29.8 C
Siwān
Friday, August 22, 2025
Home Blog Page 3688

बेस्ट एप से निरीक्षण के दौरान संकुल समन्वयक को मिली धमकी

0
dhamki

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के मैरवा प्रखंड के एक उच्च विद्यालय में एप से निरीक्षण करने गए संकुल समन्वयक को ग्रामीण में अभद्र व्यवहार करते हुए धमकी दी। ग्रामीण बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने को लेकर आक्रोशित था। इस मामले को लेकर संकुल समन्वयक ने मैरवा थाना में आवेदन देकर रक्षा की गुहार लगाई है और सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने, धमकाने और अभद्र व्यवहार करने को लेकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को विद्यालय पहुंची और घटना की सच्चाई की जानकारी ली। मैरवा थाना में दिए गए आवेदन के मुताबिक संकुल आदर्श मध्य विद्यालय मैरवा के समन्वयक सुधाकर मिश्रा बेस्ट एप से विद्यालय का निरीक्षण करने उत्क्रमित उच्च विद्यालय कैथवली गए थे। वे इसी विद्यालय के शिक्षक भी हैं। संकुल समन्वयक के तौर पर वे कार्य करते हैं। निरीक्षण के दरम्यान हबीब मियां विद्यालय पहुंचे और उन्होंने कहा कि बच्चों को छात्रवृत्ति क्यों नहीं मिल रही है। इसको लेकर कहासुनी हुई। वहां मौजूद प्रधानाध्यापक ने बताया कि छात्रवृत्ति और पोशाक राशि शिक्षा समिति के खाते में जमा कर दी गई है। बच्चों के खाते में राशि चली गई होगी या जल्द चली जाएगी। लेकिन इस बात से वह संतुष्ट नहीं हुआ।

संकुल समन्वयक सुधाकर मिश्र ने थाना मे दिए आवेदन मे आरोप लगाया है कि उसने उन्हें देख लेने की धमकी दी और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया।विवाद के कारण एप द्वारा विद्यालय निरीक्षण का कार्य प्रभावित हुआ।थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इसकी जांच के लिए पुलिस को विद्यालय पर भेजा गया था। जांच के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​यूपी एसआईटी ने 25 हजार के इनामी डकैत को किया गिरफ्तार

1
giraftari

परवेज अख्तर/​सिवान : यूपी की एसआईटी टीम ने मंगलवार को बसंतपुर तथा नबीगंज पुलिस के सहयोग से पिछले सात वर्षों से डकैती के मामले में नामदज अभियुक्त को मदारपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति पीलीभीत जिला के थावरखेरा थाना के खमरिया निवासी इमामी बंजारी का पुत्र गुलाब है। मामले में पुलिस निरीक्षक अजय पाल सिंह ने बताया कि वह एक डकैती के मामले में फरार चल रहा था। इस पर सुनगढ़ी थाना कांड संख्या 369/12 दर्ज है तथा कई वर्षों से मदारपुर में रह रहा था। पीलीभीत जिला पुलिस द्वारा एक एसआईटी टीम का गठन इसकी गिरफ्तार के लिए किया गया था तथा इस पर 25 हजार का इनाम गिरफ्तारी के लिए रखा गया था। तकनीक द्वारा इसकी सूचना एकत्रित की जा रही थी और मंगलवार को पुलिस को कामयाबी मिली। यूपी पुलिस को इसकी तलाश पिछले सात वर्षों से थी। टीम में अजयपाल सिंह,मजम अली, जगबीर सिंह सहित छह लोग शामिल थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बस के धक्का से बाइक सवार सहित तीन घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के दरौली-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार को टोका नारायणपुर पुल के पास बस द्वारा बाइक सवार को धक्का मार दिया जिससे बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल तीनों नौतन थाना क्षेत्र के हरपुर गांव का इंद्र राजभर, साहपुर मठिया गांव के लाल बाबु साह एवं अवधेश राजभर बताय जा रहे हैं। लोगों द्वारा घायलों को दरौली पीएचसी लाने के लिए सैकड़ों बार एंबुलेंस के लिए फोन किया गया लेकिन जब एंबुलेंस नहीं आई तो लोगों द्वारा थाने को सूचना दी गई। इसके बाद थाना की गाड़ी पहुंच घायल तीनों लोगों को दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। रेफर के बाद लोग सिवान ले जाने लिए एंबुलेंस खोजने लगे तो एंबुलेंस तो पीएचसी में खड़ी थी परंतु चालक गायब था। चालक की खोज करने पर पता चला कि चालक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वकील सिंह चौहान के साथ निजी स्कॉर्पियो लेकर गुठनी गया हुआ है। उसके बाद लोगों द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया। लगभग एक घंटा के बाद चालक जब वापस आया तो तीनों घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया। चालक के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वकील सिंह चौहान से पूछने पर बताया कि चालक राम विनोद यादव मेरे साथ नहीं गया था। एंबुलेंस छोड़ कहां गायब था इसके बारे में स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोविंद रथ बस रघुनाथपुर से दरौली आ रही थी और बाइक सवार तीनों थाना क्षेत्र के बलहूं गांव जा रहे थे कि टोका नारायणपुर पुल के पास बस द्वारा धक्का मार दिया।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​जहर खाकर युवती ने की आत्महत्या

