32.3 C
Siwān
Thursday, August 28, 2025
Home Blog Page 3667

पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में माले ने फूंका पुतला

0

परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय खुरमाबाद स्थित भाकपा माले कार्यालय से शुक्रवार को नक्सलवादी दिवस पर आसमान छूती महंगाई और पेट्रोल-डीजल बढ़ती कीमतों के खिलाफ मार्च निकाला गया तथा जेपी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि किसानों की मुक्ति का संघर्ष था, नक्सलवादी जिसे पुलिस दमन और सत्ता के सफेदपोशों ने बदनाम किया आजादी के इतने वर्ष बाद भी देश में किसान आत्महत्या कर रहे है। देश में शिक्षा, स्वास्थ्य की बातें कम करती है। माले केंद्रीय कमेटी सदस्य व जिला सचिव नैमुद्दीन अंसारी ने कहा कि देश को फिर लोकतंत्र और आजादी की रक्षा के लिए संघर्ष इस बात के उदाहरण है कि देश आज सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। आसमान छूती महंगाई तथा रोज बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आम जनता को जीना मुहाल कर दिया है। नेताओं ने केंद्र की सरकार को पूंजीपतियों की सरकार बताया। इस मौके पर रमेश प्रसाद, जयकरण महतो, गुड्डू मियां,राजेश गुप्ता, विकास कुमार यादव, जयनाथ यादव, उमा राम आदि उपस्थित थे।
भाकपा माले ने शुक्रवार को डीजल-पेट्रोल के मूल में बेतहाशा वृद्धि खिलाफ अभियान शुरू करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। इसके पहले माले कार्यकर्ताओं ने मैरवा में प्रतिरोध मार्च निकाला और सरकार विरोधी नारे लगाए। मार्च का नेतृत्व माले के प्रखंड सचिव मुकेश सिंह कुशवाहा, नगर सचिव ज़िशु अंसारी,मुखिया अशोक प्रजापति, जिला पार्षद उपेंद्र गोड़, पूर्व मुखिया ओमप्रकाश राम ने किया। प्रतिरोध मार्च माले कार्यालय से निकला और मेन रोड, मझौली रोड, थाना रोड, स्टेशन चौक होकर मझौली चौक पहुंचा। इस दौरान केंद्र सरकार के विरोध मे नारे लगाए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया। इसके बाद नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मुखिया अशोक प्रजापति ने कहा कि पेट्रोल और डीजर की कीमतें आसमान छू रही हैं। इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि केंद्र की गलत पॉलिसी से अंबानी अडानी मालेमाल और देश की जनता बेहाल है। जिशू अंसारी ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत सरकार हाफ करें नहीं तो गद्दी छोड़ रास्ता साफ करे। उपेंद्र कुशवाहा, सुरेंद्र शर्मा, बड़ू सिंह, राधा किशुन सिंह, इसरायल मियां, संदीप कुमार, अजय चौहान, ब्रजेश राम, जयराम यादव, ओमप्रकाश ठाकुर, अमित कुमार समेत कई ने संबोधित किया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सेंट्रल बैंक के मुख्य द्वार पर महिला से 42 हजार की छिनतई

0

परवेज अख्तर/सिवान : समाहरणालय से 50 मीटर की दूरी पर छपरा-सिवान मुख्य पथ स्थित सेंट्रल बैंक के मुख्य द्वार पर ही एक अपराधी ने एक महिला से 42 हजार रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने जब घटना को अंजाम दिया तो उस समय बैंक के मुख्य द्वार से गार्ड गायब थे। जिस कारण अपराधी ने इस घटना को आसानी से अंजाम दे दिया और फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना, टाइगर मोबाइल बैंक पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं पुलिस पदाधिकारियों ने जब बैंक के सीसी कैमरे के फुटेज को देखा तो पता चला कि अपराधी काले रंग का शर्ट पहने हुए है और महिला के पास से जाकर उससे छिनतई की घटना को अंजाम दे रहा है। खबर प्रेषण तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। मामले में बताया जाता है कि शुक्रवार को दाहा नदी समीप सेंट्रल बैक आॅफ इंडिया में नया बाजार निवासी लालमी देवी दस बजे खाते से रुपये निकासी करने पहुंची। रुपयों की निकासी कर वह रुपये गिनते हुए बैंक परिसर से बाहर निकल रही थी इसी बीच जैसे ही उसने रुपयों को मोड़ कर रखने की कोशिश घात लगाए अपराधी ने रुपयों को छीन लिया और गेट के रास्ते बाहर भाग गया। महिला ने शोर मचाते हुए उसका कुछ दूर तक पीछा किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आया । इसके बाद महिला रोते हुए बैंक परिसर में पहुंची और आप बीती सुनाई जिसके बाद बैंक के अधिकारी सकते में आए। इधर जांच करने पहुंची नगर थाना की टीम ने सीसी कैमरे के फुटेज को देखकर संदिग्ध की पहचान महिला से कराई। महिला ने संदिग्ध को ही रुपये छीनने वाला अपराधी बताया। बेटी के तिलक में खरीदारी को निकाले थे रुपये पीड़िता लालमी देवी ने बताया कि उसके बेटी की शादी अगले महीने होनी है। 14 जून को बेटी का तिलक जाएगा। इसलिए उसने सामानों की खरीदारी को रुपये बैंक से निकाले थे।

