18.9 C
Siwān
Thursday, December 18, 2025
Home Blog Page 3695

कथित वीडियो को ले सांसद-एमएलसी आमने सामने​

0
sansad

परवेज़ अख्तर/सिवान :- दो दिन पूर्व दुष्कर्म की एक पीड़िता के परिजनों द्वारा आरोपितों को बचाने का आरोप सांसद पर लगाने का कथित वीडियो वायरल किया गया था। जिस पर सांसद ने अपने विरोधियों पर साजिश के तहत परिजनों को बहला फुसला कर इस तरह के आरोप लगाने की बात मीडिया में कही थी। सोमवार को एक बार फिर से सांसद ओमप्रकाश यादव ने मीडिया के समक्ष अपने ऊपर लगे आरोपों को विरोधियों की साजिश बताते हुए कहाकि मुझे एक षड्यंत्र के तहत फंसाने की और मेरी छवि जनता के बीच में खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने इशारों इशारों में एमएलसी टुन्ना पांडेय पर सोलर लाइट बांटने की बात कही। उन्होंने कहाकि टुन्ना पांडेय के भाई के चुनाव में हार जाने के बाद से ही वह मुझे फंसाने की साजिश में लगे रहते हैं। इसके बाद एमएलसी ने देर शाम एमएलसी टुन्ना पांडेय ने प्रेस वार्ता कर सांसद पर जमकर बोल छोड़े। उन्होंने सार्वजनिक मंच से ही सांसद को अपशब्द तक डाला और कहाकि वह मुझे पार्टी से निष्कासित करने की बात को जनता के बीच जाकर कहते हैं। अगर ऐसा है तो वह पार्टी का लेटर दिखाए अगर पार्टी द्वारा मुझे निष्कासित किए जाने का पत्र जारी किया गया होगा तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा। उन्होंने सांसद पर आरोप लगाते हुए कहाकि अपनी जीत के लिए सांसद ने चंदा बाबू के बेटे की हत्या करवा दी। मंच पर चढ़वा कर चंदा बाबू से भाषण दिलवाया। यह पूरा सिवान जान चूका है कि सांसद सिर्फ जातिवाद की राजनीति कर रहे हैं। अगर सिवान में राजनीति के तहत लोगों की हत्याएं हुई हैं तो उसके पीछे कहीं ना कहीं सांसद का षड्यंत्र है। इसकी जांच की जाए। वहीं उन्होंने कहाकि सांसद ने नौतन की घटना में जिस तरह का कार्य किया है वह शर्मसार है। सांसद से ऐसी उम्मीद जनता को नहीं है इसका परिणाम आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

mlc

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान में बाइक सवार तीन की मौत

0
siwan me chhatro ki maut

परवेज़ अख्तर/सिवान :- सिवान के असांव थाना के त्रिकालपुर मोड़ समीप रविवार की रात लगभग ग्यारह बजे तिलक समारोह से लौटने के क्रम में एक बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। जिसमें बाइक चालक की मौत घटना स्थल पर हो गई और पीछे बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में दोनों घायलों की भी मौत हो गई। मृतक तीनों युवक मैरवा के इंग्लिश गांव के थे। इधर सोमवार की सुबह जब तीनों मृतकों का शव एक साथ उनके गांव पहुंचा तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतकों में अभिषेक कुमार गोंड़ (20), सावन चौहान (24), विद्यार्थी चौहान (20) शामिल हैं। बताया जाता है कि मरैवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव लालजी चौहान की बेटी का तिलक रघुनाथपुर थाना के रकौली गांव के अर्जुन चौहान के घर आया था। तिलक समारोह में आए तीनों युवक भोजन करने के बाद एक ही बाइक पर सवार होकर घर को निकल पड़े। इसी बीच तेज गति से बाइक चलाने के कारण कशिला-त्रिकालपुर मोड़ के समीप सड़क के किनारे बिजली पोल से इनकी बाइक टकरा गई। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण तीनों युवक सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गए। इस घटना में बाइक चालक की मौत घटना स्थल पर हो गई। जबकि बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में बाइक की टक्कर से बिजली का पोल भी गिर गया। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति गंभीर देख उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के क्रम में दोनों घायलों ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एक साथ उठी तीन छात्रों की अर्थी, गांव में मचा कोहराम