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाने के सिसवन गांव के बीन टोली में सोमवार की देर शाम अपनी शादी के दिन एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार लड़की की शादी जबरदस्ती उसके परिवार वाले कहीं और कर रहे थे, जबकि लड़की किसी और से प्यार करती थी, लेकिन परिवार वाले इसका विरोध कर रहे थे। इसी को लेकर लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में घर वाले मंडप से उठाकर उसे इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एनई रेलवे यूनियन का तीन दिवसीय क्रमिक अनशन शुरू

0

परवेज अख्तर/सिवान:= केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आॅल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर एनई रेलवे मजदूर यूनियन सिवान शाखा के द्वारा तीन दिवसीय क्रमिक अनशन मंगलवार से शुरू किया गया। यह 10 मई तक चलेगा। अनशन पर बैठे शाखा मंत्री विनोद रंजन ने बताया कि रेल कर्मचारियों की लंबित मांगों के समाधान में रेल मंत्रालय द्वारा किये जा रहे अनुचित विलंब के विरोध में आॅल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर एनई रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा सभी शाखाओं के स्तर पर तीन दिवसीय क्रमिक अनशन रखा गया है। रेल कर्मियों की प्रमुख मांगे नई पेंशन योजना (एनपीएस) हटवाना और पुरानी गारेंटेड पेंशन/फैमिली पेंशन बहाल करवाना है। साथ ही साथ रेलवे में निजीकरण और ठेकेदारी प्रथा को तत्काल बंद किया जाए। एन पी एस हटाओ, पुरानी गारंटेड पेंशन व फैमिली पेंशन बहाल करो,दिये गये आश्वासन के अनुरूप न्यूनतम वेतत फार्मूले में तत्काल सुधार हो। शाखा अध्यक्ष शाशिकांत तिवारी ने कहाकि एनपी एस को एक जनवरी 2004 को लागू कर दिया गया जिससे जो 40 वर्ष से कर्मचारी काम कर रहे हैं उनकों पेंशन नहीं मिला रहा है लेकिन जो एक दिन के विधायक बन रहे हैं उनको पेंशन मिला रहा है इसी को लेकर 13 मार्च को संसद भवन मार्च किया गया था इसलिए एनपीएस को खत्म कर ओपीएस को लागू किया जाए। अनशन पर प्रतीक कुमार गिरि,कमर अली, बलिंद्र चंद्र शोखर, आजाद, अरून कुमार श्रीवास्तव, विनोद यादव, कमलेश सिंह, अभिषेक कुमार आदि कर्मी मौजूद थे। वहीं भटनी जंक्शन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के समक्ष रेल कर्मचारियों की लंबित मांगों के समाधान में रेल मंत्रालय द्वारा किए जा रहे अनुचित विलंब के विरोध में ऑल इंडिया रेल्वेमेंस फेडरेशन के आह्वान पर एनई रेलवे मजदूर यूनियन की भटनी शाखा द्वारा तीन दिन के क्रमिक अनशन की शुरुआत एनई रेलवे के सहायक मंत्री घनश्याम सिंह की अध्यक्षता में किया गया। अनशन में अमित मिश्रा, आरके यादव, अनिल कुमार, मनोज यादव, हंसराज, केके पांडेय, बच्चन, बीएन तिवारी, गणेश, राशिद, राबिया खातून, रणविजय उपाध्याय, रामरूप, मनोहर पांडेय,अनिल आदि उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार शिक्षक को रौंदा, मौत​

