27.5 C
Siwān
Sunday, August 24, 2025
Home Blog Page 3681

श्रीमद् भागवत कथा को निकाली कलश यात्रा

0

जय श्री राधे का नारे से भक्तिमय हुआ शहर

15 से 21 मई तक श्रीमद्र भागवत सप्ताह कथा भक्ति महोत्सव का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महादेवा शिव मंदिर में श्रीमद्र भागवत सप्ताह कथा भक्ति महोत्सव को ले मंगलवार को शहर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में 1001 महिला श्रद्धालु शामिल रहीं। कलश यात्रा के दौरान हाथी, घोड़ा, बाजा के साथ जय श्रीराम के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। कलश यात्रा शिव मंदिर से गांधी मैदान होते अस्पताल रोड से जेपी चौक होते शिव व्रत मंदिर में पहुंचा। जहां शिव व्रत मंदिर के नदी से वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ वृंदावन मथुरा के श्रीमद्र भागवत एवं श्रीराम कथा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सियारामशरण महाराज ने कलश में जल भरवाया। उसके बाद वहां से कतार वद्ध होकर पुन कलश यात्रा शिव मंदिर पहुंची। कलश यात्रा स्थल पर पहुंचने के बाद उक्त महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन प्रारंभ कराया। कथा के आयोजक जीआरपी प्रभारी नंदकिशोर सिंह रहे। वार्ड नंबर 16 के वार्ड पार्षद राजन साह ने बताया कि 15 से 21 मई तक श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा भक्ति महोत्सव चलेगा। मौके पर पुजारी धनंजय पांडये, वीरेंद्र पांडेय व अर्जुन पांडेय, वार्ड 17 पार्षद सुनिल कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार, सौरव कुमार उर्फ रॉकी, अजय चौरसिया, राजेश कुमार उर्फ बुलू, धनंजय पाठक, राजीव कुमार सिंह, विशाल चौरसिया, लालू चौरसिया, विक्की आयान, ललित कुमार गुप्ता, सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

kalas yatra

 

kalashyatra

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हसनपुरा में अकीदत के साथ की चादरपोशी

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा स्थित हजरत मखदूम साहब के मजार पर तीन रोजा उर्स सोमवार की रात समाप्त हो गया। इसके पहले मजार की सफाई, रंग रोगन के अलावा चकाचौंध रोशनी से सजावट की गयी थी। इसके खादिम शफी अहमद खान ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी तीन रोजा उर्स काफी धूमधाम से मनाया गया। उर्स के पहले दिन 12 मई शनिवार को मजलिस का प्रोग्राम, 13 मई रविवार को जिकरे शहादत, कुरान खानी, मजार पर चादरपोशी व जलसा का प्रोग्राम किया गया था। वहीं 14 मई सोमवार की रात कव्वाली का प्रोग्राम किया गया। मजार पर हर धर्म के लोगों ने अकीदत के साथ अपनी मुरादें पूरी करने के लिए मन्नतें मांगी। कई राज्यों व जिले से लोग आते हैं। जलसे को कारी मौलाना सलीम साहब छपरा, मौलाना तौफीक रजा रिजवी गौसिया हयातपुर, मौलाना मुमताज हसन रिजवी सीवान, मौलाना डॉ. एजाज साहब उसरी सहित अन्य उलेमाओं ने अपनी तकरीर से नवाजा। रात में कव्वाल साबिर वारसी लखनऊ व बच्चा भारती मुजफ्फरपुर के बीच मुकाबला हुआ।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डकैती की एफएसएल टीम ने की जांच