मुख्य द्वारा पर नहीं था गार्ड और सीसी कैमरा था घुमाया हुआ

घटना के बाद जब नगर थाना की टीम वहां पहुंची तो बैंक के मुख्य द्वार पर लगा सीसी कैमरा दूसरी तरफ घुमा दिया गया था। वहीं मुख्य द्वार पर ड्यूटी में तैनात गार्ड भी गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वीरेंद्र हत्यारोपी की घर की कुर्की, पुलिस ने घर पर चलाया जेसीबी

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव में शुक्रवार को सीजीएम कोर्ट सिवान के आदेश पर बड़हरिया पुलिस ने मिठाई दुकानदार वीरेंद्र यादव की हत्या के मुख्य आरोपी उमेश यादव के घर की कुर्की की। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने पुरुष सैनिकों के अलावा महिला पुलिस बल के साथ हत्यारोपी के घर पहुंच कर जेसीबी से घर को तोड़ते हुए घर के सभी सामानों को जब्त किया। बताया जाता है कि 12 अक्टूबर, 17 की शाम 6.40 बजे लगभग बड़हरिया-जामो रोड में वीरेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें मृतक के साढु नवलपुर निवासी उमेश यादव, गोपालपुर निवासी जितेंद्र यादव, नैनपुरा निवासी गोपाल यादव, भलुआ निवासी प्रो. रामावतार यादव को पुलिस ने जांच में आरोपित किया था। जिसमें पुलिस ने नैनपुरा निवासी गोपालजी यादव को उसी समय गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था जो जमानत पर बाहर है। भलुआ निवासी प्रो. रामावतार यादाव ने कोर्ट में समर्पण कर के जमानत ले लिया था। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोपलापुर निवासी जितेंद यादव और नवलपुर निवासी मृतक के साढू सेना के जवान उमेश यादव अभी फरार है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

jcb in barharia

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दहेज को ले पति ने पत्नी को जलाया, स्थित गंभीर

0
jalaya

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के पचरहठा गांव में शुक्रवार की दोपहर नवविवाहिता प्रियंका देवी को उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर शरीर पर केरोसिन डाल जला दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पड़ोसियों ने विवाहिता प्रियंका देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां पर वह जिंदगी और मौत से जूझ रही थी। वहीं पीड़िता ने सदर अस्पताल में बयान दिया कि उसे उसके पति ने जलाया और घर के बाहर ससुर और सास मौजूद थीं। इधर सदर अस्पताल के बर्न केयर यूनिट में पंखा नहीं होने के कारण पीड़िता गर्मी से बेहाल रही। बता दें कि छपरा जिला के गड़खा थाना क्षेत्र के मइकी कोटवा गांव निवासी मुन्ना साह की पुत्री प्रियंका कुमारी की शादी सिवान जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के पचरहठा गांव निवासी पलटन साह के साथ मई 2017 में हुई थी। तभी से दहेज लोभियों द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी, इसी को लेकर घायल प्रियंका के पिता मुन्ना साह ने कई बार बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर पंचायती की, फिर भी दहेज दरिंदे नहीं माने। उन्होंने 2 मई को जीबी नगर थाना पहुंचकर अवर निरीक्षक शशिकांत तिवारी अपनी पुत्री की जान बचाने की गुहार लगाते हुए उसके ससुरालियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। थाने के पदाधिकारी द्वारा समुचित कार्रवाई नहीं होने पर इससे निर्भीक के ससुराल वालों ने प्रियंका के शरीर पर केरोसिन छिड़ककर आग के हवाले कर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया। एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि पूर्व में आवेदन मिलने की जानकारी मुझे नहीं है। अगर पूर्व में अवर निरीक्षक शशिकांत तिवारी को आवेदन मिली है तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। थाने पहुंचे घायल प्रियंका के पिता मुन्ना साह एवं परिजनों ने यह आरोप लगाया कि दो मई को दिए गए आवेदन पर अगर पुलिस कार्रवाई की होती तो आज मेरी पुत्री दहेज दानवों के द्वारा आग के हवाले नहीं की जाती।

