परवेज अख्तर/दरौली/सिवान :- कैंसर से पीड़ित सेना के जवान की मौत दिल्ली में हो गई। मृतक सेना के जवान थानाक्षेत्र के पुनक गांव निवासी रमन भगत का पुत्र जितेंद्र कुमार कुशवाहा (38 वर्ष) बताया जा रहा है। वह वर्ष 2002 में सेना में भर्ती हुआ था। वह हिसार में ड्यूटी कर रहा था। उसे दो साल पहले लिवर कैंसर से पीड़ित था। मृतक तीन भाइयों में बीच एक मात्र कमाऊं व्यक्ति था। वह अपने पीछे पत्नी पुष्पा, दो पुत्र अंशुमान (12) एवं अधिक (10) छोड़ गए हैं। मृतक जितेंद्र कुमार कुशवाहा दो साल से आर आर अस्पताल दिल्ली में इलाज करा रहे थे। घरवाले गुरुवार को शव गांव आने का इंतजार कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि मृतक का शव देर रात तक आ जाने की उम्मीद है। परिजनों ने बताया कि मृतक के शव के साथ पत्नी एवं बच्चे साथ में ही आ रहे हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सिवान एसपी के पिता के खाते से 49 हजार की निकासी करने वाला गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सिवान :- सिवान एसपी नवीन चंद्र झा के पिता डॉ. आरएन झा के खाते से साइबर क्रिमिनल ने 49 हजार 999 रुपये की निकासी कर ली। इस मामले में सिवान नगर थाना में उनके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वहीं खाते से निकासी करने वाले को पुलिस ने देवघर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल देवघर निवासी असलम अंसारी है। ममाले में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि उनके पिता डॉ. आरएन झा का खाता सहरसा एसबीआइ बैंक में है। उनके मोबाइल पर फोन कर एटीएम का कोड पूछ कर खाते से 49 हजार 999 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। इसके बाद मामले की जांच की गई तो जिसने फोन किया था वह देवघर का पाया गया। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी को देवघर पुलिस से संपर्क किया गया। पकड़ा गया साइबर क्रिमिनल पूर्व में भी कई मामलों में वांछित रहा है। वहीं एसपी से जब मामला सहरसा का होने पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले को किसी भी थाने में दर्ज कराया जा सकता है। बता दें कि इतनी जल्दी किसी साइबर क्राइम में अपराधी की गिरफ्तारी किए जाने की चर्चा पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। लोगों का कहना था कि काश इतनी तेजी आम पब्लिक के मामलों में भी हुई रहती तो कई लोगों के खाते से गायब हुए रुपये उन्हें मिल जाते।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
रेफरल अस्पताल को शुरू कराने का अनशन पांचवें दिन समाप्त
परवेज़ अख्तर/दरौली/ सिवान :- गुरुवार को पांच बजे एसडीएम अमन समीर एवं एसएपी कांतेस मिश्रा दोन पहुंच आमरण अनशन पर बैठे युवकों से बातचीत कर जूस पीला अनशन समाप्त करवाया। उन्होंने अनशन कर रहे अनशन कारियों को आशश्वान दिया कि आप पांच सदस्यीय टीम बनाकर सिवान आए एवं प्रभारी जिलाधिकारी से बातचीत कर इस रेफरल अस्पताल चालू करने में हर संभव मदद किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक माह में अस्पताल चालू कराने में प्रशासन के तरफ से कोई पहल नहीं होगी तो फिर से आप अनशन शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि अनशनकारियों का मानना है कि यह अनशन वरिय एवं पुलिस बल पूर्वक दबाव के बाद अनशन समाप्त हुआ। उनका कहना है कि एसडीएम एवं एएसपी के लौटने के बाद जबरन अनशन समाप्त कराने से तनाव पूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करने की नौबत आ गई थी। हालांकि जिले के वरीय अधिकारियों एवं स्थानीय प्रशासन के दबाव में अनशन कारियों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया।
