31.7 C
Siwān
Monday, August 25, 2025
Home Blog Page 3675

सिवान में डकैती का विरोध करने पर पांच को मारी गोली

0
goli mari

50 हजार नकद सहित ढाई लाख की संपत्ति ले गए डकैत

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज, घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल

परवेज़ अख्तर/सीवान:- सिवान के एमएच नगर थाना क्षेत्र के गोपी पतियांव में गुरुवार की रात हथियार से लैस एक दर्जन डकैतों ने एक घर में भीषण डकैती की घटना को अंजाम देते हुए 50 हजार नकद सहित ढाई लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली। डकैती की सूचना मिलते ही जब गांव वालों ने डकैतों को पकड़ने की कोशिश की तो डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें पांच ग्रामीण डकैतों की गोली का शिकार होकर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज शुक्रवार की सुबह में चिकित्सकों द्वारा किया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस गांव में पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। डकैतों की गोली से घायल होने वालों में सूरज कुमार, मुन्ना सिंह, ढोढ़ा मांझी, गोपाल राम और महात्मा सिंह शामिल हैं।घायलों को पैर, शरीर के अन्य हिस्सों में तथा कुछ घायलों को पैर में भी गोली लगी है। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने सदर अस्पताल में घायलों के फर्द बयान पर अपनी जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि गोपी पतियांव गांव में रामाशंकर सिंह के मकान गुरुवार की रात साढ़े ग्यारह बजे एक दर्जन डकैत डकैती करने के लिए आ रहे थे। डकैती से पूर्व ही मकान के पीछे के खेत में एक डकैत को बिच्छू ने डंक मार दिया। तभी खेत में निगरानी के लिए सोए मकान मालिक के भाई कृष्णानंद सिंह को डकैतों ने जगा कर डंक की झाड़ फूंक कराई। इसके बाद डकैतों ने कृष्णानंद को बंधक बनाते हुए घर के दो अन्य सदस्यों को बंधक बनाते हुए एक कमरे में बंद कर दिया और घर में प्रवेश कर गए। इसके बाद घर के बंद पड़े कमरों के दरवाजों को तोड़कर ढाई लाख के जेवर तथा 50 हजार नकदी रुपये की डकैती की। डकैती को देख मकान की छत पर सोए मकान मालिक रामाशंकर सिंह पटेल ने डकैतों के खिलाफ आवाज लगाकर शोर मचाया। शोर सुनकर जब वहां आसपास के ग्रामीण पहुंचे तो अपने को घिरता देख डकैतों ने फायरिंग कर दी। इसमें गांव के मनु सिंह, सूरज राम, ढोढ़ा मांझी, गोपाल राम, महातम सिंह पटेल घायल हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग सहम गए और अपने घर में छिप गए। जिसके बाद डकैत आसानी से फरार हो गए। घटना की सूचना पर एमएच नगर तथा आंदर की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गई।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस की गिरफ्तारी पर भड़के लोग

0
giraftari

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के जामापुर बाजार में गुरुवार की देर शाम स्थानीय पुलिस द्वारा शक के आधार पर जीरादेई के एक युवक के गिरफ्तार करने पर ग्रामीण भड़क गए। जीरादेई निवासी उमेश तुरहा को जीरादेई पुलिस ने शराब के धंधेबाज को सरंक्षण देने के आरोप मेंगिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार करते ही जामापुर तथा जीरादेई के ग्रामीण उग्र हो गए तथा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। स्थानीय लोगों का आरोप था कि पुलिस निर्दोष लोगों को परेशान कर रही है और शराब धंधेबाज को संरक्षण दे रही है। स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस के संरक्षण में बाजार सहित कई जगहों पर शराब की बिक्री कराई जा रही है। लोगों ने थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर हंगामा किया तथा नारेबाजी की। लोगों का आरोप था कि थानाध्यक्ष हमेशा लोगों से गाली से ही बात करते हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि वाहन चेकिंग के नाम पर जीरादेई पुलिस लोगों को हमेशा परेशान करती है। वाहन चेकिंग के नाम पर पैसा का वसूली करती है। यदि कोई वाहन मालिक पैसा देने से इन्कार करता है, तो पुलिस उसको झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर परेशान करती है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शक के आधार पर जामापुर बाजार में एक युवक को पूछताछ के लिए पुलिस गिरफ्तार की थी। सत्यता की जांच के बाद उस युवक को छोड़ दिया गया। हंगामा तथा नारेबाजी जैसी कोई बात नहीं हुई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पटना से आई एफएसएल की टीम ने की डकैती घटना की जांच

