रवेज खतर/सिवान : 9 मई को पूरे देश और दुनिया में मनाए जाने वाली महाराणा प्रताप की जयंती को राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में केंद्र सरकार घोषित करें इसके लिए कुंवर वाहिनी पूरे देश में अभियान छेड़ चुकी है। और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार महाराणा प्रताप की जयंती को राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस घोषित नहीं करती है। इसके लिए कुंवर वाहिनी पूरे देश में अभियान के तौर पर इमेल, व्हाट्सएप और पत्रों के माध्यम से केंद्र सरकार के मुखिया एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और आरएसएस के संघ संचालक मोहन भागवत को अवगत करा रही है। इस बात की जानकारी रविवार को प्रेसवार्ता कर कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र स्वामी ने दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व से निर्धारित 9 मई को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में महाराणा प्रताप जयंती राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस उत्सव के रूप में मना रही थी। जिसमें मुख्य अतिथि गृहमंत्री राजनाथ सिंह शामिल होने वाले थे। लेकिन कर्नाटक चुनाव में व्यस्त होने के कारण गृहमंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो गया जिसके कारण कुंवर वाहिनी ने इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। और गृहमंत्री के बतौर मुख्य अतिथि के रुप में आने को लेकर अगली तिथि का इंतजार कर रही है। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद सिन्हा, राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा, महाराणा प्रताप के प्रपौत्र राजकुमार, लक्ष्यराज सिंह, मेवाड़ तथा कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के प्रो डॉ शिवशंकर नेपाल की राजकुमारी हिमानी तथा देश-विदेश से कई गणमान्य को आना था। लेकिन गृहमंत्री के व्यस्त होने के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर देने के कारण यह सभी आगंतुक भी अगली तिथि पर शामिल होंगे। क्योंकि कार्यक्रम का स्वरूप राष्ट्रीय स्तर का था और गृहमंत्री का कार्यक्रम तय होते ही कुंवर वाहिनी पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रीय स्वाभिमान को उत्सव के रूप में मनाएगी। जिसका संदेश देश-विदेश तक जा सके। जिससे लोग जान सके कि भारत के लोग भूखे रह सकते हैं, घास की रोटी खा सकते हैं लेकिन अपने और मातृभूमि के स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं कर सकते है। महाराणा प्रताप ने मुगलों के द्वारा दिया गया प्रस्ताव कि आप आधे भारत का महाराजा बनना स्वीकार करें और हम से समझौता कर लें लेकिन महाराणा प्रताप ने इस प्रस्ताव को जूते से ठोकर मार दी और अपने मिट्टी और प्रजा के लिए मुगलों से समझौता नहीं किया। इसको लेकर 9 मई को राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस घोषित करने को लेकर कुंवर वाहिनी ने अभियान छेड़ दिया है। अगर राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस घोषित होता है तो पूरे राष्ट्र का स्वाभिमान जगेगा। इस मौके पर भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार मांझी, गिरीश कुमार सिंह, अमन राज, बिट्टू सिंह, सुरेंद्र सिंह, रंजीत भारती, रामकृष्ण सिंह समेत अन्य मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बोलेरो चोरी मामले में चालक गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के दारौंदा पुलिस ने दो वर्ष पूर्व बोलेरो चोरी के मामले में नामजद बोलेरो चालक को शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन भी कर दिया। बोलेरो मालिक दवन छपरा निवासी राजकिशोर सिंह ने दारौंदा थाना कांड संख्या 61/16 में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रामाछपरा में छापेमारी कर बोलेरो चोरी के आरोपित राजकिशोर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया। ज्ञात हो कि दारौंदा थाना क्षेत्र के रामाछपरा में 19 अप्रैल 2016 को चालक राजकिशोर तिवारी के घर से बोलेरो चोरी हुई थी। दो वर्ष से बोलेरो चालक का