29.3 C
Siwān
Monday, August 25, 2025
Home Blog Page 3674

हर मुसलमान पर फर्ज है रोजा : मौलाना इरशाद अहमद

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- रमजान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है। मुस्लिम धर्म में बड़े तो बड़े छोटे भी रोजा रखकर अल्लाह की इबादत कर रहे हैं। रातों में तो मस्जिदों में बच्चों की भीड़ तरावीह पढ़ने के लिए देखते बनती है। वहीं सदर प्रखंड के नथुछाप मौजे मस्जिद के खतिबो इमाम मौलाना इरशाद अहमद ने रमजानुल मुबारक पर फजीलत बताया कि इस्लामिक कैलेंडर में 9वां महीना रमजान का होता है। चांद के हिसाब से गिने जाने वाले इस कैलेंडर में 29 या 30 दिन होते हैं। इस हिसाब से हर साल करीब 10 दिन कम होकर अगला रमजान का महीना शुरू होता है।

क्या है इस पवित्र महीने का इतिहास

इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक सन 2 हिजरी में अल्लाह के हुक्म से मुसलमानों पर रोजे फर्ज (जरूरी) किए गए। इसी महीने में शब-ए-कदर में अल्लाह ने कुरान जैसी नेमत दी। तब से मुस्लिम इस महीने में रोजे रखते आ रहे हैं।

क्या होती है सहरी, इफ्तार और तरावीह

रमजान के दिनों में लोग तड़के उठकर सहरी करते हैं। सहरी खाने का वक्त सुबह सादिक (सूरज निकलने से करीब डेढ़ घंटे पहले का वक्त) होने से पहले का होता है। सहरी खाने के बाद रोजा शुरू हो जाता है। रोजेदार पूरे दिन कुछ भी खा और पी नहीं सकता। शाम को तय वक्त पर इफ्तार कर रोजा खोला जाता है। एहतियात के तौर पर सूरज डूबने के तीन-चार मिनट बाद ही रोजा खोलना चाहिए। फिर रात की इशा की नमाज (करीब 9 बजे) के बाद तरावीह की नमाज अदा की जाती है। इस दौरान मस्जिदों में कुरान भी पढ़ा जाता है। ये सिलसिला पूरे महीने चलता है। महीने के अंत में 29वां का चांद होने पर ईद मनाई जाती है। 29 का चांद नहीं दिखने पर 30 रोजे पूरे कर अगले दिन ईद का जश्न मनाया जाता है।

किसको है रोजे से छूट

अगर कोई बीमार हो या बीमारी बढ़ने का डर हो तो रोजे से छूट मिलती है। हालांकि, ऐसा डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए। – मुसाफिर, गर्भवती महिला और बच्चे को दूध पिलाने वाली मां को भी रोजे से छूट रहती है। बहुत ज्यादा बुजुर्ग शख्स को भी रोजे से छूट रहती है।

रमजान का असली मकसद

रोजे रखने का मकसद अल्लाह में यकीन को और गहरा करना और इबादत का शौक पैदा करना है। साथ ही सभी तरह के गुनाहों और गलत कामों से तौबा की जाती है। इसके अलावा, नेकी का काम करने को प्रेरित करना, लोगों से हमदर्दी करना और खुद पर नियंत्रण रखने का जज्बा पैदा करना भी इसका हिस्सा है।

ramadan 1
 
चैरिटी के लिहाज से भी है खास

सन् 2 हिजरी में ही जकात (चैरिटी) को भी जरूरी बताया गया है। इसके तहत, अगर किसी के पास सालभर उसकी जरूरत से अलग साढ़े 52 तोला चांदी या उसके बराबर का कैश या कीमती सामान है तो उसका ढाई फीसदी जकात यानी दान के रूप में गरीब या जरूरतमंद को दिया जाता है। वहीं, ईद के नमाज के पहले फितरा (एक तरह का दान) हर मुस्लिम को अदा करना होता है। इसमें 2 किलो 45 ग्राम गेहूं की कीमत तक की रकम गरीबों में दान की जाती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साइबर अपराधी की महिला ने की पहचान, खाता से निकले थे 80 हजार

