परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के दरौली थाना क्षेत्र के मलपुरवा घाट से शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक तस्कर को तस्करी के लिए ले जा रहे पशुओं सहित पकड़ लिया। पकड़ा गया पशु तस्कर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बघड़ा गांव निवासी नसीम खां बताया जा रहा है। पशु तस्कर नसीम ने पुलिस को बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहास गांव निवासी सह पूर्व मुखिया मुन्ना मियां पशु तस्कर का मुख्य सरगना है, जो कुछ स्थानीय लोगों की मदद से इस क्षेत्र में पशु तस्करी का कार्य लगभग 15-20 वर्ष से करता है। पुलिस ग्रामीणों के आवेदन पर पशु तस्कर हरिहास गांव निवासी मुन्ना मियां, बघड़ा गांव निवासी नसीम खां एवं पशु तस्करी में सहयोग करने वाले दरौली निवासी भरत सिंह, मलपुरवा निवासी गुलाब चंद, उपेंद्र माली, जितेंद्र माली के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं जब्त मवेशियों को ग्रामीणों को देख रेख करने के जिम्मे पर सुपुर्द किया गया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
दिनदहाड़े युवक को अपराधियों ने मारी गोली, रेफर
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के महादेवा ओपी के पाल नगर पकड़ी ब्रह्म स्थान समीप शुक्रवार की शाम अपराधियों ने एक व्यक्ति को दिनदहाड़े गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया घायल को अपराधियों ने दो गोली मारी है। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि घायल को पेट और सीने में गोली लगी है। घायल व्यक्ति शंकर सोनी बताया जाता है। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सदर अस्पताल पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। खबर प्रेषण तक घायल को पटना भेजने की तैयारी चल रही थी। बता दें कि घायल पूर्व में कई लूट, छिनतई सहित कई मामलों में नामजद रहा है। अभी छह महीना पूर्व ही वह जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया है। मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है। मामले में घायल की पत्नी पूजा सोनी ने बताया कि फतेहपुर के चुआठ गली के सोनू पासी और झुनझुन चौधरी से इसके पति शंकर सोनी का किसी भूमि को लेकर विवाद चल रहा था।
इसको लेकर शंकर सोनी और सोनू पासी में कई बार विवाद भी हुआ था। इसी बीच शुक्रवार की शाम शंकर अपने पकड़ी के ब्रह्म स्थान समीप अपने बथान में बैठा था। तभी बाइक पर सवार दो युवक आए और शंकर को पेट और सीने में गोली मारकर घायल कर दिया। बताते चले कि घायल जमीन की खरीद फरोख्त के धंधे से जुड़ा हुआ था। वहीं घायल की पत्नी पूजा सोनी ने अपने बयान में बताया कि जेल के अंदर ही शंकर सोनी और सोनू पासी व झुनझुन चौधरी के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद यह विवाद इतना बढ़ गया कि जेल से जमानत पर जब छूटकर आए तो दोनों ने शंकर को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल की पत्नी के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
तीन दिन पहले हार्ट अटैक से हुई थी घायल के पिता की मौत
बताते चले कि घायल शंकर सोनी के पिता सुभाष सोनी की मौत 9 मई को हार्ट अटैक से हो गई थी। इसी को लेकर शंकर सोनी अपने ब्रह्म स्थान समीप बथान में बैठा था। तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने शंकर को गोली मारकर घायल कर दिया। अभी पिता के चिता की आग बुझी भी नहीं थी कि अपराधियों ने शंकर को अपनी गोली का निशाना बनाते हुए घायल कर दिया।
पूर्व में लूट, छिनतई सहित कई मामलों में है नामजद
बता दें कि जिसे गोली मारी गई है वह पूर्व में नगर थाना और जिले के अन्य थानों में कई मामलों में नामजद है। छह महीना पहले ही वह जमानत पर छूट कर आया था। वहीं इसके भाई भोला सोनी की मौत चार से पांच वर्ष पूर्व बाइक लूट के दौरान ग्रामीणों की पिटाई से हो गई थी। बाइक लूट कर भागने के क्रम में ग्रामीणों ने भोला को पकड़ लिया था और उसके बाद उसकी पिटाई जमकर की थी। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि दो अन्य भाई किराना दुकान चलाते हैं।
