परवेज़ अख्तर/सीवान:- बसंतपुर-सीवान मुख्य मार्ग पर स्थित सिसई मीठा मोड़ के समीप तेज गति बोलेरो के धक्के से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक सिसई गांव का 70 वर्षीय पुण्यदेव यादव है। वृद्ध को धक्का मारने के बाद अनियंत्रित बोलेरो ने तीन अन्य लोगों को भी टक्कर मार दी। जिससे तीनों घायल हो गए। घायलों में ईंगलाल यादव, हीरा पंडित व खेदारू यादव शामिल हैं। बताया जाता है कि सीवान की तरफ से बसंतपुर की ओर जा रही बोलेरो बाइक सवार के सामने आ जाने से बचाने के दौरान अनियंत्रित हो गई। इसके बाद उसने वृद्ध को धक्का मार दिया। इसके साथ तीन अन्य को टक्कर मारते हुए मोड़ पर स्थित विकास कुमार की चाय दुकान में घुस गई। दुकान को क्षतिग्रस्त करने के बाद बोलेरो पलट गई। मौके का फायदा उठाकर चालकर घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सिसई मोड़ पर आक्रोशित लोगों ने एक घंटे तक सड़क को जाम कर दिया। नाराज लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा व बोलेरो गाड़ी के चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना पाते ही गोरेयाकोठी सीओ राजेश कुमार व थानाध्यक्ष उदय कुमार पहुंच गए। दोनों ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटवाया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी व चालक के संबंध में तहकीकात की जा रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
कुएं से युवती की सिर कटी शव बरामद, सनसनी
परवेज़ अख्तर,सीवान:- जिले के सिसवन थाने के नोनियापट्टी गांव के दक्षिण बगीचा स्थित एक कुएं में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने एक युवती की सिर कटी शव को देखा। देखते ही देखते पूरे गांव में इस बात की सूचना आग की तरह फैल गई। आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका की उम्र 20 से 25 वर्ष के करीब बताई जाती है। मामले में बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे जब कुछ महिलाएं एवं बच्चियां लकड़ी चुनने के लिए गईं, तभी एक महिला ने कुएं में अचानक देखा तो शव दिखाई पड़ा, तब उन्होंने गांववालों को इसकी सूचना दी। देखते ही देखते ग्रामीण काफी संख्या में शव देखने के लिए एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिसवन थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दो घंटे के अथक प्रयास के बाद शव को कुएं से निकाला। शव निकाले जाने के बाद जितने लोग उतनी तरह की चर्चाएं आम थीं। लोगों ने इस बात की आशंका जताई की प्रथम दृष्टया युवती की हत्या अपराधियों द्वारा कहीं और करने के बाद कुएं में शव को फेंक दिया है। शव सड़ चुका था। शव के पैकेट से एक पाकेट सिगरेट, एक गुटखा और 30 रुपये नकद मिला है। थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामले में पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव सड़ चूका है इससे यह लग रहा है कि मृतका की मौत कुछ दिन पूर्व हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

लोजद की बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान
परवेज़ अख्तर/सिवान :- शहर के महादेवा रोड स्थित कलावती मैरेज हॉल में गुरुवार को इरशाद अली खां की अध्यक्षता में लोकतांत्रित जनता दल पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में 18 मई को लोकतांत्रिक जनता दल की विधिवत घोषणा की जाएगी। संविधान बचाओ देश बचाओ नारे के साथ पूरे देश से काफी संख्या में कार्यकर्ता शरद यादव में आस्था व्यक्त करते हुए तालकटोरा स्टेडियम में पहुंच प्रधानमंत्री को एहसास दिलाएंगे कि चुनाव के समय जनता से किए वादे पर खरे नहीं उतरे हैं। लोगों को छलने और ठगने का काम किया गया है। गरीबों की गाढ़ी कमाई को नोटबंदी और टैक्स के माध्यम से वसूल कर बैंक में जमा कराया और पैसे को विदेश के लोगों से लुटवाया गया। खान ने कहा कि लोकतांत्रिक जनता दल का मुख्य उद्देश्य भाजपा को सत्ता से हटाने एवं दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और पिछड़ों के हक के लिए लड़ाई में हम कोई समझौता