0

नट गिरोह पर पुलिस को संदेह

डॉग स्क्वायड की टीम का भी पुलिस ने लिया सहारा

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के एमएच नगर थाना के गोपी पतियाव गांव में गुरुवार की देर रात रमाशंकर पटेल के घर हुई लाखों रुपये की भीषण डकैती के मामले में शुक्रवार को पटना से आई एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पहुंच कर जांच की। डकैती घटना की जांच एफएसएल टीम के फिंगर प्रिंट स्पर्ट ब्रज बिहारी सिंह ने की। वहीं संवाद प्रेषण तक डॉग स्क्वायड के भी आने का इंतजार पुलिस कर रही थी। डकैतों के विरुद्ध स्थानीय पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। एफएसएल की टीम के आने के साथ ही घटनास्थल पर सिवान के अपर पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा, आंदर अंचल के पुलिस निरीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। इधर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के बाद ग्रामीणों और पीड़ित परिवार के परिजनों में दहशत व्याप्त है और कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पूरे गांव में लोग डकैती की घटना को लेकर दहशत में हैं।

गांव में पसरा है सन्नाटा, दहशत व्याप्त

डकैती की घटना के बाद पूरे गोपी पतियांव गांव में दहशत का माहौल है। डकैतों की फायरिंग से जब गांव के पांच लोग घायल हुए तो सभी ग्रामीण भयभीत एवं आक्रोशित हो गए। कुछ तो अपने को स्वयं बचने के लिए भागने लगे। कुछ ग्रामीण घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे जबकि कुछ ग्रामीण दिलेरी दिखाते हुए डकैतों पर ईंट पत्थर से हमला कर घेरने का प्रयास करने लगे लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई।

नट गिरोह पर पुलिस को संदेह

गोपी पतियाव गांव में यह पहली बार है जब डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम देने के दौरान फायरिंग कर पांच लोगों को घायल कर दिया है। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। वहीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि नट गिरोह ने संभावित घटना का अंजाम दिया है। पुलिस डकैतों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि श्वानदस्ता से घटना की जांच की जाएगी। फिलहाल इस मामले में सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

एलईडी टॉर्च लेकर डकैती करने आए थे डकैत

डकैतों की गोली से घायल हुए ग्रामीण सूरज कुमार ने बताया कि शोर सुनने के बाद जब हम रामाशंकर के मकान के समीप पहुंचे तो डकैतों ने अपने पास रखे तेज रोशनी वाले टॉर्च से रोशनी कर दी। डकैतों ने हमारी आंखों पर उसके फोकस मारने शुरू कर दिए जिससे हमारी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। इसी का फायदा उठाकर डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी। बता दें कि डकैतों की गोली से सूरज के पैर में गोली गली है। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विदेश से शव पहुंचते ही मचा कोहराम

0

परवेज़ अख्तरआंदर/सीवान:- शुक्रवार की संध्या दोहा कतर (विदेश) से कांधपाकड़ गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। असांव थाना के कांधपाकड गांव निवासी दिनेश पासवान का पुत्र रंजीत कुमार पासवान (26) नौकरी करने के लिए दोहा कतर गया हुआ था। उसकी मौत आठ अप्रैल को बीमारी के कारण इलाज के दौरान हो गई थी। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को विदेश में रह रहे रिश्तेदार ने फोन द्वारा आठ अप्रैल की संध्या दी थी। सूचना मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया। चारो तरफ परिजनों के रोने की आवाज गूंज रही थी।

दो साल पूर्व हुई थी शादी

मृतक रंजीत कुमार पासवान की शादी वर्ष 2016 मई माह में रघुनाथपुर थाना के नवादा गांव में अंजली कुंवर के साथ हुई थी। मृतक की पत्नी को बच्चा होनेवाला है। मृतक तीन भाई है जिसमे सबसे बड़ा रंजीत पासवान था। छोटे भाई कुमार पासवान एवं अरविंद कुमार तथा एक बहन है जिसकी शादी ही चुकी है। उसके मौत के बाद उसकी पत्नी एवं भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे पलटी, एक की मौत, 10 घायल

