परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गोरेयाकोठी-दुधड़ा मुख्य पथ पर चोरी की बाइक के साथ एक चोर को दौड़ा कर पकड़ लिया। चोर पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़ा गया चोर गोरेयाकोठी निवासी जमादार राम का पुत्र अजीत कुमार है। मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि चोरी की बाइक लेकर एक युवक उक्त मुख्य पथ पर घूम रहा है इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई तो वह गश्त पार्टी को देखकर अपनी बाइक के साथ भागने लगा। इसी क्रम में उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। थानाध्यक्ष के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूछताछ के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में रविवार को उसे जेल भेजा जाएगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
10 लीटर देसी शराब के साथ चार धंधेबाज गिरफ्तार, उपकरण बरामद
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के डिहिया गांव स्थित चंवर से पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने थाना पुलिस बल के सहयोग से शनिबार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 10 लीटर महुआ देसी शराब, शराब बनाने का उपकरण के साथ चार शराब धंधेबाज को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब धंधेबाजों की पहचान डिहिया गांव के अमरनाथ महतो, काशी बिंद, धनलाल प्रसाद, ललन प्रसाद के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी दल में अवर निरीक्षक संजीव कुमार, शशिकांत तिवारी, दशरथ सिंह समेत अन्य पुलिस के जवान शामिल थे। इस संदर्भ पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
आंदर थानाध्यक्ष ने दी चिकित्सा प्रभारी को जेल भेजने की धमकी
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के आंदर- रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में एक लड़के की मौत और एक के घायल होने के मामले में आंदर पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. डीएन सिंह को थानाध्यक्ष विनय कुमार ने जेल भेजने की धमकी देते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। थानाध्यक्ष ने मृतक का नाम रजिस्टर में रजिस्ट्रेशन कर लेने की धमकी देते हुए चिकित्सक और सारे कर्मियों को जेल भेजने की धमकी दी है। थानाध्यक्ष ने यहां तक कहा कि यहां कर्मी कम हैं सबसे ज्यादा दलाल हैं। इस बात को लेकर घंटों तक अस्पताल पर हो हल्ला हुआ। बाद में किसी तरह मामला को शांत किया गया। इस सबंध में आंदर पीएचसी प्रभारी डॉ. डीएन सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष ने मेरे साथ पुलिसिया दबंगई किया है। मामला को बिना जाने हुए ही मुझे और मेरे कर्मियों को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जेल भेजने की धमकी दी है। दोनों घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल में इलाज के लिए लाए थे,जिसमें रंजीत चौहान की स्थिति नाजुक थी, इसलिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया और शर्मा चौहान का इलाज किया जा रहा था। इस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक का नाम अपने रजिस्टर में दर्ज करें। मैंने कहा कि मृतक का नाम रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाता है। इस पर थानाध्यक्ष द्वारा मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जेल भेजने की धमकी दी गई। वहीं थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि प्रभारी घायलों का नाम अपने रजिस्टर में रजिस्ट्रेशन नहीं कर रहे थे। इस बात को लेकर मैं पीएचसी प्रभारी से पूछने के लिए गया था। उन्होंने अभद्र व्यवहार की बात से इन्कार किया। उन्होंने कहाकि डॉक्टरों की शिकायत डीएम से करूंगा।
बचपन से मामा के घर रहता था रंजीत
मैरवा के इंग्लिश निवासी हेमनारायण चौहान का पुत्र रंजीत चौहान आंदर थाना के अभिमनवा गांव में अपने मामा राजाराम के घर बचपन से ही रहता था। मामा के साथ रहकर उनके कामकाज में मदद करता था। वह अपने गांव कभी-कभार जाता था, ज्यादातर मामा के घर ही रहता था।