0
robbery

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के दरौली थाना क्षेत्र के दोन में आर्केस्ट्रा संचालक के घर रविवार की रात हुई डकैती की मंगलवार को एफएसएल पटना व जिला टेक्निकल सेल की टीम ने जांच की। जांच टीम के सदस्यों ने जगह-जगह से फिंगर प्रिंट लिया। दोन-लेजा मेन रोड पर नहर के पास आर्केस्ट्रा संचालक सद्दाम हासमी के घर रविवार की रात छत के सहारे लगभग आठ नकाबपोश हथियार बंद डकैतों ने छत के सहारे घुस लूटपाट की। डकैती का विरोध करने पर आर्केस्ट्रा संचालक को मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं नर्तकीयों से नकदी, जेवर और कीमती साड़ियों सहित पांच लाख की संपत्ति लूट ली थी। जांच टीम में पृथ्वी सिंह, ब्रज बिहारी सिंह, अमेरिका पासवान, थानाध्यक्ष जय नारायण राम थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आठ लाख की लागत से बना छठ घाट

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के गोरियाकोठी प्रखंड के लीलारो औरंगाबाद पंचायत के गोपालपुर गांव में मंगलवार को गोरेयाकोठी के विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने छठ घाट का उद्घाटन किया। छठ घाट का निर्माण विधायक मद के आठ लाख रुपये की प्राक्कलित राशि से किया गया है। विधायक ने कहा कि गोरेयाकोठी का हर गांव टोला पक्कीकरण से जोड़ने का कार्य तेजी से चल रहा है। जहां विद्यालय नहीं है, वहां नवसृजित विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। सभी कब्रिस्तानों व श्मशानों की घेराबंदी का कार्य शीघ्र ही कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि भाजपा लोगों के बीच उन्माद फैलाने का काम कर रही है। मेरे व प्रभुनाथ सिंह के रहते ऐसा होना संभव नहीं है। समतामूलक समाज बनाना ही हमारा लक्ष्य है। मौके पर पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडेय, प्रभुनाथ यादव, मो. हसनैन अंसारी, संजय प्रसाद, बद्री भगत, मो. जाबिर, मनु कुमार सोनी, सरोज कुमार यादव, रवि कुमार, मुरली उपाध्याय थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस के गुंडा पंजी में 53 लोगों के नाम शामिल

0
police

​परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले में असामाजिक तत्वों की अब खैर नहीं। मंगलवार को एसपी के आदेश पर जिले अलग-अलग थाना क्षेत्रों के 53 लोगों के नाम गुंडापंजी में दर्ज की गई है। इनमें 4 दंगाई, दो शराबी, एक जालसाज और 46 शराब कारोबारी हैं। इससे पहले जिले के 78 लोगों के नाम गुंडापंजी दर्ज की गई थे। अब इनकी संख्या 131 हो गई है। जिन लोगों के नाम शामिल किए गए हैं उनमें मुफस्सिल थाना के मोहद्दीपुर निवासी जितेंद्र साह, कंधवारा निवासी विकास कुमार, खुर्माबाद के जितेंद्र चौहान, लखरांव के यादवलाल यादव, श्रीनगर के शहंशाह व लड्डू साह, भटवालिया के राजू राम, ओरमा के सुरेश भगत, गोपालपुर के जितेंद्र चौधरी, ओरमा के कृष्णा चौधरी, रघुहाता के रमेश साह, मौलना नगर के तमन्ना खां व सरावें के मीराकांत प्रसाद का नाम शामिल है। वहीं हुसैनगंज थाना के प्रतापपुर निवासी पंकज प्रताप सिंह, हुसैनगंज के प्रमोद सिंह, हबीबनगर के राजाराम यादव, रफीपुर के रामपुकार यादव, गोपालपुर के अशोक साह व राजेंद्र प्रसाद, हथौड़ा के अदनान मियां व धाताधोबी के जिशांन जावेद का नाम शामिल किया गया है। वहीं जीबीनगर थाने के तरवारा निवासी राजेश साह, पचरहाठा के राजदेव विंद, शाहगंज के विगू पासी, दिनदयालपुर के परशुराम चौधरी, उमेश चौधरी, जवाहीर चौधरी व छठू महतो, डिहियां के काशी विंद, मिश्रवलिया के हरेराम चौधरी व भरतपुरा के दवेंद्र महतो का नाम शामिल हैं। वहीं दरौंदा थाना के शेरपुर निवासी सोनू शर्मा, धनौती के नागेंद्र सिंह, धानाडीह के राजू सिंह, बगौरा के छोटेलाल पासी व भगवान चौधरी बालबंगरा के राजेश चौधरी व तूफानी चौधरी, रगड़गंज के मुन्ना चौधरी व लक्ष्मण चौधरी और ढेबर के नागेंद्र राम का नाम शामिल है। नौतन थाना के अंगौता निवासी आस मोहम्मद व सुनील मांझी, कीलपुर के चंदन गुप्ता व हृद्या सिंह, पचलखी के सिकराम राम व राजेश मांझी कुरमौता के जलिल मियां, तिलमापुर के अमन यादव, मठिया के सद्दाम अंसारी, मकरियार के मंटू यादव, सिसवां के उपेंद्र यादव व बलवां के विनोद सिंह का नाम भी शामिल है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कर्नाटक विजय मिशन 2019 को बनाएगी सफल