अस्पताल में पंखा न होने से तड़पती रही महिला

सदर अस्पताल में कुव्यवस्था का आलम यह रहा कि शुक्रवार को जब गंभीर रूप से जली पीड़िता प्रियंका को बर्न केयर यूनिट में लाया गया तो वहां पंखा गायब था। पीड़िता गर्मी से तड़प रही थी और उसे देखने वाले भी कोई नहीं थे। इस कारण वह कराहती रही। उसके साथ आए परिजन भी गर्मी से बेहाल दिखे तथा अस्पताल की कुव्यवस्था को कोसते रहे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

treatment in sadar aspatal

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राजीव रौशन हत्या मामले में दरोगा ने दी गवाही

0

परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में मो. शहाबुद्दीन से जुड़े पांच मामलों की सुनवाई गुरुवार को हुई। तेजाब कांड के चश्मदीद गवाह राजीव रोशन हत्याकांड मामले में नगर थाना में कार्यरत तत्कालीन दारोगा सह कांड के आइओ संजीव रंजन ने अपनी गवाही दर्ज कराई। विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में गुरुवार को कुल पांच मामलों की सुनवाई की गई। अभियोजन पक्ष की ओर से उपस्थित विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह की उपस्थिति में दारोगा संजीव रंजन का मुख्य परीक्षण संपन्न हुआ। मुख्य परीक्षण के पश्चात बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन उक्त गवाह से जिरह आरंभ किया। समयाभाव के चलते मेरा पूरा नहीं हो सका और अदालत ने शेष जीरह के लिए शुक्रवार की तिथि निर्धारित की है। इसी अदालत में कमरुल हक अपहरण कांड एवं पूर्व मुखिया विश्वनाथ यादव पर जानलेवा हमले के मामले में आरोप गठन की बिंदु पर पक्ष और प्रतिपक्ष ने अपना-अपना बहस समाप्त कर दिया। भाजपा नेता रमाकांत पाठक के पुत्र सोनू हत्याकांड मामले में भी गवाही के बिंदु पर संक्षिप्त सुनवाई हुई एक अन्य मामले में भी आंशिक सुनवाई की गई। अदालत में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक के अलग है सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह रामराज प्रसाद तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन, मो. मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रमजान में अशरह में बरसती है अल्लाह की रहमतें

0
ramadan

परवेज अख्तर/मैरवा/सिवान :- रमजान के महीना की बड़ी फजीलत है। इस महीने मे तीन अशरह हैं। एक अशरह दस दिनों का होता है। पहले अशरह अल्लाह की रहमत का अशरह है। इसका विशेष महत्व है। इस विशेष फजीलतों वाले अशरह में अल्लाह तआला की रहमतें बरसती हैं। इसमें बंदों पर अल्लाह की विशेष कृपा होती है। हाफीज नूरुज्जमा ने रमजान की फजीलतें कुरआन शरीफ और हदीश की रोशनी में बयान करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इसकी फजीलते जितना भी बयान की जाए कम है।

बख्शे जाते हैं गुनहगार

रमजान के महीने में कुरआन नाजिल हुआ। इस पवित्र ग्रंथ ने सच्चाई का मार्ग दिखाया। एक ईश्वर की इबादत करने की बात बताई। इस महीने में गुनाहगारों को अल्लाह तआला बख्श देते हैं। पुनीत कार्यों के लिए ईश्वरीय ईनाम बढ़ा दिया जाता है। हर नेक काम का सबाब सत्तर गुना बढ़ा दिया जाता है। नफील का सबाब फर्ज के बराबर और फर्ज का सबाब दस गुना हो जाता है।

रमजान मुबारक महीना

अल्लाह का बहुत बड़ा रहमो करम है कि हमें रमजान का मुबारक महीना नसीब किया। हदीश में है कि रमजान की पूरी फजीलते मालूम हो जाए तो रोजेदार पूरे साल रमजान के रोजे होने की ख्वाहिश करने लगेंगे, जिसे रमजान का रोजा नसीब हुआ और उसने पाकीजगी के साथ अल्लाह के हुक्म के मुताबिक पूरे रोजे रखे वे बड़े ही खुशनसीब हैं। अल्लाह पाक ने इस महीने को तमाम महीनों से अफज़ल बनाया।