उसके मामा के लड़के की शादी थे। वह बरात जाने के लिए तैयारी कर रहा था। नया कपड़ा खरीदने अपने चाचा शर्मा चौहान के साथ बाइक से आंदर बाजार जा रहा था तभी फिरोजपुर गांव के पास एक बाइक ने धक्का मार दिया। जिससे रंजीत चौहान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि शर्मा चौहान घायल हो गया। ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाए जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद शोकाकुल माहौल में किसी तरह शादी संपन्न हुआ। रंजीत की मौत के बाद उसके माता एवं गांव इंग्लिश गांव में शोक व्याप्त है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
संयुक्त जनता दरबार में आधा दर्जन मामले की हुई सुनवाई
परवेज़ अख्तर/सीवान:- शनिवार को थाना परिसर में आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले के भगवानपुर के सीओ पंकज कुमार एवं थानाध्यक्ष राकेश मोहन की उपस्थिति में आधा दर्जन भू विवादों की सुनवाई की गई। सीओ एवं थानाध्यक्ष ने मामले की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों के दलिले सुनी एवं दस्तावेजों का अवलोकन किया। सीओ ने दोनों पक्ष के लोगों को मामले के निपटारे तक विवादित भूमि पर पूर्वत स्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया। जबकि थानाध्यक्ष ने किसी भी तरह की तनाव नहीं करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। इस दौरान मघरी के हेमंत सिंह, सराय पड़ौली के सुरेंद्र राम, महमदपुर के महमद इमरान, मीरजुमला के सत्यदेव प्रसाद, रतन पड़ौली के विजेंद्र तिवारी आदि के मामले की सुनवाई हुई। इस अवसर पर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक राकेश कुमार ओझा, प्रभारी सीआई महावीर मांझी आदि उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
मो. शहाबुद्दीन के तीन सेशन मामलों की सुनवाई
परवेज़ अख्तर/सिवान :- मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े तीन सेशन मामलों की सुनवाई शुक्रवार को हुई। विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश बीके शुक्ला की अदालत में तीन सेशन मामले क्रमशः राजीव रोशन हत्याकांड, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमाकांत पाठक के पुत्र सोनू हत्याकांड एवं कमरुल हक अपहरण कांड मामले में सुनवाई हुई। कमरुल हक अपहरण कांड मामले में आरोप गठन के बिंदु पर पक्ष और प्रतिपक्ष ने आंशिक बहस किया। रमाकांत पाठक के पुत्र सोनू हत्याकांड मामले में गवाही के लिए अदालत ने दिशा निर्देश जारी कर दिए। राजीव रोशन हत्याकांड मामले में संक्षिप्त सुनवाई की गई। अदालत में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह, सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन एवं मो. मोबीन उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
दिनकर नेपाली की हुंकार है, जो हार नहीं मानता वह बिहार है….
परवेज़ अख्तर/सिवान:- शहर का हृदय स्थली माना जाने वाला गांधी मैदान गुरुवार की रात एक बार फिर से सिवान वासियों के यादगार बन गया। दैनिक जागरण के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों को सुनने के लिए लोग व्याकुल थे। जैसे ही घड़ी में शाम साढ़े छह बजे लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए मंच की ओर खीचे चले आए। जैसे ही अंधेरा हुआ और आयोजन स्थल पर लाइट और बॉक्स से मधुर आवाज लोगों के कानों तक पहुंची श्रोता अपनी उपस्थिति दर्ज कराने लगे। श्रोताओं की भीड़ का नजारा भी ऐसा था कि मैदान में लगे ढाई हजार कुर्सी पल भर में कब श्रोताओं से भर गए इसका अंदाजा ही नहीं लगा। दैनिक जागरण के इस आयोजन की सफलता का परिणाम तो उसी समय आ गया जब श्रोताओं के लिए दोबारा पांच सौ कुर्सियों का इंतजाम कराया गया बावजूद इसके कुर्सियों के पीछे लोग खड़े होकर और जिन्हें जगह नहीं मिली वे बाइक पर बैठकर इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के रस में कई बार गोता लगाते रहे। खड़े श्रोताओं को इस बात का इल्म तक नहीं हुआ कि इन्होंने देश के पद्मश्री से सम्मानित देश के नामचीन कवियों की रचनाओं को घंटे खड़े होकर सुन लिया।
