29.8 C
Siwān
Friday, August 22, 2025
Home Blog Page 3689

चोरों ने दो दुकानों का तोड़ ताला, नहीं लगा कुछ हाथ

0
dukan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नगर थाना क्षेत्र साधू मेडिसिन काम्प्लेक्स फत्तेपुर में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने को दो दुकानों का ताला तोड़ चोरी का प्रयास किया लेकिन चोरों को यहां सफलता हाथ नहीं लगी। मामले की जानकारी दुकानदारों को सुबह हुई जब वे दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का मुख्य गेट कटा देखा। इसके बाद इसकी सूचना दुकानदारों ने नगर थाना को दी। इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों ने इसकी जांच घटना स्थल पर पहुंच की। मामले में शिल्पी फार्म के दुकान मालिक राहुल चौधारी ने बताया कि दुकान पर मैं और मेरे भाई गणेश चौधारी रहते हैं। रात में दुकान बंद कर घर चले गए, सुबह में सफाई करने वाले कर्मी ने बताया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद हमलोग वहां पहुंचे। वहीं दुकान के पास अनुष्का टेलिकॉम के मालिक केसरी कांत प्रसाद उर्फ सोनू ने बताया कि ताला तोड़ कर शटर उठा दिया गया था लेकिन शटर के बाद एक शीश का दरवाजा है इसके कारण चोर अंदर प्रवेश नहीं कर पाए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मिले आवेदन पर जांच शुरू कर दिया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विद्यालय में समय परिवर्तन को लेकर शिक्षक संघ ने डीईओ को सौंपा स्मार पत्र

0
teacher in siwan

परवेज़ अख्तर/सीवान:- विद्यालय में समय परिवर्तन की मांग को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा की अगुवाई में संघ के जिला कार्यकारणी‌ के सदस्यों ने डीईओ चंद्रशेखर राय को देर शाम सोमवार को स्मार-पत्र सौंपा। इस संबंध में प्रधान सचिव द्वारा जारी पत्र के ज्ञापांक-141 दिनांक- 28-04-2014 के साथ-साथ विभिन्न जिलों में विद्यालय संचालन से संबंधित पत्रों की छायाप्रति भी सौंपी गई है। जिसमें स्पष्ट रूप से अंकित है कि प्रारंभिक विद्यालयों का संचालन सुबह 6:30 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक तथा हिन्दी व उर्दू विद्यालयों का संचालन क्रमशः शनिवार व गुरुवार को सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक होगा। साथ ही संघ द्वारा अन्य दिनों में हिंदी विद्यालयों में शनिवार व उर्दू विद्यालयों में सुबह 9:00 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक करने की भी मांग की गई है। गौरतलब है कि पूरे बिहार में सीवान इकलौता जिला है जहां प्रारंभिक विद्यालयों का संचालन अहले सुबह साढ़े छः बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक तथा अन्य दिनों में सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक संचालित किया जाता है। मौके पर संघ के जिला सचिव राजीव रंजन तिवारी सह मो शाहिद आलम, मनोज कुमार यादव, शैलेश कुमार, सचिव ‌ललन बैठा, गौतम कुमार मांझी आदि उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हत्या के मामले में छह को आजीवन कारावास

0
giraftar

परवेज़ अख्तर/सीवान:- पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो. एजाजुद्दीन की कोर्ट ने सोमवार को हत्या के आरोपितों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही अर्थदंड भी लगाया है। घटना 5 मई 2015 की है। घटना के संबंध में सराय ओपी थाना क्षेत्र के मंझरिया निवासी संतोष कुमार सिंह ने पचरुखी थाने में एफआईआर दर्ज करा कर सराय थाना क्षेत्र के नवादा गांव के कृष्णा यादव उर्फ मेघा यादव, सुजीत कुमार, अजीत कुमार, मुखदेव चौधरी, रामाकांत यादव, हीरालाल यादव, हरिशंकर चौधरी व देवेंद्र यादव को आरोपित किया था। जिसमें इन लोगों पर बड़कागांव बाजार में भूजा का पेसा नहीं देने पर विरोध करने पर मारपीट की गई थी। जिसमें सूचक के छोटे भाई अमित कुमार को चोट लगी थी। जिसे सीवान से रेफर होने के बाद गोरखपुर इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई थी। न्यायालय ने कृष्णा यादव उर्फ मेघा यादव, हरिशंकर यादव मुखदेव यादव, सुजीत कुमार, देवेंद्र यादव व रामाकांत यादव को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक आरोपित पर एक लाख दो हजार आठ सौ रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड की राशि नहीं देने पर प्रत्येक अभियुक्त को एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। न्यायालय ने इसके पूर्व 25 मई 2018 को सभी छह आरोपियों को दोषी करार दिया था। अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक हरेंद्र सिंह, अपर लोक अभियोजक आरएन शर्मा व अधिवक्ता रामजी सिंह तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मनान अहमद, सुभाष्कर पांडेय व सुनील दत्त शुक्ला ने बहस में हिस्सा लिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अनियंत्रित कार ने पेड़ में मारी टक्कर चार घायल

