परवेज अख्तर/बसंतपुर/सिवान :- प्रखंड के राजापुर मसान माई के पास आयोजित श्रीविष्णु महायज्ञ को ले बुधवार को हाथी, घोड़े, बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में यज्ञस्थल से चलकर 1151 कुंवारियों के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा यज्ञ मंडप से चलकर खैरवा, कौड़िया, मलमलिया होकर खोरीपाकर तालाब के पास पहुंची जहां आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर कुमकुमपुर के मार्ग होते हुए यज्ञ मंडप में पहुंची जहां यज्ञ की प्रक्रिया शुरू हो गई। यज्ञ में काशी से आचार्य रामानुज के साथ 9 कर्मकांडों के विद्वान पधारे हैं। यज्ञ में 7 कुंड बनाए गए हैं। बक्सर से पधारे मधुसुदनाचार्य महाराज के नेतृत्व में यज्ञ संचालन हो रहा है। बृंदावन से रास लीला मंडली तथा दरभंगा से रामलीला पार्टी आ चुकी है। मानस मर्मज्ञ भी यहां प्रवचन के लिए पहुंच गए हैं। श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए यज्ञ स्थल आसपास मौत का कुआं, झूला तथा मेला लग चुका है। आचार्यों के अलावा पंडित मनोज पाठक तथा रामेश्वर पांडेय भी शामिल है। कलश यात्रा के साथ गजाधर सिंह, टुनटुन सिंह, साहेब साहनी, अलगू साहनी, अवधेश पांडेय, रवि राज, भिखारी साहनी, राम अयोध्या सिंह, शिवजी सिंह आदि उपस्थित थे। वहीं राजपुर के रंजन कुमार तथा खोरीपाकर के छोटेलाल चौधरी द्वारा कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की गई थी। उक्त आशय की जानकारी राजद के युवा नेता पप्पू कुमार यादव ने दी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
वार्षिकोत्सव पर कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन
कवियों व शायरों की रचनाओं ने श्रोताओं को बांधे रखा
संघमित्रा पब्लिक स्कूल का मनाया गया वार्षिकोत्सव
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के सूता मिल स्थित संघमित्रा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मंगलवार की शाम विद्यालय के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में संघमित्रा एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वावधान में भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन किया गया। सोसायटी के सचिव सह स्कूल के चेयरमैन वरीय अधिवक्ता मनीष प्रसाद सिंह के स्वागत भाषण एवं प्राचार्या नबोनिता घोष के कुशल संचालन में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद कवि सम्मेलन सह मुशायरा अपने परवान पर चढ़ना शुरू हुआ। इस आयोजन में देश-विदेश में ख्याति अर्जित करने वाले कवियों और शायरों ने अपनी रचनाएं सुनाकर उपस्थित जन समुदाय की भरपूर तालियां बटोरीं। शायरा और कवि सम्मेलन की अध्यक्षता जाने-माने शायर डॉ.जफर कमाली ने की। वहीं दिल्ली से आए मशहूर शायर मुईन शादाब ने अपने कुशल संचालन में आयोजन को आगे बढ़ाया। मुजफरपुर कवयित्री डॉ. आरती कुमारी ने काव्यपाठ प्रारंभ किया तो श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई। दिल्ली के आलोक श्रीवास्तव और लक्ष्मीशंकर बाजपेयी ने समरसता और सद्भाव की कविताएं प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। शायरा अलीना इतरत ने अपनी खूबसूरत गजल सुनाकर श्रोताओं का दिल जीता। हास्य और व्यंग्य के मशहुर शायरी पर खूब ठहाके लगे, रामपुर के शायर अकील नोमानी की शायरी और हाशिम फिरोजाबादी के सद्भावना के गीत का खूब रंग जमाए। अध्यक्ष डॉ. जफर कमाली ने भी अपनी रचनाओं से खूब कमाल किया। सचिव ने कहा कि जब मुशायरे और कवि सम्मेलन सिर्फ लतीफ और नकारात्मक विचारों में सिमट गए हो और बदनाम हो रहे हों, ऐसे में मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन जरूरी हो जाता है। विद्यालय के चेयरमैन मनीष प्रसाद सिंह और डीपीएस पटना के वाइस चेरयमैन संजीव कुमार का यह सकारात्मक प्रयास अत्यंत सफल रहा। नगर के सभ्रान्त लोगों की उपस्थिति ने इस आयोजन में चार चांद लगाया। अंत में मनीष प्रसाद सिंह के धन्यवाद के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस सहित चार गिरफ्तार, जेल