रेफर होने के बाद गाड़ी को रोकने की रही चर्चा
बात दें कि शंकर सोनी को अपराधियों ने दो गोली मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद चिकित्सकों ने उसे तत्काल पटना रेफर कर दिया। इधर पुलिस ने बयान लेने के लिए और कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए घायल को कुछ देर के लिए रोका था जिस पर सदर अस्पताल में घायल के साथ परिजनों ने आपत्ति जताई।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
अकीदत के साथ पढ़ी गई रमजान के पहले जुमे की नमाज
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों के मस्जिदों में अकीदत के साथ रमजान के पहले जुमे की नमाज अदा की गई। कई रोजेदारों ने पांचों वक्त की नमाज अदा कर अल्लाह की इबादत की और उनकी रहमत पाने की दुआ की। दोपहर होते ही सभी रोजेदार निर्धारित समय पर अपने नजदीक के मस्जिदों में पहुंच गए तथा एक साथ नमाज अदा की। कम उम्र के बच्चों ने भी खुदा की इबादत में अपना सिर झुकाया। सिवान में बड़ी मस्जिद, दरबार मस्जिद,मखदुम सराय मस्जिद, गोसुलवारा मस्जिद, ग्यारहवीं मस्जिद, इस्लामिया हाईस्कूल मस्जिद, रजिस्ट्री कचहरी मस्जिद, नवलपुर सहित सभी मस्जिदों में नमाजियों की काफी भीड़ देखी गई। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में महाराजगंज जामा मस्जिद,तक्कीपुर,फखरुद्दीन पुर, तरवारा, दारौंदा, रुकुंदीपुर, भीखाबांध, सतजोड़ा,बसंतपुर, भगवानपुर, ब्रह्मस्थान, मोरा मैरी, चौरासी,मदारपुर, लखनौरा, गोरेयाकोठी, शेखपुरा, दुधरा, ख्वासपुर,बड़हरिया, यमुनागढ़, नौतन, मैरवा, इंगलिश, दरगाह, कविता,छोटका मांझा, बड़कामांझा, गुठनी, दरौली, हसनपुरा, आंदर, फरीदपुर, शेखपुरा, गोपालपुर, हुसैनगंज समेत अन्य जगहों पर रमजान के पहले जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान लाल, हरा, सफेद टोपी से पूरे मस्जिद का नजारा ही बदल गया था। तेज धूप के बावजूद भी नमाज पढ़ने को ले बच्चों से बूढ़ों तक में काफी उत्साह देखा गय।
मस्जिदों में किए गए थे पुख्ता इंतजाम
रमजान के जुमे की नमाज को लेकर विभिन्न मस्जिदों में पुख्ता इंतजाम किया गया था। इस दौरान मस्जिदों के आसपास की सफाई, नमाजियों के बैठने के लिए कालीन की व्यवस्था, हाथ-पैर धोने के लिए पानी तथा धूप से बचने के लिए टेंट आदि की व्यवस्था किए गए थे। वहीं विभिन्न मस्जिदों के पास शांति व्यवस्था का ले पुलिस भी गश्त करती रही।
देर रात तक पढ़ी गई तरावीह
मस्जिदों के अलावा मदरसों में भी रोजेदारों ने देर रात तक तरावीह पढ़ी। कुछ ने एक सप्ताह, तो कुछ 10 और 10 दिन में पूरी कुरान पढ़ने की मंशा से तरावीह पढ़ी। इन मस्जिदों के आसपास जुमे की नमाज के मद्देनजर सफाई कराई गई थी।
नमाजियों ने सुन्नत पढ़ें
रमजान के इस मुकद्दस महीने में पहले जुमे की नमाज से पहले नमाजी अजान से पहले ही मस्जिदों में पहुंचना शुरू हो गए थे। जैसे जुमे की नमाज शुरू हुई, उसके बाद नमाजियों ने सुन्नतें पढ़ीं। उसके बाद मस्जिदों में इमामों ने सभी रोजेदारों को रमजान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस महीने में सभी को पाबंदी के साथ नमाज एवं रोजे रखने चाहिए। कुरान की तिलावत करें। उन्होंने बताया कि इस महीने को बेकार न जाने दिया जाए।
रमजान में कैद कर दिए जाते हैं शैतान
