33 C
Siwān
Saturday, August 23, 2025
Home Blog Page 3684

खगनी गांव में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंका

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के मौजा खगनी गांव के बगीचा में रविवार की सुबह एक युवक का शव देख गांव के लोगों में सनसनी फैल गई। आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। विवार को एक युवक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव निवासी तइबुद्दीन आलम के 24 वर्षीय पुत्र नासिर आलम के रूप में की गई। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं। एएसआई राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के गले में गहरा दाग था, उसकी आंखों और पीठ में चोट के निशान थे। इससे यह प्रतीत होता है कि मृतक की हत्या के पहले उसकी पिटाई की गई थी। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि इसकी हत्या कैसे हुई है। वहीं मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगे। मामले में बताया जाता है कि नासिर आलम शनिवार को करीब सात बजे शाम में अचानक घर से लापता हो गया। रात होने पर भी जब वह अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाशी शुरू कर दी, लेकिन उसका कहीं कोई अता पता नहीं चल सका और रविवार की अहले सुबह उक्त स्थान पर नासिर आलम का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी। मृतक नासिर आलम के शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हमलावरों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर गले में फंदा लगाकर उसकी निर्मल हत्या कर डाली थी।

प्रेम प्रसंग में हुई नासिर की हत्या

मृतक के परिजनों में इस हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया है। मृतक के रिश्तेदार साबिर अली ने बताया कि मृतक की भाभी सजीया खातून के मोबाइल पर रात के 9:30 बजे एक नंबर से एक लड़की ने कॉल किया और लड़की ने बोली कि नासिर घर पहुंच गया तो नासिर की भाभी ने नहीं आने की सूचना दी। इसके बाद जब नासिर की भाभी ने लड़की के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि नासिर उससे मिलने आया था तभी चार लड़कों ने उसे पकड़ कर लिया और कहीं लेकर चले गए। इसके बाद लड़की ने बताया कि लगता है नासिर को वहां लोग मार पीट कर उसकी हत्या करने वाले हैं। वहीं परिजनों ने बताया कि वह एक शिल्पी नाम की लड़की से बात करता था वह जलपुराव गांव की रहने वाली है। कॉल डिटेल्स का सहारा लेगी हत्याकांड के उद्भेदन के लिए पुलिस नासिर के भाभी के मोबाइल पर शनिवार की रात जिस नंबर से फोन आया था उस नंबर की पड़ताल में जुट गई है। वह अज्ञात लड़की कौन है जिसने मृतक के भाभी साजिया खातून के पास फोन कर घटना की जानकारी दी और प्रेम प्रसंग में मिलने आने की बात बताई।

शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

जैसे ही गांव में नासिर का शव पहुंचा पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के हृदय विदारक चीत्कार से गांव गमगीन हो गया था। परिजनों को बिलखते देख उपस्थित लोग भी अपने अपने आंसू को नहीं रोक पाए।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राजद के पूर्व सांसद ​शहाबुद्दीन का भांजा बता भूमि पैमाइश कराने गए युवक को खदेड़ा, परिजनों में खौफ़

0
shabuddin

मामला : वैशाखी गाँव का

परवेज़ अख्तर/​सिवान :- जिले के सराय ओपी क्षेत्र के वैशाखी बाइपास समीप एक भूमि की पैमाइश कराने गए एक युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। जिस युवक को ग्रामीणों ने खदेड़ा उसने पहले अपने आप को राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का भांजा बता कर ग्रामीणों में दहशत बनाने की कोशिश की थी। इसके बाद जब ग्रामीणों ने इसकी पुष्टि की तो युवक फर्जी निकला। यह जानने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उसकी पिटाई करने के लिए एकत्रित हो गए, लेकिन इसकी भनक युवक को लग गई। स्थानीय लोगों की भीड़ देख वह युवक वहां से रफ्फू चक्कर हो गया। मामले में बताया जाता है कि वैशाखी गांव निवासी मोहम्मद्दीन अंसारी की पुश्तैनी आठ कट़्ठा जमीन पर आज से एक पखवारे पूर्व से राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का भांजा बनकर लगातार उक्त गांव में पहुंचकर जमीन का दावा कर रहा था। उसके दावा करने के बाद मोहम्मद्दीन के परिजनों के होश उड़ गए। जब उसके परिजनों ने उससे कागजात की मांग की तो वह अपने आपको राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का भांजा बताने लगा और तरह-तरह की बाते बनाने के बाद धमकी भी देने लगा। इसी बीच भांजा शुक्रवार को अपने गुर्गों के साथ जबरन भूमि की पैमाइश कराने पहुंच गया और पैमाइश का काम शुरू कर दिया। इस बात की भनक ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण एकजुट होकर कथित भांजा को खदेड़ दिया। परिजनों में नगमा खातून, फिरोज आलम, शमद अंसारी, नुरैन आलम, जाकिर अंसारी, शाकिर अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी ने बताया कि वह लगातार 22 अप्रैल से कॉल डायवर्ट कर 0965561975, 99554542865 से 8210883840 पर लगातार पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का भांजा बताकर फोन कर रहा था कि तुम लोग जमीन दे दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा। परिजनों ने बताया कि लगातार फोन पर धमकी मिलने से हमलोगा खौफजदा हैं। परिजनों ने बताया कि पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी सह राजद नेता हिना शहाब के पास गए और इसकी शिकायत उनसे की गई तो उन्होंने उक्त नंबर पर फोन लगाकर उसे डांट-फटकार लगाई और उन्होंने उक्त व्यक्ति से दूर-दूर तक कोई रिश्ता न होने की बात कही। उन्होंने कहा कि सिर्फ हमलोगों को बदनाम करने के लिए मेरे पति का नाम लिया गया है। बहरहाल चाहे जो हो उक्त घटना के बाद परिजनों में भय व्याप्त है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। परिजनों में नगमा खातून ने बताया कि देवर साकिर अंसारी के मोबाइल पर तरह-तरह की धमकी मिलने से पूरा परिवार भयभीत है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