0
cyber crime

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा के मझौली चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम कक्ष से पकड़े गए संदिग्ध युवक की पहचान साइबर अपराधी के रूप में कर ली गई है। दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र लार से एक महिला के बैंक खाता उसने 80 हजार निकालने के बाद मैरवा बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में एक उपभोक्ता को अपना शिकार बना रहा था। इस दौरान उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया गया था। उसके पास से चार एटीएम कार्ड मिले थे, जिसे उसने धोखा कर लोगों से हासिल उसने किया था। पुलिस ने पूछताछ और एटीएम की जांच के बाद एक महिला अकाउंट धारक ने उसे साइबर अपराधी के रूप में पहचान कर ली है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लार थाना क्षेत्र के खरदहा घनश्याम निवासी गोपाल पांडेय की पत्नी मुन्नी पांडेय और उसके लड़का पारितोष पांडेय को बुलाकर पहचान कराया गया। महिला ने उसकी पहचान कर ली। मैरवा प्रभाग के पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लार थाना क्षेत्र के खरदहा घनश्याम निवासी गोपाल पांडेय की पत्नी मुन्नी पांडेय का खाता लार स्टेट बैंक में है। उनका एटीएम लेकर उनका पुत्र रितेश पांडेय आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में रुपया निकाल रहा था। इसी दौरान पंक्ति में खड़ा मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र के रकौली निवासी बेचन गोड़ का पुत्र सूरज गोड़ ने मौका पाकर एटीएम कार्ड बदल दिया। उसने मैरवा आकर दो बार 20- 20 हजार रुपये एटीएम से निकाल लिया। इसके बाद उसने मैरवा के दिपक ट्रेडर्स से 40 हजार एटीएम कार्ड स्वाइप कर प्राप्त किए। यह बात दीपक ट्रेडर्स संचालक ने भी स्वीकार की है। पुलिस ने उस युवक के पास से बरामद अन्य एटीएम कार्ड के खातेदार का पता लगा लिया है। ये एटीएम कार्ड गोरखपुर के धर्मनाथ यादव, मैरवा थाना के धरारा के रफीक अहमद और आजमगढ़ के उपेंद्र साह का है। पुलिस उनसे संपर्क करने की कोशिश करने में जुटी हुई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

धक्के से घायल मासूम को मरा समझ फेंका

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के नौतन थाने के सेमरिया गांव के समीप चार पहिए वाहन के धक्के से घायल एक बच्चे को मरा समझ उसके चालक ने झाड़ी में फेंक दिया। इस दुर्घटना में तीन साल का मासूम घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया था। फलस्वरुप चालक ने बच्चे को मरा समझ उसे उठाकर पास की झाड़ी में फेंक दिया। इस दौरान बच्चे को झाड़ी में फेंकते हुये एक महिला ने देख लिया और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला के शोर मचाने की आवाज सुन गाड़ी लेकर चालक नौतन की तरफ फरार हो गया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों के साथ घायल बच्चे के परिजन वहां पहुंच गये। फिर बच्चे को झाड़ी से निकाल इलाज के लिए सीवान अस्पताल ले गये, जहां घायल बच्चे का इलाज चल रहा है। घायल बच्चा सेमरिया गांव के सुनील सिंह कुशवाहा का पुत्र है। बच्चे के मामा रामभरोसा कुशवाहा ने बताया कि गाड़ी की पहचान कर ली गई है। गाड़ी यूपी की नम्बर की थी। इधर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना की सूचना उन्हें नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राजद नेता को पानी में जहर दिए जाने मामले में प्राथमिकी दर्ज