जिले के मैरवा स्थित मिस्करही मस्जिद के इमाम हफीज मो.शमीम ने रमजान की फजीलत बयान करते हुए कहा कि यह वही महीना है जिसमें कुरआन उतारा गया। इस महीने में जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं । जहन्नुम(नरक)के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं। शैतानों को कैद कर दिया जाता है। अल्लाह तआला इबादतगुजार बंदों की दुआ कबूल करते हैं। मौलाना ने आगे कहा कि हर इबादत का सवाब बढ़ा दिया जाता है। नफिल नमाज का सवाब फर्ज के बराबर और फर्ज का सवाब सत्तर गुना बढा दिया जाता है। हर रात लाखों गुनहगार बख्शिश दिए जाते हैं। इस महीने की एक रात ऐसी है जो हजार महींनों से बेहतर है। उन्होंने कहा कि रसुलुल्लाह ने फरमाया है कि रोजेदार की हर एक दुआ कबूल होती है। रमजान में हर तरह की बुराइयों से बचने की सख्त हिदायत है। जानबूझ कर कुछ खा पी लेने से रोजा टूट जाता है। इसी प्रकार रोजा याद हो और हुक्का, बींड़ी, सिगरेट, सिंगार पीने, पान खाने, कान में तेल डालने, नाक में पानी चढ़ाने से कि दिमाग तक चढ़ जाए रोजा टूट जाता है। इसी तरह झूठ बोलने, चुगली करने, गाली देने, नाच एवं फिल्म देखने से रोजा मकरूह हो जाता है। रमजान की चांद दिखने से लेकर ईद का चांद होने तक नियमित 20 रेकात तरावीह नमाज पढ़ना सुन्नत-ए-मोअकदा है। रमजान के महीने में कुरआन नाजिल हुआ। इस महीने में कम से कम एक खत्म कुरआन पढ़ना या सुनना चाहिए। इसका बेहद सवाब है।
दारौंदा थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस
परवेज अख्तर/सिवान : भरण पोषण बाद में पारित आदेश का अनुपालन नहीं करने को लेकर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पीएन राय की अदालत ने दारौंदा थाना के थाना प्रभारी पर कारण बताओ नोटिस निर्गत किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दारौंदा बाजार स्थित नाजिया खातून अपने बच्चों के भरण पोषण के लिए अपने पति पर भरण-पोषण बाद मुकदमा दर्ज कराया था। सुनवाई के पश्चात अदालत ने वर्ष 2014 में भरण पोषण एवं क्षतिपूर्ति राशि देने का आदेश पारित कर दिया। बावजूद इसके परिवादी द्वारा भरण पोषण की राशि नहीं दी गई। अदालत ने संबंधित थाना प्रभारी को आदेश जारी करते हुए आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया। इस संबंध में कई बार अदालत द्वारा संबंधित थाना प्रभारी को स्मार पत्र भी निर्गत किया गया। बावजूद इसके आदेश का अनुपालन नहीं करने पर अदालत ने कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए आदेश की प्रति जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान को प्रेषित करने का भी निर्देश जारी किया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
भागवत कथा सुनने से मिलती है मोक्ष : सियारामशरण
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महादेवा स्थित शिव मंदिर के परिसर में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवता सप्ताह कथा भक्ति महोत्सव का आयोजन में दूसरे दिन भक्तों का भीड़ रही। शिव मंदिर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के दूसरे दिन गुरुवार को प्रवचन करते हुए वृंदावन से आये श्रीमद्भागवत एवं श्रीराम कथा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सियारामशरण महाराज ने कहा कि हर मनुष्य को भागवत कथा सुनना चाहिए इससे मोक्ष मिलती है। उन्होंने कहा कि दिनानुदिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रहीं हैं इस विकट परिस्थिति में भक्ति कार्यक्रम में मनुष्य को भाग लेकर कुछ सीखने की जरूरत है मोह माया के बंधन को त्याग कर भक्त में ध्यान देने से ही मनुष्य का जीवन सफल होता है। भागवत कथा वाचन से इस आसपास के गांवों में माहौल भक्तिमय बन हुआ है। जीव मात्र के कल्याण के लिए जीवन में एक संत, एक मंत्र, एक कंठ,एक शब्द ग्रंथ एवं एक पंथ का आश्रय लेना चाहिए संसार में भगवान ही सदगुरू बनकर उपस्थित होते है उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण हम सभी को करना चाहिए।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
राज्य ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में प्रियंका ने लहराया परचम
