मलमलिया, महाराजगंज, दारौंदा के सावना शाखा से पूर्ण कार्यरत थे। लालबदन मांझी पर गोपालपुर, सोहिलपट्टी और महाराजगंज शाखा के दर्जनों बचतधारी उपभोक्ताओं ने लाखों रुपये राशि गबन का आरोप गत वर्ष 2012-13 एवं 2015 में लगाया था जिसमें जांच में दोषी पाए जाने पर तत्कालीन महाराजगंज के शाखा प्रबंधक और कैशियर दंडित हुए और एफआइआर दर्ज हुई थी। उसके बाद डिमोशन कर इन्हें दारौंदा के सावना शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया था।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शराब धंधेबाजों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के धनौती ओपी क्षेत्र के खगौरा गांव में शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर शराब धंधेबाजें को पकड़ने गई पुलिस टीम पर धंधेबाजों ने हमला कर दिया। हमले में धनौती ओपी के पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को हल्की चोट भी आई। पथराव के दौरान पास से गुजर रही एक स्कार्पियों पर भी हमलावरों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि गाड़ी में सवार भी आंशिक रूप से घायल हुए। इसके बाद धनौती प्रभारी ने तुरंत इसकी सूचना एसपी नवीन चंद्र झा को दी। एसपी के निर्देश पर लाइन से और मुख्यालय सहित आसपास के सभी थानों को गांव में भेजा गया। गांव पहुंची टीम ने पत्थर फेंकने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। छापेमारी के डर से गांव के सभी युवक घर छोड़कर फरार थे। मामले में थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शराब की तीन गाड़ियां क्षेत्र से गुजर रही हैं। इसी क्रम में दलबल के साथ उनकी धरपकड़ को छापेमारी की गई। पुलिस की गाड़ी जैसे ही खगौरा गांव के समीप पहुंची। पीछे से गाड़ी पर पत्थर फेंका गया। देखते ही देखते चारों तरफ से गाड़ी पर पत्थर फेंके जाने लगे। किसी तरह से बीच बचाव कर इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गई। सूचना पाने के बाद लाइन से और मुफ्फसिल थाना, महादेवा के पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और गांव में पत्थर फेंकने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। ओपी प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पत्थरबाजी में एएसआई और जवान हुए घायल

मैरवा के गुप्तचर द्वारा सूचना मिली कि तीन बोलेरो से शराब की बड़ी खेप भेजी जा रही है। इसके बाद शराब के धंधेबाजों को पकड़ने गए ओपी में तैनात एएसआई वीर बहादुर सिंह दलबल के साथ खगौरा गांव पहुंचे। जैसे ही पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची पीछे से पत्थरबाजों ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इसी बीच गाड़ी लेकर शराब के धंधेबाज गाड़ी सहित फरार हो गए।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

police

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रमजान के दूसरे जुमे को मस्जिदों में उमड़े नमाजी

