परवेज अख्तर/ सिवान : गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद खगनी मदरसा के पास से एक बच्चे को अगवा कर अपनी साइकिल पर बिठा कर ले जा रहे एक व्यक्ति को पास के गांव जलपुरवा के ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पकड़ने के बाद उस व्यक्ति से जब बच्चे के रोने के कारणों के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बच्चे को अपना पिता बताया लेकिन बच्चे ने उसे पहचानने से इन्कार कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने उस व्यक्ति को पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों ने उसे एक बिजली के खंभे में बांध कर उसकी पिटाई की। पिटाई की सूचना मिलते ही गोरेयाकोठी के एएसआई आरके कश्यप दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और बच्चे तथा संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इधर बच्चे की तलाश में उसके परिजन भी गांव पहुंचे और परिजनों को रोता देख एक बार फिर से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। इसके बाद पुलिस ने बच्चे, उसके परिजन और संदिग्ध को किसी तरह से थाने लाया। जहां देर शाम तक संदिग्ध से पूछताछ जारी थी। मामले में बताया जाता है कि मुस्तफाबाद खगनी मदरसा के पास रजा हुसैन का 12 वर्षीय मासू शहीद रजा कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी एक व्यक्ति साइकिल से आया और बच्चे को अपनी बातों में फंसा कर उसे साइकिल पर बिठा कर ले जाने लगा। बच्चे को लेकर वह पास के ही गांव जलपुरवा जैसे ही पहुंचा था बच्चे को रोता देख गांव वालों को शक हुआ और लोगों ने साइकिल सवार को रोक कर पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद साइकिल सवार ने अपना नाम कभी सीता राम तो कभी सीता गिरि बताया और बच्चे को अपना पिता बताया। इसके बाद लोगों ने जब बच्चे से पूछताछ की तो बच्चे ने अपना नाम शहीद रजा बताया। इस पर लोगों को जैसे ही शक हुआ लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने संदिग्ध को पोल में बांध कर उसकी जमकर पिटाई की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध को पोल से खोलकर कब्जे में लेते हुए बच्चे के साथ थाना लाया जहां देर शाम तक पूछताछ जारी थी। मामले में गोरेयाकोठी थाना प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि मामला आया है। पूछताछ जारी है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
कर्मियों की कमी से बंद हुआ पीआरएस काउंटर, हंगामा बाद खोला
परवेज अख्तर/सिवान: जंक्शन इन दिनों रेलवे के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की कमी का दंश झेल रहा है। इस कारण बुधवार को जंक्शन का पीआरएस दो बजे के बाद अचानक आधे घंटे के लिए बंद हो गया। यह देख लाइन में लगे यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही डीसीआई वहां पहुंचे और काउंटर को किसी तरह से खोलवाने का आश्वासन दिया लेकिन दो बजे के बाद किसी भी कर्मी की ड्यूटी नहीं होने के कारण खुद ही कमान संभाल कर यात्रियों को काउंटर से टिकट काटकर दिया। जिसके बाद मामला शांत हुआ वहीं थोड़ी देर के बाद दूसरा काउंटर भी खोला गया।
जबकि वाराणसी के पीआरओ के अनुसार 180 से कम फॉर्म आने के कारण यहां दो ही काउंटर से काम चलाया जा रहा है जो हास्यास्पद है। क्योंकि सिवान में प्रतिदिन 400 से ज्यादा आरक्षण के फॉर्म काउंटर पर पहुंचते हैं। इधर आधे घंटे तक हंगामे के बाद रेलवे प्रशासन की नींद खुली और जीआरपी तथा आरपीएफ ने पीआरएस काउंटर के समक्ष पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। मामले में बताया जाता है कि बुधवार को पीआरएस काउंटर पर काफी संख्या में यात्रियों की भीड़ थी। दो बजे तक दो कांउटर से टिकटों की बुकिंग की गई। इसके बाद जब शिफ्ट चेंज हुआ तो दो बजे से आठ बजे तक काम करने वाले कोई भी बुकिंग क्लर्क उपलब्ध नहीं थे। इसके कारण काउंटर को बंद कर दिया गया। यह देख लाइन में लगे यात्री आक्रोशित हो गए और उनके सब्र का बांध टूट गया और लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के दौरान लोगों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसकी सूचना डीसीआई गणेश यादव को लगी तो वहां पीआरएस काउंटर के पास पहुंचा गए और देखा की लंबी लाइन है और कोई नहीं है तो वहां खुद ही काउंटर पर बैठ गये और टिकट को काटने लगे। लगभग 40 यात्रियों के टिकट को डीसीआई ने खुद ही काट कर लोगों को दिया। वहीं आरपीएफ और जीआरपी को सूचना मिलने के बाद वहां भी अपने सुरक्षा बल को काउंटर पर भेज कर मामले को शांत कराया और सभी यात्री को लाइन में कतारबद्ध किया गया।