परवेज़ अख्तर/सीवान:- बिहार राज्य एथलेटिक्स संघ द्वारा पटना के कंकड़बाग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 14 म ई से 16 में ई 2018 तक आयोजित 85 वीं बिहार राज्य एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मैरवा की बेटी प्रियंका कुमारी ने सीनियर वर्ग में एक स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक जीत मैरवा ही नहीं वरन् सिवान जिले को भी गौरवान्वित किया है। विदित हो कि प्रियंका रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा की खिलाड़ी हैं और हिमेश्वर खेल विकास केन्द्र लक्ष्मीपुर में एथलेटिक्स का अभ्यास करती है। प्रियंका के प्रशिक्षक संजय पाठक ने बताया कि बिहार राज्य एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में एक हजार से भी अधिक एथलीटों ने विभिन्न आयु वर्गों में भाग लिया जिसमें से प्रियंका ने सीनियर वर्ग में तावा फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक एवं गोला फेंक प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर हमारे प्रखंड का नाम रोशन किया है। विदित हो कि प्रियंका इसके पूर्व भी क ई बार राज्य चैम्पियनशिप में पदक हासिल कर चुकी है तथा तीन बार बिहार एथलेटिक्स टीम में शामिल होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है। रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा के अध्यक्ष श्री काशीनाथ मिश्रा ने बताया कि प्रियंका की इस उपलब्धि पर जल्द ही उसे एवं उनके माता-पिता को सम्मानित किया जाएगा। प्रियंका को बधाई देने वालों में सुनिल कुमार दुबे, फुलेना यादव, अमीतेश कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, मुनिब अंसारी, अखिलेश दिक्छीत, विकास दिक्छीत, युवा नेता श्रीकांत यादव, संजय यादव, प्रमेन्द्र शर्मा, पूर्व मुखिया हरेन्द्र सिंह सहित अन्य कई लोग शामिल हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सांसद व विधायक के लापता का पोस्टर लगा किया प्रदर्शन
परवेज अख्तर/सिवान: जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से तंग आकर शहर के आसी नगर के मोहल्वासियों ने अपनी नाराजगी जाहिर करने का एक नया तरीका अपनाया है। मोहल्लेवासियों ने प्रवेश द्वार पर ही सांसद और विधायक के लापता होने का पोस्टर बैनर लगाया है। इस पोस्टर पर साफ साफ लिखा गया है कि हमारे जनप्रतिनिधि लापता हैं। अगर कहीं मिले तो उन्हें आसी नगर भेजने की कृपा करें। वहीं जब दैनिक जागरण की टीम गई तो मोहल्लेवासियों ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप लगाया। नगर परिषद के दो वार्डों के बीच स्थित आसी नगर के मोहल्लेवासियों ने पोस्टर लगाकर गुरुवार को प्रदर्शन किया। मोहल्लेवासियों का आरोप था कि जब से यह मोहल्ला रिहायशी हुआ तब से लेकर आज तक इस मोहल्ले की उपेक्षा की गई। यहां आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने आकर यहां एक भी विकास का काम नहीं किया। आज तक इस मोहल्ले में सड़क का निर्माण नहीं किया गया। इस कारण यहां आज भी पीसीसी के जमाने में ईंट करण का ही सहारा है। ना ही मोहल्ले में जलनिकासी के लिए नालियां बनाई गईं और ना ही जल नल योजना के लिए ही कोई काम किया गया। राजनीतिकरण कर इस मोहल्ले की उपेक्षा की गई। वार्ड छह और सात दोनों के क्षेत्र में आने वाले इस मोहल्ले में किसी भी वार्ड पार्षद द्वारा कोई काम नहीं कराया गया। इसके बाद विधायक और सांसद से इस ओर ध्यान देने की बात कही गई तो उन्होंने भी ढुलमुल रवैया अपना कर टालमटोल कर दिया। मोहल्ला वासियों ने बताया कि समस्या पिछले 25 साल से मोहल्ला में है सड़क, नाला, पानी की समस्या है। इस वार्ड में सांसद व विधायक कभी भी नहीं आते हैं। डीएम से भी शिकायत किया गया लेकिन कोई भी कार्य नहीं हुआ। बरसात में सड़क पर पानी लगा जाता है। प्रदर्शन में रफीक अहमद, शहजाद, मो. नदीम खान, जरार अहमद, खालिद हुसैन, गुफरान मोजिब,कामरान अहमद, अमित यादव, रामेश चंद्रराम,अवधेश कुमार, अजित कुमार, रामपुकार, तारिक आजम, औरंग जेब, अरमान, मोहम्मद सोहेब, शहनवाज आदि मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
फौजी दंपती को दबंगों ने पीटा, आइडी कार्ड छीना