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों के मस्जिदों में शुक्रवार की दोपहर रमजान के दूसरे जुमे की नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने को ले काफी संख्या में नमाजी निर्धारित समय के पूर्व ही मस्जिदों में पहुंच गए थे तथा निर्धारित समय पर एक साथ नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी। कम उम्र के बच्चों ने भी खुदा की इबादत में अपना सिर झुकाया। सिवान में बड़ी मस्जिद, दरबार मस्जिद,गोसुलवारा मस्जिद, ग्यारहवीं मस्जिद, रजिस्ट्री कचहरी मस्जिद, मखदुम सराय मस्जिद, इस्लामिया हाईस्कूल मस्जिद, चकिया, नवलपुर पुरानी किला सहित सभी मस्जिदों में नमाजियों की काफी भीड़ देखी गई। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में महाराजगंज जामा मस्जिद, तक्कीपुर, अफराद, फखरुद्दीन पुर, तरवारा, मैरवा, इंग्लिश, दरगाह, कविता, छोटका मांझा, बड़कामांझा, दारौंदा, रुकुंदीपुर, चनचौरा, भीखाबांध, सतजोड़ा, बड़हरिया, लौवान, यमुनागढ़, लकड़ी दरगाह, बसंतपुर, कन्हौली, भगवानपुर, सरेयां, ब्रह्मस्थान, मोरा मैरी, चौरासी, नबीगंज, मदारपुर, ख्वासपुर, लखनौरा, गोरेयाकोठी, महम्मदपुर, शेखपुरा, दुधरा, नौतन, गुठनी, दरौली, रघुनाथपुर,हसनपुरा, सिसवन, भीखपुर, ग्यासपुर, आंदर,असांव, फरीदपुर, शेखपुरा, गोपालपुर, हुसैनगंज, हथौड़ा समेत अन्य जगहों पर रमजान के दूसरे जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान लाल, हरा, सफेद टोपी से पूरे मस्जिद का नजारा ही बदल गया था। तेज धूप के बावजूद भी नमाज पढ़ने को ले बच्चों से बूढ़ों तक में काफी उत्साह देखा गया।

मस्जिदों में किए गए थे पुख्ता इंतजाम

रमजान के जुमे की नमाज को लेकर विभिन्न मस्जिदों में पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान मस्जिदों के आसपास की सफाई, नमाजियों के बैठने के लिए कालीन की व्यवस्था, हाथ-पैर धोने के लिए पानी तथा धूप से बचने के लिए टेंट आदि की व्यवस्था की गई थी। वहीं विभिन्न मस्जिदों के पास शांति व्यवस्था का ले पुलिस भी गश्त करती रही।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रशासन के आदेश पर लोगों ने हटाया अतिक्रमण

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महाराजगंज शहर के मुख्य पथ पर वर्षो से अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण किया गया था। इसको लेकर प्रतिदिन घंटो जाम की समस्या बनी रहती है। एसडीओ मंजीत कुमार ने अपने आदेश में 24 मई तक हर हाल में अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। इसके बाद शुक्रवार को लोगों ने अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया। शुक्रवार की सुबह ही फुलेना स्मारक से लेकर राजेंद्र चौक तक सड़क किनारे जितने भी अतिक्रमणकारी थे सभी ने अपने दुकान हटा लिए। हालांकि कोई प्रशासनिक पदाधिकारी इस दौरान मौजूद नहीं थे। दुकानदारों को यह एहसास हो रहा था कि यदि अतिक्रमण नहीं हटा तो उन पर प्रशासन का डंडा चलेगा, जेसीबी चलेगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

खरीफ अभियान सह महोत्सव में किसानों को दी गई कृषि की जानकारी

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन तथा रघुनाथपुर में शुक्रवार को खरीफ अभियान सह महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर किसानों को कृषि से संबंधित कई जानकारियां दी गई। रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित खरीफ महोत्सव को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र वर्मा ने किसानों को खरीफ फसल की बोआई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि किसान वैज्ञानिक दृष्टि कोण से किसान अपनी खेती करता है तो पैदवार के साथ अच्छा मुनाफा कर सकते हैं। उन्होंने कृषि से संबंधित मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी। इस मौके पर जिला पार्षद राजबल्ली माझी, खाद्य सुरक्षा सलाहकार अजय यादव, विनोद कुमार शाही, सीओ बृज बिहारी कुमार, बीएओ प्रभुनाथ मांझी, पूर्व ज़िला पार्षद अनिल सिंह, उप प्रमुख श्यामू कुमार यादव, पूर्व मुखिया पशुपतिनाथ तिवारी, राजेंद्र प्रसाद, मुखिया अजीत सिंह, सुनील सिंह, महिपाल सिंह, पूर्व उप प्रमुख दिलीप कुमार भगत, रत्नेश्वर सिंह, संतोष गुप्ता, शर्मा बैठा सभी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे। मंच की संचालन किसान सलाहकार नवीन कुमार पांडेय ने किया। सिसवन प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को खरीफ अभियान सह महोत्सव का आयोजन किया गया। अभियान के तहत राष्ट्रीय/ मुख्यमंत्री बागवानी मिशन,पौधा संरक्षण, कृषि यांत्रिक योजना, आत्मा के तहत चलने वाली कृषि योजना,मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, जीरो टिलेज एवं श्री विधि से धान की बोआई करने सहित कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। अभियान मे विशेष रूप से पौधा संरक्षण पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह, प्रमुख धर्मेंद्र साह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र भारती, उपप्रमुख सत्येंद्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रियंका सिंह, बबलू खान, ब्रजेश बहादुर सिंह, गुड्डू तिवारी, राजेंद्र प्रसाद, अंगेश कुमार महतो, शशिकांत उपाध्याय, मिथिलेश साह, रवि उपाध्याय सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे। आंदर प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को कृषि विभाग के कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण द्वारा खरीफ महोत्सव एवं किसान प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को अत्याधुनिक तकनीक से खेती करने की जानकारी दी गई। इस मौके पर काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वाहन जांच में हथियार सहित शराब माफिया गिरफ्तार

