30 C
Siwān
Saturday, August 23, 2025
Home Blog Page 3686

अधिकांश विद्यालयों में बच्चों की थाली से गायब रहा अंडा

0

​परवेज़ अख्तर/ (सिवान) :- जिले के महाराजगंज प्रखंड के मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों में चलाई जा रही अंडा योजना शुक्रवार को भी विभिन्न विद्यालयों में नहीं देखी गई। इससे सरकार की योजना पर प्रश्नचिह्न लगता दिखाई दे रहा है। बहुत से विद्यालयों में तो बच्चे यह भी नहीं जानते है कि उन्हें शुक्रवार को अंडा एवं फल मिलता है। वहीं रविवार को मकतब एवं मदरसों में अंडा एवं फल देना है, लेकिन अधिकांश विद्यालय में यह योजना लागू होती नहीं दिख रही है। सरकार ने जब इस योजना को शुरू किया तो शुरू में विद्यालय के प्रधानाध्यपकों ने तो एक-दो सप्ताह तक इसे लागू किया, लेकिन धीरे-धीरे यह बंद हो गया। इस योजना के तहत नगर पंचायत एवं प्रखंड के प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय में सप्ताह के शुक्रवार को विद्यालय में नामांकित बच्चों को अंडा देना है जो बच्चे अंडा नहीं खाते हैं उन्हें फल देना है। वहीं मकतब एवं मदरसा में रविवार को अंडा या फल देना है। बीईओ राजकुमार मांझी ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए प्रखंड एमडीएम प्रभारी को इसकी जांच करने का आदेश दिया है। बीईओ ने स्पष्ट कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोताही बरतने वालों को संबंधित प्रधानाध्यपकों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं विद्यालयों की जांच करेंगे।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सदर अस्पताल के जनरेटर में लगी आग, बिजली रही बाधित

0

परवेज अख्तर/​सिवान:- जिला अस्पताल परिसर में रखे जनरेटर में शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण वहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। आनन फानन में जनरेटर को किसी तरह से बंद कर मैकेनिक को सूचित किया गया। गनीमत रही कि आग ने विकराल रूप नहीं लिया। वहीं इस जनरेटर से जिन वार्ड में बिजली की सप्लाई थी वहां बिजली प्रभावित रही। मैकेनिक ने बताया कि गर्मी ज्यादा होने के कारण जनरेटर में आग लग गई थी। साइलेंट जनरेटर का केबल पूरी तरह से जल चुका था। अधिकारी का कहना था कि गनीमत रही कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर के कहने के बाद जल्द ही दूसरे जनरेटर को चालू करने का आदेश दिया गया। वहीं जनरेटर के बाधित होने के कारण करीब दो घंटे तक विद्युत सप्लाई पूरी तरह से बाधित रही। इधर गर्मी में जैसे वार्ड में बिजली की सप्लाई ठप हुई तो मरीज परेशान हो गए।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​कैश सहित गिरफ्तार युवक को जांच बाद छोड़ा, रुपये जब्त

0
giraftar

परवेज अख्तर/​सिवान:- जीआरपी ने गुरुवार की दोपहर अप जनसाधारण एक्सप्रेस से एक संदिग्ध युवक को साढ़े दस लाख रुपये के साथ हिरासत में लिया था। देर शाम से युवक से जीआरपी प्रभारी नंद किशोर सिंह व छपरा इनकम टैक्स आॅफिसर ध्रुव कुमार सिंह ने पूछताछ के बाद पीआर बांड पर उसे छोड़ दिया। जबकि रुपयों को जब्त कर लिया। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि हिरासत में लिया गया युवक जीबी नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव निवासी आरिफ अली था जो एक कारोबारी है वहां कारोबार के लिए रुपयों की निकासी की थी उसे लेकर सिवान आ रहा था। दो दिन के जांच में छपरा, सिवान, नासिक में रसीद की जांच की। जांच में सबकुछ सही पाया गया। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया। लेकिन टैक्स को लेकर रुपयों को जब्त कर लिया गया। जब्त रुपयों पर टैक्स लगेगा।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बुझ गया परिवार का चिराग