सुराग नहीं मिल रहा था। इस मामले में चालक की भूमिका को भी पुलिस संदिग्ध मान रही थी। इसके बाद पुलिस चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। वहीं चालक रामाछपरा निवासी राजकिशोर तिवारी पूरे परिवार के साथ घर छोडकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के सुशील चौरसिया एवं काशीनाथ चौरसिया को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इन गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस बोलेरो चालक राजकिशोर तिवारी की गिरफ्तारी के लिए उनके संदेहात्मक ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस का कहना था कि बोलेरो चालक ने ही बोलेरो को बेच दिया था। इसलिए वह पूरे परिवार के साथ घर छोड़ चला गया है। बोलेरो मालिक राजकिशोर सिंह ने बताया कि घटना के दिन से ही चालक की भूमिका संदिग्ध लग रहा है, क्योंकि जिस दिन चोरी की सूचना दिया उस दिन भी घटना को लेकर ज्यादा सक्रियता नहीं दिखाई थी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
लूट की योजना बनाते तीन अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, तीन भागने में सफल
पकड़ा गया अपराधी ऋतिक राज छपरा जिले का था मोस्ट वांटेड अपराधी छपरा जिले के विभिन्न थानों में 30 मामलों से ज्यादा में था वांटेड
गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलोरी स्थित
विद्या सिंह के बागीचे से पकड़े गए तीन अपराधी एवं तीन अपराधी भागने में हुए सफल
परवेज अख्तर/सिवान : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलोरी स्थित विद्या सिंह के बगीचे में आधा दर्जन से ज्यादा अपराधी किस्म के युवक किसी बड़ी लूट की योजना को अंजाम देने की रणनीति तैयार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हेतु एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन किया। इस टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, एसआईटी के पुअनि संजीव सिंह निराला एवं पुअनि नीरज कुमार शामिल थे। टीम द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी के दौरान अमलोरी स्थित विद्या सिंह के बगीचे से तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। तथा वहां मौजूद तीन अपराधियों के साथी पुलिस को देख भागने में सफल रहे। हालांकि पुलिस अपराधियों का कुछ दूर तक पीछा की लेकिन तीन अपराधी पुलिस को चकमा दे भागने में सफल हुए। बता दें कि पकड़े गए अपराधियों में छपरा जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठेया निवासी ऋतिक राज उर्फ ऋतिक सिंह, सिवान जिला के महाराजगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर बलिया पोखरा निवासी अमित कुमार उर्फ नीतीश कुमार एवं सुशील कुमार है। गिरफ्तार अपराधियों द्वारा लूट, डकैती एवं छिनतई जैसे घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने पुलिस को बताया कि रविवार को लूट की घटना को अंजाम देने के लिए रणनीति बना रहे थे। वही पकड़े गए तीन अपराधियों के पास से दो पिस्टल, 11 जिंदा गोली एवं 3 मोबाइल बरामद हुआ है। पकड़े गए तीनों अपराधी सिवान जिला के दारौंदा एवं महाराजगंज में हुई लूट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार किए हैं। वही अपराधियों के पास से दारौंदा थाना अंतर्गत लूटी गई मोबाइल फोन भी बरामद की गई है। ज्ञात हो की 14 अप्रैल को दारौंदा थाना कांड संख्या 62/18 एवं 23 फरवरी को महाराजगंज थाना कांड संख्या 23/18 में हुए लूट मामले में अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव से भी दिए थे लूट की घटना को अंजाम
लूट की योजना बनाते समय रविवार को पकड़े गए की अपराधियों ने भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता खेसारीलाल यादव से दाउदपुर थाना क्षेत्र में 2011 में लूट की घटना को अंजाम दिए थे। खेसारीलाल यादव बाइक से छपरा से अपने घर रसूलपुर जा रहे थे इसी दौरान अपराधियों ने रोक कर उनसे चेन एवं उनकी मोटरसाइकिल लूट ली थी। इस मामले में दाउदपुर थाना में कांड संख्या 39/11 दिनांक 9 मई 2011 को दर्ज की गई थी। पकड़े गए अपराधी में ऋतिक राज ने पुलिस को इस बात की पुष्टि की।
