26.8 C
Siwān
Sunday, August 24, 2025
Home Blog Page 3680

भगवानपुर बीडीओ को कारण बताओ, नोटिस

0
notice

परवेज अख्तर/सिवान : अदालत के आदेश को गंभीरतापूर्वक नहीं लेने एवं दखल दहानि कराने गए कोर्ट नाजिर के साथ सहयोगात्मक व्यवहार नहीं करने की पुष्टि होने पर एसीजेएम प्रथम धीरेंद्र कुमार मिश्रा की अदालत ने भगवानपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए सात दिनों के अंदर जवाब तलब किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना के रामपुर खास निवासी धनुषधारी प्रसाद सिंह ने अपने ही गांव के बैजनाथ मेसतर एवं अन्य के विरुद्ध जमीन पर कब्जा को लेकर मुकदमा दर्ज किया था। उक्त मुकदमा में धनुषधारी प्रसाद सिंह के पक्ष में डिक्री अदालत ने प्रदान की थी। डिक्री के आलोक में अदालत के आदेश पर धनुषधारी प्रसाद सिंह को दखल प्राप्त करना था। अदालत ने धनुषधारी सिंह के निवेदन पर पुलिस बल के साथ भगवानपुर अंचलाधिकारी को दंडाधिकारी नियुक्त करते हुए 26 अप्रैल को जमीन पर दखल कराने का आदेश पारित किया था। आदेश के आलोक में कोर्ट नाजिर एवं पुलिस बल मौके पर उपस्थित हुए। किंतु अंचलाधिकारी छुट्टी के कारण मौके पर उपस्थित नहीं हो सके। निश्चित तारीख को प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी के चार्ज में थे। कोर्ट नाजिर द्वारा अनुरोध करने के बाद भी मौके पर दखल दिलाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी नहीं गए। कोर्ट नाजिर ने अदालत को दखल दहानी से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए अस्पष्ट किया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के असहयोगात्मक रूख के कारण पुलिस बल को निराश होकर लौटना पड़ा। अदालत ने सात दिन के भीतर नोटिस का जवाब मांगा है और आदेश की प्रति जिलाधिकारी को प्रेषित करने का भी निर्देश जारी किया है।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​आठ माह बाद भी हत्यारे को नहीं पकड़ सकी पुलिस

0
goli mari

सेना का जवान है मुख्य हत्यारा

​परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बड़हरिया बाजार के मिठाई दुकानदार वीरेंद्र यादव की हत्या के आठ महीने बाद भी पुलिस मुख्य अभियुक्त फौजी उमेश यादव को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इतना ही नहीं अभियुक्त के घर के संपत्ति के कुर्की जब्ती के आदेश के एक महीने बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। पुलिस के इस रूख से नाराज वीरेंद्र के परिजनों ने पुलिस पर केस को दबाने का आरोप लगाया है। वीरेंद्र के छोटे भाई उपेंद्र यादव का कहना है कि इस मामले को लेकर पुलिस काफी निष्क्रिय है। कहना है कि डीआईजी व एसपी के आदेश के बाद भी पुलिस कश्मीर जाकर मुख्य अभियुक्त को नहीं पकड़ रही है। दरअसल वीरेंद्र यादव के हत्या का मुख्य अभियुक्त उमेश यादव सेना का जवान है। फिलहाल वह कश्मीर में तैनात है। दूसरे प्रदेश में जाने से पहले पुलिस को डीआईजी से अनुमति लेना पड़ती है। इस मामले में सारण रेंज के डीआईजी ने करीब डेढ़ महीने पूर्व स्थानीय पुलिस को कश्मीर जाने की अनुमति दे दी है। बावजूद पुलिस यह पता लगाने में अभी तक नाकाम रही कि उमेश यादव कश्मीर में किस जगह पर तैनात है। गौरतलब है कि पिछले साल 12 अक्टूबर को शाम करीब साढ़े 8 बजे बड़हरिया-जामो मार्ग पर वीरेंद्र यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। घटना उस वक्त की है जब वीरेंद्र अपने गांव नवलपुर के नूरा छपरा से बहड़रिया स्थिति अपनी दुकान पर आ रहे थे। वीरेंद्र के छोटे भाई उपेंद्र के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। लेकिन पुलिस जांच में हत्या का मुख्य अभियुक्त वीरेंद्र यादव के चचेरे भाई और साढू उमेश यादव को बनाया गया। इसके साथ ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपलापुर निवासी जितेंद्र यादव, पचरूखी के नैनपुरा निवासी गोपालजी यादव व भलुआ के रामअवतार यादव को भी आरोपित किया गया। इसमें जितेंद्र यादव उमेश का छोटा बहनोई है। वहीं गोपालजी यादव उमेश के छोटे भाई रमेश का ससुर है। इस मामले में रामअवतार यादव और गोपालजी यादव फिलहाल जमानत पर हैं जबकि उमेश और जितेंद्र फरार हैं।