श्रोताओं की वाहवाही और तालियों की गड़गड़ाहट ने जितना ही उत्साह कवियों का बढ़ाया उतना ही उत्साहित होकर कवियों ने भी गुरुवार की शाम को और यादगार पल में बदला। दर्शक दीर्घा में बैठे ढाई हजार श्रोताओं और मंच पर आसिन कवियों के बीच ऐसा सिलसिला चला कि पांच घंटे तक निकल गए किसी को पता ही नहीं चला। कवि सम्मेलन की शुरुआत सबसे पहले उपस्थिति मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित और दैनिक जागरण के संस्थापक के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद मंच का बागडोर संभाला चूड़ियों फिरोजाबाद से आए युवा शायर हासिम फिरोजाबादी ने। उन्होंने सबसे पहले कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए कहाकि अब ना हो मुल्क में कोई दंगा, अब और मैली ना हो ये गंगा, आइये मिलकर खाए कसम झुकने ना देंगे देश का झंड़ा। इस शायरी को सुनते ही पूरा गांधी मैदान जोश और उल्लास से भर गया और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके बाद उन्होंने देश के युवाओं पर शायरी पेश करते हुए कहाकि सुन लो ए आशिकों, मौत से मत डरो, रुख महबूब का अब मोड़ लो, लड़कियों पर नहीं अब वतन पर मरो,। इसके बाद उन्होंने फिर से देश की आन बान और शान के लिए शायरी के कुछ अल्फाजों को पढ़ने से पहले हमारे प्रायोजक इस्मत ईएनटी हॉस्पिटल के डॉ. एमडी शादाब का नाम लेते हुए कहा यहां हर बेटी सीता है, यहां हर बेटी राधा है, यहां हर बेटी मरियम है, यहां हर बेटी सलमा है। यहां जो लूटे इनकी लाज फिर वो चाहे मौलाना हो या महाराज, हिंदुस्तान छोड़ दे। यहां जन्नत का नजारा है, बहती प्यार की धारा है, जो नफरत का खोले बाजार, वो हिंदुस्तान छोड़ दे। श्रोताओं के अनुरोध पर उन्होंने एक और शायरी पेश करते हुए कहाकि खुद अपने आप को आबाद कर रहा हूं मैं, ये देख तुझको याद कर रहा हूं मैं,सुना वो मुझे बर्बाद कर रहा है, ये देख अपने आप को आबाद कर रहा हूं मैं। इस शायरी के बाद हासिम फिरोजाबादी ने मंच से इजाजत ली। इसके बाद मंच पर आईं अन्ना देहलवी ने सरस्वती वंदना को पढ़ते हुए दिल में है जो मेरे अरमान भी दे सकती हूं सिर्फ अरमान भी,कैसे करूं तेरी वंदना, अक्षर-अक्षर है बेजान वो मां शारदे… से हुई।
उन्होंने अपनी कविता से देश की सलामती और कौमी एकता का संदेश दिया। अन्ना देहलवी ने अपनी कविता पढ़ते हुए कहाकि रात दिन ख्वाब देखता है तू, तेरी नींद उड़ा कर छोड़ूंगी। तू समंदर समझता है खुद को तेरा पानी उड़ा कर छोड़ूंगी। जिंदगी जिस पे मेरी भारी थी, हर अदा जिसकी मुझे प्यारी थी, वो नजर से उतर गया है, मैंने जिसकी नजर उतारी थी। इस पंक्तियों को सुनकर श्रोताओं ने खूब वाही के साथ तालियां बजाईं। उन्होंने कहा किरण देना, सुमन देना, धन देना, वतन वालों, मुझे तो सिर्फ वचन देना अगर मर जाऊं तो तिरंगे का कफन देना। देश भक्ति को समर्पित इन पंक्तियों के बाद अन्ना देहलवी ने मंच से अनुमति ली।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

एक तरफ चल रहा था मटकोर, दूसरी तरफ चोरों ने किया हाथ साफ
परवेज़ अख्तर/ (सिवान) :- जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में गुरुवार की रात्रि करीब आधा दर्जन चोरों ने घर के छज्जा के सहारे प्रवेश कर करीब दो लाख के आभूषण, नकदी, कीमती कपड़ा सहित ढाई लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पोखरा निवासी शुभलाल प्रसाद की पुत्री की शादी 11 मई की रात थी। शादी को लेकर पूरी तैयारी की गई थी। गुरुवार की रात घर की महिलाएं मटकोर का रस्म अदा कर रही थीं। तभी मौके का फायदा उठाते हुए करीब आधा दर्जन चोर घर के पीछे के छज्जा के सहारे अंदर प्रवेश कर घर में रखे करीब दो लाख रुपये के आभूषण, कीमती कपड़े, 35 हजार नकद समेत अन्य सामानों की चोरी कर गए। जब घर की महिलाएं मटकोर की रस्म अदा कर घर के अंदर प्रवेश की तब सामान अस्त-व्यस्त देख उनके होश उड़ गए। महिलाएं रोने-चिल्लाने लगी। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया रमेश यादव ने घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा इसकी सूचना थानध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा को दी। थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पुलिस को भेजा। पुलिस घटनास्थल पर जायजा लिया। शुभम प्रसाद के भाई किशुनदेव प्रसाद के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बेटी की शादी बनी चिंता का विषय
