परवेज अख्तर/ रघुनाथपुर (सिवान) : उपेंद्र राम की हत्या के 16 दिन बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रशासन के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने किया। इसके बाद प्रखंड मुख्यालय में सचिव सत्येंद्र राम की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते पूर्व विधायक यादव ने कहा कि दलित उपेंद्र राम की हत्या की घटना के 16 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है जो पुलिस प्रशासन की विफलता दर्शाता है। हत्या की घटना पर पर्दा डालने के लिए थानाध्यक्ष मुआवजा तथा हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को फर्जी मुकदमा में फंसाने की धमकी दे रहे हैं जो मुख्यमंत्री के तानाशाही अफसरशाही उजागर होता है। माले का शिष्टमंडल चार सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रखंड कार्यालय को सौंपा जिसमें उनकी मुख्य मांगों में माले के सचिव सत्येंद्र राम सहित 14 नामजद कार्यकर्ताओ पर से फर्जी मुकदमा वापस लेने, उपेंद्र राम की हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने, उपेंद्र राम के परिजन को अविलंब पांच लाख रुपये मुआवजा देने, थाना के भाटी निवासी अर्जुन राम पर जानलेवा हमला करने वाले को अविलंब गिरफ्तार करना शामिल है। इस शिष्टमंडल में सत्येंद्र राम, राजेश प्रसाद, किसुन देव यादव, दशरथ सिंह पटेल, रमावती बीन, अजय कुमार साहू एवं राम सूरत शर्मा शामिल थे। सभा को संबोधित करने वालों में जिला पार्षद योगेंद्र यादव, जिला कमेटी सदस्य रामएकबाल, आंदर प्रखंड माले सचिव युगल किशोर ठाकुर आदि शामिल थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
दहेज को ले विवाहिता को किया बेघर
परवेज अख्तर/ तरवारा (सिवान) :- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी सिकंदरपुर गांव निवासी मनीष सिंह की पत्नी निभा सिन्हा ने स्थानीय थाना पहुंच कर दहेज़ की मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट कर घर से निकाल देने और मौत के घाट उतारने की नीयत से केरोसिन उड़ेलने का आरोप लगाते हुए ससुराल के अश्वनी सिंह, रूपसी कुमारी, नीरज देवी, गीता देवी एवं मंकेश्वर सिंह को आरोपित किया है। बता दें कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के भलुआ गांव निवासी राजकिशोर सिंह के पुत्री पीड़िता निभा सिन्हा की शादी चार वर्ष पूर्ब चाड़ी-सिकंदरपुर गांव निवासी मनीष सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल के लोगों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था। इसको लेकर पीड़िता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा ससुराल के पांच लोगों को नामजद की थी जो अभी मुकदमा न्यायालय में लंबित है। इसी बीच ससुराल के लोगों ने पीड़िता को अपने विश्वास में लेकर मायके से ससुराल बुला लिए और फिर मारपीट कर घर से बेघर कर दिए। इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
मो. शहाबुद्दीन के तीन सेशन मामलों की सुनवाई
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े हैं तीन सेशन मामलों की सुनवाई गुरुवार को हुई। विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में तीनों मामलों की सुनवाई हुई। राजीव रोशन हत्याकांड से जुड़े दूसरे पूरक मामले अखलाक एवं चंदन के मामले में गवाह की अनुपस्थिति के चलते गवाही नहीं हो सकी। भाजपा नेता योगेंद्र पांडेय हत्याकांड से जुड़े मामले में अभियोजन एवं बचाव पक्ष ने आरोप गठन की बिंदु पर आंशिक बहस किया। अभियोजन की ओर से जयप्रकाश सिंह ने आरोप गठन के बिंदु को क्रमवार उल्लेखित किया जबकि बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मोहम्मद मोबीन आरोप के बिंदु पर बचाव का पक्ष रखा। पूर्व उप मुखिया विश्वनाथ चौधरी पर जानलेवा हमले से जुड़े मामले में अभियोजन एवं बचाव पक्ष को आरोप गठन की बिंदु पर सुनने के पश्चात अदालत ने आरोप गठन का आदेश सुरक्षित कर लिया। अदालत में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह के अलावा अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह रामराज प्रसाद तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मो. मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