वीरेंद्र यादव फाइल फोटो
वीरेंद्र यादव फाइल फोटो

 

क्या कहते हैं एसपी

एसपी नवीनचंद्र झा ने कहा कि अभियुक्त फरार नहीं है बल्कि वह ड्यूटी पर तैनात है। इसकी वजह से पुलिस घर की कुर्की नहीं कर रही है। कहा कि डीआईजी से कश्मीर जाने की अनुमति मिल गई है। कश्मीर में वह कहां तैनात है इसका पता लगाया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आर्केस्ट्रा पिकअप पेड़ से टकराई, एक की मौत

0

11 घायल, पांच पटना रेफर

परवेज अख्तर/सिवान : मंगलवार की सुबह जिले में एक बार फिर से काल बनकर आई। सुबह सुबह मैरवा में बाइक के धक्के से एक अधेड़ की मौत हो गई तो देर शाम बड़हरिया के सदरपुर गांव समीप आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें एक की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायलों की चीख सुनकर आसपास के लोग वहां आए और घायलों को इलाज के लिए बड़हरिया पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से पांच लोगों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में घायलों की स्थिति चिंताजनक देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। जबकि आधा दर्जन लोगों का इलाज खबर प्रेषण तक बड़हरिया में ही चल रहा था। मृतक गोपालगंज के मांझा थाना के धर्मपरसा गांव का गुड्डू कुमार है। इस तरह की रोज हो रही घटनाओं से लोगों में अब सड़कों पर चलने का दहशत व्याप्त है।

चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीण, मचा हाहाकार

बड़हरिया- तरवारा मुख्यमार्ग के सदरपुर गांव के पास तेज रफ़्तार से जा रही एक आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप सड़क के किनारे एक पकड़ी के पेड़ में टक्करा गई जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकार घायल हो गए। मृतक युवक गोपालगंज जिला के धर्मपरसा निवासी भट्टू कुमार (20) बताया जाता है। पिकअप गाडी पेड़ और मकान के बीच में फंस गई थी। पेड़ से वाहन के टकराने की आवाज तथा घायलों के कराने की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां दौड़कर आए। गुड्डू कुमार, अरविंद श्रीवास्तव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने गाड़ी में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घटना की सूचना पाते ही सीओ वकील सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एसआई प्रभात कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को इलाज़ के लिए स्थानीय पीएससी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए सिवान रेफर कर दिया। घायलों में तीन की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। विदित हो थाना क्षेत्र के भामोपाली का आर्केस्ट्रा पार्टी सफेद रंग की पिकअप (बीआर 07 जी-3320) से शादी के अवसर पर तरवारा ओर जा रहा था। तेज गति से जा रही पिकअप चालक के संतुलन खोने के कारण सदरपुर गांव स्थित एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोड़दार था कि बगल के घर वाले सहम गए और पिकअप में पीछे बैठे नर्तकियां हवा की तरह उड़ गई और सड़क पर जा गिरी। वहीं केबिन में बैठे कलाकार गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर हो गई। वहीं घायलों में बडहरिया की किरण देवी (27), भामोपाली की पूजा कुमारी, सोनी कुमारी (24), कमला राव (27), बड़हरिया के मुकेश चौधरी की पुत्री मुस्कान (14), अनांद कुमार सोनी, साहपुर के गौरी शंकर (24), सोनू कुमार, बुलेट यादव, हैं, जो शादी में शिरकत करने पूरे कलाकारों के साथ तरवारा जा रहे थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शून्य निवेश पर नवाचार आधारित प्रशिक्षण

0

?बिना खर्च एवं मौजूदा संसाधनों में नौनिहालों को बेहतर शिक्षा देना ही उद्देश्य
? प्रशिक्षण में अभिनव आधारित गतिविधियों डाला पर प्रकाश