कहते हैं अधिकारी
डीसीआई गणेश यादव ने बताया कि कर्मी की कमी के कारण कुछ देर के लिए काउंटर बंद था लेकिन जैसे ही इसकी सूचना मिला तो मैंने जाकर काउंटर खोल यात्रियों के टिकट की बुकिंग की। वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि हंगामे की सूचना मिली तो जवानों को भेजा गया और हंगामे को शांत कराया गया। वही जीआरपी प्रभारी नंदकिशोर सिंह ने बताया कि सूचना पर जवानों को भेजा गया था जिससे मामले को शांत कराया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बस व कार की टक्कर में दो घायल
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के पचरुखी प्रखंड के माहपुर वैशाखी मोड़ के पास बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे स्टेट हाइवे 73 पर एक कार एवं बस की टक्कर में कार पर सवार दंपती घायल हो गए। बताया जाता है कि बसंतपुर की ओर जा रही टोयोटा कार में विनोद कुमार सिंह (39) अपनी पत्नी वीणा देवी (35) के साथ घर जा रहे थे तभी पटना की ओर से आ रही हिमगिरी बस (बी आर 04 एन 9261) ने माहपुर वैशाखी चौराहे पर टक्कर मार दिया जिसमें दंपती घायल हो गए। घायल महिला रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम पद पर कार्यरत हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार में आ रही बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया अन्यथा घटना बड़ी हो जाती। दोनों घायल को इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। गश्त में निकली पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद बस के चालक एवं खलासी भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि घायल विनोद सिंह के आवेदन प्राप्त हुए हैं। जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
आज नहीं आएगी अप शहीद एक्सप्रेस
परवेज अख्तर/सिवान: जंक्शन पर गुरुवार को अप शहीद एक्सप्रेस नहीं आएगी। जबकि बुधवार को ट्रेनों के देर से पहुंचने और ट्रेनों के रद होने से यात्री काफी परेशानी का समान करना पड़ा। तीन ट्रेनें बुधवार को जंक्शन पर नहीं पहुंची। इनमें डाउन की ओर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस, ग्वालियर मेल, अप की अवध असम एक्सप्रेस रद रही। इस कारण सुबह हाजीपुर जाने वाले यात्रियों को मजबूरी में बस से यात्रा करनी पड़ी। वहीं ट्रेन नहीं आने के कारण टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ भी देखने को मिली। वहीं बुधवार को डाउन की पाटलिपुत्रा सुपरफास्ट 11 घंटे के देरी से पहुंची।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
एसबीआई कर्मी पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित एसबीआई बैंक कर्मी द्वारा उपभोक्ता से रिश्वत मांगने का मामला प्रकाश में आया है। जिनमें थाना क्षेत्र के निखती कला निवासी प्रदुम्न सिंह ने थाने में आवेदन देकर बैंक कर्मी हेड कैशियर पंकज कुमार पर रुपया की निकासी के लिए एक हजार रुपया रिश्वत मांगने की आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बुधवार की दोपहर 12 बजे जब बैंक में 50 हजार रुपया निकासी के लिए गया था। उस समय निकासी के नाम पर एक हजार रुपया मांगा गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जाएगी। वहीं एसबीआई बैंक कर्मी पंकज कुमार ने बताया कि इन आरोपों को निराधार बताया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
शादी का झांसा दे किया दुष्कर्म, गर्भपात करा हुआ फरार
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड सह जामो थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक द्वारा एक युवती के साथ एक साल से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। लड़की के गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया गया है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों द्वारा जामो थाने में आवेदन दिया गया है किंतु जामो थाने की पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर मामले की लीपापोती करने का आरोप पीड़िता के परिजनों लगाया है। इससे परिजनों में आक्रोश है। बताया जाता है कि उक्त गांव के एक लड़की के साथ पड़ोसी युवक द्वारा शादी का झांसा देकर मार्च 17 से दुष्कर्म किया जाता रहा। जब लड़की के गर्भवती हो गई और उसके पेट में दर्द होने पर परिजनों द्वारा मदारपुर एक निजी क्लीनिक में लाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में पीड़िता के पिता ने जामो थाने में आवेदन देकर गांव के ही इमामुद्दीन के पुत्र मेस्ताब मंसूरी के विरुद्ध प्राथमिकी का आवेदन दिया है। इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई करने की जगह मामले की लीपापोती करने में जुटी हुई थी। