29.1 C
Siwān
Thursday, August 28, 2025
Home Blog Page 3665

​पथराव मामले में घायल जमादार के बयान पर एफआईआर ​

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के धनौती ओपी पुलिस पर हमला को लेकर एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज होते ही वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में एक पुलिस टीम गठित हुई है जो खगौरा गांव में छापेमारी कर रही है। दर्ज कांड के सभी नामजद आरोपित घर छोड़कर फरार हैं। थानायध्क्ष मुकेश कुमार पुष्पेंद्र ने बताया कि घटना की प्राथमिकी घायल एएसआई वीरबहादुर सिंह के बयान पर मुफ्फसिल/धनौती ओपी कांड संख्या 296/ 18 दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि खगौरा गांव में छापेमारी के दौरान तीन बोलेरो एवं एक बाइक जब्त की गई है। उधर पुलिस छापेमारी के मद्देनजर गांव के नामजद आरोपित पुलिस के भय से भूमिगत हो गए हैं। बता दें कि शुक्रवार की अल सुबह शराब की बड़ी खेप की सूचना पर धनौती ओपी पुलिस पदाधिकारी खगौरा गांव में छापेमारी को पहुंचे थे। इस क्रम में पहले से घात लगाए पत्थरबाजों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें दो पुलिस कर्मी आंशिक रूप से घायल हो गए। वहीं इस घटना में एक स्कार्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। सूत्रों की माने तो स्कार्पियो मालाखाना की बताई जाती है। इसी कारण पुलिस ने अपने प्राथमिकी में क्षतिग्रस्त गाड़ी का जिक्र नहीं किया है। हालांकि इस मामले में किसी भी पुलिस अधिकारी ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर में बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
bjp neta

परवेज़ अख्तर/सीवान:- एसपी नवीन चन्द्र झा के निर्देश पर चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के महना गांव में छापेमारी कर पुलिस ने बीजेपी के पूर्वी मंडल के महामंत्री विकास सिंह उर्फ पप्पू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वे एससी-एसटी एक्ट के मामले में आरोपित थे और फरार चल रहे थे। गिरफ्तार आरोपित पप्पू सिंह के खिलाफ पिछले महीने हीरामती कुंवर ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था। उसी समय से पुलिस उसकी तलाश में थी। लेकिन वह फरार चल रहा था। शुक्रवार की शाम जैसे ही पुलिस को उसके यहां होने की खबर मिली, उसे धर दबोचा। भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने गिरफ्तार आरोपित को शनिवार को जेल भेज दिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​आंगनबाड़ी केंद्र का छत गिरने से बच्चा घायल​

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बड़हरिया प्रखंड के सुरहिया राजकीय विद्यालय के एक कमरे में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का छत अचानक शनिवार को गिर गया। जिसकी चपेट में आकर एक छात्र घायल हो गया। घायल बच्चे के सिर में चोट आई है। आनन-फानन में सेविका सुभावती देवी ने बच्चे के परिजनों को खबर देते हुए तुरंत बड़हरिया अस्पताल लाई और जख्मी बच्चे का इलाज कराया। जख्मी बच्चा थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव निवासी अरुण कुमार का पांच वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है। बताया जाता है कि सेविका पोषाहार देने के बाद सरकारी नियमानुसार फोटोग्राफी कर रखी थी तभी आंगनबाड़ी का छत टूट कर गिर गया जहां जख्मी बच्चा बैठा था और घायल हो गया। घटना की सूचना सीडीपीओ मधु माला देवी और बीईओ अशोक पांडेय को दी गई। सीडीपीओ तो नहीं आई लेकिन बीईओ ने एक शिष्टमंडल घायल बच्चे को इलाज कराने के लिए भेजा। घटना के बाद गांव के ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान की बेटी ने गोरखपुर में लहराया परचम ​