नहीं करेंगे। वहीं वार्ड पार्षद इरफान खान ने कहा कि शरद यादव आंधी हैं, देश का दूसरा गांधी हैं। सत्ता के लालच में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ गठबंधन नेता शरद यादव को ही नहीं ठगा बल्कि बिहार की 11 करोड़ जनता को ठगने का काम किया है। इसका जवाब जनता अगले चुनाव में देगी। उन्होंने जिले की जनता से काफी संख्या में 18 मई को दिल्ली चल कर शरद यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। धीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार में कोई बड़ा उद्योग नहीं है। उद्योग विहीन बिहार के लाखों लोग बालू के धंधे, ईंट, गिट्टी के धंधों से जुड़े हैं। बालू की बंदी कराकर ईंट, मिट्टी पर नई कानून थोप मुख्यमंत्री ने मजदूरों को बेरोजगार कर दिया। वहीं चंद्रशेखर यादव ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार जाति की राजनीति कर रही है। बैठक में एसरार खां,कृष्णा कुमार सोनी, हिमांशु कुमार, शमी अहमद, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
कृषि चौपाल में किसानों ने सरकारी मंडी एवं चकबंदी पर दिया जोर
परवेज अख्तर/सिवान : सदर प्रखंड मुखयालय स्थित ई-किसान भवन पर कृषि कल्याण चौपाल का आयोजन सूचना सलाहकार केन्द्र के प्रखंड अध्यक्ष रवि शंकर सिंह की अध्यक्षता में हुआ। चौपाल का शुरुआत प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभुनाथ मांझी एवं मुखिया गोपाल प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। कृषि कल्याण चौपाल में किसानों का आय 2022 तक दोगुनी करने के तरीके बताएं गए। आत्मा के उप निदेशक केके चौधरी ने राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के योजनाओं की जानकारी दी एवं बचत के गुण बताए।पुसा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डा बीके गोड़ ने पशुपालन से संबंधित सुझाव दिया एवं आय के तरीके बताएं। मृदा विज्ञान के वैज्ञानिक डा बृजेश कुमार ने मिट्टी जाँच व उनके तत्वो पर प्रकाश डाला एवं जैविक खेती करने को कहा। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने पंचायतों से आए किसानो की बातें सुनी एवं प्रस्ताव को विभाग के अधिकारी से मार्गदर्शन हेतु भेजने की बात कही। सलाहकार नवीन पांडेय ने नकदी खेती के साथ समकेतीक कृषि को अपनाने के लिए किसानों को कहा। किसान रामचन्द्र सिंह ने उत्पादन के मिलने के बाद सरकारी मंडी की जरूरत पर सवाल उठाया एवं कहा इस प्रखंड में इसकी व्यवस्था जल्द हो जहाँ सब्जी, अनाज, फल सहित अन्य उत्पाद जल्द से जल्द निपट सके। वहीं किसान नेता रतनेशवर सिंह ने कहा कि चकबंदी अगर हो जाए तो बहुत बड़ा फायदा होगा। एक जगह खेती से आर्थिक एवं समय का बचत होगा। पंचायतों में दियरा क्षेत्र होने एवं पशुपालन के हिसाब से एक-एक अस्पताल की मांग रखी। मौके पर आनन्द मोहन वर्मा, कृषि समन्वयक डा शंकर शर्मा, अगस्त प्रकाश सिंह, धर्मेन्द्र गुप्ता, अरूण कुमार सहित पंचायतों से आए किसान मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
महिला व दिव्यांग कोच में सवार आधी आबादी को पानी पिलाएगी आरपीएफ
परवेज़ अख्तर/सिवान:- पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के आरपीएफ आइजी राजा राम ने सभी आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक रेसुब को यहां निर्देश दिया गया है कि वे गर्मी के मौसम में सभी ट्रेनों में महिला और दिव्यांग कोच में पानी की व्यवस्था करें। इसे किसी भी हालत में इस गर्मी के मौसम में महिला कोच व विकलांग कोच में पानी भेजने का प्रयास करना चाहिए। इस संबंध में आइजी ने सभी प्रभारियों से संबंधित स्टेशन मास्टर संग बैठक उनके तथा धार्मिक संस्थानों से इसमें सहयोग करने की बात कही है। इसकी जानकारी मिलते ही बुधवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ के जवानों ने दिव्यांग कोच समीप पहुंच कर महिला यात्रियों की प्यास बुझाई। जंक्शन पर बुधवार को डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट एवं अन्य ट्रेनें में महिला व विकलांग कोच में प्यास बुझाया गया। वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर ने अपने एसआई व जवानों को यात्री सुरक्षा व उनके प्यास को बुझाने के लिए प्लेटफॉर्म पर तैनात कर दिया। आरपीएफ के इस प्रयास को देखकर कोच में सवार महिला व दिव्यांग यात्रियों में खुशी देखने को मिली।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