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि जामो थाना आवेदन लेकर एक दिन बाद आने को कह रही थी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बालू लदा ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के दरौली क्षेत्र के नदी से अवैध बालू खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को बुधवार को खनन विभाग के पदाधिकारी द्वारा दरौली थाना क्षेत्र के टड़वा परसियां चट्टी से जब्त कर लिया गया। उसके बाद खनन पदाधिकारी द्वारा दरौली थाना प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया। दिए गए आवेदन के अनुसार दरौली सरयू नदी से सफेद बालू निकासी कर रहे संवेदक अंकेश सिंह द्वारा नदी से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को ले जाते देख खनन पदाधिकारी को सूचना दी, इसके बाद खनन पदाधिकारी थाना के सहयोग से ट्रैक्टर जब्त करने टड़वा परसियां चटी पर पहुंचे तो पुलिस देख चालक टड़वा परसिया बाजार पर बालू लदी ट्रैक्टर टाली छोड़ फरार हो गया। जिसके बाद खनन पदाधिकारी द्वारा ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध अवैध खनन का मामला दर्ज कर लिया गया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सड़क निर्माण को लेकर हुआ विवाद, एसडीएम ने कराई काम बंद
परवेज अख्तर/सिवान:- बुधवार को सड़क निर्माण को लेकर मोहल्लेवासी और रामजानकी मंदिर समिति के बीच विवाद हो गया। सूचना पर नगर थाना, सीओ दाहा नदी पूल के बगल बना रहे सड़क निर्माण स्थल पर पहुंच गए और प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद काम को बंद करा दिया गया। मामले में बताया जाता है कि शास्त्री नगर से दाहा नदी के किनारे दस फीट का सड़क निर्माण कराया जा रहा है। इसको लेकर रामजानकी मंदिर के सचिव अरुण त्रिपाठी ने आपत्ति जताई और काम का विरोध कर दिया। इसके बाद मोहल्लेवासी वहां पहुंचे और रामजानकी मंदिर के सचिव द्वारा लगाए गए रोक को गलत बताया। इस बात की सूचना जैसे ही नगर थाना सहित अन्य को मिली सभी वहां पहुंच गए और मामले के निपटारे में लग गए। सचिव का कहना था कि मामला हाईकोर्ट में है और कार्य कराया जा रहा है। इस पर सीओ ने बताया कि एसडीओ से अनुमति मिलने के बाद कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है। मापी कराने के बाद ही अब आगे की कार्रवाई होगी। इस मामले में एसडीएम अमर समीर ने बताया कि उक्त स्थल पर दो कार्य जिसमें छठ घाट और सड़क निर्माण शामिल हैं उसे कराया जा रहा है। इसमें मंदिर समिति द्वारा छठ घाट पर कोई आपत्ति नहीं जताई गई लेकिन सड़क निर्माण पर मंदिर समिति को आपत्ति है। इसलिए सड़क कार्य निर्माण को रोक दिया गया है। सीओ को आदेश दिया गया है कि मापी करा कर भूमि की पड़ताल कर ले उसके बाद काम को आगे बढ़ाए। बता दें कि मापी गुरुवार को होगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
डीएम आवास के पास से नशे में एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के डाकबंगला रोड स्थित डीएम आवास के पास से नगर थाने की पुलिस ने नशे की हालत में बुधवार की सुबह एक नशेड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक गोरखपुर निवासी सोनू है। वहीं नगर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के शांति वट वृक्ष के पास से एक युवक को 72 पीस अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक मंजर आलम बताया जाता है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बोलेरो की धक्का से बाइक सवार घायल
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के एमएच नगर थाना के ब्लॉक के सामने बुधवार को बाइक सवार को बोलेरो ने पीछे से धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार घायल हो गया। घायल युवक सेमरी निवासी शहाबुद्दीन (45) है, जिसका इलाज स्थानीय पीएचसी से करा कर उचित इलाज के लिए सिवान भेज दिया गया। घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]