परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के आंदर प्रखंड के सहसराव गांव में बुधवार की संध्या कैडर कन्वेंशन का आयोजन प्रखंड सचिव युगलकिशोर ठाकुर की अध्यक्षता मे की गई। इस कैडर कन्वेंशन में यह निर्णय लिया गया कि 26 मई से लेकर आठ जून तक भाजपा भगाओ, लोकतंत्र बचाओ बिहार बचाओ पूरे पार्टी का अभियान चलेगा, जो हर पंचायत ने पद यात्रा किया जाएगा, जिसमें 26 मई को पतार, 27 को आंदर, 28 को भवराजपुर,29 को जमालपुर, 30 मई को बलिया, एक जून को खेढ़ाय, दो को अर्कपुर, तीन को असांव, मानपुर पतेजी, पांच को सहसरांव, आठ जून को जयजोर पंचायत में कैडर कंवेंशन एवं पदयात्रा किया जाएगा। 10 जून को नृत्य भवन पटना में राज्यस्तरीय जन अधिकार महासम्मेलन किया जाएगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बड़हरिया उप डाकघर के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सभी डाक कर्मी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए बड़हरिया उप डाकघर में गुरुवार को ताला जड़ दिया और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए। सभी डाक कर्मी केंद्र सरकार से अपनी मांगों को लेकर गुरुवार से हड़ताल पर चले गए। डाक कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से डाक संबंधी सभी कार्य पूर्ण रूप से बाधित हो गया। अपनी मांगों से संबंधित डाक कर्मी हड़ताल में हरदिया, सदरपुर, बहादुरपुर बाजार, भीमपुर, भलुआ, कोइरीगावां,माधोपुर, तेतहली और महम्मदपुर सहित सभी शाखाओं के कर्मी हड़ताल में शामिल थे। गुरुवार को सुबह कार्यालय खुलते ही सभी कर्मी हड़ताल के संकेत में उप डाकघर में तालाबंदी करके केंद्र सरकार विरोधी नारे भी लगाए। इस अवसर पर डाक कर्मी शमशेर अहमद, बहादुर सिंह, विनय कुमार वर्मा, उपेंद्र मिश्र, महेश प्रसाद यादव, मदन मोहन सिंह, हरि नारायण सिंह, अजीत कुमार, प्रतीक कुमार सहित सभी डाक कर्मी एवं डाकपाल हड़ताल में शामिल थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने में दिव्यांगों के छूटे पसीने
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के सिसवन प्रखंड मुख्यालय पर गुरुवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लगे शिविर में भारी कुव्यवस्था सामने आई।कुव्यवस्था इस कदर इस थी कि दिव्यांगों को भी प्रमाणपत्र बनवाने में पसीने छूट गए। सैकड़ों की संख्या में अपने परिजनों के साथ दिव्यांग एवं उसके परिजन काफी परेशान दिखे। ग्यासपुर निवासी कबूतरा देवी ने कहा कि लाइन में करीब दो घंटे से खड़ी हूं, लेकिन मेरा नंबर ही नहीं आ रहा। चटेया से आए हरिकिशन यादव ने कहा कि अपने दिव्यांग पोते को लेकर दो घंटे से खड़ा हूं, मेरे पीछे वाले जांच कराकर चले गए, लेकिन मेरा नंबर ही नहीं आ रहा है। दो बजे तक दिव्यांग प्रमाणपत्र के लिए एक सौ आवेदन लिए जा चुके थे। शिविर में दिव्यांगों के जांच के लिए सिवान से आए डॉ. मुक्तिनाथ प्रसाद, डॉ. नागेंद्र शर्मा सहित चार डॉक्टर शामिल थे। वहीं दूसरी ओर पचरुखी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांगों की जांच कर उन्हें दिव्यांगता का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। शिविर में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तर पर शिविर लगाया जा रहा है। इसका लाभ प्रखंडों के दिव्यांग अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगने वाले शिविर में लाभ उठा सकते हैं। शिविर में डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. सुमित कुमार, डॉ. मुक्तिनाथ सिंह एवं प्रभारी चिकित्सक पचरुखी डॉ. सुरेंद्र प्रसाद उपस्थित थे। शिविर में दो सौ आवेदन जमा हुए थे जिसमें जांचोंपरांत सौ दिव्यांगों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
डाउन ग्वालियर में चांदी के साथ युवक के पकड़ाने की चर्चा