0
zakariya khan

पुलिस कर रही है मामले की जांच

मेडिकल जांच में जहर की पुष्टि

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मुर्गिया टोला निवासी राजद नेता जकरिया खान शुक्रवार की शाम इफ्तार के बाद मिनिरल वाटर पानी से अचेत हो गए। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया। इस मामले में ज़करिया खान ने पुलिस को बयान दिया है कि कोइरीगांवा गांव निवासी रमेश कुशवाहा शीतल जल नाम का मिनिरल वाटर सप्लाई करने का काम करते हैं और रमेश ने पानी में जहर डालकर मेरी हत्या की साजिश की थी। मेरी राजनीत में बढ़ती लोकप्रियता से घबड़ा कर मारने की साजिश की गई थी जो अल्लाह के दुआ से विफल हो गया। विदित हो कि युवा राजद नेता जकरिया खान को पानी में जहर मिला कर दिया गया है। जहरीला पानी पीने से जकारिया खान की हालत खराब हो गई और उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज़करिया खान खतरे बाहर बताए जा रहे हैं। बता दें कि सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मुर्गियां टोला निवासी मो. अली इमाम खान के पुत्र और युवा राजद नेता जकारिया खान अपने इलाके में सामाजिक कार्यों के लिए काफी चर्चित नेता हैं।.विदित हो कि मुर्गिया टोला गांव निवासी राजद नेता जकरिया खान ने रामजान की पहली रोजा के इफ्तार के समय कोइरीगांवा निवासी सागर शीतल जल के मालिक रमेश कुशवाहा से पानी मंगाए। जैसे ही पानी इफ्तार में एक- एक ग्लास पानी को पीने के बाद सीने में दर्द और सांस रुकने लगे और बेचैनी की हालत को देखकर डब्लू खान, नजरे इमाम खान, चुल्ली खान, संजय खान, शहादत खान, फैशल सिद्दीकी, इकरामुल हक सहित दर्जनों ग्रामीणों ने स्थानीय निजी क्लीनिक में दिखाया गया जहां हालात को चिंताजनक देखते हुए सिवांन सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं पानी के थर्मस से जहर की पुड़िया भी परिजनों के सदर अस्पताल के चिकित्सकों को दिखाई जहां जहर होने की पुष्टि चिकित्सकों ने की।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सोये अवस्था में पिता-पुत्र को गोली मारी, रेफर

0
goli mari

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के एम एच नगर थाना के हुसैनाबंगरा नहर समीप शुक्रवार की रात करीब 11.30 घर के बाहर सोए पिता-पुत्र को आधा दर्जन अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को परिजनों द्वारा इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद स्थिति गंभीर देख परिजनों ने उन्हें पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में महंगू यादव का पुत्र विश्राम यादव (55) तथा विश्राम यादव का पुत्र मुन्ना यादव (19) शामिल है। घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना एमएम नगर थाना को दी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार घटनास्थल पहुंचे और घायलों से पूछताछ की। इधर घटना की सूचना के पश्चात देर रात एसपी नवीनचंद झा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। वहीं गांव के कुछ लोगों ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। मिली जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र घर के बाहर सो रहे थे। तभी आधा दर्जन की संख्या में आए बदमाशों ने विश्राम यादव को गोली मार कर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर बगल में सो रहे उनका पुत्र मुन्ना यादव अपने पिता को बचाने आया, तो उसको भी गोली मार कर घायल कर दिया। घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। बताया जाता है कि घायल मुन्ना यादव का बगल के गांव में किसी लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। घायलों का फर्द बयान आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विदेश से आए युवक से चार हजार सहित सामान छीना, प्राथमिकी दर्ज

0
FIR

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के सराय ओपी थाने के निजामपुर चंवर समीप एक स्कार्पियो चालक ने यात्री से लूटपाट की। घटना को अंजाम देने के बाद गाड़ी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना शनिवार की सुबह करीब पांच बजे की है। मामले में पीड़ित बसंतपुर थाना क्षेत्र के सिपार गांव निवासी रहमत साईं का पुत्र खूर मोहम्मद ने सराय ओपी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले में बताया जाता है कि खूर मोहम्मद दुबाई से सिवान आए और जंक्शन के टैक्सी स्टैंड से एक भाड़े की स्कार्पियो से बसंतपुर जाने के लिए। इसके बाद गाड़ी में सवार होकर वह बसंतपुर के लिए निकल गए। इसी बीच भाड़े को लेकर चालक और इनके बीच विवाद हो गया इसी बीच निजामपुर के पास गाड़ी रोकर यात्री को उतार कर उसके पॉकेट से चार हजार रुपये छिनकर और एक कॉर्टन लेकर चंपत हो गया। मामले में पीड़ित के आवेदन पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दुकान के स्टाफ ने मालिक को लगाया 40 हजार का चूना