परवेज अख्तर/सिवान-: शिक्षा में गुणात्मक सुधार के उद्देश्य से श्री अरविंदो सोसायटी के तहत शून्य निवेश पर नवाचार (जीरो इनवेस्टमेंट इनोवेशन फोर एजुकेशन इनिटीटिव्स) आधारित प्रशिक्षण संकुल संसाधन केन्द्र बलईपुर के तत्वावधान में बीईओ शमसी अहमद खां के निर्देशन में संकुल समन्वयक प्रकाश कुमार की देख-रेख में मंगलवार को प्रारंभ हुआ। मास्टर ट्रेनर मनीष जयसवाल ने प्रशिक्षण की महत्ता पर बिंदुवार समीक्षात्मक चर्चा किया। प्रशिक्षण में संकुलाधीन 36 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

क्या है शून्य निवेश नवाचार-: शून्य निवेश नवाचार का तात्पर्य बिना खर्च के विद्यालय में मौजूदा संसाधनों का सर्वश्रेष्ठ उपयोग कर शिक्षा मे गुणात्मक सुधार लाना है। शिक्षक और छात्र के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करना व नौनिहालों के बीच रचनात्मकता का सृजन करना ही इस प्रशिक्षण की प्राथमिकता है।

जेडआईआईईआई की विशेषता :
1- सीखने के अंतराल में कमी और सीखने के परिणाम में इजाफा
2- महिला शिक्षा पर विशेष ध्यान
3- विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा का सृजन
4- बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास
5- माता-पिता और अभिभावक की अधिकतम भागीदारी
6- छात्र नामांकन दर में वृद्घि का निरंतर प्रयास
7- शिक्षकों के शिक्षण के प्रति अभिरूचि के स्तर में इजाफा

शिक्षा में शून्य निवेश पर 11 नवाचार गतिविधियां

1- कला शिल्प से सर्वांगीण विकास,
2- खेल-खेल में शिक्षा,
3- सामुदायिक सहभागिता,
4- अभिनव शिक्षण तकनीक,
5- सरल अंग्रेजी अधिगम,
6- बाल संसद,
7- दैनिक बाल अखबार,
8- छात्र प्रोफाइल,
9- भविष्य सृजन,
10- कांसेप्ट मैपिंग,
11- चित्रकथा

उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर विधिवत चर्चा की गई। इसके लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को विभिन्न अभिनव गतिविधियों के माध्यम से कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। मौके पर मुस्ताक अंसारी, संदीप प्रसाद, शंभू कुमार, धीरज कुमार, सतीश कुमार श्रीवास्तव, देवेन्द्र उपाध्याय, रितेश सिंह, राजेश सिंह, मंजेश सिंह, प्रभा शंकर तिवारी, सुमन कुमारी, रितु सिंह, फरजाना खातून, अजीत कुमार सिंह, सरोज कुमारी, माधुरी मिश्रा, संगीता सिंह, पूनम कुमारी, विश्वजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित संकुलाधीन सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के आधे शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

meeting1

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैरवा थाना पर पथराव, लाठीचार्ज कई घायल

0
pathrav in mairva

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के मैरवा थाना में मंगलवार की देर शाम एक शराब के धंधेबाज को छुड़ाने के लिए कुछ शरारती तत्वो ने थाने में पथराव कर दिया। इस पथराव में थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई। घायलों का इलाज मैरवा रेफरल अस्पताल में चल रहा था। मामले में बताया जाता है कि उत्पाद विभाग द्वारा मैरवा थाना क्षेत्र के नौका टोला निवासी बिट्टू चौहान को मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया और उसे मैरवा थाना लाया गया। इसके बाद कुछ शरारती तत्वों ने मैरवा थाना पहुंच कर नारेबाजी शुरू कर दी। थाना परिसर में हंगामा सुनकर पुलिस पदाधिकारियों ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया। शरारती तत्वों ने थाना का घेराव कर लिया वह पकड़े गए। व्यक्ति को छोड़ने की मांग कर रहे थे जबकि थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक मैरवा थाना में नहीं है। इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और थाने पर पथराव कर दिया भीड़ को बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जिसमें नौका टोला के गुड्डू चौहान को गंभीर चोट आई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज चल रहा है। जबकि थानाध्यक्ष संजय कुमार व कई पुलिसकर्मियों चोटिल हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर ग्रामीणों को स्टेशन चौक तक खदेड़ा दिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बोलेरो से धक्का लगने से बालक घायल

0
accident

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दारौंदा बाजार के समीप बोलेरो के धक्का से एक बच्चा घायल हो गया। घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दारौंदा में चल रहा है। घायल बच्चा दारौंदा पीपरा निवासी सत्येंद्र प्रसाद का पुत्र पंकज कुमार हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान की तरफ तेज रफ्तार में जा रही बोलेरो से पंकज को धक्का लग गया जिससे वह गिरकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दारौंदा पहुंचाया। घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार्यों में लापरवाही बरतने पर मैरवा थानाध्यक्ष सस्पेंड