छपरा का मोस्ट वांटेड अपराधी है ऋतिक राज
पकड़े गए तीन अपराधियों में से छपरा जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठेया निवासी ऋतिक राज उर्फ ऋतिक सिंह छपरा जिले का मोस्टवांटेड अपराधी है। उसके खिलाफ छपरा जिले के कई थानों में 30 से ज्यादा मामले में हुआ वांटेड अपराधी है। इस बात की पुष्टि एसपी नवीनचंद्र झा ने प्रेस वार्ता कर किया। उन्होंने बताया कि ऋतिक राज का अपराधिक इतिहास लंबा है वह लूट, डकैती, छिनतई जैसे कई मामलों में मोस्टवांटेड है। एवं पूछताछ के दौरान अपनी संलिप्तता भी स्वीकार किया है। एसपी ने बताया कि छपरा एसपी से ऋतिक राज के अपराधिक इतिहास का ब्यौरा माना गया है। एवं यह किस-किस मामले में संलिप्त है इसकी भी विवरणी मांगी गई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभी तक यह जिले में दो मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
करते थे मोटरसाइकिल की छिनतई एवं बेच देते थे
एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि पकड़े गए तीनों अपराधी एवं इसके गिरोह के साथी सिवान, छपरा एवं गोपालगंज जिलों में मोटरसाइकिल की छिनतई करते थे एवं छिनतई की हुई मोटरसाइकिल को बेच देते थे। तथा कुछ मोटरसाइकिल का इस्तेमाल लूट, रंगदारी एवं छिनतई जैसे कई मामलों में उसका उपयोग भी करते थे। इन लोगों ने अपनी संलिप्तता पुलिस के पूछताछ में स्वीकार किया है। पकड़े गए तीनों अपराधी ने पुलिस को बताया है कि वह अन्य-अन्य जगहों से मोटरसाइकिल की छिनतई करते थे। तथा उसे काट कर बेचते थे एवं ऐसे ही बेच देते थे। वहीं एसपी ने बताया कि पुलिस को देख भागने में सफल तीन अपराधियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा उसके लिए छापेमारी भी की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि भागने में सफल तीनों अपराधियों की पहचान पकड़े गए तीनों अपराधियों के द्वारा बता दी गई है उस आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है।
तीन माह में पुलिस के हत्थे चढ़े 51 अपराधी
जिले में कड़क पुलिसिंग एवं अपराधियों पर नकेल कसने को तत्पर एसपी नवीनचंद्र झा ने तीन माह में अभी तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 51 अपराधियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है। जेल भेजे गए सभी अपराधी लूट, रंगदारी, हत्या मामले में संलिप्त है। उन्होंने बताया कि तीन माह के अंदर 26 कांडो का डिटेक्शन कर लिया गया है एवं 95 प्रतिशत कांडों में सामान की बरामदगी भी की गई है। जिसे यह दर्शाता है कि जिले में अब अपराधियों का रहना मुश्किल हो गया है। एसपी ने कहा कि अगर जिले में रहना है तो अपराधी सामान्य जीवन जीना सीख ले अन्यथा अपराध में पकड़े जाने पर हवालात का नजारा देखना होगा। उन्होंने बताया कि तीन माह के अंदर घटित दो कांडों में पुलिस अभी तक विफल रही है। जिसमें कोई सुराग जुटाने में असफल है। हालांकि उसमें भी पुलिस अभी बिंदुवार जांच कर रही है जल्दी ही दो कांडा का भी डिटेक्शन कर लिया जाएगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
शादी का झांसा दे दो से यौन शोषण
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले में लगातार लड़कियों को हवस का शिकार बनाया जा रहा है। अभी दो दिन पहले ही एक पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके बाद रविवार को फिर से दो लड़कियों ने अपने साथ हुए यौन शोषण की कहानी बयां करते हुए महिला थाना में न्याय की गुहार लगाई। दोनों पीड़िताओं का सदर अस्पताल में मेडिकल कराया गया। दोनों पीड़िता जिले के अलग अलग प्रखंडों से थीं। दोनों पीड़िताओं से शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया गया है। इसमें एक गर्भवती हो चुकी है। मामले में बताया जाता है कि रविवार को अचानक महिला थाना की एसआई रीना देवी अपनी गाड़ी में दो नाबालिगों को अपनी गाड़ी लेकर सदर अस्पताल पहुंची। यहां पहुंचने के बाद पता चला कि दोनों पीड़िताओं के साथ शादी का झांसा देकर उनके साथ यौन शोषण किया गया है। मामले में एक पीड़िता भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जाती है। उसने बताया कि हाजीपुर का एक