0
accident

सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने खोया आप, रुई दुकान में घुसते हुए पेड़ में जा टकराया

मौके पर पहुंच नगर थाना पहुंच पुलिस कार को लिया हिरासत में, सभी घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

परवेज अख्तर /सिवान : सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित कार पेड़ में जा टकराई जिससे चार लोग घायल हो गए। बता दें कि घटना सिवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर सिसवन ढाला के पास की है। जब सिसवन के तरफ से तेज गति से आ रही कार एवं दूसरी तरफ से सामने से जा रही बाइक को बचाने के चक्कर में कार चालक आपा खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक रुई दुकान होते हुए पेड़ से जा टकराई। इस दौरान कार सवार समेत चार लोग घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां उनका इलाज चल रहा है। मामला के बारे में बता दे की सिसवन थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी सत्यनारायण सिंह अपने मां एवं पत्नी के साथ मां के इलाज के लिए सिवाना रहे थे। जैसे ही वे सिसवन ढाला के पहुंचे थे की सामने से एक बाइक अचानक आ गई जिस को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने आपा खो बैठा और कार को पेड़ में टक्कर मार दिया हालांकि इस दौरान कार ड्राइवर फरार हो गया। कार से हुए हादसे में सत्यनारायण सिंह, रामाशंकर पासवान, धर्मेंद्र कुमार एवं दिवाकर कुमार घायल हो गए। बता दे कि घायलों में कार सवार में से एक है जो आगे की सीट पर बैठे थे एवं उनकी खुद की कार है। इसके अलावा दुकान के पास खड़े तीन अन्य लोगों को कार ने कुचल दिया। जिसमें प्रभुनाथ सिंह के स्टाफ रामाशंकर पासवान को गंभीर चोट लगी है एवं उसके पैर का नस पूरी तरह फट गया है जिसमे इट कंकड़ घुस गया है। वही दूसरा घायल हुसैनगंज थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र कुमार है जो सिवान से पढ़ कर घर जा रहा था। एवं लक्ष्मीपुर निवासी दिवाकर कुमार को भी गंभीर चोट आइ है जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

आ रहे थे मां का इलाज कराने खुद पहुंचे अस्पताल

सत्यनारायण सिंह अपने मां चंद्रकला देवी का इलाज कराने सिवान आ रहे थे। लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था। मां को इलाज कराने के बजाय वह खुद सदर अस्पताल में इलाजरत है। बूढ़ी मां चंद्रकला देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। उन्होंने बताया कि सुबह से ही जी मिचला रहा था मैंने मना भी किया कि आज छोड़ दो कल चला जाएगा लेकिन उसने नहीं मानी एवं इलाज के लिए सिवान ला रहा था। घायल सत्यनारायण सिंह ने बताया कि कुछ रोज़ पूर्व मां का हाथ टूट गया था जिसका इलाज डॉ एसके सिंह के यहां चल रहा था उन्हीं से दिखाने के लिए वह घर से आ रहे थे। लेकिन खुदा को कुछ और मंजूर था उन्होंने बताया कि पीछे बैठी मां एवं पत्नी सुरक्षित है एवं ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार हो गया।

सदर अस्पताल में इलाज के लिए तड़प रहे थे मरीज

कार से हुई दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन सदर अस्पताल में भीड़ एवं कर्मचारियों की कमी की मार मरीजों को सहना पड़ रहा है। चोट से कराह रहे मरीजों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में तड़पना पड़ रहा था। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जब सभी घायल पहुंचे तो भीड़ काफी ज्यादा थी और मरीज इलाज के लिए तड़प रहे थे लेकिन इमरजेंसी वार्ड में कर्मचारियों की कमी के वजह से मरीजों को तड़पना पड़ रहा था। इतना ही नहीं इमरजेंसी वार्ड में बेड नहीं खाली होने के कारण मरीजों को फर्श पर ही बैठे इलाज कराना पड़ा था। [sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 57 यात्री