0
siwan me chatro ki maut

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव से रघुनाथपुर के रकौली गांव स्थित बालापार गांव में रविवार को तिलक समारोह में शामिल हो वापस लौट रहे एक बाइक पर सवार तीन छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद इंग्लिश गांव में सोमवार को एक साथ तीन अर्थी उठी। गांव में कोहराम मच गया। सबके आंखों से आंसू छलक पड़े। मैरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव के लालजी चौहान की बेटी का तिलक रघुनाथपुर के रकौली के बालापार टोला में अर्जुन चौहान गांव गया था। इस तिलक में शामिल होने के लिए एक बाइक पर तीन युवक भी गए थे। इंग्लिश गांव में ही एक और तिलक आया हुआ था। इसमें शामिल होने के लिए तीनों वहां तिलक में नाश्ते के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान असांव थाना के कशिला-त्रिकलपुर मोड़ के निकट दुर्घटना ग्रस्त हो गए, जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर हो गई। दूसरे कि इलाज को सिवान ले जाने समय और तीसरे को पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। इसकी सूचना जैसे ही उनके परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। पूरे गांव के लोग उमड़ पड़े।

 

हमेशा के लिए बुझ गया इकलौता चिराग

सड़क दुर्घटना में इंग्लिश गांव के उमेश गोड़ का पुत्र अभिषेक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अभिषेक की मौत से घर का इकलौता चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। उसके पिता उमेश गोड़ सऊदी अरब में काम करते हैं। उसकी तीन बहन है और तीनों अभिषेक से छोटी है। अभिषेक इकलौता होने के कारण घर का लाडला था। उसकी हर बात घर में मानी जाती थी घर के लोगों ने एक बाइक खरीदी थी। उसकी मौत से गांव के सभी दुखी दिखे। परिजनों के आंखों से आंसू थम नहीं रहा था।

घटना से छात्रों में भी मातम

इंग्लिश गांव में सड़क हादसे में मौत के शिकार अभिषेक, श्रवण और विद्यार्थी तीनों दसवीं के छात्र थे। श्रवण नौ में पढ़ता था। तीनों हरिराम उच्च विद्यालय के छात्र थे। दुर्घटना में हुई मौत से की खबर मिलते ही उनके मित्र एवं सहपाठी उनके घर पहुंच गए। कोचिंग के शिक्षक दीपू कुमार पटेल भी वहां पहुंचे। सभी छात्र आंसू बहाते हुए दिखे। उन्हें अपने मित्र अभिषेक, विद्यार्थी कुमार और श्रवण को खोने का दर्द साल रहा था। वे मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे, लेकिन उनके जुबान गम में डूब गए थे। कुछ देर परिजनों के साथ बैठ आंसू बहाने के बाद लौट गए।

शव के इंतजार में इंग्लिश चौक पर जमी रही भीड़

पोस्टमार्टम गृह से शव आने की प्रतीक्षा में गांव वाले घंटों इंग्लिश चौक पर जमे रहे। बच्चे बूढ़े सबकी नजरें उधर आने वाली हर वाहनों की तरफ थी। पल-पल फोन कर सिवान से शव वाहन के चलने की सूचना लेते रहे। हर बार उन्हें बताया जाता है कि शव लेकर वाहन सिवान से चल चुका है, फिर भी ग्रामीणों को घंटों इंतजार करना पड़ा। करीब साढ़े ग्यारह बजे एक पीकअप पर तीन शव पहुंचा तो चीत्कार से गांव दहल उठा।

शव आने के पहले हुई दाह संस्कार की तैयारी

सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही तीनो मृतकों के घर उनके रिश्तेदार पहुंच गए थे। सभी दुख में डूबे शव के आने का इंतजार के साथ ही दाह संस्कार की तैयारी में लग गए। बांस का अर्थी बनाकर तैयार कर दिया गया, ताकि शव आते ही उसे दाह संस्कार के लिए दरौली ले जा सकें और उसमे विलंब ना हो। तीनों मृतकों के परिजन बदहवास थे। कोहराम के बीच चीत्कार मार रो रहे थे।

बार-बार बेहोश हो रही थी बहन

मृतक अभिषेक की छोटी बहन चीत्कार मार कर रो रही थी। बार-बार बेहोश होक हो रही थी। उसे समझाने की हर कोशिश नाकाम थी। भाई के जुदा होने और घर का चिराग बुझ जाने का दर्द उसकी बर्दाश्त से बाहर था। वह बार-बार कह रही थी भैया किसको कहेंगे। रोने के दौरान कह रही थी अभिषेक उसे छोड़कर क्यों चला गया। उसकी तो हर खुशी के लिए घर के लोग हर पल तैयार थे।