गिरफ्तार अपराधियों में दो यूपी तथा दो गुठनी के, अपराधियों के पास से दो बाइक भी जब्त
वाहन चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी, किसी घटना को देने जा रहे थे अंजाम
परवेज अख्तर/रघुनाथपुर/सिवान :- स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को वाहन जांच के क्रम में चार अपराधियों को दो देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपराधियों के पास से दो बाइक को भी जब्त किया है। पकड़े गए अपराधियों में दो यूपी और दो गुठनी थाना क्षेत्र के शामिल हैं। जिन्हें पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। जेल जाने वालों में यूपी के देवरिया के थाना रामपुर कारखाना के अमवाकला निवासी राजन लाल एवं अंकित कुमार सिंह उर्फ़ अमित कुमार सिंह तथा गुठनी बाजार निवासी मंतोष तुरहा तथा गोल्डन राम है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रघुनाथपुर में दो बाइक से चार अपराधी हथियार लेकर पूरब दिशा की ओर जा रहे हैं इसके बाद रघुनाथपुर बाजार के नवादा मोड़ समीप बैरियर के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई। इसी बीच दो बाइक पर सवार चार व्यक्ति वहां पहुंचे। इसके बाद जब इनकी तलाशी ली गई तो जांच के क्रम में दो देशी कट्टा एवं चार ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया। चारों अपराधी बाइक से पश्चिम दिशा की ओर से आ रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ क्रम में पता चला कि किसी जगह घटना की अंजाम देने की प्लानिंग थी। मगर खुलासा नहीं हो सका।वहीं हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधी हैं जिसे पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया।
मंतोष के खिलाफ गुठनी थाना में दर्ज है हत्या सहित कई मामले
रघुनाथपुर में देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार गुठनी पश्चिमी निवासी मंतोष तुरहा गुठनी थाने के लगभग आधे दर्जन मामले में आरोपित है। गुठनी का चर्चित कृष्णा तुरहा अपहरण एवं हत्या मामले समेत मारपीट,छेड़खानी और शराब बिक्री जैसे कई मामले इस पर दर्ज हैं। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मंतोष तुरहा पर गुठनी थाने में लगभग आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है। कई मामलों में वह जमानत पर है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
6 करोड़ 90 करोड़ का डस्टबिन घोटाला जांच में पाया सही
परवेज़ अख्तर/सिवान : नगर परिषद में डस्टबिन घोटाले की जांच मामले में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है। जांच रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हो गई है कि नगर परिषद के पूर्व सशक्त समिति सहित कार्यपालक पदाधिकारी की सहमति से खरीदे गए 5000 हजार डस्टबिन के कीमतों में हेरफेर कर छह करोड़ 90 लाख रुपये का घोटाला किया गया है। रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि आपूर्तिकर्ता को उपस्कर की आपूर्ति के पूर्व अग्रीम का भुगतान किया गया जो नियम के विरुद्ध है। जेम पोर्टल का उपलब्ध दर 12750 रुपया है नगर परिषद द्वारा निर्धारित 18700 रुपया प्रति डस्टबिन है। इस तरह प्रति डस्टबिन 5950 रुपया अधिक भुगतान हुआ। कुल 5000 डस्टबिन के लिए दो करोड़ 97 लाख 50 हजार रुपया का अधिक भुगतान