दुष्कर्म मामले में पीड़ित परिवार से मिली हिना शहाब
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के गांव में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में हिना सहाब, राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, पूर्व जिप अध्यक्ष लीलावती गिरि बुधवार को पीड़ित के घर जाकर उसके परिजनों से मिली। राजद नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है। अगर एक सप्ताह में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पार्टी सड़क पर उतरकर व्यापक स्तर पर जनआंदोलन करेगी। हिना सहाब ने कहा कि पीडित परिवार के प्रति हमारी सहानुभूति है। उन्होंने कहा कि किसी की भी लड़की हो उसकी इज्जत एवं मान सम्मान हर किसी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को गरीब समझकर उसकी उपेक्षा प्रशासन द्वारा की जा रही है जिसका राजद विरोध करती है। शहाब ने कहा कि एक महिला ही एक महिला के सम्मान की लड़ाई लड़ सकती है। उन्होंने कहाकि घटना के दस दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस शिथिलता बरत रही है। अगर एक सप्ताह के अंदर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो राजद पीड़ित परिवार की लड़ाई लड़ेगी। पार्टी जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक जनआंदोलन करेगी, साथ ही धरना प्रदर्शन कर प्रशासन पर दबाव बनाया जाएगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
शादी समारोह में आए युवक सहित दो का सरयू से शव बरामद
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के साईंपुर गांव में सोमवार की शाम सरयू नदी में नहाने के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई। जबकि 28 अप्रैल को नहाने के क्रम में डूबे एक बच्चे का शव भी एनडीआरएफ की टीम ने दाहा नदी से बरामद किया। घटना के बाद दोनों परिवार में कोहराम मचा गया। घटना के संबध में मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र शहरकोला गांव निवासी मयंकेश्वर सिंह का पुत्र सिंटू सिंह (20) आपने रिश्तेदार साईंपुर गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह के घर शादी में शामिल होने आया था। सोमवार की शाम अपने तीन चार दोस्तों के साथ सरयू नदी में स्नान करने गया। इसी क्रम में वह अचानक गहरे पानी में चला गया जहां वह डूबने लगा। सिंटू को डूबता देख उसके दोस्तों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। तब दोस्तों ने गांव में आकर परिजनों को डूबने की खबर दी। डूबने की खबर पाकर गांव के लोग सरयू नदी की तरफ दौड़े और गांव के कुछ लोग सिंटू को सरयू नदी में ढूंढ़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन वो नहीं मिला। घटना की सूचना पाकर सिसवन थाना एवं एनडीआरएफ की टीम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और युवक की खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन करने के बाद भी शव नहीं मिला। घटना के दूसरे दिन मंगलवार को भी काफी खोजबीन के बाद युवक का शव जई छपरा गांव के सामने सरयू नदी के घाट के समीप मिला। वहीं गत 28 अप्रैल को गंगापुर सिसवन में डूबे राजेश महतो के पुत्र रोशन महतो (8) का शव भी सिसवन दाहा के सामने सरयू नदी से बरामद कर लिया गया। इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ हैं। युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बुजुर्ग से हुए लूट मामले में मोबाइल बरामद