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- कर्नाटक में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी है। कर्नाटक विजय पर सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि कर्नाटक की जीत मिशन 2019 को और सफल बनाएगी। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व कर्नाटक की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा की यह जीत भारत के कांग्रेस मुक्त अभियान को और सशक्त बनाएगी। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष की सबका साथ सबका विकास वाली कार्यपद्धति को इस देश की जनता ने स्वीकार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य चंद्रविजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि कर्नाटक विजय से यह तय हो गया है कि 2019 में पूर्ण बहुमत से बीजेपी सरकार बनाएगी। मौके पर जिला महामंत्री संजय पांडेय, प्रदीप रोज, गुठनी मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह थे। वहीं रामदेव विचार मंच के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने भी कर्नाटक की विजय पर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव ने साबित कर दिया कि जनता नरेन्द्र मोदी के साथ है। इस मौके पर मनोज कुमार अनुप, अल्ताफ हुसैन, शैलेन्द्र चौबे, रमेश यादव, ओसिहर रंजन, वीरेन्द्र शर्मा, मुन्ना खान, बाबूलाल चौधरी थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आर्केस्ट्रा संचालक के घर लाखों की डकैती

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के दरौली थाना क्षेत्र के दोन गांव में रविवार की रात एक आर्केस्ट्रा संचालक के घर हथियारबंद डकैतों ने बंधक बना दो घंटे तक लूटपाट की। विरोध करने पर आर्केस्ट्रा संचालक को बंधक बनाकर मारपीट की गयी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस ने एफएसएल की टीम से जांच कराने की जानकारी दी है। आकेस्ट्रा संचालक सद्दाम हाशमी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब दोन-लेजा मुख्य मार्ग पर नहर के पास घर में थे। देर रात लगभग आठ की संख्या में कपड़ा से मुंह बांधे हुए हाथ में हथियार लिए छत के सहारे डकैत घर में प्रवेश कर गए। इसके बाद लूटपाट करने लगे। हमने जब विरोध किया तो मारपीट कर घायल कर दिए। डकैत नर्तकियों के नगदी, जेवर और कीमती साड़ियां लूट कर फरार हो गए। डकैती में चार-पांच लाख रुपए का सामान नर्तकियों से लूट ली गई हैं। थानाध्यक्ष जयनारायण राम ने कहा कि आर्केस्ट्रा संचालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस डकैतों की गिरफ्तारी के लिए संदेहास्पद जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आजादी के बाद पहला प्रधानमंत्री जो देश के लिए सोचता है : तुफैल खान कादरी