किया गया। वहीं जांच रिपोर्ट में इंतखाब अहमद द्वारा उपस्थित कोटेशन 4900 रुपया प्रति पिस बताया गया। जो नगर परिषद के निर्धारित दर रे 13800 रुपया अधिक है। इस तरह से छह करोड़ 90 लाख रुपये का घोटाला किया गया। जांच कर रही टीम ने तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल सहित सशक्त कमेटी के सदस्यों पर कार्रवाई करने की संपुष्टि की है। इधर मामले में इंतखाब अहमद ने बताया कि वे इस जांच रिपोर्ट को हाई कोर्ट में दायर करेंगे और निगरानी से दोषियों की संपत्ति की जांच कराने की मांग करेंगे। बताते चले कि एलईडी घोटाला, हाईमास्क लाइट, डस्टबिन सहित अन्य घोटालों के समय सशक्त कमेटी में जो सदस्य थे उनमें से कई मौजूदा सशक्त कमेटी के सदस्य भी हैं। वार्ड नंबर 13 की पार्षद रंजना श्रीवास्वत पहले की अनुराधा गुप्ता वाली सशक्त समिति में थीं और अब सिंधु सिंह की सशक्त कमेटी में भी शामिल हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
भूमि विवाद को ले मारपीट में आधा दर्जन घायल, तीन रेफर
सोलर प्लेट को तोड़फोड़ व खोप में लगाई आग
परवेज अख्तर/हसनपुरा/सिवान :- एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकत्थु में पूर्व की भावली जमीन को ले मंगलवार की संध्या दो पक्षों में ईंट-पत्थर तथा लाठी डंडा से जमकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं एक पक्ष के सोहन कुमार यादव ने बताया कि दूसरे पक्ष का बसावन चौधरी, गौतम चौधरी, राजकुमार यादव, दिलीप यादव, दीपक यादव तथा धीरज यादव द्वारा शाम को गाली गलौज दी जा रही थी। तभी मेरी मां लालमुनी देवी को देख सभी मारने को दौड़े, अपनी मां को बचाने गए सोहन यादव, मीरा कुमारी, द्वारिका यादव, सुदर्शन यादव तथा कृष्ण यादव को उपर्युक्त व्यक्तियों द्वारा ईट-पत्थर एवं लाठी डंडा से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। वहीं सोहन यादव के घर के समीप लगा सोलर प्लेट को तोड़फोड़ करने के साथ खोप को आग के हवाले कर दिया गया। सभी घायलों का इलाज हसनपुरा पीएचसी में कराया गया। एक पक्ष के सोहन यादव, मीरा कुमारी तथा दूसरे पक्ष के राजकुमार यादव को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
गोपालगंज को हरा सिवान क्वाटर फाइनल में
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चले अंशु होम्स रंधीर वर्मा-19 राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार को सिवान बनाम गोपालगंज टीम के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन दरौली विधायक सत्यदेव राम ने फीता काट कर तथा टॉस उछाल कर किया। टॉस जीतकर गोपालगंज की टीम पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी सिवान की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 275 रन बनाए जिसमें विशाल कुमार ने शानदार 121 रन बना टीम को मजबूती प्रदान की। जवाब में खेलने उतरी गोपालगंज मात्र 40 ओवर में मात्र 149 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। इस प्रकार सिवान की टीम 126 रन से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। मैन आॅफ द मैच सिवान के विशाल कुमार को घोषित किया गया। मैच के अंपायर बक्सर के राजीव मिश्र तथा पटना के सुनील सिंह ने किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में जिला क्रीड़ा संघ के जिलाध्यक्ष मो. शमशीर, कोच मो. कैफ, नंदन सिंह, जावेद इकबाल, राजकुमार, शशिकांत, मो. इरफान समेत आदि की सराहनीय भूमिका रही। इस मौके पर काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
गोपालपुर को हरा जमाल हाता ने जमाया कप पर कब्जा