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पूर्वी खुरमाबाद मोहल्ला में दबंगों ने एक फौजी दंपती की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान दबंगों ने फौजी का आइडी कार्ड भी छीन लिया। आइडी छीन लिए जाने के कारण फौजी पुन: अपनी ड्यूटी पर नहीं जा सका। इस मामले में पीड़ित दंपती ने थाने में आवेदन देकर चार को नामजद किया है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात कुछ दबंगों ने फौजी के दरवाजे पर अचानक धावा बोल दिया। घटना में आर्मी के जवान रविकांत राय एवं शिक्षिका पत्नी रिंकू राय को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला मैरवा के कुलदीपा करछुई उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षिका है।
घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर आसानी से फरार हो गए। घटना के बाद से फौजी का पूरा परिवार खौफजदा है, क्योंकि घटना को अंजाम देकर जाते समय हमलावर धमकी देकर गए हैं। इसलिए अनहोनी की घटना का भय उन्हें सता रही है। वहीं घटना के बाद मोहल्ले के कुछ लोगों ने मामले को दबाने के लिए फौजी दंपती पर दबाव भी बनाया। इस कारण पीड़ित ने एक दिन बाद थाने में आवेदन दिया। पीड़ित फौजी रविकांत राय ने थाने में आवेदन देकर खुरमाबाद स्टैंड के मीठू सिंह, प्रिंस, रीतिक राम, मीठू सिंह की पत्नी समेत कुछ अज्ञात लोगों को आरोपित किया है। घायल फौजी राजस्थान के जयपुर में कार्यरत है तथा छुट्टी पर घर आया है तथा गुरुवार को नौकरी पर जाने वाले थे। तब तक उक्त घटना घट गई। फौजी को आइडी कार्ड की चिंता सता रही है। फौजी ने बताया कि मेरे परिवार में मेरी पत्नी रिंकू राय एवं इकलौता पुत्र मोहित राय घर पर रहता है। इसलिए अनहोनी की चिंता सता रही है। पुलिस घायल फौजी के आवेदन पर मामले की छानबीन कर रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
दहेज उत्पीड़न मामले में पिता-पुत्र को जेल
परवेज अख्तर/तरवारा (सिवान) : जीबी नगर थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव निवासी राज अशोक राम एवं मलख राम को पुलिस ने बुधवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर घर से ही गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि राज अशोक राम की पत्नी ने महिला उत्पीड़न की प्राथमिकी स्थानीय थाना में थाना कांड संख्या 5/18 दर्ज करवाते हुए पति राज अशोक राम, ससुर मलख राम, कुसुम देवी एवं राज किरण को आरोपित करते हुए मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया था। इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायाधीश ने जेल भेज दिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
पांच विद्यालयों से एमडीएम के 1.08 लाख वसूलने का निर्देश
परवेज अख्तर/भगवानपुर हाट (सिवान) : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के पांच विद्यालयों में बच्चों के नाम पर एमडीएम में हेराफेरी करने के मामले में प्रखंड एमडीएम साधन सेवी के जांच प्रतिवेदन पर एक लाख आठ हजार रुपया वसूली का निर्देश जिला एमडीएम पदाधिकारी ने बीईओ को दिया है। यह जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार मांझी ने बताया कि प्रखंड एमडीएम साधनसेवी के जांच प्रतिवेदन पर प्रखंड के मध्य विद्यालय रतन पड़ौली, मध्य विद्यालय महम्मदा, प्राथमिक विद्यालय नदुआं, प्राथमिक विद्यालय महना एवं प्राथमिक विद्यालय खेड़वा दक्षिण टोला में छह दिनों का औसत जांच प्रतिवेदन में एमडीएम बनाने एवं विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति में अंतर बताया। उन्होंने बताया कि जिला एमडीएम पदाधिकारी ने प्रखंड एमडीएम साधनसेवी के जांच प्रतिवेदन पर कार्रवाई करते हुए मध्य विद्यालय रतन पड़ौली से 16 हजार 326 रुपये, मध्य विद्यालय महम्मदा से 33 हजार 740 रुपये, प्राथमिक विद्यालय नदुआं से 34 हजार 412 रुपये, प्राथमिक विद्यालय महम्मदा से 87 सौ 12 रुपये एवं प्राथमिक विद्यालय खेड़वा दक्षिण टोला से 14 हजार 810रुपये की वसूली का पत्र निर्गत करते हुए पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह में राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]