28.5 C
Siwān
Saturday, August 23, 2025
Home Blog Page 3682

टेघरा गोलाई से गर्दन रेता शव बरामद, सनसनी

0

परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के सराय ओपी क्षेत्र के चांप ढाला के पूरब टेघरा गोलाई के समीप एक 25 वर्षीय युवक का गर्दन कटा देख गांव के लोगों में सनसनी फैल गई। आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद जीआरपी और सराय ओपी दलबल के साथ वहां पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद जीआरपी ने शव को अपने क्षेत्र से बाहर बताया। जिसके बाद सराय ओपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। यह मामला तीन दिन पूर्व का है। पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त के लिए रखा गया है। मृतक की तीन दिन बाद भी पहचान नहीं हो सकी है। मामले में सराय ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि गांव वालों द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक के समीप गर्दन कटा हुआ पड़ा है। इसके बाद वहां जाकर जांच पड़ताल की गई। थोड़ी देर में जीआरपी थानाध्यक्ष भी दलबल के साथ पहुंचे और उन्होंने अपने क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। इसके बाद सराय ओपी की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर घटना के बाद तरह तरह की चर्चाएं गांव में फैल गई हैं। शव मिलने के बाद गांव के लोग जितनी मुंह उतनी तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं नाम ना छापने की शर्त पर गांव के कुछ लोगों ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधियों ने सुपारी लेकर युवक की हत्या कर शव को लाइन के किनारे फेंक दिया है। इधर इस बात पर भी संशय हो रहा है कि जब सराय ओपी की पुलिस ने गर्दन रेता शव बरामद किया तो उस घटना में हत्या की प्राथमिकी करने के बजाए यूडी केस दर्ज क्यों की? अगर पुलिस अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी कर बरामद युवक के शव का फोटो जिले के सभी थाना एवं सीमावर्ती जिले के थाने को भेजती और अनुसंधान करती तो शायद घटना से पर्दा उठ जाता।

कहते हैं ओपी प्रभारी

युवक की मौत ट्रेन से गिर हुई है। पोस्टमार्टम कराकर पहचान न होने के कारण सुरक्षित हालत में रखा गया है। 72 घंटे के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राकेश कुमार शर्मा, सराय ओपी प्रभारी[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार

0
giraftari

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बलेथा कदम मोड़ से रविवार की रात पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर बरहन गोपाल निवासी सुल्तान मियां है। जबकि पुलिस को देखकर पकड़े गए चोर का एक साथ भागने में सफल रहा। वहीं पुलिस ने उसकी भी पहचान कर ली है। फरार चोर बरहन बाजार निवासी अजय है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बता दें कि 12 मई की रात 11 बजे रामपुर निवासी अजहर की बाइक घर के बाहर से चोरों ने चोरी कर ली थी। भागने के क्रम में लोगों ने इनकी पहचान कर ली थी। निशानदेही के आधार पर पुलिस ने इन्हें रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें सोमवार को जेल भेज दिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

व्यवसायी से मोबाइल पर कॉल कर मांगी 50 हजार की रंगदारी

0
dhamki

परवेज अख़्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज शहर के काजी बाजार के एक कपड़ा व्यवसायी से मोबाइल पर 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। राहुल कुमार उर्फ सोनू की कपड़ा का दुकान काजी बाजार में है। रविवार की रात्रि सोनू के मोबाइल नं. 7321008101 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल 7972743959 से बोला कि तुम्हें दुकान चलाना है तो 50 हजार रुपये रंगदारी देना पड़ेगा। उसने कहा कि कहां और कब पैसा लेकर आना है हम तुम्हें बाद में फोन पर बताएंगे। उसके बाद व्यवसायी का परिवार दहशत में हैं। व्यवसायी ने सोमवार को एसपी, एसडीपीओ, थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उपभोक्ता फोरम के सदस्य को दी गई विदाई

