30.9 C
Siwān
Saturday, August 23, 2025
Home Blog Page 3683

भारत में तूफान का कहर जारी 63 की मौत, उड़ाने हुई प्रभावित

0

न्यूज /डेस्क:- आंधी का कहर बढ़ता जा रहा है। देशभर में आंधी तूफान से 63 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में 5 और यूपी से 38 लोगों की मौत की खबर है। पश्चिम बंगाल में 9 लोगों के मरने की सूचना मिली है। पूरे दिल्ली-एनसीआर में कुल 189 पेड़ गिर गए। दिल्ली में 70 उड़ानों को रोका गया है या उनका रूट डाइवर्ट किया गया है। दिल्ली मेट्रो की सेवा भी बाधित हुई है। देश के कई इलाकों में कल भी आंधी और बारिश की संभावना है जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली ट्रेफिक पुलिस ने भी नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वतन विरोधी बात करने वाले मुस्लिमों को देश में रहने का अधिकारी नहीं : बलियावी

0

परवेज़ अख्तर/सिवान :- हिंदुस्तान में रहकर वतन के खिलाफ कोई भी मुस्लिम देश विरोधी बातें करता है तो उसे वतन में रहने का अधिकार नहीं है उसे देश निकाला कर देना चाहिए। यह बातें रविवार को शहर के टाउन हॉल में रविवार को इत्तेहाद मोर्चा के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर आए पूर्व राज्य सभा सांसद सह एमएलसी सह इत्तेहाद मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी ने कही। उन्होंने कहाकि आज देश का मुस्लिम अपने कौम द्वारा बताए गए रास्ते से भटकता जा रहा है इसका नतीजा है कि काश्मीर में आए दिन पत्थरबाजी की घटनाएं हो रही हैं और देश को तोड़ने वाली ताकेतें वहां राजनीति कर रही हैं। यह देश विविधताओं से भरा पड़ा है यहां की संस्कृति ही हमारे देश की पहचान की है। शायराना अंदाज में उन्होंने कहा कि गुलिस्तां को खूं की जरूरत पड़ी, सबसे पहले यह गर्दन हमारी कटी, लोग कहते हैं कि आज यह अहले चमन यह चमन है हमारा तुम्हारा नहीं। वहीं कौमी इत्तेहाद मोर्चा के सारण प्रभारी मौलाना नुरुद्दीन अंसारी ने जलसे को खेताब करते हुए कहा कि फूल जब अपने बाग से बाहर हो जाता है तो किसी के गले का हार बनता है। लेकिन वह हार जाता है। क्योंकि अपने से वह जुदा हो गया है। सभा की अध्यक्षता कौमी इत्तेहाद मोर्चा के जिलाध्यक्ष मौलाना मजहरुल कादिरी ने की तथा संचालन अब्दुल कादिर ने किया। इस मौके पर सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयनमैन मंसूर आलम, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तजा अली कैसर, मुखिया सोना खां, कांग्रेस नेता रिजवान अहमद, युवा कांग्रेस के सद्दाम आलम, इजहार आलीम, मैनुद्दीन, शम्स तबरेज, कमरुद्दीन अंसारी, साहेब हुसैन, प्रो. तनवीर साहब, मौलाना इमरान साहब, डॉ. कमालुद्दीन साहब, रामकिशुन अकेला, गुलाम हैदर साहब, जफर अली, मंजर आलम खां, अब्बास हाशमी, रफी अहमद सफरी आदि उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

balyavi

 

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शांति व्यवस्था के लिए गठन हुआ है मोर्चा: बलियावी

0

तरवारा बाजार में हुआ भव्य स्वागत

परवेज अख्तर/सिवान :- जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में आयोजित कौमी इत्तेहाद मोर्चा में शिरकत करने पटना से सिवान आ रहे राज्य सभा के पूर्व सांसद सह वर्तमान विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी का भव्य तरीके से मोर्चा के प्रदेश महासचिव अब्दुल करीम रिजवी के नेतृत्व में तरवारा बाजार में कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर बलियावी ने कहा कि देश में शांति व्यवस्था एवं भाइचारे की स्थापना के लिए कौमी इत्तेहाद मोर्चा का गठन हुआ है। इस मौके पर रहमतुल्लाह अंसारी, मौलाना हामिद रजा, मौलाना अब्दुल हमीद, मौलाना अब्दुल हसीब, मौलाना अबुलैस, मुर्तजा अली कैसर, लालबहादुर कुमार, लालजी साह, मो. आलम,इस्लाम अंसारी, अकबर अली, ग्यासुद्दीन साईं, फुल मोहम्मद, हसनजान अंसारी, शमीउल हक समेत कई लोग शामिल थे।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