 

parijan
खौफजदा परिजन

 

pariajn
जमीन को दिखाते परिजन

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​घटिया सड़क निर्माण को ले ग्रामीणों ने किया हंगामा​

0

​परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के हसनपुरा प्रखंड के गायघाट में घटिया सड़क निर्माण को ले शनिवार को दर्जनों स्थानीय ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ हंगामा किया। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गायघाट बजरंग मोड़ से कोइरी टोला होते यादव टोला तक बनाई जा रही है, लेकिन ठेकेदार द्वारा बालू की जगह घटिया मिट्टी युक्त बालू का प्रयोग किया जा रहा है। कंक्रीट कम मात्रा में लगाया जा रहा है। सड़क समतल नहीं है, साइफन भी टूटा हुआ है। विरोध जताने वालों में करने वालों में रमेश कुशवाहा, जगन्नाथ पंडित, मो. तारिक इकबाल, लालबाबू भगत, मनन दुबे, रामजी भगत, अलियास साईं, अब्बास साईं, नसरुल्ला, जीतन भगत, वीरेंद्र चौहान, भीम यादव, गुमानी यादव, श्याम बहादुर भगत, मुन्नी पांडे सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​महिला हेल्पलाइन ने बाल विवाह होने से रुकवाया​

0

परवेज़ अख्तर/​सिवान:- जिले के रघुनाथपुर में एक बाल विवाह को महिला हेल्पलाइन की पहल पर बीडीओ के सहयोग से रोक दिया गया। यह बाल विवाह 14 मई को होने वाली थी। मामले में महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक सह संरक्षण पदाधिकारी स्वेता कुमारी ने बताया कि रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की क्लास 6 की छात्रा का बाल विवाह कराने के प्रयास उसके परिजन कर रहे थे। इसकी सूचना मिली तो फिर जांच की जांच में पता चला कि बालिका की जन्मतिथि 12.दिसंबर 2004 विद्यालय रिकॉर्ड में दर्ज है जिससे उसकी उम्र लगभग 14 साल ही हो रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शादी रुकवाने के लिए एसडीओ, डीईओ सहित अन्य अधिकारियों सूचना दी गई। इसके बाद उक्त छात्रा का शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच के लिए मंगवाया गया तो विद्यालय के प्रमाण पत्र में उम्र सिर्फ लगभग 14 साल ही मिला। बता दें कि छात्रा के पिता ने अपनी पुत्री की शादी यूपी के बलिया निवासी मीर हसन नट के पुत्र ऐबू खान से 14 मई को तय की थी। एसडीओ ने तत्काल इस मामले में पहल करते हुए सीओ बीडीओ को जांच करने का आदेश दिया। वहीँ डीईओ ने बीईओ को स्कूल रिकॉर्ड में जांच करने का आदेश दिया। जांच के दौरान बाल विवाह कराने का मामला सही पाया गया। एसडीओ ने बीडीओ सीओ थानाध्यक्ष को तत्काल शादी रुकवाने का आदेश दिया और शादी रुकवा भी दी गई है। परियोजना प्रबंधक सह संरक्षण पदाधिकारी स्वेता कुमारी ने कहा कि कही भी जिले में इस तरह के बाल विवाह का कोई प्रयास कर रहा हो तो इसकी गुप्त सूचना दें ताकि किसी भी बच्चे का जीवन बर्बाद न हो सके।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जारी है कलम के सिपाही को इंसाफ दिलाने की लड़ाई ​