परवेज़ अख्तर/सिवान :- 23 अप्रैल को शहर के एसपी निवास के पास युवक से लूट के बाद हत्या के पहले एक बुजुर्ग से हुए लूट मामले में बुजुर्ग का मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग से हुए लूट में लुटेरों ने उनका पूरा सामान एवं नकद समेत मोबाइल की लूट कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने मोबाइल को बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस मोबाइल नंबर के ट्रैक से उसको जब्त की है साथ ही उस मोबाइल एवं नंबर का उपयोग करने वाले को भी हिरासत में लिया है। हिरासत में लिया गया युवक मीरगंज के जिगना जिगरहवा निवासी मदन राम बताया गया है। सूत्रों के अनुसार मदन राम बस स्टैंड में गाड़ी सर्विस दुकान में काम करता है। ज्ञात हो कि 23 अप्रैल को एसपी आवास के पास अज्ञात युवक के हत्या के बाद जांच में सारी जानकारी पुलिस को मिली है। पुलिस को सारी जानकारी हत्या के पहले बुजुर्ग से हुए लूट मामले में बैग बरामदगी में हुआ तब पुलिस बुजुर्ग सुभाष प्रसाद से संपर्क की तो उन्होंने घटना की सारी आपबीती पुलिस को बताई थी। उन्होंने भी अपने साथ हुए लूट के बारे में बताया जिसमें उनका मोबाइल भी लूटा गया था।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
मजदूर दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को मजदूर दिवस मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न संगठनों द्वारा काव्य गोष्ठी आयोजित कर श्रमिकों के अधिकार एवं कर्तव्य पर चर्चा की गई। वहीं दूसरी ओर मजदूर महिला मनरेगा कामकार यूनियन के बैनर तले डॉ. मधुसूदन प्रसाद एवं प्रो. बिंदेश्वरी प्रसाद की संयुक्त अध्यक्षता में शुक्ला टोली से जेपी चौक तक प्रभातफेरी निकाली गई तथा जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान पत्रकार भवन के सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाकपा युवा नेता बदरे आलम ने कहा कि आज भी दुनिया में मजदूरों का शोषण हो रहा है। इसका मूल कारण बेरोजगारी है। डॉ. अली असगर ने कहा कि सरकार तथा समाज से किसानों की हो रही उपेक्षा पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। वहीं इप्टा के सचिव डॉ. मो. इजहार ने कहा कि आम नागरिकों का फर्ज बनता है कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी श्रमिक को दिया जाए परंतु आज भी सामंतवादी प्रथा जिंदा है। कार्यक्रम को डॉ. राजेवी रंजन शर्मा, महिला मजदूर नेत्री शबनम सिद्दीकी, जमालुद्दीन खां, प्रो. एसरार अहमद, डॉ. अजीत कुमार सिन्हा, संजय कुमार सिन्हा, प्रो. स्वरूप कुमार घोष, सोनिया श्रीवास्तव, मोनू सिंह आदि ने संबोधित किया। वहीं स्थानीय बिहार पब्लिक स्कूल के सभागार में साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था जागृति, विकल्प के तत्वावधान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन तीन सत्रों में हुआ। पहला विचार गोष्ठी की अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार ने की। इस अवसर पर आलेक पाठ विकल्प के राष्ट्रीय सचिव विनोद कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूंजीवादी और साम्राज्यवादी ताकतें सुरक्षा की तरह मुंह बाए हम लोगों को निगल रही है। जलेस के सचिव मार्कंडेय दीक्षित, नागेंद्र पांडेय, अमित कुमार आदि ने भी अपने विचारों को लोगों को अवगत कराया तथा मजदूर दिवस की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। सभा के आरंभ में जागृति के कलाकारों प्रशांत पुष्कर, विनोद प्रसाद, हरीश गिरि, विनोद एवं दीपक कुमार ने- ये वक्त की आवाज है मिलकर चलो, प्रेरक गण संगीत प्रस्तुत कर मजदूर दिवसमय बना दिया। दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता छपरा से पधारे कवि दक्ष निरंजन शंभू ने की। इस मौके पर तंग इनायतपुरी ने देश को व्यवस्था को सामने रखकर सुनाया। इस मौके पर राकेश रंजन रंधीर, फहीम जोगापुरी, दीपक कुमार,रेयाज मोहिउद्दीनपुरी, विनोद कुमार ने अपनी कविता से लोगों का खूब मनोरंजन किया। वहीं तीसरा सत्र में चित्र कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की कला शिक्षिका श्रेया के निर्देशन पर मजदूर दिवस से संदर्भित दर्जनों चित्र लगाए गए जिसे सभी ने सराहा। कार्यक्रम का संचालन राधिका रंजन सुशील और धन्यवाद ज्ञापन जागृति के संरक्षक दीपक कुमार ने किया। वहीं रेडियो स्नेही के सभागार में प्रो. एमएस खान की अध्यक्षता में मजदूर दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर रेडियो स्नेही के निदेशक डॉ. मधुसूदन पंडित, बदरे आलम, प्राचार्य सुशीला पांडेय,डॉ. दयानंद सिंह आदि ने संबोधित किया। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने मजदूर दिवस पर प्रतिरोध मार्च निकाला विरोध जताया। प्रतिरोध मार्च निराला नगर स्थित संघ कार्यालय से चलकर समाहरणालय पहुंचा जहां पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। प्रतिरोध मार्च में जिलाध्यक्ष वागेंद्र नाथ पाठक, वीरेंद्र कुमार, मनन प्रसाद, संतोष सिंह, मनोरंजन सिंह, शशिभूषण प्रसाद, शशिकांत प्रसाद,सत्येंद्र सिंह आदि शामिल थे। बसंतपुर, गोरेयाकोठी में बिहार प्रगतिशील मजदूर यूनियन के नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में उनके आवास पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, बलिराम प्रसाद,कमलेश कुमार, पुष्पेंद्र बाबा ने गोष्ठी में भाग लिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
रास्ते के विवाद को ले बारातियों पर पत्थरबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के लकडी नबीगंज ओपी क्षेत्र के ख्वासपुर तख्त गांव में मंगलवार की रात नौ बजे जामो थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव से आई बरात में एक पक्ष द्वारा पथराव कर दिया गया। इससे गांव में कुछ देर के लिए तनाव हो गया। पत्थरबाजी के दौरान वहां अफरातफरी मच गई। इस रोड़ेबाजी में कई बराती घायल हो गए और कुछ जान बचाकर भाग निकले। घायलों में खवासपुर तख्त गांव निवासी कपिल देव शर्मा के पुत्र द्वारिका शर्मा (32), अरविंद चौधरी (20), सुरेश चौधरी, आरती, अजय कुमार शर्मा (18), चंदन कुमार सोनी (17) और दुल्हन का भाई रवि कुमार साह (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही महाराजगंज एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात, एसडीओ मंजीत कुमार, डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर अभिनंदन कुमार मंडल, बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार, एसआई अनिरुद्ध सिंह, गोरेयाकोठी तथा जामो थानाध्यक्ष समेत कई थाने से पदाधिकारी दलबल के साथ वहां पहुंचे और माहौल को शांत करने में जुट गए। घंटों मशक्कत के बाद करीब तीन बजे द्वार पूजा करा कर अपनी मौजूदगी में शादी समारोह को संपन्न कराया और घटना को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। घटना में बरातियों की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। मामले में बताया जाता है कि ख्वासपुर तख्त गांव के तारकेश्वर प्रसाद के यहां बरात जामो थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव जई महतो के पुत्र तारकेश्वर कुमार की बरात आई थी। तय समय के अनुसार गुड़िया की शादी तारकेश्वर से होनी थी। इसी बीच जब बरात आई तो लड़की के भाई रवि कुमार साह (20) को गांव के दूसरे पक्ष के लोगों ने रोक कर विवाद करना शुरू कर दिया। इसका जब रवि ने विरोध किया तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया। शोर शराबा की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां एकत्रित हुए और बीच बचाव करने आए तो अन्य जगहों से ईट-पत्थर से रोड़ेबाजी शुरू कर दी, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस घटना में दुल्हन गुड़िया के भाई की स्थिति गंभीर बताई जाती है जिसे चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया तथा सदर अस्पताल से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। शरारती तत्वों ने गांव के जितेंद्र शर्मा के दरवाजे पर लगी उनकी बेलोरो के पीछे का शीशा एवं बॉडी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। ख्वासपुर निवासी छोटेलाल सोनी के चार पहिया गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस मामले में थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह और बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]