0
उपभोक्ता फोरम

परवेज अख्तर/सिवान :- जिला उपभोक्ता फोरम में फोरम सदस्य रामजी प्रसाद के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर फोरम अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने रामजी बाबू का माल्यार्पण किया तथा पूर्व सदस्य रमावती देवी ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।फोरम अध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रामजी प्रसाद का 3 वर्ष का कार्यकाल अत्यंत ही सराहनीय रहा तथा उपलब्धियों से भरा रहा। इसी संदर्भ में अधिवक्ता राजीव रंजन राजू ने रामजी प्रसाद के कर्तव्यनिष्ठा एवं कर्तव्य परायणता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के बाद विधि की जानकारी न होने के बावजूद भी इस क्षेत्र में रामजी बाबू का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा जो प्रशंसनीय और अनुकरणीय है। अधिवक्ता ऋषि देव दुबे ने रामजी बाबू से सिख लेने की बात कही। वही अधिवक्ता रंजनी रंजन त्रिवेदी ने रामजी बाबू के उज्जवल भविष्य की कामना की। अधिवक्ता सुजीत कुमार ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि हम नहीं चाहते कि रामजी बाबू कहीं अन्यत्र जाएं उन्होंने कहा कि अगली वैकल्पिक व्यवस्था तक सरकार रामजी बाबू के कार्य का विस्तार करें वहीं पर युवा अधिवक्ता डॉ. उज्जवल प्रकाश तथा विजय कुमार ने रामजी बाबू के कृतित्व एवं चरित्र पर अपने विचार व्यक्त किया। सभा के अंत में फोरम कर्मी राजीव कुमार गौतम, अर्जुन मिश्रा, अशोक कुमार, सोहन राम, सुहाना राकेश कुमार, रामानंद चौधरी द्वारा रामजी बाबू को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाल विवाह रोकने को महिला हेल्पलाइन के अधिकारियों ने बैठाया माता-पिता को

0
baal vivah

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के रघुनाथपुर में एक बाल विवाह की तैयार में लगे परिजनों को सोमवार की सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी देखरेख में सिवान भेजकर महिला हेल्पलाइन में बैठाकर रखा। शाम होने के बाद परिजनों को बांड पर छोड़ा गया। जिससे यह विवाह संपन्न नहीं हो सका। मामले में बताया जाता है कि रघुनाथुपर के एक माता-पिता ने अपनी 14 वर्षीय पुत्री की शादी यूपी में तय कर दी थी जो 14 मई को होनी थी। इसके बाद जब मामला प्रशासन की नजर में आया तो एसडीएम ने स्थानीय बीडीओ को शादी रुकवाने का निर्देश दिया। इसके बाद सोमवार को लड़की के माता-पिता को महिला हेल्पलाइन में बैठाया गया। मामले में महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक सह संरक्षण पदाधिकारी स्वेता कुमारी ने बताया कि माता पिता से आवेदन ले लिया गया कि हमलोग बाल विवाह नहीं करेंगे। मौके पर परामर्शी रागिनी कुमारी और पुष्[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]पांजलि कुमारी, अधिवक्ता उषा कुमारी सहित लड़की के माता पिता थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीएस ने किया अस्पताल का निरीक्षण, लगाई फटकार

0
sadar aspatal siwan

परवेज अख्तर/सिवान: सोमवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने सिविल सर्जन निकल पड़े। सीएस को देख सभी अधिकारी और चिकित्सक अपने अपने कक्ष में तैनात हो गए। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने सबसे पहले अस्पताल के पुरुष वार्ड में पहुंच साफ सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान बेड पर चादर नहीं था जिस पर कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर को पूरे अस्पताल में चादर लगने को कहा और फटे चादरों को बदलने का निर्देश दिया। प्रबंधक द्वारा कहा गया कि नया चादर मंगलवार को आ जाएगा इसके बाद उसे बदल दिया जाएगा। इसके बाद सीएस ओपीडी में पहुंचे जहां पर दवा की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। झा ने बताया कि कुत्तों का सूई सोमवार को समाप्त हो गया लेकिन वह मंगलवार की शाम तक आ जाएगा और बुधवार से उसे दिया जाएगा। जांच घर में कर्मियों की कमी पर सीएस ने तबादला किए गए गुठनी के कर्मी को फिर से सदर अस्पताल में तैनात किए जाने की बात कही। 17 मई को जेल में एक महिला चिकित्सक की टीम को 10 दिन के लिए भेजा जाएगा। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर,अशोक शर्म उर्फ पप्पू आदि अधिकारी मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इलाज के अभाव में वृद्ध ने हॉस्पिटल परिसर में दम तोड़ा