खाक छानती रही पुलिस, नहीं मिला गोली का शिकार युवक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सदर अस्पताल में बुधवार की देर रात्रि गोली के शिकार एक युवक को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए लाया लेकिन कुछ देर रुकने के बाद वहां से उस बिना इलाज करा अपने साथ लेकर चले गए। गए। उधर जैसे ही सूचना पुलिस को मिली तुरंत पुलिस वहां पहुंच गई लेकिन पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही न तो घायल युवक ही मिला और न ही उसके परिजन। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक जीबी नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इलाज के लिए आए घायल के परिजनों ने पर्चा भी नहीं कटवाया था जिस कारण यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि आखिर घायल युवक कहां का था और उसे कैसे गोली लगी थी। यह घटना गुरुवार को दिन भर सदर अस्पताल परिसर में चर्चा का विषय बना रहा। ऐसी चर्चा है कि आपसी विवाद में सगे भाई को भाई ने ही गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया था। बहरहाल इस तरह की घटना से एसपी ने भी इन्कार किया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
तरवारा में हथियार का भय दिखा राहगीर से बाइक व मोबाइल की लूट
परवेज अख्तर/ तरवारा (सिवान) : जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा गंडक नहर पुल से महज सौ गज की दूरी पर एसएच 73 पर बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे हथियार बंद तीन अपराधियों ने एक बाइक सवार से बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने बाइक सवार की मोबाइल भी छीन ली और आसानी से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जीबी नगर तरवारा की पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला। मामले में पीड़ित गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सफियाबाद गांव निवासी रवींद्र साह के पुत्र सुनील कुमार ने अज्ञात तीन अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित ने अपने आवेदन में कहा है कि वह अपनी बाइक (बीआर 29 डब्लू 7931) पर सवार होकर जा रहा था तभी पीछे से एक ही बाइक पर तीन अपराधी आए और बाइक को ओवर टेक कर रोक दिया। इसके बाद एक ने हथियार निकाल कर बाइक से उतर जाने को कहा जब इसका विरोध किया तो दो अपराधियों ने मारपीट की। इसके बाद बाइक छीन ली और पास में रखे मोबाइल को भी लूट लिया। पीड़ित ने रात में ही थाने में पहुंच कर इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी। जिसके बाद पुलिस ने पूरी रात संदिग्ध थानों में छापेमारी की, लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला।
नवीन चंद्र झा
कहते हैं अधिकारी
बाइक सवार युवक से तीन अपराधियों ने मोबाइल और बाइक की लूट की है। फायरिंग की कोई सूचना नहीं है। अपराधियों की धरकपड़ के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी जारी है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नवीन चंद्र झा
एसपी, सिवान
रमजान का पवित्र महीना शुरू, जुम्मे की नमाज आज
परवेज अख्तर/मैरवा (सिवान) : रमजान का पवित्र महीना जुम्मे से शुरू हो गया। इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। लोगों ने सेहरी खाकर रमजान के पहले रोजे की शुरुआत शुक्रवार से की। इसको लेकर मस्जिदों में साफ सफाई का विशेष अभियान गुरुवार को चलाया गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के हर मस्जिदों में साफ सफाई करते हुए लोगों को देखा गया। इससे पूर्व सिवान एवं आसपास के क्षेत्रों में भी 29 शाबान को रमजान का चांद देखने की हसरत पूरी नहीं हो सकी। आसमान की तरफ टकटकी लगाए तलाशती नजरों को चांद ने मायूस किया। चांद नजर नहीं आ सका, जिसके कारण चांद देखे जाने की पुष्टि करने के लिए बनी कई धार्मिक संगठन एवं कमेटी ने ऐलान पर सब की नजर टिक गई। कई धार्मिक संगठनों व हेलाल कमेटी ने 29 शाबान को रमजान उल मुबारक का चांद देखने की पुष्टि नहीं होने की बात कहकर तीस शाबान को रमजान मुबारक के चांद के मुताबिक 18 मई को