0
siwan ki beti

परवेज़ अख्तर/मैरवा (सिवान):- जिले की बेटियों ने एक बार फिर से सीबीएसई 12वीं में बेहतर कर जिले के साथ साथ अपने स्कूल और परिजनों का नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में जिले के मैरवा प्रखंड के सेवतापुर पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की पुत्री हनी सिंह ने सीबीएसई बोर्ड की इंटर विज्ञान की परीक्षा में 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूपी के गोरखपुर स्थित अपने स्कूल में बिहार के साथ साथ सिवान का नाम रोशन किया है। इस सफलता पर हनी सिंह के घर पर खुशी की लहर छा गई। हनी के पिता मनोज सिंह ने बताया कि वह सेंट्रल हिंदू स्कूल गोरखपुर की छात्रा है। उसके चाचा उमेश कुमार सिंह ने पूरे परिवार के साथ हनि को मिठाई खिलाते हुए बताया कि हनी मैट्रिक में 10 सीजीपीएअंक हासिल की थी। इस कामयाबी पर बधाई देने वाले में भाजपा नेता रमेश कुमार सिंह,मुखिया पिंकी देवी, साधु शरण सिंह दीपू, शुभम, विभा सिंह शामिल हैं। उसके विद्यालय के प्राचार्य वृजेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि हनी पढ़ने में मेधावी है। उसने अंग्रेजी में 95, हिंदी में 98, भौतिकी में 91, रसायन में 95 और गणित में 100 प्रतिशत अंक अर्जित की है। वहीं महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर में विज्ञान की छात्रा अपराजिता ने सबको पराजित कर विज्ञान संकाय में पूरे विद्यालय में टॉप किया। उसने 95 प्रतिशत अंक हासिल किया है। जबकि इसी स्कूल की छात्रा मनीषा गुप्ता ने भी विज्ञान में 94 प्रतिशत अंक लाया है। जबकि वाणिज्य संकाय में मलाइका बजाज ने 94 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के इस संकाय में टॉप किया है। इनके इस प्रदर्शन से पूरे जिले में खुशी का माहौल कायम है।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गंदी राजनीति करती है बीजेपी : माले

0
bjp

परवेज़ अख्तर/सीवान :- देश का लोकतंत्र खतरे में है। जब-जब बीजेपी की सरकार केंद्र में आई है, महंगाई को चरम सीमा पर लाई है। लोकतंत्र को बचाने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार से बीजेपी को हटाना होगा। ये बातें जिले के मैरवा प्रखंड के मिडिल स्कूल मझवलिया में माले द्वारा भाजपा भगाओ, बिहार बचाओ के एक दिवसीय जनसम्मेलन में पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कही। पूर्व विधायक ने कहा कि बीजेपी सामंतों की सरकार है। इस सरकार में दलितों, पिछड़ों,अल्पसंख्यकों व गरीबों पर अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माले द्वारा प्रत्येक पंचायत में सम्मेलन कर लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मैरवा प्रखंड सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि बीजेपी हमेशा धर्म और संप्रदाय के नाम गंदी राजनीति करती है। माले नेता रविन्द्र भारती ने कहा कि हमलोग जनसम्मेलन के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ एकजुट हो कर आने वाले चुनाव में इसका जवाब देंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता रामशंकर राम ने की। जबकि मंच संचालन हंसनाथ राम ने किया। मौके पर हरेंद्र ठाकुर, श्यामलाल राम,ताजमोहम्मद, रोजाद्दीन अंसारी व अनिल प्रसाद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राजू के बच्चों की पढ़ाई का खर्च वहन करेगी हिना शहाब