0

परवेज अख्तर/सिवान : कार्यों में लापरवाही बरतने पर मैरवा थानाध्यक्ष संजय कुमार को सस्पेंड कर दिया है। एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि उक्त थानाध्यक्ष द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही थी। बार्डर थाना के बावजूद भी पिछले तीन दिनों से ड्राइव चलाया जा रहा है और मैरवा में रिकवरी के नाम पर कुछ भी खास नहीं थी। जबकि जिले के अन्य थानों से शराब की रिकवरी की जा रही है। इसके बाद उन्हें कई बार हिदायत दी जा रही थी फिर भी वे कार्यों में लापरवाही बरत रहे थे। क्राइम मीटिंग में भी उन्हें हिदायत दी गई थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हो पाया। जिस कारण उन्हें सस्पेंड किया गया है। वहीं पिछले चार महीनों से भी उनके द्वारा कोई बड़ी उपलब्धि नहीं की गई थी। पुलिस का काम अपराध पर नियंत्रण करने के साथ साथ आम जनता में विश्वास कायम करना है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अपनों की बांट जोह रहा है नौजवान का शव

0

गर्दन कटा शव मामले में पुलिस ने दर्ज की यूडीकेस

72 घंटे बाद होगा अंतिम संस्कार

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सराय ओपी क्षेत्र के चांप ढाला के पूरब टेघरा गोलाई के समीप से गर्दन कटा शव को पोस्टमार्टम हाउस के शव गृह में सुरक्षित हालत में रखा गया है। शव गृह में पड़ा नौजवान का शव अपने का बाट जोह रहा है। पुलिस ने गर्दन कटा नौजवान का शव तीन दिन पूर्व ग्रामीणों के सूचना पर बरामद किया था। बता दें कि पुलिस ने शव बरामदगी के बाद अज्ञात अपराधियों द्वारा गला काट हत्या कर फेंकने की प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय यूडी केस दर्ज कर ट्रेन से गिरकर मौत का कारण बता रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करती तो शायद घटना से पर्दा उठ जाता।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जलपुरवा गांव के इर्द गिर्द घूम रही नासिर हत्याकांड की सूई

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव निवासी नासिर हत्याकांड में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस इस घटना का पटाक्षेप कर चुकी है। परिजनों के बयान पर पुलिस जब अनुसंधान शुरू की तो यह मामला प्रेम प्रसंग का ही निकला। बता दें कि रविवार की अल सुबह इसी थाना क्षेत्र के खगनी गांव के बगीचा से गोविंदापुर गांव निवासी नासिर आलम का खून से लथपथ शव बरामद किया था। पुलिस ने शव बरामदगी के पश्चात मृतक के भाभी के बयान पर एक मासूका समेत उसके सहयोगियों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी। उधर प्राथमिकी के बाद पुलिस हरकत में आई। थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल जलपुरवा गांव में छापेमारी कर कैलाश यादव एवं सनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों लोगों से से गंभीरता पूर्वक पूछताछ कर दोनों लोगों को मंगलवार को जेल भेज दिया। पकड़े गए दोनों लोगों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पूछताछ के क्रम में पुलिस को कई घटना के अहम सुराग लगे हैं। उसी आधार पर पुलिस अपना काम कर रही है। बता दें कि नासिर की हत्या प्रेम प्रसंग में ही हुई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कल्याणपुर बाजार में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा

0

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के पचरुखी प्रखंड के शंभोपुर पंचायत के कल्याणपुर बाजार पर मंगलवार को अतिक्रमणकारियों पर पचरुखी अंचलाधिकारी गिन्नीलाल प्रसाद तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व प्रशासन का डंडा चला। इसमें आम और क्या खास सभी लपेटे में आए। सैकड़ों अतिक्रमणकारियों से बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अतिक्रमणकारी किसी प्रकार का अवरोध खड़ा नहीं कर सके। इसके लिए ओपी सराय प्रभारी राकेश कुमार शर्मा अपने पूरे दल-बल के साथ मौजूद थे। इनके सहयोग के लिए जीबी नगर और पचरुखी थाने की पुलिस बल भी काफी संख्या में मौजूद थी। अतिक्रमणकारियों में सुरेंद्र सिंह, डॉक्टर माधव सिंह, लालबाबू सिंह, नंदा साह, अनवत साह, बलिराम सिंह, झूलन साह, राजनाथ भगत आदि प्रमुख थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

 

WhatsApp Image 2018 05 15 at 10.01.41 PM

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!