0
rajdev ranjan
पत्रकार राजदेव रंजन

​परवेज़ अख्तर/सिवान:- 13 मई यह वह तिथि है जिसने सिवान ही नहीं बल्कि देश विदेश को झकझोर कर रख दिया। आज से दो वर्ष पहले इस दिन ही हथियार से लैस अपराधियों ने स्टेशन रोड पर फलमंडी के समीप हिंदुस्तान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या गोली मारकर कर दी थी। उस दिन से लेकर आज तक सिवान सहित पूरे देश की जनता को इसका जवाब नहीं मिल सका कि आखिर अपराधियों ने राजदेव रंजन की हत्या क्यों की? दो वर्ष बीत जाने के बाद भी कलम के उस सिपाही के इंसाफ की लड़ाई जारी है। मामला देश के सर्वोच्च न्याय के मंदिर सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। इंसाफ मिलेगा इसकी उम्मीद देश की जनता के साथ-साथ राजदेव रंजन के परिजनों और उनकी विधवा पत्नी आशा रंजन को भी है क्योंकि इंसाफ के घर देर तो है लेकिन अंधेर नहीं है। आज हम राजदेव रंजन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

अतीत के पन्नों से अब तक की कहानी

13 मई 2016 : राजदेव रंजन की हत्या, स्टेशन रोड के फलमंडी समीप। इसके बाद पुलिस ने 25 मई को शहर के विजय कुमार गुप्ता, रोहित कुमार सोनी, राजेश कुमार, रिशु कुमार जायसवाल व सोनू कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया। जांच के क्रम में पाया कि शहर के रामनगर निवासी अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां ने इन्हें राजदेव रंजन की हत्या की सुपारी दी थी। इसके बाद लड्डन ने कोर्ट में समर्पण करते हुए अपने आप को बेकसूर बताया। इसके बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए। जांच के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शहर के दखिन टोला निवासी मो. कैफ उर्फ बंटी तथा जावेद का नाम कांड में लाया। इसके बाद पूर्व के मामले में फरार चल रहे कैफ और जावेद ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। सीबीआई ने दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की।

जांच के क्रम में सीबीआई ने लाया पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का नाम

सीबीआई ने जब इस कांड की जांच शुरू की तो उसने पहले उनके घर पर छापेमारी की जिनका संबंध कहीं ना कहीं से पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से था। इसके बाद सीबीआई ने इस मामले को मुजफ्फरपुर स्थित स्पेशल कोर्ट मेँ ट्रांसफर करा लिया। इसी बीच सीबीआई डीएसपी सुनील रावत और उनकी टीम ने करीब छह महीने से ज्यादा का समय लेते हुए जांच के बाद सिवान की जनता को उस समय चौकाने वाली बात सुनने को मिली जब सीबीआई ने इस मामले में जेल में बंद पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के इशारे पर राजदेव रंजन की हत्या की बात का खुलासा किया। सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट सौंपी जिसके बिना पर आज भी देश के सर्वोच्च न्यायालय में इस मामले की सुनवाई चल रही है।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिजली के खंभे से टकराई कार, कोई हताहत नहीं​

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के माघर बाजार के पास स्टेट हाइवे 73 पर मशरख से मलमलिया की ओर आ रही एक कार के सामने एक ट्रक आ गया। जिससे कार चालक का संतुलन खो गया और वह सड़क के किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे बिजली का खंभा टूट गया। उक्त पोल से 11 हजार वोल्ट की बिजली प्रवाहित होती थी। बताया जाता है कि उक्त गाड़ी में सिवान शहर के एक नेता मुन्ना चौधरी एवं उनके रिश्तेदार के साथ टाटा से सिवान आ रहे थे। तब यह समय घटी। घटना की सूचना मिलते ही विभाग के कनीय अभियंता नीरज कुमार ने अपने सहयोगी के साथ स्थल पर पहुंचे ओर गाड़ी को रोक टूटे पोल का जुर्माना छह हजार रुपये लगाया। कनीय अभियंता ने बताया कि गाड़ी में कोई घायल नहीं था लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी और मैंने जुर्माना वसूला नहीं बल्कि उक्त लोगों ने ग्रामीणों से बात कर टूटे पोल को ठीक कराने का खर्च वहन किया। मुन्ना चौधरी के नजदीकी लोगों का आरोप है कि गाड़ी में घायल कराहते रहे और कनीय अभियंता मानवता को तार-तार कर गाड़ी को तभी छोड़े जब जुर्माना वसूला।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यात्रियों की सुरक्षा में कोताही न बरतें : आयुक्त आरपीएफ ​