युवक प्रमोद यादव यहां किराए के मकान में रहता था और उसे शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता था। जब लड़की गर्भवती हो गई तो वह कमरा छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद उसने न्याय की गुहार लगाते हुए महिला थाना पहुंच अपनी कहानी बयां की। वहीं दूसरी पीड़िता हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां गांव के ही एक लड़के ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसका यौन शोषण किया। पीड़िता ने बताया कि वह पिछले छह वर्षों से उसका यौन शोषण कर रहा था। जब बात शादी की आई तो शादी करने से इन्कार कर रहा है। पीड़िता ने इमरान अंसारी नाम के युवक को आरोपित किया है। मामले में दोनों पीड़िता के बयान पर दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बसंतपुर के व्यक्ति की एमपी में मौत, कोहराम
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बसन्तपुर प्रखंड के करही खुर्द निवासी अनिरुद्ध प्रसाद (60) की मौत शनिवार को मध्य प्रदेश के कटनी में हो गई है। मौत की सूचना मिलते ही परिजन मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अनिरुद्ध की मौत की सूचना बसंतपुर थाना में आई थी। बताया जाता है कि अपने पुत्र श्याम कुमार के साथ अनिरुद्ध प्रसाद किसी को परीक्षा दिलाने के लिए जबलपुर गए थे। वापसी में जब कटनी में ट्रेन रुकी तो कुछ सामान लाने को कहकर ट्रेन से उत्तर गए। तब तक ट्रेन खुल गई। इसके बाद पुत्र श्याम कुमार घर पहुंच गया। इधर पुत्र के घर पहुंचते ही शनिवार की रात अनिरुद्ध की मौत की सूचना बसंतपुर थाने में आई। थाना द्वारा उनकी मौत की सूचना मिलने पर पुत्र श्याम कुमार, दामाद तथा चचेरे भाई बासुदेव प्रसाद मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए। पड़ोस के लोगों ने बताया की इनकी तबीयत खराब थी। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी किरण देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। अनिरुद्ध को तीन पुत्रियां है जिसमें एक की शादी हो गई है और एक की जून में शादी होने वाली है। उनके निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
पचरुखी प्रखंड इलाके में नहीं थम रही है, मिट्टी कटाई की चोरी
परवेज़ अख्तर/सीवान:- सरकार ने उपजाऊ मिट्टी की उर्वरा कायम रखने हेतु एवं कृषि को बढ़ावा देने के लिए मिट्टी की कटाई पर रोक लगाई है। इसके बावजूद जेसीबी संचालक चोरी छिपे मिट्टी काट रहे हैं और बेच रहे हैं। विशेषकर दो फसली खेतों की मिट्टी। जहां उपजाऊ मिट्टी की परत अनुमानतः दो से तीन मीटर से अधिक नहीं है। अगर यह कटाई लगातार जारी रही तो फसलों के लिए वह दिन दूर नहीं जब फसलों के लिए उर्वर मिट्टी मिलनी मुश्किल हो जाएगी।हालांकि खनन विभाग के पास निबंधन/पंजीयन/स्वीकृति पट्टा का होना सरकार ने अनिवार्य शर्त बनाया है।लेकिन मिट्टी कटाई के लिए ना केवल मिट्टी काटने वाले बल्कि जिसके खेत से मिट्टी की कटाई होनी है उनका भी निबंधन जरूरी है। इसके अलावे सबसे अधिक मिट्टी कटाई की चोरी चंवर क्षेत्रों से हो रही है।जो कि मुख्य मार्ग से लगभग एक किमी के भीतर हो रही है।इनकी हिम्मत इतनी बढ़ गयी है कि ये लोग रातों-रात कौन कहे दिन के उजाले में सरकारी जमीन यहां तक कि बांध भी काट कर गायब कर चुके हैं।उदाहरण के तौर पर पचरुखी प्रखंड के शंभोपुर, मिठनपुरा, सुरवाला, घोड़गहियां, बड़कागांव, मंझरिया, निजामपुर, बंजरिया, आदि चंवर में प्रतिदिन रात्रि को कहीं ना कहीं मिट्टी कटाई होती है।ये तो उदाहरण मात्र हैं।ऐसा कई जगह चलते होंगे। ये जेसीबी संचालक इतने शातिर है कि खनन विभाग एवं पुलिस पर निगरानी के लिए मुख्य सड़क पर दो-तीन गुर्गे बैठाकर रहता है।जिनको भी जेसीबी संचालनकर्ता प्रतिदिन की दिहाड़ी देते हैं।जिससे की सूचना के बावजूद पुलिस-प्रशासन के पहुंचते-पहुंचते दूसरे रास्ते से भाग खड़ा होता है।
सूचना के बावजूद नहीं होती है त्वरित कार्रवाई