परवेज अख्तर/हसनपुरा/सिवान:- हुसैनगंज के जमालहाता खेल के मैदान में मंगलवार रात्रि को अंसार सपोर्टिंग क्लब द्वारा गोपालपुर बनाम जमालहाता के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें गोपालपुर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 117 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी जमालहाता की टीम ने 4 विकेट खोकर 14 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। गोपालपुर पंचायत के समाजसेवी जाकिर इमाम ने जमालहाता की टीम के खिलाड़ी मो. आरिफ को मैन ऑफ़ दी मैच तथा जमालहाता के खिलाड़ी शकील अहमद को मैन ऑफ़ दी सीरीज से पुरस्कृत किया गया। दिल्ली से आए मुख्य अतिथि भारतीय इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीउल्लाह अहमद तथा भारतीय इंसान पार्टी के बिहार के प्रदेश महासचिव मो. सफीक ने संयुक्त रूप से विजयी टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। इस टूर्नामेंट का संचालक मेराज अहमद तथा सहयोगी रेयाज अहमद, गयासुद्दीन अहमद एवं वसीम अहमद हैं। इस मौके पर काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
…और चाँद के दीदार के लिए बेताब रही आँखे
सऊदी अरब में दिखा चांद, आज सेहरी तो कल रोजा, वही भारत में एक दिन बाद
परवेज़ अख्तर/ सिवान: रमजान के रोजे रखने की तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार 29 शाबान को रमजान का चांद देखने के लिए सूर्यास्त होते ही निगाहें चांद के दीदार को बेकरार रहेंगी। चांद दिखा तो मस्जिदों में तरावीह की नमाज शुरू हो जाएगी। अगले दिन से रमजान के रोजे शुरू होंगे। रमजान का रोजा एक महीने तक चलेगा। रमजान के रोजे रखने और तरावीह पढ़ने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मस्जिदों में तराबी की नमाज के लिए व्यवस्था की गई है। नमाजियों की तादाद बढ़ने को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त जाए- नमाज की व्यवस्था की गई है। वही रोशनी, पानी और पंखा चलाने के लिए जनरेटर की व्यवस्था की गई है। अलग-अलग मस्जिदों में तरावीह की नमाज के लिए समय निर्धारित किए गए हैं। कहीं सूरह तरावीह तो कहीं खत्म तरावीह पढ़ी जाएगी। शादी विवाह का खुमार अभी बाजार से उतरा भी नहीं था कि रमजान की खरीदारी की शुरू होने की वजह से इन सामग्रियों के तेवर चढ़ने लगे। खरीदारी को बाजार में भीड़-भाड़ कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। इसके लिए बुधवार से शहर के काजी मोहल्ला, बड़ी मस्जिद, दरबार मस्जिद, मखदुम सराय, एमएम कॉलोनी, नवलपुर, मैरवा के बड़ी मस्जिद मिस्करही, लालगंज, बैकुंठ छापर, कैथवली, बड़गांव, डोमडीह, कोल्हुआ दरगाह, खैरा, हरपुर, बड़गांव समेत विभिन्न गांव में स्थित मस्जिदों में तरावीह पढ़ाई जाएगी। मस्जिदों में इफ्तार का आयोजन होगा। इसके अलावा गुठनी, दरौली, बड़हरिया, भगवानपुर, बसंतपुर, सिसवन समेत सभी प्रखंडों में तरावीह की नमाज पढ़ाने का इंतजाम किया गया है। रमजान में फलों की मांग बढ़ जाती है, लेकिन इस बार फलों के भाव आसमान छू रहे हैं। बाजार में चाइनीज सेव अपनी लालिमा दिखा रहा है। लेकिन कीमत आम लोगों के जेब पर भारी पड़ रहा है। सेब 200 रुपये प्रति किलो, अनार 100 रुपये किलो, संतरा 50 रुपये किलो बेचे जा रहे हैं। वहीं तरबूज 10 से 20 रपये प्रति किलो मिल रहा है। खजूर डेढ़ सौ से 400 किलो प्रति किलो तक बाजार में उपलब्ध है। इसी तरह चना 50 रुपये प्रति किलो चना दाल 55 रुपये प्रति किलो, सूजी 24 रुपये प्रति किलो मैदा 500 रुपये की बेसन 65 रुपये प्रति किलो बाजार में उपलब्ध है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
पथराव में दो दर्जन से अधिक नामजद
पथराव के बाद पुलिस के दहशत से नवका टोला में सन्नाटा