0
sp of siwan

परवेज अख्तर/सिवान : गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस ने कई मामलों के वांछित कुख्यात को वाहन जांच के क्रम में एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी अपराधी आंदर थाना क्षेत्र के दाहाबारी निवासी मुकेश कुमार यादव है। मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने प्रेस वार्ता कर शुक्रवार को जानकारी दी कि गुप्त सूचना मिली कि मुकेश अपने घर आ रहा है। इसके बाद आंदर और हुसैनगंज थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया। जिसके बाद जुड़कन मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच के दौरान ही मुकेश यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। मुकेश पर हुसैनगंज थाना में दो, आंदर में एक, सिसवन में दो तथा रघुनाथुपर में तीन मामले दर्ज है। वहीं एसपी ने बताया कि मुकेश शराब माफिया है। वह जिले में शराब के धंधेबाजों को बड़ी खेप पहुंचवाने में मदद करता है। इसकी तलाश कई दिनों से थी। इसकी गिरफ्तारी से शराब की बिक्री में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि मुकेश सभी मामलों में फरार चल रहा था।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट

0
chhedkhani

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के असांव थाना के खरदरा नोनियटोला गांव की एक महिला ने असांव थाने में आवेदन देकर गांव के ही प्रभुनाथ चौहान पर छेड़खानी करने तथा इसका विरोध करने पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उसने आवेदन में कही है बुधवार की शाम जब वह अपने दरवाजे पर बैठी थी तभी प्रभुनाथ चौहान उसे अकेला पाकर इस घटना का अंजाम दिया। परिजनों ने मेरा इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया। असांव थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हसनपुरा में दावते इफ्तार का आयोजन

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखंड स्थित मोगल मार्केट में गुरुवार की शाम में एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार का आयोजन सैयद शाहिद हैदरी द्वारा कराया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि रोजेदार को इफ्तार कराना हर मुस्लिम को फर्ज बनता है, जिसमें सैकड़ों रोजेदार इस इफ्तार पार्टी में शामिल होकर रोजा तोड़ा। इस मौके पर अब्दुल अजीज, उजाला, सगीर आलम, मो. अली, शिबू, तारिक इकबाल, सहित सैकड़ों रोजेदार उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दामाद पर सास को चाकू मारने का आरोप

0

परवेज अख्तर/सिवान :- दारौदा थाना क्षेत्र के मछौता गांव में दामाद ने सास को चाकू मार कर जख्मी कर देने का आरोप पाया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मछौता दारोगा प्रसाद की पत्नी ललिता देवी को छपरा से आए दामाद ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया। पत्नी को मारपीट करते थे इसलिए वह अपने मायके में रह रही थी। दामाद ने पत्नी को ले जाने की जिद कर रहा इससे इंकार करने पर चाकू मार दिया। जिनका इलाज दारौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वित्तीय अनियमितता के दबाव में तत्कालीन शाखा प्रबंधक ने की थी आत्महत्या