स्वास्थ्य विभाग में रेफरल अस्पताल के नाम से नहीं बना दोन का भवन
जिले के दरौली प्रखंड क्षेत्र के दोन स्थित रेफरल अस्पताल को चालू कराने को ले गुरुवार को पांचवें दिन भी प्रखंड के युवाओं का अनशन जारी रहा हालांकि देर शाम इस अनशन को समाप्त कर दिया गया। इधर गुरुवार को अनशन के दौरान आए एमएलसी भाजपा एमएलसी टुना जी पांडेय पहुंच इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से बातचीत की। इस दरम्यान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जो भवन रेफरल अस्पताल के नाम पर बना हुआ वह स्वास्थ्य विभाग में रेफरल अस्पताल के नाम से है ही नहीं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिस दिन यह भवन स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द हो जाएगी उसके एक सप्ताह के अंदर रेफरल अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा। उसके बाद एमएलसी टुन्ना पांडेय भी अपने पैड पर लिख कर इस भवन को स्वास्थ्य विभाग को सौंप कर जल्द से इस को चालू करवाने का आश्वासन दे अनशन तोड़ने की अपील की। उसके बावजूद भी अनशन कर रहे युवकों द्वारा यह कह कर अनशन जारी रखा आप को चाहें जितने भी दिन समय लगे आप चालू करवाएं। हमलोगों का अनशन अस्पताल चालू होने तक जारी रहेगा। हालांकि प्रशासन प्रखंड कृषि पदाधिकारी विक्रमा मांझी को दंडाधिकारी नियुक्त कर दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक डाक्टर की जांच टीम पहुंच कर अनशन पर बैठने वालों की स्वास्थ्य की जांच की। आमरण अनशन पर अनूप कुमार शर्मा, विद्या सागर बैठा, सतीश कुमार, सुभाष चंद्र सिंह, दिवाकर तिवारी बैठे हुए हैं। काफी संख्या में लोगों का समर्थन मिल रहा है। [sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
नवविवाहिता की हत्या कर शव किया गायब, एक गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की हत्या कर ससुराल वालों ने शव को गायब कर दिया। इस संदर्भ में मृतका के पिता ने मैरवा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में बताते हैं कि जिले के असांव के उमाशंकर चौहान ने अपनी बेटी कुसुम की शादी 21 अप्रैल 2018 को मैरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश निवासी युगल चौहान के पुत्र सुग्रीव चौहान के साथ की थी। सुग्रीव चौहान की यह दूसरी शादी थी। शादी के कुछ समय बाद से ही परिवार में अनबन हो जाने को लेकर मैरवा थाना क्षेत्र के बहुचक में पति-पत्नी किराए का मकान में लेकर रह रहे थे। इसी बीच नव विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया। इसकी सूचना किसी ने मृतका के मायके वालों को फोन कर दी। मृतका के पिता उमाशंकर चौहान अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे और पूछताछ की तो ससुराल वालों ने बात बनाने की और कहा कि वह मायके चली गई है। उमाशंकर चौहान ने अपनी बेटी कुसुम कुमारी की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाकर मैरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बहुचक में किराए के मकान की तलाशी ली। वहां एक मंगलसूत्र बरामद हुआ। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि 15 दिनों पहले एक पिकअप वैन पर रात में कुछ सामान लादा जा रहा था। पुलिस मान रही है कि उसी पिकअप से हत्या कर महिला का शव कहीं ले जा कर फेंक दिया गया। पुलिस ने मृतका के ससुर युगल चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
जीरो इन्वेस्टमेंट आधारित प्रशिक्षण में शिक्षकों ने सीखे गुर