जिले का खनन विभाग हो या स्थानीय थाना त्वरित कारवाई नहीं करते हैं।यह स्थिति तब देखने को मिली जब सुरवाला गांव में अवैध मिट्टी खनन की सूचना दी गयी तो खनन विभाग ने पुलिस को फोन करने को कहा तो वहीं पुलिस ने खनन विभाग को कहते रहे।यह स्थिति तब है जबकि काटी जा रही मिट्टी की जमीन सरकारी बतायी जाती है। मिलीभगत का अंदेशा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब तक थाना पहुंचती है तब तक जेसीबी संचालक मिट्टी कटाई कर फरार हो चुके होते हैं।
क्या कहते हैं पचरुखी अंचलाधिकारी गिन्नीलाल प्रसाद
मामले की जांच कर्मचारी को भेज कर करायी जाएगी। उचित कानूनी कारवाई की जाएगी।
क्या कहते हैं खनन पदाधिकारी
अगर जमीन सरकारी है तो इसके लिए सीओ स्वयं कारवाई करने के लिए सक्षम पदाधिकारी हैं। जबकि निजी जमीन में भी बिना निबंधन के मिट्टी कटाई नहीं की जा सकती।स्थानीय थाना को सूचित करते हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
निरीक्षण के दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष को लगाई फटकार
परवेज़ अख्तर/दरौली (सिवान) :- पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा शनिवार की शाम पांच बजे दरौली थाना का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक थाना परिसर में बिना वर्दी में थानाध्यक्ष जय नारायण राम को देख फटकार लगाई। साथ ही वर्दी पहन आने को कहा। साथ ही स्टेशन डायरी निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अचानक पुलिस अधीक्षक को थाना परिसर में देख सभी पदस्थापित पदाधिकारीयों में अफरातफरी मच गई। लगभग दस मिनट थाना परिसर में रुक फिर वापस चले गए।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
जेवरात साफ करने के बहाने गहने पर ही कर दिया हाथ साफ
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के सिसवन थाने के चैनपुर ओपी क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में शनिवार की सुबह करीब 10.30 बजे मुबारकपुर गांव निवासी बासुदेव यादव के घर एक ठग खुद को गहना की सफाई करने वाला बता कर गहने ही लेकर चलता बना। इसके बाद जब ठग फरार हो गया तो पीड़िता ने शोर मचाया लेकिन जब तक ग्रामीण वहां पहुंचते ठग फरार हो गया था। मामले में बताया जाता है कि बासुदेव यादव की पत्नी सावित्री देवी अपने घर में अकेली थी। इसी का फायदा उठाकर एक ठग उनके घर में प्रवेश कर गया और गहने साफ करने की बात कह बारी-बारी से गहने मांगना शुरू कर दिया। इसके बाद सावित्री ने घर में रखे सभी गहने लाकर उसे दे दिए। सबसे पहले चांदी के गहने सफाई की। उसके बाद सोने के गहने साफ करने लगे। सफाई करने के क्रम में ही ठग ने सावित्री देवी से पानी गर्म करके लाने को कहा। सावित्री देवी जैसे ही पानी गर्म करने घर में गई वह सभी गहना लेकर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार एक लाख से अधिक के गहने ठग लेकर फरार हुआ है। ठग बासुदेव यादव के घर जाने से पहले मुबारकपुर गांव के ही ऋषि तिवारी की पत्नी से पूजा के बर्तन एवं गहना साफ करने की बात कर रहा था जिसे उन्होंने मना कर दिया। सूचना पर एएसआई अनितलाल यादव घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और ठगों को पकड़ने में जुटी थी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
लड्डन की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई
परवेज़ अख्तर/सिवान :- होमगार्ड जवान वाशिंद्र नाथ पांडेय हत्याकांड मामले में नामजद अभियुक्त अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां की जमानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई हुई। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवधेश कुमार दुबे की अदालत में याचिका पर सुनवाई की गई। लड्डन की ओर से अधिवक्ता नवीन कुमार श्रीवास्तव ने जमानत अर्जी पर बहस करते हुए अदालत का ध्यान आकृष्ट कराया कि लड्डन इस मामले में निर्दोष है तथा वह घटना के समय जेल में बंद था। अभियोजन की ओर से सहायक अपर लोक अभियोजक रवींद्रनाथ शर्मा ने उक्त जमानत याचिका पर आपत्ति दर्ज करते हुए अदालत को बताया कि मामले में अभी केस डायरी नहीं आई है। जब तक केस डायरी नहीं आ जाती है मामले में सुनवाई उचित नहीं होगी। दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात अदालत ने मामले में केस डायरी तलब की है। ज्ञात रहे कि हुसैनगंज थाना के मरकन गांव निवासी होमगार्ड जवान वाशिंद्र नाथ पांडेय मंडलकारा से ड्यूटी कर अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में घर के समीप घात लगाकर हमलावरों ने गोली मारकर वाशिंद्र नाथ पांडेय की हत्या कर दी थी। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने अजरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन को भी अप्राथमिक अभियुक्त बनाया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