0
bjp

परवेज अख्तर/सिवान: बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल खान कादरी ने सोमवार को फत्तेहपुर में पूर्व उप सभापति व्यास सिंह के आवास पर प्रेस वार्ता कर कहाकि आजादी के बाद पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री बना है जिसने देश के बारे में सोचने का काम किया है। प्रधान मंत्री सबका साथ सबका विकास की नीति के साथ चल रहे हैं। बिहार में 650 गांव में प्रधान मंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैँ। वर्तमान में एनडीए की सरकार में राज्य में शांति का माहौल कायम है। यही कारण है कि नौजवानों का साथ बीजेपी को मिल रहा है। उन्होंने गौ हत्या के बारे में कहाकि गाय का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए तभी इस पर रोक लगेगा। आजादी के बाद जो भी दंगा हुआ है वहां सब कांग्रेस सरकार में हुआ है। वहीं प्रदेश कार्यक्रम यात्रा प्रभारी अब्दुल मनान ने कहा कि भगवा पर राजनीति नहीं होना चाहिए भगवा से नफरत करने वाले मुसलमान भाई को समक्ष होना चाहिए। हमारी दिनचर्या शुरू होती है तो उसका रंग और शाम ढलने का रंग भगवा ही होता है। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, जिला महामंत्री प्रदीप रोज, क्षेत्रीय प्रभारी साकिब जमानी, जिला अध्यक्ष शोर खान,जिला उपाध्यक्ष मुराद अली मौजूद थे।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूर्व सांसद को बदनाम करने की साजिश : हिना शहाब

0

परवेज अख्तर/सिवान :- राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के सगे भांजा मो.सरफराज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिले के कुछ शरारती तत्व किसी भी छोटी-बड़ी घटना में मेरे मामा मो. शहाबुद्दीन का नाम लेकर उनको और मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी भी छोटी-बड़ी घटना या कोई भी आपसी विवाद में मेरे मामा का नाम ले रहा है तो उसे पूर्ण रूप से तथाकथित समझा जाए। मेरे परिवार के लोग इस तरह की ओछी हरकत नहीं करते हैं। दूसरी ओर राजद नेता हिना शहाब ने भी कहा कि जो लोग दिन भर फूलों को पैरों से कुचलकर चलते हैं और शाम के समय में चमन की रहनुमाई का दावा करते हैं वैसे लोगों से बचकर रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बेवजह मेरे पति को जानबूझकर फंसाने की साजिश के तहत इस तरह की घटनाओं में मेरे पति और रिश्तेदारों का नाम उछालने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह की घटनाओं को अपने स्तर से जांच कर तुरंत प्रशासन में इसकी शिकायत करें। उन्होंने कहाकि जनता इसका जवाब आगामी लोग सभा चुनाव में देगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ट्रक-कार की टक्कर एक महिला की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

0
accident

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में पिछले एक महीने के अंदर निरंतर हो रही सड़क दुर्घटनाओं से अब लोग सड़कों पर रात तो रात दिन में भी चलने से कतराने लगे हैं। वहीं पिछले 36 घंटों में एक बार फिर से सड़क पर काल रूपी मौत ने दो लोगों को अपना शिकार बना लिया जबकि आठ लोग घायल हो गए। मृतकों में तरवारा का एक युवक और सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर की एक महिला शामिल है। वहीं घायलों में दो की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया। हसनपुरा थाना क्षेत्र ब्लॉक के सामने ट्रक और कार की आमने सामने की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। जबकि कार में सवार एक अन्य महिला और चार वर्षीय बच्चा सहित चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। जबकि एक महिला और बच्चे का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा था। मृतका सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर गांव निवासी शकीना बताई जाती है। इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया और मुआवजे की मांग पर अड़ गए। करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को जब मुआवजे की घोषणा किए जाने की जानकारी मिली तो वे शांत हुए और सड़क जाम को समाप्त किया इसके बाद हसनपुरा-सिवान मुख्य पथ पर आवागमन सुचारु हो सका। बताते चले कि कार सवार सभी बच्चे का इलाज के लिए सिसवन थाना क्षेत्र ग्यासपुर से सिवान कार में सवार होकर आ रहे थे। इधर घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में एसडीओ अमर समीन, एएसपी कांतेश मिश्रा पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद तत्काल ही एसडीओ ने प्राकृतिक आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये के मुआवजा की घोषणा करते हुए घायलों के इलाज कराने की बात कही। घायलों में शामिल सिसवन थाना क्षेत्र ग्यासपुर निवासी मो. हुसैन, सैफ अली खान, बनियापुर थाना क्षेत्र आरापुर निवासी जूही खातून, चार वर्षीय बालक तौसिफ रजा हैं। इनमें मो. हुसैन और सैफ अली खान को पटना बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि सैफ अली खान की स्थिति नाजुक थी। जबकि जूही खातून और तौसिफ रजा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था