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जीआरपी सिवान की टीम द्वारा डाउन ग्वालियर एक्सप्रेस से चांदी के साथ एक युवक को हिरासत में लिए जाने की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। जंक्शन के आलाधिकारियों से लेकर पूरे जिले में इस खबर की चर्चा रही हालांकि जीआरपी प्रभारी ने इस मामले में पूरी तरह से अनभिज्ञता जताई। वहीं इस खबर के बारे में आरपीएफ पोस्ट में भी पुष्टि के लिए कई जगहों से फोन आया, लेकिन जीआरपी द्वारा युवक को हिरासत में लिए जाने की चर्चा रही। बताया जाता है कि डाउन ग्वालियर एक्सप्रेस जब सुबह में जंक्शन पर आई तो जीआरपी की स्कॉर्ट पार्टी ने वहां पहुंच कर एक बोगी में तलाशी ली । तलाशी के दौरान एक युवक को एक बैग के साथ पकड़ा गया। बैग की जब तलाशी ली गई तो उसमें चांदी पाए गए। जिनका कोई हिसाब व्यक्ति के पास नहीं था। इसके बाद उसे जीआरपी पोस्ट लाया गया। जहां उससे पूछताछ की गई, लेकिन इसके बाद जब जीआरपी प्रभारी नंद किशोर सिंह से पूछताछ की गई तो उन्होंने इस घटना से इन्कार कर दिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
अवैध वसूली को ले टेंपो चालकों ने किया हंगामा
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जंक्शन पर अवैध वसूली को ले टेंपो चालकों ने गुरुवार की शाम हंगामा किया। हंगामा की सूचना के बाद जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने चालकों को शांत कराया। हंगामा कर रहे चालकों ने अवैध वसूली के खिलाफ स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी। मामले में चालकों ने बताया कि जंक्शन पर आॅटो स्टैंड का टेंडर पूर्व के ठेकेदार प्रमोद पांडेय का समाप्त हो गया है। लेकिन अभी भी उनके द्वारा जबरन आॅटो का टैक्स लिया जा रहा है। जबकि नए ठेकेदार उज्जवल कुमार सिंह ने गुरुवार से टैक्स लेना शुरू किया। ऐसे में एक ही स्टैंड के दो ठेकेदार रुपये वसूल रहे हैं। उज्जवल सिंह आॅटो से 15 रुपये वसूल रहे हैं जबकि प्रमोद पांडेय द्वारा 10 रुपये काटा जा रहा है। ऐसे में हमलोगों को परेशान किया जा रहा है। इसके बाद चालकों ने नगर थाना को फोन किया लेकिन जब बात नहीं हुई तो चालकों ने एसपी को फोन किया इसके बाद एसपी ने नगर थाना को वहां भेजा। नगर थाना जैसे ही वहां पहुंची दोनों ठेकेदार वहां से फरार हो गए। इसके बाद चालकों ने जंक्शन के मास्टर से मुलाकात कर जानकारी दी। खबर प्रेषण तक मामले का कोई फैसला नहीं हो सका था।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
नशाखुरानी गिरोह ने यात्री से की लूटपाट
परवेज़ अख्तर/सिवान :- डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस से आरपीएफ ने एक यात्री को नशे की हालत में एसी कोच संख्या बी टू के 55 नंबर सीट से उतारा। नशाखुरानी गिरोह ने यात्री को अपना शिकार बनाकर उससे दो लाख से ज्यादा की संपत्ति की लूटपाट की है। यात्री की शिनाख्त गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मांझागद्दी निवासी अली अफजल के तौर पर हुई। मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि यात्री आनंद विहार से लिच्छवी एक्सप्रेस से सवार होकर सिवान आ रहा था। इसी बीच जैसे ही आनंद विहार से ट्रेन खुली इसने खाना का आॅर्डर दिया। खाना खाने के बाद यह बेहोश हो गया। होश में आने के बाद जब यात्री ने अपने सामानों की जांच की तो सारे सामान गायब थे। इसके बाद यात्री ने इसकी सूचना अपने बड़े भाई नेजामुद्दीन आलम को दी। उसके भाई ने आरपीएफ को इसकी जानकारी दी। इसके बाद आरपीएफ की टीम ने उसे ट्रेन से सिवान में उतारा। यात्रा ने बताया कि उसके दो बैग, विदेशी मुद्रा 1200 दिर्हाम और एक मोबाइल गायब था। यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
राजा हत्याकांड में पुलिस की रटी-रटाई जवाब, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगी कार्यवाही