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- शहर के रेनुआ गांव स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में रहने वाले स्टाफ ने अपने ही दुकान के मालिक को चालीस हजार रुपये का चूना लगा दिया है। स्टाफ ने चोरी छुप तरीके से मालिक के पर्स से एटीएम कार्ड निकाल कर आॅन लाइन शॉपिंग कर 40 हजार की खरीदारी की और उसे अपने घर पर मंगवा लिया। इसकी जानकारी जब दुकानदार को हुई तो बैंक पहुंच कर खाते से डिटेल्स निकलवाने के बाद सराय ओपी में इसकी शिकायत करते हुए दुकान के स्टाफ को नामजद किया है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मामले में बताया जाता है कि शरवत ट्रेडर्स के नाम से हुसैनगंज थाना क्षेत्र रेनुआ निवासी कृष्ण शर्मा की दुकान रेनुआ प्रतापपुर रोड में है जहां लोहा की बिक्री की जाती है। दुकान पर एक पुराना स्टाफ रेनुआ निवासी सोनू रहता था। उसने चोरी छिपे मेरे खाते से 6 मई को फिल्पकार्ड पर जाकर आॅनलाइन खरीदारी कर दो मोबाइल खरीदारी कर लिया जिसके बाद मेरे खाते से 40958 रुपया उड़ा गया। मामले में पुलिस जांच कर रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैरवा डाक घर कर्मियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी

0
dakghar mairwa

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा उप डाक घर और इसके अधीनस्थ शाखा डाकघरों के कर्मियों में वेतन और डीए का भुगतान नहीं होने को लेकर आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को डाक कर्मियों ने डाकपाल से मिलकर नाराजगी जताते हुए कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। मैरवा उप डाकघर और इसके अधिनस्थ 21 शाखा डाकघरों के 83 कर्मियों को अप्रैल 2018 का वेतन नहीं मिला है। इसको लेकर डाककर्मियों में नाराजगी है। संजय यादव, दीपू सिंह, राजस्व तिवारी, सुरेंद्र यादव, इमाम हुसेन अंसारी, सुभाष यादव, कोलंबस राम, अमरनाथ साह, सुरेंद्र राम,पिंटू राय समेत कई डाक कर्मियों ने कहा कि प्रत्येक माह का वेतन उस महीने के अंतिम तिथि को उनके बैंक अकाउंट में आ जाता था, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण अप्रैल का वेतन अब तक नहीं मिल सका है। इसके अलावा जनवरी 2018 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता का भुगतान भी डाक कर्मियों को अब तक नहीं किया गया है। सेवानिवृत्त डाक कर्मियों को जुलाई 2017 से ही बढ़ा हुआ डीए भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने इसकी शिकायत डाकपाल से करते हुए कहा कि वेतन के अभाव में बच्चों का ट्यूशन फी, दवा, राशन, सब्जी खरीदने में परेशानी उठानी पड़ रही है। कर्मियों की यह बात सुनकर डाकपाल राजेश यादव ने उन्हें बताया कि उन्होंने पहले ही इस संदर्भ मे डाक अधीक्षक को पत्र भेजा है। विदित हो कि डाक अधीक्षक प्रधान डाकघर सिवान के डाकपाल को 8 मई और 16 मई को पत्र भेज कर तीन दिनों के अंदर वेतन भुगतान की कार्रवाई करने का आदेश दे चुके हैं, लेकिन उसका अनुपालन नहीं हो सका है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

dakghar

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लूट मामले में ग्रामीणों ने कहा आरोपित है निर्दोष, एसपी आवास पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण

0
sp karyalay

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र सरावे में एक दुकानदार से दो हथियार बदं अपराधियों ने हथियार का भय दिखा काउंटर में रखे 55 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पीड़ित दुकानदार राकेश कुमार ने दो लोगों को आरोपित किया था। उधर जैसे ही लूट की खबर प्रकाशित होने के बाद शनिवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एसपी के आवास पर पहुंचे और न्याय की गुहार लगाने लगे। लेकिन एसपी से मुलाकात नहीं हुई। इसके बाद सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना के पदाधिकारी दलबल के साथ वहां पहुंची और ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत कराया। ग्रामीण नामजद दोनों आरोपितों को बेकसूर बता रहे थे और केस से बरी करने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों को समझाबुझा कर भेज दिया गया। बता दें कि पीड़ित सरावे निवासी राकेश कुमार ने आवेदन में लिखा था कि 16 मई को रात 8 बजे अपने दुकान में बैठा था। इसी बीच दो व्यक्ति एक काले रंग की बाइक पर आए और दुकान के सामने बाइक को खड़ा कर दिए। दोनों अपराधी अपना मुंह बांधे हुए थे। दोनों तेजी में काउंटर के नजदीक आए एक अपराधी दोनों हाथ में पिस्टल लिए हुए था तथा दूसरा एक पिस्टल लिए हुए था। जब तक मैं कुछ समझ पाता एक अपराधी ने मेरे सिर पर पिस्टल रखकर काउंटर में रखे सभी रुपयों की मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद काउंटर में रखे 55 हजार रुपये को दूसरे अपराधी ने निकला लिया और दोनों गाली देते हुए उत्तर की तरफ भाग निकले। भागने के पश्चात अवाज से पता चला कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र सरावे निवासी पेशकार बैठा, तालीब अंसारी के द्वारा घटना का अंजाम दिया गया है। मुफ्फसिल थाना को सूचना देने पर एएसपी, एसआइटी सहित मुफ्फसिल थाना के दलबल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पिटाई में गंभीर रूप से घायल ने दम तोड़ा, आक्रोशित परिजनों संग ग्रामीणों ने किया रोड जाम, गाँव में तनाव