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ लगातार सघन टिकट चेकिंग जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आरपीएफ सीवान ने वृहद टिकट चेकिंग अभियान सोमवार को सीवान जंक्शन पर चलाया। इस दौरान ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ उनसे जुर्माना की राशि वसूली गई। जांच अभियान का असर यह रहा कि सीवान समेत मैरवा, दरौंदा व जीरादेई स्टेशन पर भी टिकट के लिए लोग तत्पर रहे। जांच अभियान का नेतृत्व सीनियर टीसीआई छपरा आरएल साह की देखरेख में किया गया। जांच अभियान में आरपीएफ सीवान के उप निरीक्षक परमेश्वर कुमार शामिल थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि सीवान जंक्शन पर 57 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया। सभी रेल यात्रियों को जंक्शन पर ही सोनपुर रेल मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा के समक्ष पेश किया गया, जहां इनसे जुर्माना की राशि के रूप में 41 हजार 615 रुपये की वसूल की गई। जुर्माना की राशि अदा करने के बाद सभी को रिहा कर दिया गया। सीनियर टीसीआई छपरा आरएल साह ने बताया कि वाराणसी के सीनियर डीसीएम आरपी श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक एके सुमन व एसीएम हेड क्वार्टर टिकट चेकिंग जंगबहादुर के निर्देश पर सीवान व अमलोरी सरसर स्टेशन समेत अन्य स्टेशन पर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सघन जांच अभियान में सीवान स्टेशन के डीसीआई गणेश यादव, गोरखपुर मुख्यालय के टीटीई एपी पांडेय, श्रीराम, मनमोहन व सरोज कुमार, छपरा जंक्शन के टीटीई आरके पांडेय, मनोज कुमार, राकेश कुमार, आरके मीना, डीएस मीना, दिनेश कुमार श्रीवास्तव शामिल थे। करीब डेढ़ सौ लोगों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना की राशि मद में 75 हजार रुपये वसूले गए।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्राइवेट स्कूल संचालक से अपराधियों ने मांगे 5 लाख की रंगदारी

0
robbery

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के पचपकड़िया पदुम गांव स्थित प्राइवेट स्कूल के संचालक से अज्ञात अपराधियों ने पांच लाख रूपए की रंगदारी की मांग की है। अपराधियों द्वारा धमकी दिए जाने की बाद विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावक भी अपने बच्चों के प्रति दहशत के साए में जीने को विवश हैं। इस संबंध में विद्यालय के संचालक रजनीश रंजन ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि पचपकड़िया पकड़ी बाजार पर एसएनपी पब्लिक स्कूल की चलाता हूं।मेरे मोबाइल पर 29अप्रैल की दोपहर मेरे मोबाइल पर अज्ञात अपराधियों द्वारा पांच लाख रुपये की मांग की गई।नहीं देने पर जान से मारने तथा मेरे बच्चे का अपहरण कर लेने की धमकी दी गई।इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मेरे विद्यालय में साजिश के तहत अज्ञात अपराधियों द्वारा बम रखकर अपराधियों द्वारा माहौल खराब किया जा रहा है। आसपास के लोगों के प्रयास से स्कूल में रखे बम को पानी में रहकर निष्क्रिय कर दिया गया और इस मामले की जानकारी स्कूल संचालक ने पुलिस को दी।अपराधियों के धमकी के बाद से पूरा परिवार दहशत के साए में जीने को मजबूर है।इस संबंध में इंस्पेक्टर ललन कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह का मामला एक सप्ताह पूर्व संज्ञान में आया है।मामले की जांच की जा रही है।इस मामले में एसपी नवीनचंद्र झा ने कहा कि स्कूल संचालक के संदिग्ध गतिविधियो तथा रंगदारी मांगने वाले अपराधियों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है धमकी देने वाले अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सड़क किनारे मिला युवक का शव, माले ने थाना घेरा

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी गांव के विशुनपुरा टोले में सोमवार की शाम करीब पांच बजे रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य सड़क के दक्षिण एक खेत से करीब एक 32 वर्षीय युवक का शव मिला। शव देखकर लोगों ने सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान करसर गांव निवासी उपेंद्र राम के तौर पर हुई। वहीं शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के लिए थाना लाया। लेकिन इसकी सूचना माले को लग गई और माले के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंच कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। खबर प्रेषण तक शव को पुलिस सदर अस्पताल नहीं ले जा सकी थी और थाने में माले कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी थी। वहीं घटनास्थल पर शव के पास एक मोबाइल बंद अवस्था में मिला था जिसे पुलिस ने चार्ज कर आॅन करने के बाद शव की शिनाख्त की। वहीं मृतक के शव के 10 कदम की दूरी पर चप्पल देख कर लोगों का मानना था कि घटना का अंजाम अन्य जगह दिया गया है और यहां शव लाकर फेंक दिया गया है। बता दें कि मृतक को पांच पुत्री हैं और वह नाच पार्टी में काम करता था।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पिस्तौल का भय दिखा दुकानदार से कैश बॉक्स की लूट