हत्याकांड के उद्भेदन को ले सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टड़वा में छह मई को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 17 दिन बीत जाने के बाद गंभीरता दिखाते हुए अब जांच शुरू की है। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को सिवान-गोपालगंज मुख्य पथ पर स्थित प्रतीक हीरो एजेंसी के बाहर लगे सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाला है। इस फुटेज के दौरान मृतक के भाई को बुलाया गया था ताकि वह संदिग्धों की पहचान कर सके। वहीं देर से जांच करने से नाराज परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है और हम न्याय के लिए घटना के बाद से ही लगातार थाने का चक्कर काट रहे हैं। परिजनों का कहना है कि थाना पुलिस द्वारा सिर्फ रटी-रटाई बात कही जा रही है। परिजनों ने बताया कि पुलिस ने तो यहां तक कह दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। परिजनों का कहना है कि पुलिस पर जब गिरफ्तारी का दबाव बनाया जाता है तो पुलिस बोल रही है कि हमसे पूछकर रात्रि में गया था। बहरहाल चाहे जो हो पुलिस द्वारा उक्त जवाब से परिजनों की बेचैनी बढ़ गई है। परिजनों को बस यह चिंता सताने लगी है कि कहीं पुलिस का अंदरूनी साठगांठ हत्या करने व हत्या के षड्यंत्र रचने वालों से तो नहीं है। बताते चलें कि विगत छह मई को विदुरती हाता टरवां गांव निवासी जदू शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र राजा शर्मा अपने बड़े भाई धर्मेंद्र शर्मा से बोलकर गया कि गांव के नट लोगों के यहां टीवी बनाने के लिए बुलावा आया है। मैं टीवी बनाकर आ रहा हूं। मृतक के बड़े भाई धर्मेंद्र ने बताया कि मेरा भाई मुझसे बोलकर चला गया और जाने के आधा घंटा बाद मुझे सूचना मिली कि प्रतीक हीरो एजेंसी के बगल स्थित बारह विगहवा श्मशान घाट के करमली हाता मुख्य मार्ग के सड़क के किनारे आपके छोटे भाई का शव पड़ा है।
पुलिस के अनुसंधान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट दोनों में काफी है भिन्नता
हत्याकांड के प्रथम दृष्टया के अनुसंधान में पुलिस इस कांड को दुर्घटना का रूप देकर कांड को दबाना चाहती थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सकों ने कहीं भी दुर्घटना का जिक्र नहीं किया है। परिजनों का कहना था कि पुलिस हमलोगों से बार-बार मौत का कारण दुर्घटना कह कर बरगलाती थी लेकिन हमलोगों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट हाथ लगा तो यह स्पष्ट हुआ कि मौत का कारण पीट-पीटकर व किसी वजनदार चीज से दबाकर राजा शर्मा की हत्या की गई है।
कांड के सूचक को मुकदमा उठाने को अपराधी दे रहे धमकी
मुफ्फसिल थाना कांड सं. 253/18 के सूचक सह मृतक के बड़े भाई धर्मेंद्र शर्मा को कांड के नामजद आरोपित तरह-तरह की धमकी दे रहे हैं जिससे पूरा परिवार खौफजदा है। परिजनों को अनहोनी की घटना की चिंता सता रही है।
ये है हत्या के नामजद
डीटीएच एवं टीवी मिस्त्री राजा शर्मा की निर्मम हत्या कांड में मृतक के भाई धर्मेंद्र शर्मा के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में टरवां गांव निवासी मंजय यादव, जितेंद्र यादव, डिस्को मियां, बबलू नट, गुड्डू नट एवं एक अन्य अज्ञात को आरोपित किया गया हैं|[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
भूमि विवाद में चार घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई थाने के करहनु गांव में भूमि विवाद को लेकर हमलावरों ने चार लोगों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके अलावा अन्य दो वृद्ध को भी आंशिक रूप से चोटें लगी हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है जहां चारों की स्थिति गंभीर है। घायलों में क्रमश: रामजी गुप्ता, परशुराम साह, सुगांती देवी, मुनीता कुमारी एवं आंशिक रूप से घायल शंकर साह एवं उनकी पत्नी शामिल हैं। उधर परिजनों का कहना है कि पुलिस ने हमलोगों का जो मूल तथ्य वाले लिखित आवेदन था उसको बदल कर सादे कागज पर जबरन हस्ताक्षर कराकर अपने स्वेच्छानुसार आवेदन लिखकर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने परशुराम साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। परिजनों का कहना है कि हम सभी को स्थानीय पुलिस से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है। इस घटना को लेकर परशुराम साह के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी कांड सं. 