WhatsApp Image 2018 05 14 at 12.12.35 AM

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​छापेमारी के दौरान दूसरे के घर में घुसी पुलिस, खदेड़ा

0
police

परवेज अख्तर/सिवान: महादेवा ओपी पुलिस ने थाना क्षेत्र के हकाम गांव में रविवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान दूसरे घर में छापेमारी कर दी जिससे घर में मौजूद महिलाएं आक्रोशित हो गईं और महादेवा ओपी प्रभारी को खदेड़ डाला। इसके बाद ओपी प्रभारी फेराज हुसैन ने गावं के सरोज कुमार यादव के बथान में छापेमारी कर दो पेटी देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में बताया जाता है कि ओपी प्रभारी फेराज हुसैन को गुप्त सूचना मिली कि हकाम में शराब की बिक्री की जा रही है ।इसके बाद वह छापेमारी के लिए गांव में पहुंचे यहां पहुंचने के बाद धंधेबाज सरोज कुमार के घर में छापेमारी करने के बजाए पास के एक घर में घुस गए। यहां पहुंचने के बाद महिलाओं ने आपत्ति जाहिर करते हुए उन्हें घर से खदेड़ दिया। इसके बाद सरोज कुमार को दो पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​टूटी पटरी पर दौड़ी अप बाघ एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला​

0
train

परवेज अख्तर/ ​सिवान : रविवार को एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना पायलट की सूझबूझ से टल गई। बनकटा-भाटपररानी समीप टूटी पटरी पर ही अप बाघ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13019 गुजर गई। ट्रेन का इंजन जब ट्रैक से गुजरा तो पायलट को इस बात का एहसास हुआ कि ट्रैक क्षतिग्रस्त हो चुकी है । इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी को रोक दिया। इधर पटरी टूटने की जानकारी जैसे ही ट्रेन में सवार यात्रियों को हुई आनन फानन में सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतरने की होड़ में लग गए। सभी यात्री किसी तरह से ट्रेन से उतरने की फिराक में लग गए। इसके बाद ड्राइवर ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। वहीं इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं रही। वहीं ट्रेन से नीचे उतरे यात्रियों ने ट्रैक की तस्वीरें खींच सोशल मीडिया पर डाला गया। इस बात की जानकारी सिवान आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार ने दी।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जीविका दीदी की हत्या कर शव को कुएं में फेंका ​

0

परवेज अख़्तर/सिवान :- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के नवादा लक्ष्मी के मठ स्थित एक कुएं सें रविवार की शाम महिला का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका की पहचान गांव के अशोक मांझी की पत्नी बसंती देवी के तौर पर हुई है। मामले में मृतका के भाई के बयान पर ससुराल पक्ष के चार लोगों को आरोपित किया गया है। वहीं घटना के बाद सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए हैं। मृतका जीविका दीदी सदस्य थी। मामले में ओपी प्रभारी रवींद्र पाल ने बताया कि मृतका के भाई ने अपने आवेदन में लिखा है कि बसंती से उनका संपर्क आठ मई से ही नहीं हो रहा था। उसकी शादी 2002 में की गई थी। शादी के बाद से अशोक मांझी का आए दिन विवाद होते रहता था। शादी के 16 वर्ष बाद भी बसंती को कोई बच्चा नहीं था। इसको लेकर अक्सर अशोक मेरी बहन से मारपीट करता था। वहीं आठ मई के बाद जब ससुराल में संपर्क किया गया तो किसी ने कुछ नहीं बताया। प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आरोपित सभी घर छोड़कर फरार हैं।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वन विभाग के चालक की बक्सर में सड़क दुर्घटना में मौत