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव के एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में होने के बाद घर पर कोहराम मच गया। आंदर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर के निकट सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने की खबर जैसे ही घर पहुंची परिजन बदहवास हो गए। परिजनों के रोने-चीखने की आवाज सुन आसपास के लोग एकत्रित हो गए। घर के कुछ लोग घटनास्थल और कुछ लोग सिवान सदर अस्पताल रवाना हो गए। गांव में दस दिन पहले तीन किशोरों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई। एक ही साथ हो गई थी। मातम कई दिनों तक रहा। इसका गम कम नहीं हो सका था कि गांव में एक और युवक की मौत से मातम छा गया। बताते हैं कि रंजीत हेमनारायण चौहान का इकलौता पुत्र था। वह मामा के घर आंदर के अभिमनवा गया था और गांव लौट रहा था।

रंजीत मामा की शादी में खरीदारी करने गया था

मैरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश निवासी हेमनारायण चौहान का पुत्री रंजीत चौहान अपने मामा की शादी में शामिल होने रघुनाथपुर के अभिमनवा गया था। उसके मामा श्याम बहादुर चौहान की बरात रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के हरपुर गया था। तभी सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। रंजीत अपने माता-पिता का इलकौता संतान था। उसकी तीन बहन हैं जिसमें वह सबसे बड़ा भाई था। उसके मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​सिवान में महिला ने दो बेटियों संग खाया जहर, महिला की मौत, बेटियां गंभीर​

1
jahar

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के महम्मदा गांव में बुधवार की सुबह एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ विषपान कर लिया। विषपान के बाद महिला की मौत घटना स्थल पर हो गई। जबकि उसकी दोनों बेटियों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए लोगों ने बसंतपुर प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा था हालांकि खबर प्रेषण तक कोई अता पता नहीं चला। इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश मोहन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मृतका रीमा देवी बताई जाती है। बताया जाता है कि महम्मदा गांव में रीमा अपनी दो पुत्रियों के साथ रहती थी। उसका पति हरि महतो उर्फ़ गरजू महतो अन्य प्रदेश में नौकरी करता है। बुधवार की सुबह महिला रीमा देवी का उसके पति के साथ किसी बात को लेकर दूरभाष पर तकरार हो गया। इसके बाद गुस्से के कारण उसने दोनों पुत्रियों के साथ विषपान कर लिया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। जबकि दोनों बेटियों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। बता दें कि रीमा देवी का मायके थाना क्षेत्र के ही बड़ागांव में है। ग्रामीणों के अनुसार घटना की सूचना ग्रामीणों ने उसके मायके को दी। सूचना मिलते ही रीमा के मायके वाले महम्मदा गांव रीमा के ससुराल पहुंच गए तथा गंभीर हालात में दोनों बच्चियो को इलाज हेतु कहीं निजी अस्पताल में पहुंचा दिया। बच्चियों में एक की उम्र तीन तथा दूसरे की दो वर्ष बताई जाती है। इस घटना के बाद पड़ोसी भी तत्काल अपने-अपने घर छोड़ दिए हैं। इस मामले में कोई भी कुछ भी बताने से इन्कार कर रहा था।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​चाकू से हमले में पिता पुत्र-पुत्री समेत चार घायल​

0
chaku

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के​ दारौंदा थाना क्षेत्र के कोल्हुआं गांव में बच्चों के विवाद को लेकर हुई दिनेश मिश्रा, हरेंद्र मिश्र के मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से पिता, पुत्र, पुत्री समेत चार लोग चाकू लगने से घायल हो गए,जिनमें तीन की स्थिति गंभीर थी। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में कोल्हुआं निवासी दिनेश मिश्रा, पुत्र शशांक शेखर मिश्रा, पुत्री चित्रलेखा कुमारी एवं चंद्रकला कुमारी शामिल हैं। मामले में बताया जता है कि हरेंद्र मिश्रा और दिनेश मिश्रा में बच्चे के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इसके बाद एक पक्ष द्वारा चाकू निकाल कर दिनेश मिश्रा, शंशाक शेखर मिश्रा, चित्रलेखा कुमारी पर वार कर दिया गया। जिससे तीनों की हालत गंभीर हो गई। घायलों को आनन फानन में लोगों ने दारौंदा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से तीनों की स्थिति गंभीर देख उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने तीनों का उपचार कर उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया। इस संबंध में सअनि शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। समाचार प्रेषण तक किसी ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अनजानी पीर बाबा के मजार पर चादरपोशी कर मांगी मन्नतें