ढाई माह बाद सऊदी से पहुंचा अनुज का शव, परिजनों में मचा कोहराम
परवेज़ अख्तर/सिवान :- ढाई महीने पूर्व सऊदी में जिले के एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पति के शव के लिए उसकी पत्नी लगातार अधिकारियों के पास चक्कर काट रही थी। इस क्रम में उसने विदेश राज्य मंत्री से मिलकर भी पति के शव को स्वदेश लाने के लिए गुहार लगाई थी। इसके बाद सूचना यह मिली कि पीड़िता सुप्रिया के पति अनुज राय का शव शनिवार को स्वदेश आ रहा है। इसके बाद से एक बार फिर से परिजनों में मायूसी की लहर दौड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे एवं सऊदी के समयानुसार दोपहर के दो बजे विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। वहीं दिल्ली से शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे एयर इंडिया के विमान संख्या ए वन 407 से पटना दोपहर के 3:20 बजे लाया गया। जहां से पूर्व से सूचना के अनुसार परिजन अपने निजी वाहन से मृतक को गांव लाए। बता दें कि सूचना पाते ही मृतक अनुज राय के छोटे भाई अनीश राय, बहनोई दिनेश राय, अधिवक्ता देवेंद्र राय एवं गांव का एक लड़का शनिवार के सुबह में ही पटना एयरपोर्ट पहुंच गए थे। वहीं अनुज राय के शव आने की सूचना पाते ही रिश्तेदार पहले से ही उनके घर पहुंच गए थे। शव आने की सूचना मिलते ही फिर से एक बार माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया था। पत्नी सुप्रिया का रो-रो कर बुरा हाल था। हालांकि पत्नी सुप्रिया एवं परिजनों के प्रयास से ही अनुज राय का शव आ सका है। लगातार ढाई माह से पत्नी सुप्रिया चार साल की बच्ची छवि को लेकर सरकारी दफ्तरों से लेकर सांसद, विधायक, मंत्री तक से मिली तब जाकर अनुज का शव आया है। ज्ञात हो कि सांसद ओमप्रकाश यादव ने इस मामले में पीड़ित परिवार की पूरी मदद की। पत्नी सुप्रिया ने बताया कि सांसद के पहल से ही 21 अप्रैल को विदेश राज्य मंत्री जनरल बीके सिंह के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात हुई थी। सांसद के निजी सचिव दिनेश पांडेय ने भारत सरकार के विदेश राज्य मंत्री के सरकारी आवास में मुलाकात कराई थी। सुप्रिया ने बताया कि व्यथा सुनने के बाद विदेश मंत्री ने आश्वासन दिया था कि 15 दिनों के अंदर शव आ जाएगा। सांसद और मंत्री के वजह से मेरे पति का अंतिम दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं। ज्ञात हो कि अनुज राय की हत्या 17 फरवरी 2018 को सऊदी के जेद्दा में कर दी गई थी, लेकिन शव नही आने के कारण वे विदेश राज्य मंत्री से मिलकर गुहार लगाई थी। जिस पर विदेश राज्य मंत्री ने पीड़ित परिवार को बताया था कि यह मामला मेरे संज्ञान में है। हत्या के बाद वहां कुछ कानूनी प्रक्रिया चल रही है जिसके कारण शव को लाने में देरी हुई।
शव आने से पूर्व परिजनों ने एसपी से की मुलाकात
अनुज राय के शव आने की सूचना के बाद मृतक के भाई अनीश राय एवं अन्य ने शुक्रवार को एसपी नवीनचंद्र झा से मुलाकात कर जानकारी दी। इस दौरान परिजनों ने एसपी से बताया कि जानकारी के अनुसार कंपनी द्वारा केवल शव को भेजा गया है, जबकि नियम यह है कि कंपनी शव के साथ-साथ बकाया पैसा एवं इंश्युरेंस समेत अन्य खर्च साथ में ही भेजती है। लेकिन जानकारी के अनुसार कंपनी ने कुछ भी नहीं भेजा है। इसको लेकर शव आने के बाद पंचनामा होगा उस दौरान पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी के लिए एसपी से गुहार लगाई, ताकि आगे कानूनी प्रक्रिया में हमें कोई अड़चन पैदा ना हो। इस पर एसपी ने आंदर थाना को निर्देश दिया है कि इस दौरान वे उपस्थित रहें।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]