रमजान का पहला रोजा होने का ऐलान किया। काजी-ए-शरिया मोहम्मद अतीकुर्रहमान दारुल कजा एदारा शरिया समस्तीपुर, खानकाह ए अहमदिया पटना, जामिया अशरफिया मुबारकपुर (उत्तर प्रदेश), रवायत हेलाल कमेटी भोपाल, मरकजी रवैयत हेलाल कमेटी कानपुर, मरकजी एदारा शरिया सुल्तानपुर, काजी ए शरीया एवं मुफ्ती ए जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश) ने रमजान के चांद के संदर्भ में 29 शाबान को चांद नजर नहीं आने की बात करते हुए 18 से रमजान उल मुबारक के रोजे शुरू होने की घोषणा की। इसके आधार पर रमजान के रोजे शुक्रवार से रखने की तैयारी गुरुवार को पूरी कर ली गई। सहरी और इफ्तार की व्यवस्था भी कर ली गई। मस्जिदों में तरावीह की नमाज गुरुवार की रात से शुरू कर दी गई। वही मरकजी दारुल क़ज़ा इमारत-ए-शरिया बिहार- उड़ीसा, रवायत हेलाल खानकाहे मुजीबिया पटना,इमारत-ए-शरिया दिल्ली ने चेन्नई और बेंगलुरु समेत देश के कुछ क्षेत्रों में 29 शाबान को बुधवार की संध्या चांद देखे जाने की पुष्टि करते हुए गुरुवार से ही रमजान शुरू होने की घोषणा की। इसके आधार पर कुछ जगहों से रमजान का रोजा गुरुवार को रखा गया।
तैयारी अंतिम चरण में
जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में रमजान के पहले जुम्मे की नमाज शुक्रवार की दोपहर विभिन्न मस्जिदों में अदा की जाएगी। इसको लेकर मस्जिदों की साफ-सफाई, राजेदारों के बैठने के लिए मस्जिदों में कालीन की व्यवस्था, हाथ-पैर धोने के लिए पानी की व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्था की गई है। रोजेदार रमजान के पहले जुम्मे की नमाज अदा करेंगे इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
सामग्रियों से पटा बाजार
रमजान को ले जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में फल, राशन, टोपी, सेंट आदि की दुकानों सज गई हैं जहां मुसलमान भाई देर शाम तक खरीदारी करते देखे गए। इसको लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल देखी जा रही है।
खट्टे फलों के सेवन से परहेज करें रोजेदार
रोजे की तैयारियां गुरुवार को पूरी कर ली गई। एक महीना तक चलने वाले रमजान के रोजे के लिए रोजेदारों ने इफ्तार एवं सहरी की व्यवस्था में दिन भर जुटे रहे। रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. कौशल किशोर श्रीवास्तव ने रोजेदारों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह देते हुए कहा है कि रोजा धार्मिक अनुष्ठान है और स्वास्थ के लिए अच्छा भी है। फिर भी रोजेदारों को अपने स्वास्थ का ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि खट्टे फलों के सेवन से रोजेदार बचें। यह स्वास्थ्य के लिए ठीक रहेगा। दही न ले कर दूध लें या दूध से बनी चीजें सहरी एवं इफ्तार दोनों समय लेनी चाहिए। रोजेदारों को चावल और मसाला का सेवन कम से कम करनी चाहिए। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पानी ज्यादा से ज्यादा सेवन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इफ्तार में रोजेदार तली हुई चीजें खाली पेट में न खाएं। नींबू- पानी या नींबू से बने हुए शर्बत खट्टे फल संतरा का सेवन खाली पेट में न करें। ब्रेड दूध से बना सामान लें। शरबत का सेवन करें। खट्टे फलों के सेवन से
एसिडिटी की शिकायत हो सकती है। खाली पेट नींबू जलन पैदा करता है। उन्होंने रोजेदारों को इफ्तार में फल का सेवन करने की सलाह भी दी है। खजूर, सेव को अधिक फायदेमंद बताया है। डॉ. कौशल किशोर ने कहा कि रोजेदार ओआरएस या चीनी नमक पानी का घोल एक गिलास सहरी एवं इफ्तार के साथ लें तो अच्छा रहेगा। धूप एवं गर्म हवाओं से बचने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि अत्यंत वृद्ध एवं गर्भवती महिलाएं गैस्टिक के मरीज हृदय रोगी एवं शुगर के रोगी गंभीर रोग से ग्रसित रोगी चिकित्सक से परामर्श ले लेंगे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों को ले संगोष्ठी आयोजित