0

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के जामो बाजार थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर गिला कपड़ा सुखाने को ले दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई थी। इसमें एक पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। वहीं पिटाई में गंभीर रूप से घायल एक वृद्ध ने सदर अस्पताल में शनिवार को दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर मौत की सूचना जैसे ही गांव में मिली एक बार फिर से गांव में तनाव हो गया। बता दें कि घायल की मौत का कारण चिकित्सकों ने अधिक रक्त स्त्राव और अंदरुनी चोट से होना बताया है। मृतक अदालत मांझी थे। घटना के संबंध में नगर थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक रामउमेद शुक्ला को दिए अपने फर्दबयान में मृतक अदालत मांझी के पुत्र अक्षय कुमार मांझी ने बताया है कि शुक्रवार की दोपहर मैं अपने दरवाजे पर गिला कपड़ा सुखाने के लिए कपड़ा रस्सी की रेंगनी पर डाल रहा था तभी पूर्व की दुश्मनी को लेकर मेरे पड़ोसी रुदल मांझी, इंदल मांझी, मोहन मांझी, राजू मांझी, शैलेश मांझी, नागेंद्र मांझी, विनोद मांझी, राहुल मांझी, मोहन मांझी समेत 16 महिला एवं पुरुष हरवे हथियार से लैस होकर गाली-गलौज देना शुरू कर दिए। गाली देने के कारण पूछने पर उपरोक्त सभी लोग अचानक मुझ पर हमला कर दिए। बीच बचाव करने पहुंची मेरे पिता समेत घर के अन्य सदस्यों को भी नहीं बख्शा तथा पारंपरिक हथियारों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिए। इस हमले में अदालत मांझी, अक्षय कुमार मांझी, तूफान कुमार मांझी, छठिया देवी तथा चंद्रावती देवी समेत आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान अदालत मांझी की मौत हो गई। अन्य घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने की सड़क जाम

मृतक का शव गाँव के मुख्य पथ पर रखकर आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया तथा हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की।इस दौरान लोगों ने जमकर प्रदर्शन कर वरिय पुलिस पदाधिकारी की बुलाने की मांग कर रहे थे।बाद में गाँव के प्रबुद्ध लोगों के मान मनौव्ल के बाद मामला शांत हुआ।

sadak jaam

घटना में शामिल दो महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने महिला चौकीदार के नेतृत्व में छापेमारी कर घटना में शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।पुलिस दोनों गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर रही है।

गांव में पुलिस कर रही कैंप

सैदपुरा गांव में दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प में इलाजरत एक वृद्ध की मौत के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव कायम हो गया है जिसके मद्देनजर जामो बाजार थानाध्यक्ष नौशाद आलम के नेत़ृत्व में पुलिस गश्त कर रही है। बहरहाल चाहे जो हो अगर इस घटना में पुलिस सतर्कता नहीं बरती तो गांव में हत्या के प्रतिशोध खून की होली खेली जा सकती है।

गांव में शव पहुंचते ही मचा कोहराम

जामो थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में जैसे ही मृतक अदालत मांझी का शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की देर शाम पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के हृदयविदारक चीत्कार से पूरा गांव में गमगीन हो गया। मृतक की पत्नी मालती देवी घायलावस्था में रोते-रोते बेसुध हो जा रही थी। आसपास के लोग उसे संभाल तथा सांत्वना दे रहे थे।

कहते हैं थानाध्यक्ष

मृतक के पुत्र अक्षय कुमार मांझी के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। वैसे वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में परिजनों को मौखिक बयान के आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। सभी आरोपित घर छोड़ फरार हैं।

नौशाद आलम
थानाध्यक्ष, जामो बाजार

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!