परवेज अख्तर/सिवान-: जिले के जीरादेई प्रखंड के संकुल संसाधन केन्द्र विष्णुपुरा के सभागार में गुरुवार को बीईओ शमसी अहमद खां के निर्देशन में सीआरसीसी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मास्टर ट्रेनर मनीष जयसवाल ने शिक्षकों से फीडबैक लेते हुए प्रशिक्षण की महत्ता पर विन्दुवार परिचर्चा किया। उन्होंने बताया कि बिना खर्च के भी नवाचार गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के भविष्य को संवारा जा सकता है। इसकी सफलता के लिए संकुलाधीन शिक्षकों को विभिन्न अभिनव गतिविधि व अवधारणाओं को सुलभ तरीके से सीखाया गया। शिक्षा में शून्य निवेश के 11 मुद्दे यथा कला शिल्प से सर्वांगीण विकास, खेल-खेल में शिक्षा, चित्रकथा के माध्यम से शिक्षा आदि नवाचार गतिविधियों के माध्यम से कैसे सरल व रोचक तरीके से पढ़ाया जाए व समस्यागत चुनौतियों को किस प्रकार सुलझाया जाए। इसके लिए प्रथम दिन आधे प्रशिक्षणार्थी शिक्षक-शिक्षिकाओं को महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। अंत में आधे शिक्षकों ने अपने नवाचार प्रपत्र भरकर जमा किए।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
करंट लगने से मैकेनिक की मौत
परवेज अख्तर/सिसवन/सिवान :- जिले के चैनपुर बाजार में बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे फ्रीजर की मरम्मत करते समय बिजली के स्पर्शाघात से एक मैकेनिक की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मामले में बताया जाता है कि फ्रीजर खराब होने की सूचना पर मोताब आलम (22) फ्रीजर की मरम्मत करने गया था। दुकानदार शंभू प्रसाद को तार खरीदने को भेजकर मोताब फ्रीजर को बनाने में लगा था। इसी बीच उसे बिजली का आघात लगा और वह अचेत हो गया। दुकानदार तार लेकर आया और मोताब की स्थिति देख शोर मचाया। स्थानीय दुकानदारों की सहायता से मोताब को डॉक्टर के पास ले जाया गया जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक चैनपुर निवासी आजिम अहमद का बड़ा पुत्र था। आज उसकी शादी को ले लड़की वाले देखने आने वाले थे। मेहमानों की मेजबानी के लिए सभी व्यवस्था कर काम पर निकला था मोताब। मोताब की मौत की सूचना मिलते ही उसके घर कोहराम मच गया। माता, पिता, भाई, बहन सहित परिजनों के चीत्कार से मोहल्ला गूंज उठा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
कांग्रेस की ली सदस्यता
परवेज़ अख्तर/सिवान :- कांग्रेस पार्टी के आलाकमान के निर्देश पर पूर्व कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष रिजवान अहमद द्वारा सदर प्रखंड के मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी शेख सद्दाम आलम के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता अभियान चलाई। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर शेख सद्दाम आलम ने पार्टी के उद्देश्यों की जानकारी दी तथा संगठन की मजबूती के लिए गांव-गांव में सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया। इस मौके पर सदर प्रखंड अध्यक्ष डोमा राम, बबलू, लड्डन, आलमगिर, लालू, सैफ आलम, हरकेश यादव, मुकेश यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय शिव महारुद्र यज्ञ शुरू
परवेज अख्तर/तरवारा/सिवान :- जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के चौकी हसन अलावल टोला गांव से बुधवार को पांच दिवसीय शिव महारुद्र यज्ञ को लेकर संत कामेश्वर दास रविदास आश्रम पटना के नेतृत्व में यज्ञ स्थल से हाथी, घोड़ा, बैंड बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकली गई। कलश यात्रा में 751 कन्याओं ने भाग लिया। यह कलश यात्रा यज्ञ स्थल से होते हुए सलारगंज बाजार होकर सलाहपुर पोखरा पर पहुंची जहां से आचार्य पंडित अशोक दास सीताराम शुक्ला शिव पंडित के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल का उठाव किया गया, जहां से जल उठाने के बाद दीनदयालपुर, कैथी, सरैया गांव के रास्ते यज्ञ स्थल पहुंचे जहां पर आचार्य पंडित