परवेज अख्तर/सिवान :- शहर के गांधी मैदान में गुरुवार को बैनर तले तंबाकू सेवन से होनेवाले दुष्प्रभावों को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें शिरकत करते हुए संस्था के प्रतिनिधि सह बिहार प्रभारी विजय महापात्रा ने तंबाकू छोड़ो जीवन से नाता जोड़ो के नारे के साथ संबोधन में कहा कि इस सामाजिक समस्या का सबसे कारगर और टिकाऊ तरीका आम जनमानस को जागरूक करना ही होगा। महापात्रा ने कहा कि वैसे तो यह एक वैश्विक समस्या है, परंतु पूरे देश विशेषकर बिहार प्रांत में तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों की स्थिति अत्यंत ही भयावह है। हमें गांव-गांव और टोले-मोहल्लों तक अपने इस जागरूकता मुहिम को मुस्तैदी से पहुंचाना होगा, जबकि संचालनकर्ता के रूप में अपने संबोधन में राकेश चौधरी ने कहा कि आज विशेषरूप से युवाओं एवं नौनिहालों को तंबाकू के इस्तेमाल से होनेवाली बीमारियों के बारे में जागरूक करना होगा। इस पुनीत कार्य में शिक्षण संस्थाओं से भी मिलकर उनसे सहयोग की अपील की जाएगी। राजीव रंजन राजू ने कहा कि यद्यपि 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस आयोजित किया जाता है, परंतु इस दिशा में अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है, जिसे समाज के प्रखर बुद्धिजीवियों के मुखर होकर आगे बढ़ने से ही हासिल किया जा सकता है। इस गोष्ठी को डॉ. एचएस श्रीवास्तव, संजय कुमार, आनंद कुमार, अनिल पांडेय, शंभू प्रसाद, कुमकुम देवी, संगीता दुबे, खोखन मुखिया आदि ने संबोधित किया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
ओवर ब्रिज निर्माण को ले थावे होकर सिवान आई तीन ट्रेनें
परवेज अख्तर/सिवान: कोपा में ओवर ब्रिज बनने के कारण गुरुवार को तीन ट्रेनों को छपरा- मशरक- थावे होकर सिवान लाया गया। इस कारण एसी सुपर फास्ट ट्रेन सहित कई ट्रेनें अपने समय से घंटों लेट से जंक्शन पर पहुंची। थावे के रास्ते आने अप लाइन को जाने वाली ट्रेनों को जंक्शन पर लाने के बाद इनके इंजन को फिर से गोरखपुर-सिवान मेन लाइन की तरफ जोड़कर अप ट्रैक से रवाना किया गया। इन ट्रेनों में अप लिच्छवी एक्सप्रेस, आम्रपाली और एसी एक्सप्रेस शामिल है। बता दें कि छपरा-सिवान-गोपालगंज के बीच टू लेन का काम चल रहा है। इसी को लेकर कोपा में ओवर ब्रिज को लगाने का काम चल रहा था । इस तीन ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया था। इधर जंक्शन पर गुरुवार को काफी संख्या में यात्रियों की भीड़ देखने को मिली। रूट बदलने के कारण अप की लिच्छवी एक्सप्रेस 5 घंटे, एसी एक्सप्रेस 10 घंटे,आम्रपाली एक्सप्रेस 5 घंटे के देरी से जंक्शन पर पहुंची। जबकि डाउन न्यू जलपाईगुड़ी 24 घंटे के देरी से आई।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
मंडल कारा में महिला कैदियों को ले जागरूकता शिविर
परवेज अख्तर/सिवान : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में गुरुवार को मंडल कारा में सनसीमित महिला कैदियों एवं बच्चों को विधिक अधिकार हेतु जागरूकता शिविर का 10 दिवसीय कार्यक्रम गुरुवार को आरंभ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला कैदियों एवं बच्चों को उनके जेल के अंदर रहने के बावजूद भी कानूनी अधिकार को देना और उन्हें सजक करना था। इस अवसर पर मंडल कारा अधीक्षक राकेश कुमार ने प्राधिकार द्वारा निर्देशित बातों की आरंभिक जानकारी दी। परियोजना प्रबंधक महिला हेल्पलाइन श्वेता कुमारी ने महिलाओं को कानूनी अधिकार का उपयोग किस तरह करें इस पर चर्चा की। उन्होंने उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति हर जगह सचेत रहना होगा तथा इस तरह के आयोजनों के माध्यम से जानकारी हासिल करनी होगी। यह 10 दिवसीय कार्यक्रम निश्चित तिथि पर चलेगा तथा महिलाएं हर तरह के प्रश्नों का जवाब पाकर अपने कानूनी अधिकार को हासिल कर सकती हैं। परफेक्ट विजन गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। सहायक कार्यक्रम प्रबंधक रमेश कुमार एवं डॉ. मिताली ने भी इस अवसर पर अपने व्याख्यान दिए। विधिक सेल की महिला अधिवक्ता राजकुमारी देवी,शशि प्रभा, परफेक्ट विजन के मनोज मिश्र ने भी महिला कैदियों को विधिसम्मत जानकारी उपलब्ध कराई। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी रवि प्रकाश, विधिक सेवा प्राधिकार के पेशकार अतुल कुमार,दीपक मिश्र एवं अन्य उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]