एसपी, एएसपी सहित पांच थानों की पुलिस बल ने की गांव में छापेमारी
परवेज अख्तर/मैरवा/सिवान: जिले के मैरवा थाना पर किए गए पथराव की घटना को लेकर पुलिस ने 2 दर्जन से अधिक लोगों को नामजद और 200 से अधिक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी के आधार पर इस घटना को अंजाम देने वालों के विरुद्ध पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस ने पथराव के दौरान की गई वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी समेत कई स्रोतों से हुई पहचान आधार पर घटना में शामिल लोगों को आरोपित किया है।
कई दुकानों की ली तलाशी, कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ बाद छोड़ा
उत्पाद विभाग की कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा मैरवा थाना पर पथराव किए जाने के बाद पुलिस कार्रवाई का खौफ नवका टोला मे छा गया। इसका असर मंगलवार की रात और बुधवार की सुबह देखने को मिला। गांव मे पुलिस आने की अफवाह रह रह कर दिन भर फैलती रही है। गांव के अधिकांश पुरुष घर छोड़कर रात में ही कहीं दूसरी जगह शरण ले लिए। स्कूल से दोपहर में लौट रहे बच्चे पुलिस के खौफ से दौड़ते हुए देखे गए। विद्यालय से लौट रहे बच्चे पुलिस आ गई पुलिस आ गई कह कर चीखते हुए अपने घर की तरफ दौड़ रहे थे। महिलाएं किसी के बारे में भी कुछ बताने से कतरा रहीं थी। पुलिस पथराव की घटना के बाद शरारती तत्वों का विवरण जुटाकर उनके विरुद्ध प्राथमिकी के आधार पर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
आधी रात तक चला पुलिस का सर्च अभियान
मैरवा थाना पर पथराव की घटना के बाद पहुंचे पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के नेतृत्व में पुलिस ने घटना में शामिल शरारती तत्वों की खोज में नवका टोला में देर रात तक सर्च किया। इस अभियान में मैरवा समेत पांच थाने की पुलिस ने शामिल थी। पुलिस ने कई घरों की तलाशी ली। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की पुलिस ने उनके साथ अभद्र सलूक भी किया। कई घरों के दरवाजे तोड़ दिए। कई सोए हुए लोगों को जगा कर पूछताछ की गई। दीपू चौहान के घर के बाहर खड़ी बाइक को क्षतिग्रस्त कर डाला। घर में ताला लगा हुआ था जिसका दरवाजा तोड़कर घर की तलाशी ली गई। दीपू चौहान के घर की महिलाओं ने बताया कि उनके घर के कई लोग घायल थे। सभी इलाज कराने रेफरल अस्पताल गए थे। घर में ताला लगा हुआ था। लेकिन लौटने के बाद मालूम हुआ कि पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर तलाशी ली है।
झाड़ी में छिपकर बच्चों ने काटी रात
पथराव की घटना के बाद पुलिस कार्रवाई को ध्यान में रखकर गांव के अधिकांश लोग गांव छोड़कर चले गए। बैजनाथ चौहान का परिवार जब अस्पताल से घर लौट रहा था तभी रास्ते में उन्हें मालूम हुआ कि पुलिस गांव में गई है। वे गांव वापसी का इरादा छोड़ रेलवे स्टेशन पर चले गए। पूरी रात वहीं गुजारी। ग्रामीणों की मानें तो पुलिस का खौफ इतना छा गया कि बच्चों ने झाड़ी में छुप कर रात काटी। सुबह होने पर वे घर लौटे। अधिकांश पुरुष घर पर नही हैं। केवल महिलाएं और बच्चे ही घर पर हैं।
महिला की पिटाई के बाद भड़के ग्रामीण
उत्पाद विभाग की टीम नवका टोला गांव में मंगलवार को देर शाम पहुंची और बैजनाथ चौहान के पुत्र दीपू चौहान को नशे की हालत में होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। दीपू चौहान ने शराब पीने से इन्कार किया। कुछ ही देर में उनके घरवाले पहुंच गए। उन्होंने दीपू चौहान को छोड़ने के लिए दबाव बनाया। कहा कि दीपू ने शराब नहीं पी है। इसकी जांच करा ली जाए। इसी दौरान कहासुनी हुई। उत्पाद विभाग की पुलिस ने पिटाई कर दी, जिसमें बैजनाथ चौहान की पत्नी मंदोदरी देवी और दीपू चौहान की पत्नी