सदर अस्पताल में उमड़ी लोगों की भीड़

सड़क दुर्घटना की सूचना जैसे ही घायलों के परिजनों को मिली काफी संख्या में ग्रामीण सदर अस्पताल में एकत्रित हो गए। इस कारण अस्पताल के बाहर तक जाम का नजारा देखने को मिला। वहीं अस्पताल प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की डिमांड सदर अस्पताल में कर दी। इसके बाद नगर थाना की गश्त पार्टी सहित अन्य जवान सदर अस्पताल में पहुंच गए और लोगों को इधर उधर करने लगे। जिससे स्थिति नियंत्रित हुई। वहीं घटना के बाद पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

मृतका शकीना के घर रविवार को थी शादी

घायलों के परिजनों ने बताया कि शकीना की भतीजी की रविवार को शादी थी। शादी समारोह में सभी परिजन आए हुए थे। शादी के दौरान घर पर रविवार को जूही खातून का चार वर्षीय पुत्र तौसिफ राजा गिर गया था जिसे दिखाने के लिए सभी सोमवार की सुबह कार में सवार होकर सदर अस्पताल आ रहे थे। बता दें कि मृतका शकीना जूही की बड़ी बहन थी।

truck accident

सदर अस्पताल के इमरजेंसी में बेड व चिकित्सक की दिखी कमी

सदर अस्पताल जहां पूर्व में बेहतर काम के लिए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा इनाम पा चुका है वहीं अब इस अस्पताल में कई तरह की कमियां दिख रही हैं जिसकी कमी सोमवार को भी देखने को मिली। सदर अस्पताल में सोमवार को कुछ देर के लिए ऐसी स्थिति थी कि बेड तक मरीजों के इलाज के लिए नहीं थे। बाहर से बेड को किसी तरह से लाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन, डीएस, प्रबंधक भी सदर अस्पताल में पहुंच गए ओर व्यवस्था का मोर्चा खुद ही संभाला।

दुल्हन की विदाई के कुछ घंटे बाद ही पसरा मातमी सन्नाट

सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में इंद्रीश खान उर्फ झगरू खान के घर शादी के कुछ घंटे बाद ही मातमी सन्नाटा पसर गया। मिली जानकारी के अनुसार झगरू खान के चाचा तुराब खान की पुत्री गुड़िया की शादी रविवार को थी। शादी के दिन ही झगरू खान के पुत्र मंटू का पैर गिरने से टूट गया था, उसी के इलाज के लिए सोमवार की सुबह उसके परिजन चैनपुर स्थित एक निजी क्लीनिक में ले गए थे। वहां एक्सरे कराने के बाद डाक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिवान जाने को कहा। तभी सिवान जाने के क्रम में ही अरंडा के पास सड़क दुर्घटना में शकीना की मौत हो गई। गाड़ी में मंटू खान, झगरू खान का पुत्र सैफ खान, सैफ की खाला जूही (30) एवं सैफ के फूफा एम हुसैन खान (50) सवार थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!