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो हॉस्पिटल परिसर में सोमवार को इलाज़ के अभाव में एक वृद्ध व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड के धनटोलिया गांव के इब्राहिम मियां (50वर्ष) अपने साइकल से अकेले इलाज़ के लिए जामो आ रहे थे। जामो पहुंचते ही उनकी स्थिति और बिगड़ गई और उनको बेचैनी महसूस होने लगी। जहां उसने एक मेडिकल स्टोर में दवा लेने गए, लेकिन दुकानदार ने उन्हें पहले डॉक्टर से दिखाने के लिए बोला। फिर उसने पास के सरकारी हॉस्पिटल में चले गए। जहां उनकी इलाज़ की समुचित व्यवस्था नहीं होने के चलते हॉस्पिटल परिसर में ही एक पेड़ के पास आराम करने के लिए लेट गए। जहां उनकी स्थिति और बिगड़ने और इलाज़ के अभाव में उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही जामो थानाध्यक्ष मो. नौशाद आलम ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना परिजन को दी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अज्ञात मासूका समेत सहयोगियों पर हत्या की प्राथमिकी

0
FIR

कॉल डिटेल्स निकाल पहुंचेगी पुलिस हत्यारों तक

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव निवासी नासिर आलम की हत्या कांड में मृतक की भाभी साजिया खातून के आवेदन पर अज्ञात मासूका व उसके अज्ञात सहयोगियों को आरोपित किया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद हत्याकांड का पटाक्षेप करने में जुट गई है। मृतक की भाभी ने अपने आवेदन में यह उल्लेख किया है कि एक अज्ञात युवती का फोन घटना की रात्रि में आया और अपने आप से मिलने की बात बताई और कही कि नासिर घर पहुंचा है तो मैं बोली कि नहीं तो फोन आने के बाद हम सब बेचैन हो गए। तब तक सुबह होते ही इसी थाना क्षेत्र को मौजा खगनी गांव के बगीचा से नासिर का खून से लथपथ शव बरामद होने की सूचना मिली। बहरहाल चाहे जो हो पुलिस ने मृतक की भाभी के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात युवती एवं उसके सहयोगियों पर प्राथमिकी दर्ज कर गहराई पूर्वक अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। वहीं पुलिस मृतक की भाभी का कॉल डिटेल्स का सहारा अज्ञात युवती एवं उसके सहयोगियों के गिरेबान तक पहुंचने के लिए सहारा ले रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पुलिस हत्यारों के तह तक पहुंच चुकी है हालांकि इस विषय पर पुलिस कुछ भी कहने से कतरा रही है। पुलिस का कहना है कि अगर इस घटना कांड में हम कुछ भी बताएंगे तो अनुसंधान प्रभावित होगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह पर एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत आरोप गठन