रीता देवी को चोट लगी। इससे गांव वाले भड़क उठे और उत्पाद विभाग के वाहन पर पथराव कर दिया। वाहन के शीशे टूट गए। उत्पाद विभाग की टीम दीपू चौहान को लेकर सिवान चली गई। कुछ देर में काफी संख्या में लोग एकत्रित होकर मैरवा थाना पहुंचे और उत्पाद विभाग की टीम को बुलाने की मांग करने लगे। निलंबित थाना प्रभारी संजय कुमार और पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार ने लोगों को समझाने की कोशिश की और कहा कि जो भी शिकायत है उसे लिखित दें। इतना ही देर में भीड़ बेकाबू होने लगी। भीड़ से किसी ने पुलिस पर पत्थर फेंका। हालांकि पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग करते हुए भीड़ को काबू में किया और उन्हें स्टेशन चौक तक खदेड़ डाला। इस दौरान पथराव से आरक्षी निरीक्षक अरुण कुमार और निलंबित थानाध्यक्ष संजय कुमार समेत कई पुलिस जख्मी हो गए। वहीं नवका टोला के बूचन चौहान घायल होकर खून से लथपथ हो गए। उन्हें रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दल बल के साथ मैरवा थाना पहुंच गए। वे थाना पर जाने के बजाय नवका टोला गांव चलने का आदेश उपस्थित पुलिस दल को दिया। पैदल ही सभी वहां रवाना हो गए। इसके बाद करीब एक घंटे तक घरों की तलाशी ली गई।
[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित
परवेज़ अख्तर/सीवान:- कहते हैं कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है वह सरकारी सेवा से भले ही सेवानिवृत्त हो जाता है लेकिन अपने अनुभव एवं ग्यान रूपी प्रकाश से समाज को जिवन पर्यन्त प्रकाशित करते रहता है ये बातें युवा राजद प्रखंड मैरवा के अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा द्वारा हिमेश्वर खेल विकास केन्द्र लक्ष्मीपुर में आयोजित एक शिक्षक विदाई सह सम्मान समारोह में अपने संबोधन में कहा। विदित हो कि विजय कुमार साह शारीरिक शिक्षक मध्य विद्यालय हरदिया अंचल बडहरिया से 31 मार्च 2018 को सेवानिवृत्त हो चुके हैं उनके खेल क्षेत्र में अमूल्य योगदान को देखते हुए रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा द्वारा हिमेश्वर खेल विकास केन्द्र लक्ष्मीपुर में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें बडी़ संख्या में खिलाड़ियों के साथ ग्रामीण एवं शिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा के संस्थापक संजय पाठक ने कहा कि हमारी संस्था हर उन लोगों को सम्मान देने का फैसला किया है जो ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं। विजय बाबू सरकारी सेवा में रहते हुए जिस तरह से छपरा एवं सिवान जिला में खेल और खिलाड़ियों को बढावा दिया है जिसके कारण वे सम्मान के हकदार हैं। समारोह को संबोधित करते हुए शारीरिक शिक्षक अरविंद शंकर एवं विजय प्रताप सिंह ने स्वस्थ निरोग एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राजकीय मध्य विद्यालय मैरवा धाम के प्रधानाध्यापक फुलेना यादव एवं संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक अमीतेश कुमार ने अंगवस्त्र एवं माला पहना कर स्वागत किया वहीं युवा नेता श्री कांत यादव एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा की बेटियों ने एकेडमी के तरफ से वस्त्र एवं उपहार प्रदान किया। इस अवसर पर फुलेना यादव ने विजय साह के खेल एवं शिक्षा के लिए किये गये योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब की खिलाड़ियों ने स्वागत गान एवं विदाई गीत प्रस्तुत किया जिसे सुनकर सभी उपस्थित लोग भावुक हो गए। इस दौरान गंगा सिंह, राघव सिंह, कामेश्वर सिंह, अरूण कुमार पांडेय, बलिन्द्र ठाकुर, दिलीप कुमार सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]