0
hina sahab

परवेज़ अख्तर/सीवान:- इराक के मोसुल में आईएसआईएस आंतकी संगठन के हमले में मारे गए तितरा पंचायत के बसंतपुर(बिन टोली) के राजू यादव के परिजनों से मिलने शनिवार को राजद के पुर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की पत्नी सह राजद नेत्री हिना शहाब पहुंची। राजद नेत्री हिना शहाब ने कहा कि राजू यादव की हत्या कर आंतकी संगठन ने कायरता का परिचय दिया था। हिना ने पीड़ित परिजनों से कहा कि मृत राजू के घर के जितने भी बच्चे है उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च मैं वहन करूंगी। राजद नेत्री ने जब मृत राजू के मां से मिली तो वह गले से लिपट रोने लगी। इसपर राजद नेत्री के भावुक होते ही वहां मौजूद लोगों की भी आंखे नम हो गई। हिना शहाब के साथ पहुंचे पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि सीवान के जितने भी व्यक्ति इराक के मोसुल में आंतकी संगठन द्वारा मारे गए है, उनके परिजनों के साथ पूरा राजद परिवार खड़ा है। पूर्व मंत्री ने राजू की मां से कहा आप धैर्य रखें, हर दुख में हमलोग आपके साथ है। इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, राजद नेता हरेंद्र सिंह, अजय चौहान, क्यूम अंसारी, प्रयाग यादव, संजय यादव, श्रीकांत यादव, हरेंद्र यादव, चंद्रिका यादव, सुरेंद्र यादव, धीरज ठाकुर, रत्नेश यादव, नवाब अंसारी, जयप्रकाश यादव, भोला यादव व उपेंद्र यादव थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इराक से ताबूत में अस्थियां पहुंचते ही मचा कोहराम

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बिन टोली में इराक से राजू यादव की अस्थि अवशेष ताबूत में पहुंचते ही कोहराम मच गया। इसके पहले ही जिले के सभी आला अधिकारी यहां पहुंच गए थे। अस्थि अवशेष आने की सूचना पर मोहल्ले एवं आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में यहां एकत्रित थे। ताबूत को एक नजर देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। राजू यादव इराक के मोसुल में 2014 में आइएसआइएस के गोलियों के शिकार को मौत के मुंह में समा गए थे। उस समय मारे गए 39 लोगों में राजू यादव भी शामिल थे। 3 अप्रैल को मैंरवा मे इराक से 3 अस्थि अवशेष का ताबूत पहुंचा था। उसी समय से तितरा में भी राजू यादव की अस्थि अवशेष आने का इंतजार उसके घर व रिश्तेदार और गांव वालों को था। डीएनए टेस्ट के आधार पर पहचान होने के बाद मारे गए लोगों को उनके परिजनों तक पहुंचा दी गई थी, लेकिन तितरा के राजू यादव की अस्थि अवशेष की पहचान डीएनए टेस्ट के आधार पर करने में काफी विलंब हुआ। शुक्रवार को ही अस्थी अवशेष आने की सूचना थी। जिले के कई अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण दिनभर तितरा में जमे रहे,लेकिन देर शाम तक अस्थि अवशेष नहीं पहुंचा। फिर शनिवार को सभी वहां पहुंचे। एक नजर देखने के लिए सबकी आंखें बेचैन थी। वही मां रामवती देवी और छोटा भाई नीरज यादव दहाड़ मार कर रो रहे थे। चित्र सोना नदी के किनारे छोटे भाई नीरज यादव ने भाई का अंतिम संस्कार किया।

राजद व भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने दी सांत्वना

राजू यादव का अस्थी अवशेष इराक से आने के बाद तितरा पहुंचे भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव शोकाकुल परिवार से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से 10 लाख राज्य सरकार से 5 लाख और श्रम मंत्रालय से एक लाख अनुग्रह राशि जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र ही सौंपी जाएगी। इस मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र पटेल नवाब अली, मो. कय्यूम भाजपा नेता व्यासदेव प्रसाद, विनोद तिवारी शोकाकूल परिवार से मिल शोक संवेदना व्यक्त की। उधर प्रभारी जिला पदाधिकारी विधु भूषण चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी अमन समीर, आरक्षी अधीक्षक नवीनचंद्र झा, एडीएम संदीप कुमार, बीडीओ शशि भूषण, अंचलाधिकारी सत्येंद्र चौधरी, मैरवा पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार, थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला, डीसीएलआर रामबाबू बैठा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने अस्थि अवशेष के ताबूत पर पुष्पगुच्छ चढ़ा श्रद्धांजलि दी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राजीव रोशन हत्या मामले में दारोगा की गवाही पूरी