35/18 दर्ज की गई है जिसमें रवींद्र गुप्ता, हरेंद्र गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, पुष्पेंद्र गुप्ता, मालती देवी, संगीता देवी, लक्ष्मीणा देवी, लखराजो देवी, अवध किशोर गुप्ता, बृजकिशोर साह, नंदकिशोर साह को आरोपित किया गया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
तीन दिन पूर्व बम फोड़ किया था ट्रायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन क्षेत्र के चैनपुर बाजार में नवदुर्गा मेडिकल स्टोर के ठीक सामने मिले बम के मामले में पुलिस ने जिन तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है उनके एक का जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर चाय पानी का स्टॉल है। वहीं कुछ सफाई कर्मियों ने बताया कि तीन दिन पूर्व स्टेशन से दक्षिण दिशा में एक बम को फोड़ कर कुछ संदिग्धों ने ट्रायल भी किया था। जिससे आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई थी। इधर इस मामले में एक और जानकारी मिली है कि आरपीएफ पोस्ट में जिला पुलिस ने फोन कर आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह से पकड़े गए युवक के बारे में जानकारी ली थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि फोन पर उक्त युवक के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली गई थी।
बम डिफ्यूज होने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस
सिसवन थाने के चैनपुर बाजार स्थित नवदुर्गा मेडिकल स्टोर के ठीक सामने मिले बम को मुजफ्फरपुर से आई बम निरोधक दस्ते की टीम ने डिफ्यूज किया। बम निरोधक दस्ता मंगलवार की शाम करीब 4 बजे चैनपुर पहुंची और बम को अपने कब्जे में लेकर चैनपुर से एक किलोमीटर दूर उत्तर- पूरब चंवर में ले जाकर बम को डिफ्यूज किया। इस दौरान बम निरोधक दस्ते की टीम के पास मीडिया एवं आमजनों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई थी। बम के डिफ्यूज होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। ज्ञात हो कि मंगलवार की सुबह चैनपुर बाजार स्थित नवदुर्गा मेडिकल के सामने दो बम बरामद हुआ था, जिसके चलते पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। बम मिलने के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही थी। बम वाली जगह से ही तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया था। तीनों संदिग्ध छपरा जिले के भगवान बाजार थाना निवासी हैं। तीनों को बुधवार को जेल भेज दिया गया।
बम मिलने से अफवाहों का बाजार गर्म
सिसवन प्रखंड के चैनपुर मे बम मिलने के बाद अफवाहों का बाजार काफी गर्म है। कुछ लोगों के अनुसार अपराधी सिसवन दक्षिणाखंड में फिर से सक्रिय होने लगे हैं। कुछ लोगों ने बताया कि बम किसी बड़ी वारदात या किसी घटना को अंजाम देने के लिए रखा गया था। हो सकता है कि चैनपुर के व्यवसायियों में फिर से दहशत फैलाने की साजिश भी हो।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
लावारिस हालत में बाइक बरामद
परवेज अख्तर/सिवान :- एमएच नगर थाना के उसरी से गायघाट जानेवाली नहर के बीच बुधवार को एमएच नगर पुलिस ने एक बिना नंबर के लाल रंग के हीरो होंडा स्पलेडर बाइक लावारिश हालत में बरामद की है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि मंगलवार की रात पुलिस गश्त के दौरान उक्त स्थल पर एक लावारिस बाइक को बरामद किया जिसे जांच पड़ताल की जा रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]