क्या है रमजान का रोजा

प्रभात काल के आरंभ से लेकर सूर्यास्त तक अल्लाह के हुक्म के मुताबिक फर्ज रोजा रखने के इरादे (नीयत) के साथ कुछ भी खाने-पीने से अपने को रोक रखना और नफ्स पर काबू रखना ही रोजा है। इसमें दिन भर रोजेदार कुछ भी नहीं खाते हैं और पानी भी नहीं पीते। इफ्तार सामने रखकर निर्धारित समय की प्रतीरक्षा करते हैं। अल्लाह के हुक्म की तामील करते हैं। नफ्स को काबू में रखने की ताकत बढ़ जाती है।

maulana 2

जन्नत हासिल करने का महीना है रमजान

इस महीना में ज्यादा से जयादा इबादत की जाती है। तरावीह की नमाज पढ़ी जाती है। कुरान शरीफ की तिलावत की जाती है। नबी ए करीम ने फरमाया है कि यह महीना सब्र का है और सब्र का सबाब जन्नत है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रेमिका से मिलना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने प्रेमी की पिटाई

0
marpit

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के दारौदा थाना क्षेत्र के पूर्वी हडसर मे प्रेमिका से मिलना प्रेमी को महंगा पड़ा। प्रेमिका से मिलने पंहुचे प्रेमी को ग्रामीणों ने देख लिया जिसे पकड़कर मारपीट कर घायल कर दिया। घायल प्रेमी का इलाज दारौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे चल रहा हैं। घटना के संबंध मे बताया जाता हैं कि हुसैनगंज के जमालहाता निवासी रवि साह ने दारौदा के पूर्वी हडसर मे अपने प्रेमिका से मिलने पंहुचे। जिस पर ग्रामीणों ने इसकी गतिविधियों को देखते हुए इसे पकड़ लिया और मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने इस प्रेमी को पकड़ कर दारौदा पुलिस को सौंप दिया। जिसका इलाज दारौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

70 बोतल शराब रामद, कारोबारी फरार

0
sharab

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव से गुरुवार को एक शराब के धंधेबाज के घर के पीछे से पुलिस ने शराब बरामद किया लेकिन कारोबारी फरार हो गया। मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम को देखकर कारोबारी भागने लगा, इसके बाद उसका पीछा किया गया लेकिन वह फरार हो गया। घटनास्थल से 70 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्लेटफॉर्म से 13 केन बियर सहित एक गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जीआरपी ने प्लेटफॉर्म नंबर दो से गुरुवार को केन बियर को बरामद किया। जीआरपी प्रभारी नंद किशोर सिंह ने बताया कि 9 बजे प्लेटफॉर्म संख्या दो से गश्त पार्टी आ रही थी तभी जवानों ने बिजली आॅफिस के पास एक युवक को काले रंग का बैग लेकर खड़े देखा इसके बाद जब पूछताछ की गई तो उसने सटीक जवाब नहीं दिया। इसके बाद उसके बैग की तलाशी ली गई तो बैग से एक बोतल विदेशी शराब और 13 केन बियर बोतल बरामद किया गया। इसके बाद धंधेबाज बसंतपुर थाना क्षेत्र टुनटुन प्रसाद साह को गिरफ्तार कर लिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आरक्षण टिकट काउंटर पर छापेमारी, एक को पकड़ा

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा रेलवे स्टेशन के आरक्षण टिकट खिड़की पर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने गुरुवार को छापामारी की।आरक्षित टिकट लेने को पंक्ति खड़े एक युवक को धर दबोचा।उसे लेकर आरपीएफ टीम सिवान चली गई। बाद में जांच कर उसे छोड़ दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि संदेह के आधार पर उसे पकड़ा गया था। जांच में सही पाया गया। इस संदर्भ में बताते हैं कि धीरज कुमार गुप्ता मुंबई के लिए आरक्षण टिकट लेने को आरक्षित टिकट खिड़की के सामने खड़े थे।इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ सिविल ड्रेस में वहां पहुंचे। कुछ देर खिड़की पर पंक्तबद्ध लोगों पर नजर रखने के बाद उसे पकड़ लिया। बाद में उन्होंने बताया कि उसके पास से आरक्षण टिकट पर्ची की जांच की गई। उसमें चार लोगों के नाम दर्ज थे। तीन लोगों को बुलाया गया। पूछताछ की गई। उन्होंने पकड़े गए युवक को अपना भतीजा बताया। पहचान पत्र की जांच की गई और उस आधार पर सही पाया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!