0

परवेज अख्तर/सिवान :- मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े चार मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष सेशन न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में तेजाब कांड के चश्मदीद गवाह राजीव रोशन की हत्या से जुड़े मामले में तत्कालीन नगर थाना के दारोगा संजीव कुमार रंजन की गवाही पूरी हो गई। गत गुरुवार को अभियोजन पक्ष की ओर से उक्त दारोगा को गवाही हेतु प्रस्तुत किया गया था। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने गुरुवार को गवाह से जिरह किया था जो पूरा नहीं हो सका था। शुक्रवार को पुनः गवाही आरंभ हुई। अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने गवाह से राजीव रोशन हत्या के संबंध में तथा जब्ती सूची के संबंध में सवाल पूछे। संजीव कुमार रंजन ने प्राथमिकी का समर्थन किया। जिरह समाप्त हो गया। अदालत ने मामले में गवाही के लिए दूसरी तिथि निर्धारित कर दिया।इसी अदालत में आर्म्स एक्ट से जुड़े सेशन मामले, भाजपा नेता योगेंद्र पांडेय हत्याकांड से जुड़े मामले एवं अन्य मामलों में सुनवाई की गई। अदालत में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह, सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन, मो. मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मोहम्मद साहब किया करते थे खजूर से इफ्तार : हाफिज मुजीबुर्रहमान

0

परवेज अख्तर/सिवान : सदर प्रखंड के बाघ़ड़ा गांव स्थित मदरसा इस्लामिया दारुल कुरआन के हेड मास्टर हाफिज मोजिबुर्रहमान साहब ने रमजानुल मुबारक पर फजीलत बयान करते हुए कहा कि खजुर से रोजा इफ्तार करना सुन्नत है। साथ ही इसके बहुत से फायदे हैं। हदीश शरीफ में है कि हजरत अनस र.अ. से खायत है कि मोहम्मद साहब इफ्तार के वकत चंद भींगे खजुर से इफ्तार करते थे। भींगे खजुर नहीं मिलते तो सूखे छोहरा से रोजा इफ्तार करते थे। मोहम्मद साहब ने तमाम पेड़ों में सबसे अफजल पेड़ खजुर को बताया।

खजूर के कौन-कौन से हैं किस्में

पहला अजवा, बरही, खजरा, शकी, शैफ, खलीश, मजदुलह और शकरी है। वहीं खजुर के सेवन से बहुत फायदे भी हैं। खजुर में ताकत बढ़ाने की क्षमता 16.10 फीसद होती है जो दूसरे फलों और सब्जियों में नहीं पाया जाता है। अरब में एक पुरानी कहावत महशूर है कि साल में जितने दिन होते हैं उतने ही खजुर खाने के फायदे भी हैं।

रोजे के लिए सेहरी करना सुन्नत है

इससे रोजे में कुअत रहती है। इसलिए रोजे के लिए सेहरी करना सुन्नत है। मोहम्मद साहब ने फरमाया कि सेहरी में देरी और इफ्तार में जल्दी करनी चाहिए। अल्लाह ताला फरमाता है कि मुझे अपने बंदों में से वो लोग ज्यादा पसंद है जो सेहरी में देरी और इफ्तार में जल्दी करते हैं।

रमजान में गरीबों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें

पाक रमजान के महीने में अल्लाह ताला रिज्क बढ़ा देता है। यानी रोजी में इजाफा कर देता है। इसलिए हर मोमिन को चाहिए कि वे गरीबों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें। इस माह में जो गरीबों की मदद करता है तो अल्लाह ताला एक नेकी के बदले 70 नेकी अता फरमाता है। मुसलमानों को चाहिए कि अपने माल दौलत की सही जकात निकाले और उसे अपने गरीब भाईयों की जरूरतों में खर्च करे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बहन से विवाद बाद जहर खा की आत्महत्या

0
jahar

परवेज अख्तर/​सिवान : जिले के एक गांव में दो बहनों के बीच का विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते बड़ी बहन ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका बसंतपुर थाना क्षेत्र के कुमकुमपुर गांव निवासी लालबिहारी की पुत्री बताई जाती है। मामले में मृतका के परिजनों ने बताया कि चीनी खाने के विवाद को लेकर दोनों बहनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद घर में रखे कीटनाशक को खा लिया। इसके बाद उसे इलाज के लिए बसंतपुर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत देर शाम हो गई। मौत के बाद परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!