0

परवेज अख्तर/सिवान: मांझी- बरौली मुख्य पथ पर दारौंदा के रुकुंदीपुर शनिचरा स्थान के समीप मंगलवार को साइकिल से घर जाने के क्रम मे पिकअप वैन से धक्का लगने से शिक्षक की मौत हो गई। अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे गड्ढे मे पलट गया। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि रुकुंदीपुर निवासी शिवनाथ चौरसिया (65) अपने साइकिल से बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जा रहे थे, तभी कमला चौक की ओर से तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने साइकिल सवार शिक्षक को धक्का मार दिया इस घटना में अनियंत्रित पिकअप वैन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिक्षक के तीन पुत्र हैं- रमाशंकर चौरसिया, शंभू चौरसिया एवं अरविंद चौरसिया हैं। तीनों पुत्र प्राइवेट नौकरी करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शिक्षक की मौत से पत्नी सहित सभी परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पिकअप के चालक को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार चालक महाराजगंज के सिहौता निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र सोनल कुमार सिंह है। घटना की सूचना मिलते ही दारौंदा थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर, सअनि रामसागर सिंह, अनि भगवान तिवारी ने घटनास्थल पहुंच कर चालक को गिरफ्तार कर लिया तथा पिअकप वैन को कब्जे में कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी इस मामले में आवेदन नहीं मिला है।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तेज रफ्तार में आ रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, डेढ़ दर्जन घायल​

0
bus accident in tarwara

​परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव में मंगलवार को जामो बाजार से सिवान जा रही एक बस अनमोल मोती गाड़ी नंबर (डब्ल्यू बी 57 ए 6649) एक गाड़ी को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। जबकि एक दर्जन यात्री आंशिक रूप से घायल हुए थे। यात्रियों की शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और यात्रियों को बस से बाहर निकालने में लग गए। इसके बाद सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को बाहर निकाल कर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा। जहां सभी का इलाज खबर प्रेषण तक चल रहा था। घायलों में सरारी गांव निवासी उपेंद्र पांडेय ने बताया कि बस अपने साइड से जा रही थी कि अचानक आगे से जा रही टाटा मैजिक के चालक बस के आगे ब्रेक लगा दिया और सवारी उतारने एवं चढ़ाने लगा, जिसको बचाने के लिए बस चालक ने बाएं के तरफ मोड़ दिया जिससे अनियंत्रित होकर बस गड्ढे में पलट गई जिससे बस पर सवार दर्जनों लोग घायल हो गए। घटना के बाद बस के चालक तथा खलासी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। इसके पूर्व टाटा मैजिक चालक भी गाड़ी लेकर फरार हो चुका था। इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि बस के सभी सवारी सुरक्षित हैं जो घायल हैं उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। किसी के हताहत होने की कोई बात नहीं है।

सूचना मिलते ही अलर्ट मोड पर रहा अस्पताल प्रबंधन

जी. बी. नगर तरवारा के नथनपुरा गांव समीप बस के अनियंत्रित होकर पलटने की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड पर आग गया। यहां सभी चिकित्सकों को बुला लिया गया और सारी दवाओं के साथ व्यवस्था को ठीक किया गया। थोड़ी देर बाद ही घायल यात्रियों संग उनके परिजन भी उनकी तलाश में जुट गए। अस्पताल में भीड़ ज्यादा ना बढ़े इसलिए नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी भी वहां पहुंच गए। इसके बाद सभी घायलों का इलाज किया गया। घायलों में छह लोगों का सदर अस्पताल में इलाज किया गया। घायलों में जितने भी लोग शामिल थे सभी तरह तरह की घटनाओं के बारे में बताते रहे। घायलों में एक की हालत गंभीर थी जिसकों चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया तब जाकर उसकी स्थिति ठीक हुई। गंभीर रूप से घायल में गौरा सिकंदरपुर निवासी दीपक कुमार है जो नगर थाना क्षेत्र फतेहपुर स्थित पंतजली में स्टॉफ है वहीं काम पर आ रहा था तभी बस पलट गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी घायल जामो निवासी तैबुल निशा जामो से सिवान आ रही थी। बस पलटने से उनका सिर फटा गया उसने बताया कि बस चालक की गलती थी। तीसरा घायल गोपालगंज क्षेत्र के बरौली निवासी चंदा खातुन अपने बेटी के घर मोलनापुर जा रही थी बस चालक ने उन्हें मोलनापुर न उतरा कर बस को आगे बढ़ा दिया जिससे वह भी बस पर सवार होकर आगे आने लगी। इसी बीच बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई उन्हें सिर और पैरा में चोट लगी है। चौथा घायल जगदीशपुर निवासी रंजीत कुमार सिवान एलआईसी में कर्मी हैं और अपनी ड्यूटी के लिए सिवान से आ रहे थे तभी यहां घटना घटी। पांचवा घायल सैतपुर निवासी गीता देवी है जो सैतपुर से सिवान अपने बेटी के घर आ रही थी तभी यहां घटना घटी। जबकि छठी घायल जामो थाना क्षेत्र नौतन बाजार निवासी नाजरा खातून अपने बेटा के साथ वाराणसी इलाज करने जा रही थी तभी यहां घटना हुई। जिसमें मां बेटा दोनों घायल हो गए। वहीं अस्पताल में इलाज को पहुंचे कंडेक्टर बबन शेख ने बताया की बोलेरो व स्कॉर्पियो को बचाने में घटना हुई है।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

bus accident

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​एक दिन पूर्व घायल हुए युवक की इलाज के क्रम में मौत​