0
bolero

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चोरौली गांव में शुक्रवार को एक तेज गति से आ रही बोलेरो चालक के नियंत्रण खो देने से 65 वर्षीय बुजुर्ग को रौंदते हुए सड़क पर कई बार पलटी मारते हुए क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में बोलेरो में सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बुजुर्ग की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल लाने के दौरान हो गई। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को सदर अस्पताल भेज दिया गया। घायल सभी एक ही परिवार के हैं। घायलों में राजपति देवी (36), उमरावती देवी (35), दीना मुसहर (42), राधा कुमारी (डेढ़ वर्ष), विजय मुसहर (34) को रेफर सदर अस्पताल किया गया है, जबकि बिंदु कुमारी (25), पासपति देवी (42), पार्वती देवी (45), संजय रावत का इलाज पीएचसी में चल रहा है। जबकि मृतक चोरौली गांव निवासी फुलेना सिंह (65) थे। इधर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सदर अस्पताल से जैसे ही मृतक का शव गांव पहुंचा ग्रामीणों ने एनएच 101 पर शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर लोगों ने प्रदर्शन किया। सड़क जाम होते ही थानाध्यक्ष राकेश मोहन, एसआई शैलेंद्र कुमार राय एवं एएसआई रमेश सिंह एवं उमेश कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंच आक्रोशित लोगों को मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज सहनी, जिला पार्षद सुशील कुमार डब्लू, पूर्व मुखिया मनमोहन मिश्र के सहयोग से समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया।

शादी के लिए लड़की पूजने जा रहे थे बोलेरो पर सभी नौ लोग

जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के खैरवां मुसहर टोला कर विजय मुसहर के बेटे की शादी के लिए परिवार के सभी सदस्य लड़की पूजने बनियापुर थाना के रजौली गांव बोलेरो में सवार होकर जा रहे थे। इसी बीच चालक की लापरवाही से बोलेरो चालक ने सड़क के किनारे पैदल गांव में घूम कर अपने घर आ रहे फुलेना सिंह को रौंद दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बोलेरो में सवार सभी लोग राजपति देवी, उमरावती देवी, दीना मुसहर, राधिका कुमारी, विजय मुसहर, बिंदु कुमारी, पासपति देवी, पार्वती देवी एवं बेबी कुमारी घायल हो गए। कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरातफरी का माहौल रहा। घटना के बाद बोलेरो चालक भागने में सफल रहा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है।

शव आते ही मचा कोहराम, पत्नी व बहू का रो-रोकर बुरा हाल

चोरौली गांव में एनएच 101 पर शुक्रवार को बोलेरो के धक्का लगने से हुई चोरौली गांव निवासी फुलेना सिंह की मौत के बाद उनका शव जैसे ही सदर अस्पताल से गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित लोग एक ओर शव को सड़क पर रख सड़क जाम किया वहीं पूरा परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। मृतक की पत्नी शैल देवी को जब पति के मौत की खबर मिली तो वह बेहोश हो गई। होश में आने पर दहाड़ मार मार रोने लगी। वहीं बहू कुंती देवी ससुर की मौत की खबर से दहाड़ मार रो रही थी। रोते-बिलखते परिवार को गांव के लोग संभालने में जुटे हुए थे। आए दिन सड़क दुर्घटना से नाराज लोग सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग तथा परिजनों के मुआवजा की मांग
कर रहे थे। मृतक के रिश्तेदार नदुआं निवासी जयप्रकाश बंधु ने पुलिस को सहयोग करते हुए सड़क जाम हटवाया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कलश यात्रा में शामिल चाचा-भतीजा सरयू में डूबे, भतीजा की मौत