के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ का आरंभ किया गया। इस मौके पर संत रामेश्वर दास रविदास ने बताया कि यज्ञ के दौरान हरिद्वार से आए प्रवचनकर्ता पलटू दास के द्वारा प्रवचन किया जाएगा तथा गोपालगंज जिले के रामलीला और रासलीला कलाकारों द्वारा रामलीला और रासलीला का कार्यक्रम किया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीणों की अपार भीड़ थी। आचार्य पंडित सीताराम शुक्ला ने बताया कि यज्ञ कराने से पापों का नाश होता है तथा यज्ञ स्थल का परिक्रमा करने वाले व्यक्तियों का उद्धार होता है। इसलिए यज्ञ का होना आवश्यक है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
दुर्घटनाग्रस्त कार से 375 पीस शराब बरामद
अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/दरौली/सिवान : दरौली-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर दरौली के छावनी के पास एक दुर्घटना ग्रस्त खड़ी अलटो कार को मंगलवार की देर शाम में पुलिस द्वारा जब्त किया गया। जब्त कार से तीन कार्टन एवं पांच बैग से लगभग 375 पीस आठ पीएम फ्रुटी 180 एमएल शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष जय नारायण राम ने बताया कि अल्टो कार किसी गाड़ी में टक्कर मार दिया जिससे कार की आगला पहिया ब्लास्ट कर गया। साथ ही कार का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त कार आगे न जाने की स्थिति में शराब कारोबारी कार व शराब छोड़ फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त कार किसकी है जांच कराई जा रही है। अभी अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
शून्य निवेश पर नवाचार आधारित प्रशिक्षण सम्पन्न
परवेज़ अख्तर/सीवान:- शिक्षा प्रणाली को अद्यतन बनाया जाना समय की मांग है। इसके लिए जिले के जीरादेई प्रखंड में पहली बार श्री अरविंदो सोसायटी के तहत सीआरसी बलईपुर में दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण बीईओ शमसी अहमद खां के निर्देशन में बतौर संकुल समन्वयक प्रकाश कुमार की देख-रेख में बुधवार को सम्पन्न हुआ । बिना किसी अतिरिक्त वित्तीय निवेश के वर्तमान संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना इस प्रशिक्षण की प्राथमिकता है। प्रशिक्षण के दौरान 72 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अभिनव गतिविधियों में प्रतिभाग कर अपने अनुभवों का साझा किया। मास्टर ट्रेनर मनीष जयसवाल ने प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बिना खर्च के भी बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते है। श्री अरविंदो सोसायटी के तहत प्रखंड के समस्त शिक्षकों को शून्य निवेश नवाचार (जीरो इनवेस्टमेंट इनोवेशन फॉर एजुकेशन इनिटीटिव्स) दिया जाना सुनिश्चित है। इसकी कवायद प्रखंड में 15 मई से शुरू हो चुकी है। कला शिल्प से सर्वांगीण विकास, खेल-खेल में शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता, अभिनव शिक्षण तकनीक, सरल अंग्रेजी अधिगम, बाल संसद, दैनिक बाल अखबार, चाइल्ड प्रोफाइल, भविष्य सृजन, कांसेप्ट मैपिंग, चित्रकथा के माध्यम से शिक्षा आदि 11 मुद्दों पर शालाओं में नवाचार हेतु शिक्षकों को अभिनव गतिविधियों से अवगत कराया गया। गौरतलब है कि शिक्षा में आमूल-चूल परिवर्तन के लिए राज्य सरकार व शिक्षा विभाग अब तक कई योजना व अभियान पर लाखों- करोड़ो रूपये खर्च कर चुकी हैं। परंतु अब ZIIEI व्यवस्था लागू करके पूरी शिक्षा प्रणाली को बदलने की कवायद जारी है। इसके तहत नवाचार को बढ़ावा देकर शिक्षा व्यवस्था में जागरूकता पैदा की जा रही है।जिससे शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक एवं व्यवहारिक बदलाव लाए जा सके।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]