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के लीलासाह पोखरा के समीप सिवान-छपरा मुख्य पथ पर सोमवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में घायल गोलू की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। गोलू की शादी एक सप्ताह पूर्व एक मई 2018 को शादी हुई थी। अभी हाथों पर मेंहदी का रंग हटा नहीं था कि उसके पहले जीवन लीला ही समाप्त हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि दारौंदा थाना क्षेत्र के धानाडीह निवासी शंकर राम के पुत्र गोलू राम (22) सड़क दुर्घटना में लीलासाह के पोखरा के समीप गंभीर रूप से हो गया था था, जिन्हें इलाज के लिए दारौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया। गोलू अपने मामा के यहां हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लकड़ छपरा बाइक देने जा रहा था। उसी समय लीलासाह पोखरा के समीप अंनियंत्रित होने से बाइक पुलिया मे टकरा गई थी। वह परिवार का सबसे बड़ा भाई होने के चलते परिवार का बोझ उसी के कंधों पर था। वह मजदूरी कर अपना जीवन चला रहा था। गोलू की एक बडी बहन की शादी हो गई हैं। भाई दीपक कुमार, छोटू कुमार, मनु कुमार, आकाश कुमार, एक डेढ़ वर्ष की बहन है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा तथा सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही मुखिया हीरामुनी देवी तथा पंचायत सचिव रामेश्वर पाठक ने पहुंच कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये प्रदान किया। वहीं पारिवारिक लाभ योजना के तहत राशि देने के लिए बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष गए हैं।

आरती की जीवन जीने की लौ बुझ गई

महज एक सप्ताह पहले एक मई 2018 जिस खुशी के माहौल में आरती एवं गोलू की शादी हुई वह पल भर में टूट गई। एक मई को गोलू की शादी हिंदू रिति रिवाज के मुताबिक हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा निवासी कृष्णनाथ राम की पुत्री आरती कुमारी के साथ हुई थी। आरती अभी परिवार वालों से पूरी तरह घुल मिल नहीं पाई थी तभी पति की घटना ने उसे झकझोर कर रख दिया। पति की मौत की सूचना मिलते ही वह दहाड़ मारकर रो पड़ी। वह बार-बार पति के वियोग में रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी जिसे महिलाएं संभाल रही थी। गोलू की मौत से आरती की जीवन जीने लौ हमेशा के लिए बुझ गई।

सांत्वना देने वालों का लगा तांता

गोलू की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। माता-पिता, भाई-बहन एवं पत्नी सभी को आसपास के लोग ढाढ़स बंधा रहे थे। उसके घर पर शुभचिंतकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

23 नकली सीलिंग फैन के साथ एक गिरफ्तार

0
ceiling fan

परवेज अख्तर/सिवान:- मलमलिया चौक पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से सोमवार की शाम उषा कंपनी के फिल्ड मैनेजर ने छापेमारी कर उषा कंपनी का नकली लेबल लगा 23 सीलिंग फैन के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार धंधेबाज मलमलिया निवासी मुन्ना कुमार चौरसिया बताया जाता है। थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उषा कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक विशाल मंडल ने सोमवार को थाना को गोरख धंधा से संबंधित लिखित सूचना देते हुए छापेमारी का निवेदन किया। एएसआई रमेश सिंह दलबल के साथ मुन्ना कुमार चौरसिया के यहां छापेमारी की जहां नकली 23 पंखा के साथ मुन्ना कुमार चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार को जेल भेज दिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विवाहिता को घर से बाहर निकाला, प्राथमिकी

0
FIR

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना के खेढाय गांव निवासी विमला देवी ने आंदर थाना में रविवार को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए अपने ससुराल वालों को आरोपित किया है। दिए गए आवेदन में पीड़िता ने लिखा है कि मेरी शादी 2003 में हुई थी। मुझे दो लड़का एवं दो लड़की भी हुए। उसका पति मिथलेश शर्मा पति मुझे और मेरे बच्चों को खाना,कपड़ा देना बंद कर दिया है। तब मैं अपने मायके आसड़ गांव में जाकर रह रही थी। उसके बाद मेरे बेटा एवं बेटी को जबरदस्ती मेरे पति अपने साथ लेकर घर चले गए और मुझे घर में नहीं रखने की धमकी दी। ्मामले में उसने पति मिथलेश शर्मा, ज्येष्ठ जितेंद्र शर्मा, कमला शर्मा, श्रीभगवान शर्मा, निर्मला देवी, गुड़िया देवी सभी पर मारपीट करने तथा दोबारा घर आने पर जान से मार देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस सबंध में आंदर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!