0

​परवेज़ अख्तर/सिवान:- वाराणसी मंडल के सभागार में शुक्रवार को रेल मंडल के आरपीएफ की अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता वाराणसी के मंडल सुरक्षा आयुक्त आरके शर्मा ने की। बैठक में रेल मंडल के घटित अपराध से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई। साथ ही सभी आरपीएफ पोस्ट में दर्ज आपराधिक फाइलों के बारे चर्च हुई। जिसमें वाराणसी मंडल के अंतर्गत बिहार क्षेत्र के छपरा, सिवान और थावे के निरीक्षक भी उपस्थित रहे । क्राइम मीटिंग में आरके शर्मा ने आरपीएफ के प्रभारियों को ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरतनेका आदेश दिया जबकि रेलवे में अपराधियों की गतिविधियों पर नजर दौड़ाने और रोकथाम के लिए कानूनी कार्रवाई करने का सख्ती से पालन करने को कहा। उक्त गोष्ठी पर आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार सिंह को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि स्टेशन सुरक्षा व्यवस्था सही हो।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​बाइक की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत​

0

​परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के गांव बलथरा निवासी साइकिल सवार (65) मो. कलामुद्दीन अंसारी की मौत शनिवार को सड़क दुर्घटना में हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मामले में बताया जाता है कि मो. कलामुद्दीन अपने घर से बसंतपुर बाजार करने के लिए जा रहे थे तभी तक मदारपुर-मलमालिया एनएच 101 पर मलमलिया पेट्रोल पंप के पास तेज गति से आ रही बाइक ने टक्कर मार दिया, जिससे वह जमीन पर गिर कर बेहोश हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें उठाकर बसंतपुर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी स्थिति चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया। पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ बाइक से टक्कर मारने वाले बाइक चालक एवं बाइक को लोगों ने पकड़ कर भगवानपुर पुलिस के हवाले कर दिया।। मृतका की पत्नी खैरुल नेशा, पुत्र सर्फुद्दीन अंसारी, साबिर, खुर्शीद और पुत्री रेहाना खातून का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी का रो-रोकर बेहोश हो जा रही थी। आसपास की महिलाएं उसे संभाल रही थीं। मृतक परिवार का मुख्य जीवकोपार्जक था। उनके मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वह काफी मिलनसार और मृदुभाषी स्वभाव के थे। संवाद प्रेषण तक शव मृतक के घर नहीं पहुंचा था।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजने वाले पर प्राथमिकी​

0
facebook

​परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बसंतपुर थाने के मुड़ा निवासी चांद महम्मद ने फेसबुक पर अश्लील फोटो पोस्ट करने के मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कांड संख्या 146/18 दर्ज कराया है। आवेदन में उसने कहा है कि 26 फरवरी 18 को उनकी लड़की की शादी हो चुकी है। किसी अज्ञात ने मेरे पूरे परिवार का फोटो ले लिया है। कुछ दिन पहले मेरी बेटी का फोटो फेस बुक पर पोस्ट किया। फिर कुछ दिन बाद उसकी मां तथा बड़ी बहन का फोटो अश्लील बातें लिखकर पोस्ट किया। उसके बाद 28 अप्रैल 18 को मेरे पुत्र के मोबाइल पर सभी फ़ोटो के साथ फ्रेंड रिक्वेस्ट आया और जब फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार किया तो अश्लील मैसेज भेजा जा रहा है। इससे समाज में हमारा अपमान हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विद्यालय में बच्चे का हाथ टूटा, अभिभावक पहुंचे थाना​

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा प्रखंड के एक प्राइवेट विद्यालय में कक्षा चार के छात्र के हाथ की हड्डी टूट जाने से नाराज अभिभावक ने मैरवा थाना में विद्यालय संचालक के विरुद्ध लापरवाही बरतने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल छात्र को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है। बताते हैं कि सेंट जोसेफ विद्यालय मैरवा में थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी मुनीलाल चौरसिया का पुत्र गौरव कुमार कक्षा 4 में पढ़ता है। वह रोज की तरह शुक्रवार को पूर्वाह्न 6.30 बजे विद्यालय गया था। एक घंटे के बाद किसी शिक्षक ने इस बच्चे के परिजन को फोन कर बताया कि आपका बच्चा घायल हो गया है। विद्यालय आकर उसे ले जाएं। मुनीलाल ने दिए गए आवेदन में कहा है कि जब विद्यालय में वे पहुंचे तो वहां विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रबंधक नहीं थे। वहां बताया गया कि बच्चा खेलने के दौरान गिर पड़ा। बच्चा को लेकर वे अस्पताल में पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया। उसके हाथ की हड्डी टूट गई है। गोरखपुर से लौटने के बाद उन्होंने मैरवा थाना में शनिवार को आवेदन देकर विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि इस संदर्भ में आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में प्राचार्य ने कहा कि बच्चा खेलते हुए गिर पड़ा जिसके कारण उसका हाथ टूट गया। उस वक्त वे विद्यालय में मौजूद नहीं थे। स्कूल के शिक्षक उसे लेकर रेफरल अस्पताल गए और इलाज कराया। इसके बाद उसके अभिभावक उसे लेकर आगे इलाज के लिए गए।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!