शुक्रवार की सुबह शुभलाल प्रसाद रोते हुए कह रहे थे कि अब मेरी पुत्री की शादी कैसे होगी। बरातियों का स्वागत कैसे करेंगे। पंचायत के मुखिया रमेश यादव ने शुभलाल प्रसाद को आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही अन्य ग्रामीणों ने अपने स्तर से आर्थिक सहायता दिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
तीन घरों से साढ़े तीन लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी
परवेज़ अख्तर/(सिवान) :- जिले के एमएच नगर थाना के खाजेपुर कला गांव में गुरुवार की रात्रि चोरों ने तीन मकानों से नकदी तीन लाख पांच हजार नकद सहित लाखों के गहने की चोरी कर ली। इसकी सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंच जायजा लिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि नौशाद खान, आजाद खान और सदीक खान के घर की महिलाएं और बच्चे रात में छत पर सोए हुए थे, तभी अज्ञात चोर पीछे की दीवार से होकर घर में प्रवेश कर तीनों घरों के पांच कमरों के ताले को तोड़ दिलशाद खान के कमरे में रखे तीन लाख नकद तथा तीन थान सोने के जेवरात, आजाद खान के घर से लाखों के गहने तथा सदीक खान के घर से पांच हजार नकद रुपये लेकर चलते बने। इसकी जानकारी सुबह में घर की महिलाओं को उस समय हुई, जब कमरों के ताले टूटे पाए। दिलशाद खान की पत्नी आशिया खातून ने थाने में आवेदन देकर तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
दो बाइक की सीधी टक्कर में भतीजा की मौत, चाचा घायल
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के आंदर-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को फिरोजपुर गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही दो बाइक की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत घटनास्थल हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा और इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। वहीं मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक जीरादेई थाना क्षेत्र के फुलवरिया तितरा निवासी रंजीत चौहान बताया जाता है। जबकि पीछे बैठे शर्मा चौहान का स्थानीय पीएचसी में इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद टक्कर मारने वाला बाइक चालक मौके से बाइक सहित फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रंजीत चौहान और शर्मा चौहान शुक्रवार को रघुनाथपुर के अभिमनवा से अपने घर जा रहे थे। तभी फिरोजपुर के पास सामने आ रहे एक बाइक चालक ने सीधी टक्कर मार दी। इस टक्कर में रंजीत की मौत घटना स्थल पर हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जैसे वहां पहुंचे तब तक एक बाइक चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो चुका था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही रंजीत शर्मा की मौत हो गई थी। यह देख स्थानीय लोगों ने आंदर थाना को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में ही चल रहा था। इधर मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रंजीत की मां और उसके पिता का रो रो कर बुरा हाल था। वहीं पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया था।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
लूट व चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, जेल
परवेज़ अख्तर/(सिवान) :- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी दीपक राम को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से एक चोरी के मामले में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बलियापट्टी गांव के माधोपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के यहां हुई चोरी मामले को स्वीकार किया और चोरी की गई साइकिल को उसके निशानदेही पर गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई गांव बरामद कर लिया। वहीं नवका टोला गांव निवासी चेमनी मालिक उदय सिंह की लूट की गई मोबाइल को भी इसके निशानदेही पर बरामद किया गया। इसकी खोज पुलिस को तरवारा बाजार स्थित व्यवसायी से हुई रुपये एवं मोबाइल के लूट मामले में थी। इस संदर्भ पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त इसके पूर्व भी चोरी के मामले में जेल भेजा गया था।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]