0
milad in siwan

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के पचरुखी प्रखंड के माहपुर गांव स्थित हजरत अनजानी पीर बाबा के मजार पर मंगलवार की शाम सालाना उर्स का आयोजन किया गया। इस दौरान हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने चादरपोशी कर मन्नतें मांगी। चादरपोशी के बाद एक अजीमुशान कांफ्रेंस का भी आयोजन किया गया इसमें कई जिलों के कई ओलमाओं व सोअराओं ने भाग लिया। आयोजित कांफ्रेंस में ओलमाओं में क्रमश: हजरत मौलाना, अफजल हुसैनी नूरी एवं मौलाना वसीम अकरम कादरी ने हजरत अनजानी पीर बाबा के मजार के बारे में विधिवत प्रकाश डाला। वहीं शायर सैफ रजा कादरी ने जलसे को खेताब करते हुए कहा- निगाहें वली में वह तासीर देखी, बदलती हजारों की तकदीर देखी। इसके अलावा कई ओलमा एवं सोअराओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। ज्ञात हो कि उक्त मजार पर दोनों समुदाय के लोग अपनी-अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और सबकी मुरादें पूरी होती है। उधर चादरपोशी एवं कांफ्रेंस के दौरान पूरा गांव भक्तिमय हो गया था। देर रात तक जायरिनों का तांता लगा रहा। कमेटी के सदस्यों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर मौलाना गुलाम गौस, मौलाना इरशाद अहमद, सोहराब कादरी, हाफिज अलाउद्दीन ने अपने-अपने कलाम पेश किया। कांफ्रेंस की सदारत हाफिज रहमत साहब ने की। कार्यक्रम के अंत में सिवान के अमनचैन की दुआ की गई। कांफ्रेंस को सफल बनाने में माहपुर मस्जिद के खतिबों इमाम मौलाना नेसार साहब, मास्टर अली हैदर, अलसउ अहमद समेत अन्य ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

खाना बनाने के दौरान लगी आग, हजारों की संपत्ति राख​

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के ​हुसैनगंज प्रखंड के करहनू गांव में अशोक चौहान के घर मंगलवार की संध्या करीब सात बजे खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। जिसमें कपड़ा, बर्तन समेत आवश्यक कागजात जलकर राख हो गए। बताया जाता है कि करहनू निवासी अशोक चौहान की पत्नी कलावती देवी मंगलवार की शाम गैस चूल्हे पर भोजन बना रही थी। तभी गैस सिलेंडर के पाइप से लीक करने लगा और घर में आग पकड़ लिया। ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक उसका झोपड़ीनुमा घर धू-धू कर जलने लगा। आग की लपट देख काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। मचकना मुखिया समीत कुमार उर्फ सिंटू बाबू ने स्थानीय थाना एवं जिला के फायर ब्रिगेड़ को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड पहुंच आग पर काबू पाया अन्यथा अन्य लोगों के घरों को आगोश में ले लेता। आग की लपटे इतनी तेज थीं कि लोग चाह कर भी आग पर काबू पाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। आग बुझाने में मुखिया समीत कुमार, राधाकृष्ण भगत, सरपंच कृष्णा साह ने अहम योगदान दिया। ज्ञात हो कि अशोक चौहान अपनी पत्नी के साथ इस झोपड़ीनुमा घर में रहते हैं।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​रस्सी के फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव, सनसनी​

0
shav

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के ​दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर खुर्द गांव के बांस के कोठ के बीच बुधवार की दोपहर एक अधेड़ का शव रस्सी के फंदे से लटका मिला। शव को देखकर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। आनन फानन में लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। खबर प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई थी। लोगों में भिन्न-भिन्न की तरह की चर्चा है। लोगों की मानें तो वृद्ध की हत्या कर शव को लटकाया गया ह। वहीं थानाध्यक्ष जयनारायण राम का कहना है कि बरामद शव की पहचान के लिए फोटो खींच कर रख लिया गया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​दुर्घटना मामले में शिक्षक के पुत्र ने कराई प्राथमिकी​

0
FIR

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना के रुकुंदीपुर गांव में सड़क दुर्घटना में शिक्षक शिवनाथ प्रसाद चौरसिया की मौत के मामले में उनके पुत्र रामशंकर प्रसाद चौरसिया के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें कहा गया है कि मेरे पिता शिवनाथ प्रसाद चौरसिया प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने जा रहे थे। तभी कमलाचौक के तरफ से महाराजगंज की ओर जा रही अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने कुचल दिया। सड़क दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने पिकअप गाड़ी एवं चालक महाराजगंज थाने के सिहौता निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र सोनल कुमार सिंह को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!