0

गोताखोरों की मदद से लापता युवक की तलाश में खबर प्रेषण तक रही जारी

दोनों एक ही परिवार के चाचा भतीजा, नौवीं का छात्र था मृतक

परवेज़ अख्तर/दरौली (सिवान):- रूद्र महायज्ञ के लिए निकाली गई कलश यात्रा में शामिल चाचा-भतीजा शुक्रवार को नदी में नहाने के दौरान डूब गए। जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की तलाश में गोताखोर खबर प्रेषण तक नदी में तलाशी जारी रखे थे। इधर दो युवकों की नदी में डूबने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। काफी संख्या में लोग सरयू नदी तट पर पहुंच गए। वहीं स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि भी पहुंचकर डूबे दोनों युवकों की तलाश में लगे गोताखोरों की मदद में लग गए। करीब आधे घंटे के बाद डूबे दोनों युवकों में से एक युवक राजू राम (17 वर्ष) का शव मिल गया, जिसे इलाज के लिए तुरंत पीएचसी ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं डूबे दूसरे युवक विदेशी राम(20वर्ष) को गोताखोरों की मदद से ढूंढने का काम जारी था। दोनों युवक थाना मुख्यालय दरौली के एक ही परिवार के वीरेंद्र राम का पुत्र विदेशी राम (20) व महेश राम का पुत्र राजू राम (17) बताए जाते हैं। दोनों आपस में चाचा-भतीजा बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर गांव से शुक्रवार को रुद्र महायज्ञ के लिए निकली कलश शोभा यात्रा जब दरौली पहुंची तो दोनों युवक शामिल हो गए और सरयूनदी तट के पंचमंदिर घाट पर नहाने लगे। उसी दरम्यान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। डूबने की जानकारी जब परिजन को हुई तो सरयू नदी तट पर पहुंच दहाड़ मार कर रोने लगे, जिससे सरयू नदी तट पर गमगीन माहौल हो गया।

शुक्रवार को नदी में नहाने के क्रम में डूबने से राजू राम की हुई मौत से परिजनों में गम का पहाड़ टूट गया। तीन भाई एवं दो बहन में सबसे बड़ा राजू जैन उच्च विद्यालय में नौवीं कक्षा का छात्र था। घटना के समय केवल भाई एवं बहन घर पर हैं, जबकि मृतक राजू के पिता मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं। वहीं मां अपने मायके गई हुई हैं। नदी में लपाता युवक विदेशी चार भाई एवं एक बहन में सबसे बड़ा है।वह बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। लगातार युवक विदेशी राम के वीरेंद्र राम प्राइवेट गाड़ी का चलाने का काम करते हैं जबकि मां बीमारी से ग्रस्त है और चलने-फिरने में असमर्थ है और बिस्तर पर पड़ी हुई है। परिवार में सबसे बड़े दोनों युवकों की नदी में डूब जाने से परिवार के सभी लोग बदहवास हैं। चारों तरफ रोने-चिखने की आवाज से पूरा वातावरण गमगीन हो गया है।

प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप

प्रशासन की लापरवाही से यह घटना हुई। उक्त बातें दरौली पंचायत के मुखिया लाल बहादुर भगत ने कही। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की रुद्र महायज्ञ के लिए कलश शोभा यात्रा जब प्रशासन को जानकारी थी तो जल भरने के दौरान घाट पर प्रशासन द्वारा नाव एवं नाविक की क्यों नहीं व्यवस्था की गई । उन्होंने यह भी कहा कि नदी में डूबे राजू राम के परिजनों का प्रशासन आपदा विभाग से चार लाख रुपये का मुआवजा पहले दे तब पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जबतक चेक नहीं मिलेगा तब तक पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि दो वर्ष पहले सरयू नदी में नाव हादसे में भरटोलिया गांव के चार लोगों के डूब जाने एवं गत वर्ष केवटलिया सरयू नदी तट पर टड़वा गांव के डूबे दो युवक में से मात्र अभी एक का आपदा प्रबंधन विभाग से चार लाख रुपये का चेक मिला है, बाकी पांच लोगों को अब तक कुछ नहीं मिला है। प्रशासन आश्वासन देकर मात्र कोरम पूरा कर लेती है।

[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शादी की नीयत से लड़की का अपहरण

0
apharan

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के असांव थाना के बहादुर पतेजी गांव के एक व्यक्ति ने शुक्रवार को असांव थाना में आवेदन देकर गांव के असगर अंसारी, अफजल अंसारी, शायदा खातून, इस्माइल अंसारी, समरा खातून पर पुत्री की शादी की नीयत से गुरुवार की रात अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है। इस संबंध में असांव थाना प्रभारी परशुराम सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज बीडीओ ने योजना बंटवारे में की मनमानी