1
Indian Rupees Currency

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के तेनुआ मोड़ स्थित पप्पू किराना दुकान पर शनिवार की रात करीब नौ बजे हथियार से लैस अपराधियों ने दुकानदार से लूट की घटना को अंजाम दिया। बाइक सवार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना के बारे में जब दुकानदार से पूछताछ की गई तो उसने मामले में कितने रुपये की लूट हुई बताने से इन्कार किया। वहीं लूट की घटना के बाद भयभीत दुकानदार ने थाने में भी रविवार की शाम तक थाने में कोई आवेदन नहीं दिया था। इस कारण मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी। प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार राजेश कुमार वर्णवाल ने बताया कि शनिवार की शाम को करीब नौ बजे रात्रि सोहागरा की तरफ से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति दुकान में आए और पिस्तौल दिखाकर कैश बॉक्स लेकर भाग गए। अगल-बगल के लोग जब तक इस घटना के विषय में जान पाते तब तक अपराधी भागने में सफल हो गए। अगल-बगल के लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ कर जांच-पड़ताल भी किए। पुलिस और पत्रकारों द्वार बार-बार पूछने के बाद भी पीड़ित दुकानदार कैश बॉक्स में रुपये की जानकारी देने से मुकरता रहा। वह काफी भयभीत था। बहुत पूछने पर वह एक दिन की कुल आमदनी लूट जाने की बात कही। हालांकि स्थानीय लोगों ने अनुमानतः तीन-चार लाख रुपये लूट होने की बात बता रहे हैं। समाचार प्रेषण तक थानाध्यक्ष इस घटना के संबंध में किसी तरह की सूचना देने से इन्कार किया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गणित एवं विज्ञान के लिए स्पेशल क्लास का हुआ आयोजन

0
class

परवेज अख्तर/सिवान : गणित एवं विज्ञान विषय के लिए रविवार को अभिदान के तहत शहर के दो उच्च विद्यालयों में स्पेशल क्लास का आयोजन किया गया। अभिदान के लिए पूर्व से चयनित उच्च विद्यालयों में हाई स्कूल के 100-100 छात्रों को अभिदान के तहत स्पेशल क्लास में पढ़ाया गया। शहर के वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज एव डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज को अभिदान क्लास के लिए चुना गया है। अभिदान के तहत स्पेशल क्लास आगामी बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विषय विशेषज्ञ द्वारा गणित एवं विज्ञान विषय की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। अभिदान के नोडल पदाधिकारी विश्वरंजन कुमार ने बताया कि अगले सप्ताह से शनिवार एवं रविवार को सुबह 9 बजे से स्पेशन क्लास का संचालन होगा। उन्होंने बताया कि इसमें वहीं छात्र शामिल हो रहे है, जो वर्ष 2019 की मैट्रिक की परीक्षा देंगे। रविवार को स्पेशल क्लास में दोनों केंद्रों पर 185 छात्रों ने भाग लिया। बता दे कि वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में रोजवंशी देवी उच्च विद्यालय ठेपहा के गणित के शिक्षक राजन कुमार ने क्लास लिया। वही डीएवी उच्च विद्यालय में एचएम आशा कुमारी के अलावे गणित विषय के सेवानिवृत्त शिक्षक युगल किशोर दूबे एवं जीडीके रसीदचक मठिया के विज्ञान विषय के शिक्षक जेके झा ने क्लास लिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दहशत फैलाने को गवाह के घर की फायरिंग, चार नामजद

0
firing

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बसन्तपुर थाना के बिठुना गांव में कांड का गवाह बनने पर गांव के ही कुछ लोगों ने गवाह के घर पहुंच कर गाली गलौज करते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद जब आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो सभी वहां से फरार हो गए। मामले में पीड़ित ललन सिंह ने थाने में आवेदन देकर गांव के चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी कांड संख्या 137/18 दर्ज कराई है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने घटना का जायजा लिया। मामले में ललन सिंह ने बताया कि बसंतपुर थाना कांड संख्या 134/14, 135/14 तथा 301/14 में गवाह बनने के कारण शनिवार की रात करीब 9.50 में गांव के ही गोविंद सिंह, अरविंद सिंह, दामोदर सिंह तथा सूरज मांझी एक साजिश के तहत हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए फायरिंग करने लगे। दामोदर सिंह ने बोले कि मुकदमा उठा लो वरना पूरे परिवार को मार देंगे।

गोली का खोखा व दो बाइक बरामद

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उदय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। उसके बाद गोविंद सिंह के दरवाजे पर पहुंचे। बकौल थानाध्यक्ष ने उसके दरवाजे से दो बाइक बरामद किया तथा घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया। वहीं महिला पुलिस द्वारा गोविंद सिंह की पत्नी कांति देवी को थाना लाया, जहां पूछताछ की जा रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!