0

परवेज अख्तर/दारौंदा (सिवान) : बैंकों में वित्तीय अनियमितता की बात जैसे ही सामने आती है लोग तुरंत नीरव और चौकसी का लेने लगते हैं। लोन लेकर बैंकों को रुपये वापस ना करने वालों के ये ब्रांड गए हैं। वहीं दूसरी तरफ जिले में भी कई ऐसे नीरव और चौकसी हैं जो इनकी राह पर चलकर अधिकारियों की मिलीभगत से बैंकों को करोड़ों रुपये का चूना लगा हरे हैं। ताजा मामला दारौंदा प्रखंड के सवानविग्रह स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा का है जहां छह वर्ष पूर्व लोन के नाम पर वित्तीय अनियमितता बरतने के आरोप में आरोपित किए गए तत्कालीन कैशियर को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार कैशियर लकड़ीनबीगंज थाना के बाला निवासी लालबदन मांझी है। कैशियर पर अपने कार्यकाल में गलत तरीके से दो करोड़ 76 लाख रुपये के गबन का आरोप है। फिलहाल कैशियर से पुलिस पूछताछ कर रही है और बैंक से कई सारे कागजात को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बता दें कि अनियमितता का दबाव इतना बढ़ गया था कि तत्कालीन बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश खन्ना को आत्महत्या करनी पड़ी। यही कारण है कि कैशियर लालबदन मांझी बैंक छोडकर फरार हो गया था। 2012 में 2 करोड़ 76 लाख का गबन की प्राथमिकी दारौंदा थाने में दारौंदा कांड संख्या 165/12 में कराई थी।

छह वर्षों से बैंक ने नहीं दिया किसी ऋणी को लोन

बता दें कि इस घटना के बाद बैंक ने किसी भी लोनी को पिछले छह सालों में लोन ही नहीं दिया है। इस कारण यहां के उपभोक्ताओं में काफी रोष भी रहता है। बैंक में वर्तमान समय में दो हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं इनमें कई ऐसे उपभोक्ता हैं जो लोन के लिए कई बार बैंक का चक्कर लगा चूके हैं, लेकिन उन्हें विभागीय आदेश के कारण लोन नहीं दिया गया। सूत्रों की माने तो इस बैंक ने आठ करोड़ से अधिक का ऋण अभी भी उपभोक्ताओं के यहां बकाया है। लोन देने में नाम किसी और का तथा कागजात किसी और के थमा दिए गए हैं। जिसके चलते बिचौलियों के जाल में बैंक के अधिकारी फंसते चले गए।

कहते हैं बैंक प्रबंधक

सवानविग्रह बैंक के शाखा प्रबंधक हीरा लाल ने बताया कि जब से इस बैंक में गबन हुआ हैं तभी से इस बैंक से ऋण स्वीकृत नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि करीब आठ करोड़ से अधिक ऋण बकाया है। कोई उपभोक्ता इस ऋण को चुकाना नहीं चाह रहे हैं। ऋण भी ऐसे तरीकों से दी गई है कि कोई कार्रवाई किस पर करें। इसके लिए पदाधिकारियों से मार्गदर्शन मांगी गई है। लेकिन कोई स्पष्ट नीति नहीं मिलने के चलते वसूली भी नहीं हो पा रही है और ना ही नए ऋण देने का आदेश मिल रहा है। बैंक के कैशियर लाल बदन मांझी छह वर्षों से फरार चल रहे थे तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दारौंदा में लालबदन मांझी दिखाई दिए तो पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

कहते हैं थाना के पदाधिकारी

इस संबंध में अनि रामसागर सिंह ने बताया कि कैशियर की गिरफ्तारी होने से गबन की कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। गुरुवार को पुलिस ने कैशियर लालबदन मांझी को जेल भेज दिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!