0
accident

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के झझंवा निवासी वन विभाग के चालक देवेंद्र महतो की मौत बक्सर में सड़क दुर्घटना में हो गई।  घटना के संबंध मे बताया जाता हैं कि दारौंदा थाना क्षेत्र के झझंवा निवासी मैनेजर महतो के पुत्र देवेंद्र महतो उर्फ मुन्ना महतो वन विभाग में गाड़ी चलाते थे। ग्रामीणों का कहना था कि पदाधिकारियों के किसी काम से एक दिन पूर्व बक्सर गए थे। वहीं बक्सर से आने के दौरान बक्सर टाउन में ही सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।  वे तीन भाईयों में सबसे बड़े थे। उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी, पांच बच्चों समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों की चीत्कार से पूरे गांव मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजन शव आने की इंतजार कर रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना शनिवार की रात की है।  पोस्टमार्टम के बाद यहां शव आएगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चाकू का भय दिखाकर सोने की चेन व अंगूठी छीना

0
chain chhina

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के एमएच नगर थाना के हरपुरकोटवा निवासी पालक नाथ सिंह की पत्नि रुकमिणी देवी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर तीन नामजद सहित चार अज्ञात लोगों पर चाकू का भय दिखाकर गहने लूटने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने आवेदन में कहा है कि घर के सभी पुरुष सदस्य न्योता में गए थे। घर में मैं मेरी दो पुत्री सोए हुये थे। तभी उक्त लोगों ने घर के पीछे से छत पर चढ़कर घर का दरवाजा खोल रहे थे तभी नींद खुलने पर बहू को आवाज लगाई। उक्त लोगों ने गाली-गलौज करते हुए चाकू का भय दिखाकर जान मारने की धमकी देते हुए सोने का चैन एवं अंगूठी छीन लिए। इस मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिजली का जर्जर तार टूटने से मची अफरातफरी

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बड़हरिया मुख्यालय के बाजार में रविवार की सुबह करीब दस बजे अचानक थाना चौक सहित अन्य नौ जगहों पर हाई टेंशन का तार टूट गया। थाना चौक पर जहां तार टूटा वहां पटना जा रही बस के आने से जाम लगा हुआ था। तार के नीचे तीन बस सहित काफी संख्या में कार एवं बाइक सवार थे। बसों में करीब डेढ़ सौ यात्री थे और इसी बीच बस के ऊपर ही तार टूट कर गिर गया। देखते ही देखते बड़हरिया मुख्यालय में नौ जगहों पर तार टूटने से बड़हरिया मुख्यालय में भगदड़ मच गई। दर्जनों वाहनों को इधर-उधर छोड़ कर भागने लगे। बाद में लोगों ने विभाग को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति ठप कराई। तार टूटने वाले जगहों पर बड़हरिया पुरानी बाजार थाना चौक, निजाम मार्केट, गंडक परिसर, तरवारा रोड, जामो चौक आदि शामिल हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के मुफ्फसिल थाने क्षेत्र के बांसोपाली कोठी गांव में रविवार को दो पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर रोड़ेबाजी हुई जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। वहीं इस पत्थरबाजी में एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पत्थरबाजी के दौरान गांव के लोग अपने अपने घरों में दुबके रहे। घायल चंदेश्वर यादव बताया जाता है। इसके बाद स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया। इस मामले में एक पक्ष द्वारा थाना में आवेदन देकर कुछ लोगों को आरोपित किया गया है। एक पक्ष के चंदेश्वर यादव ने अपने आवेदन में लिखा है कि उसके पट्टीदार अशोक यादव, शशिभूषण यादव, धर्मेंद्र यादव, विशाल यादव, विनोद यादव से भूमि विवाद पूर्व से चल रहा है। रविवार को जबरन उक्त भूमि पर कब्जा किया जा रहा था। जब इसका विरोध किया तो दहशत फैलाने के उद्देश्य से पथराव शुरू कर दिया गया जिसमें मैं घायल हो गया। मामले में मुफ्फसिल थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद हुआ था लेकिन कोई रोड़ेबाजी नहीं हुई थी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

pathrav

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!