0

परवेज अख्तर/सिवान : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम वीके शुक्ला की अदालत ने मारपीट दुर्व्यवहार से जुड़े मामले में एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत एवं अन्य विभिन्न धाराओं के साथ वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पर आरोप गठित कर दिए। अदालत ने मामले में नामजद दूसरे अभियुक्त धनंजय सिंह पर उक्त धाराओं के अंतर्गत आरोप का गठन कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2015 में हुसैनगंज थाना के पकवलिया गांव निवासी संजय कुमार राम के साथ विद्यालय की चहारदीवारी करवाने को लेकर वाद विवाद हुआ था। संजय कुमार राम वाद विवाद में मारपीट को लेकर हुसैनगंज थाने में मनोज कुमार सिंह, धनंजय सिंह एवं अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी हुसैनगंज थाना कांड संख्या 106/15 दर्ज कराया था। मामले का विचारण अपर जिला न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में चल रहा है। सोमवार को अदालत में मामला आरोप गठन की बिंदु पर सुनवाई के लिए लंबित था। सुनवाई के समय अदालत में मनोज सिंह एवं धनंजय सिंह हाजिर हुए। अभियोजन और बचाव पक्ष की उपस्थिति में सुनवाई के पश्चात अदालत ने एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह एवं अन्य पर आरोप गठित कर दिए।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राजदेव की स्मृति में बनेगा श्रमजीवी भवन में सभागार

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिला मुख्यालय स्थित श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के भवन में रविवार को हिन्दुस्तान के दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। राजदेव रंजन के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गई। श्रद्धांजलि सभा में सांसद ओमप्रकाश यादव ने श्रमजीवी भवन के उपरी तल्ले पर राजदेव रंजन की स्मृति में सभागार निर्माण के लिए पंद्रह लाख रुपये देने की घोषणा की। शहर के गोपालगंज मोड़ पर राजदेव की स्मृति में उनकी प्रतिमा लगाने का सुझाव देते हुए सांसद ने इसके लिए मीडियाकर्मियों से पहल करने को कहा, ताकि आने वाली पीढ़ी इससे सीख ले सके। राजदेव रंजन को जुझारु व कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार बताते हुए सांसद ने कहा कि कलम व लेखनी के धनी थे। दिवंगत पत्रकार की पत्नी आशा रंजन ने अपने पति को याद करते हुए कहा कि जब-तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा संघर्ष करती रहेंगी। बीजेपी सहकारिता मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु सिंह ने राजदेव रंजन के साहस व दृढ़ता की चर्चा की। बीजेपी नेता राहुल तिवारी ने कहा कि हिन्दुस्तान कार्यालय में खुद पर हुए हमले के बावजूद राजदेव डरे नहीं। राजदेव रंजन की हत्या को सुधीर जायसवाल ने समाज को दहला ने वाली घटना बताया। बीजेपी नेत्री रंजना श्रीवास्तव ने कहा कि राजदेव रंजन की पत्नी को देख नहीं लगता कि महिलाएं कभी कमजोर हो सकती हैं। रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह ने राजदेव रंजन की हत्या से सीवान के शर्मसार होने की बात कही। बीजेपी के धनंजय सिंह ने कहा कि राजदेव रंजन कलम के ईमानदार सिपाही थे। तंगइनायतपुरी ने राजदेव रंजन को मन व हृदय से भी पत्रकार बताया। डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने दिवंगत पत्रकार के साथ अपने बीस वर्षों के संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी पत्नी को लचर व्यवस्था के कारण आज भी न्याय पाने के लिए भटकना पड़ रहा है। प्रो. एसरार अहमद ने कहा कि राजदेव आज नहीं होकर भी अपने कार्यों की बदौलत सभी के बीच जिंदा हैं। श्रद्धांजलि सभा में राजीव रंजन राजू, ने भी अपनी बातें रखी। संचालन डॉ. केडी रंजन ने किया। डाक अधीक्षक सुरेश गिरि, टाउन इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह, समाजसेवी विकास कुमार सिंह उर्फ जीशु सिंह, बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र, पंकज श्रीवास्तव, प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के कर्मी मौजूद थे।

rajdev ranjan 1

हकाम में भी श्रद्धांजलि सभा

शहर से सटे स्व. राजदेव रंजन के पैतृक गांव हकाम में भी श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की गई। रामदेव विचार मंच के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, अलसउद अहमद, शैलेन्द्र चौबे, रमेश यादव, हैप्पी यादव, राधा चौधरी, राहुल कुमार के साथ ही आशा रंजन ने तैलचित्र पर पुष्प चढ़ाया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!