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के महाराजगंज प्रखंड के बीडीसी सदस्य सह अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह ने पंचम वित्त योजना की राशि वितरण में बीडीओ पर बंदरबांट का आरोप लगाया है। इस संबंध में बीडीसी सदस्य ने सीएम, स्वास्थ्य मंत्री, डीएम, डीडीसी व एसडीओ से भी पूर्व में की शिकायत कर चुके है। इसके बाद बीडीओ को ही आवेदन देकर उनकी मनमानी की शिकायत की है। कहा है कि आपके द्वारा पंचायत समिति के बैठक में योजना स्वीकृति के दौरान योजनाओं की आधी-अधूरी राशि स्वीकृत की गई है। जबकि आपने अपने चहेतों के बीच अधिक राशि का वितरण किया गया हैं। मेरे पंचायत समिति क्षेत्र में मामा हजरत के दरवाजे से मामा जालिम अंसारी के दरवाजे तक पीसीसी निर्माण के लिए करीब सवा तीन सौ फीट चयन किया गया था। इसके विरुद्ध मात्र दो सौ फीट की ही राशि स्वीकृत की गई। इसके लिए मात्र दो लाख राशि ही दी गई है। जबकि कई ऐसी योजना है, जिसमें चार लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इससे प्रतित होता है कि सरासर मेरे साथ और मेरे क्षेत्र के लोगों के साथ अन्याय हुआ हैं। कई ऐसे समिति समिति क्षेत्र है जहां राशि 50 हजार स्वीकृत की गई है, जो कि सरासर अन्याय है। बीडीसी ने कहा कि इसके पूर्व जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक शिकायत की गई है। लेकिन बीडीओ को भी इसकी जानकारी हो इसके लिए उन्हें आवेदन देकर शिकायत की है। इधर बीडीओ रवि कुमार ने कहा कि पंचायत समिति सदस्य की बैठक में योजना का बंटवारा किया जाता है। इसमे मेरा कोई रोल नहीं होता है। मरे ऊपर लगाये गए आरोप गलत है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शहाबुद्दीन को जेल मैनुअल के अनुसार मिले सुविधा

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की तरफ से शुक्रवार को कोर्ट में आवेदन देकर बताया गया कि उन्हें सोलिटरी कंफाइनमेंट की सुविधा नहीं मिल रही है। मैनुअल के अनुसार किसी कैदी को सेल में तीन महीने तक ही रखा जा सकता है। जबकि पूर्व सांसद को सेल में रहते एक वर्ष से ज्यादा हो गया। जेल मैनुअल के प्रावधान के अनुसार सुविधा नहीं मिलने की बात कहते हुए पूर्व सांसद के वकील ने कोर्ट से पर्याप्त सुविधा दिए जाने का अनुरोध किया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आवेदन की प्रति तिहाड़ जेल के आईजी को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजने का निर्देश दिया। शुक्रवार को पूर्व सांसद से जुड़े चार मामलों की सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित थी। इनमें मृत्युंजय सिंह हत्याकांड, कमरुल हक अपहरण एवं राजीव रौशन हत्याकांड के अलावा एक क्रीमिनल अपील का मामला था। राजीव रौशन हत्या मामले में गवाह अनुसंधानकर्ता दारोगा संजीव कुमार रंजन की गवाही के लिए हाजिरी दी गई थी। परंतु उनकी गवाही नहीं हो सकी। चूंकि सीजर लिस्ट की मूल प्रति उपलब्ध नहीं थी। अनुसंधानकर्ता से सीजर लिस्ट का प्रदर्श किया जाना है। मृत्युंजय सिंह हत्याकांड एवं कमरुल हक अपहरण का मामला आरोप गठन के लिए चल रहा है। दोनों मामलों में आंशिक सुनवाई हुई। आरोपित पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित हुए। अभियोजन की तरफ से स्पेशल पीपी जयप्रकाश सिंह, रघुवर सिंह, रामराज प्रसाद तथा बचाव पक्ष की तरफ से अधिवक्ता अभय कुमार राजन व मो. मोबिन मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राजद के पुर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन के करीबी नेता जकारिया खान को पानी में दिया जहर

0

खतरे से बाहर , सदर अस्पताल में भर्ती

परवेज़ अख्तर/सीवान:- सीवान के बड़हरिया मुर्गिया टोला निवासी सह राजद के पुर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन के करीबी माने जाने वाले राजद नेता जकारिया खान को पानी में जहर मिला कर मौत के घाट उतारने का प्रयास षड्यन्त्रकारियों द्वारा शुक्रवार को की गयी है।आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें स्थानीय पुलिस को सूचित करते हुए इलाज हेतू सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहाँ उनका इलाज जारी है। बता दें की राजद नेता जकारिया खान अपने इलाके में सामाजिक कार्यों के लिए काफी चर्चित नेता हैं।ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जकारिया खान की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए पानी में जहर देकर मौत के घाट उतारने की षड्यन्त्र रची गयी है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

zakaria khan

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!