परिजनों से मिला राजद का प्रतिनिधिमंडल

राजद का प्रतिनिधिमंडल मृतकों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया। प्रतिनिधि मंडल में मुखिया अजय चौहान, हरेंद्र पटेल और राजद नेता संजय सिंह कुशवाहा और सैयद मोहम्मद इकबाल शामिल थे। बाद में वे दाह संस्कार में शामिल होने के लिए दरौली रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10-10 लाख सरकार दे। उनके साथ मैरवा पुलिस और अंचलाधिकारी भी दरौली गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शादी समारोह में जाने से मां ने रोका तो बेटे ने खाया जहर

0
jahar khaya

परवेज़ अख्तर/सिवान:- शादी समारोह में जाने से एक मां ने जब अपने बेटे को मना किया तो बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज कर उसकी जान बचाई। घायल युवक अभी भी सदर अस्पताल में इलाजरत है। घायल गोपलंगज क्षेत्र कमालपुर निवासी लालमुनि देवी का पुत्र ने चुनमुन है। घायल की मां ने बताया कि उसका बेटा छपरा शादी में जाने की जिद कर रहा था। इसके बाद उसने वहां जाने से मना किया तो उसने रविवार की रात में जहर खा लिया और सो गया। रात में जब बारिश आई तो हमलोग सभी उठ गये लेकिन वहां नहीं उठा। इसके बाद उसे जब उठाने के लिए गई उसके मुंह से गाज निकला हुआ था। इसके बाद उसे आनन फानन में उसे बड़हरिया अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉ. ने बताया कि अभी स्थित गंभीर बनी हुई है इसका इलाज चला रहा है। वहीं गांव के लोगों ने बताया कि घायल बार बार अपनी शादी करने की बात कहता था लेकिन घर वाले शादी नहीं करते है इस लिए जहर खाया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दिव्यांग वर देख भड़के वधू पक्ष, लौटाई बरात

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के वैशाखी गांव में रविवार की रात एक ऐसी शादी समारोह का आयोजन हुआ जहां बरात आई, वर-वधू ने एक दूसरे को वर पहनाया, फिर शादी की पूरी रस्म अदा की, लेकिन लड़की की विदाई नहीं हुई वह भी सिर्फ इस कारण से की वर दिव्यांग था। दिव्यांग होने की जानकारी जैसे ही वधू पक्ष को हुई उन्होंने इस शादी को मानने से ही इन्कार कर दिया और बरात को वापस लौटाने की जिद पर अड़ गए। जनप्रतिनिधियों के काफी मान-मनौवल के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका और वर पक्ष वाले बिना दुल्हन के ही घर वापस लौट गए। बताया जाता है कि रविवार की शाम वैशाखी गांव में प्रखंड के कुणवा गांव से बरात आई थी। बरात के दौरान द्वार पूजा, बरनेत, शादी की रस्म हुई। बराती तथा सराती पक्षों ने एक साथ भोजन किया। शादी को ले लोगों में काफी उत्साह था। शादी के बाद सोमवार की अलसुबह जब एक रस्म के दौरान वर-वधू द्वारा एक-दूसरे को भोजन कराने का रस्म अदा हो रही थी तभी वर द्वारा भोजन खिलाने के दौरान जब उसका हाथ नहीं उठा तो लड़की पक्ष वालों को शक होने लगा और इसके बाद तरह तरह की चर्चाएं होने लगीं। आनन फानन में घर की महिलाओं ने लड़के के शारीरिक जांच की प्रक्रिया अपना ली। इसके बाद दोनों पक्षों में बकझक हो गई। परिजनों के अनुसार शादी की रस्म अदा करते समय किसी को वर के हाथ पर ध्यान नहीं गया, लेकिन भोजन के दौरान जब दोनों हाथ से वह खाना उठाने लगा तो महिलाएं भड़क उठी और गहनता से कपड़े खोलने पर एक हाथ से दिव्यांग पाने पर भड़क गईं। वधू पक्ष वालों ने मंडप के लिए लगे बांस को उखाड़ शादी की मान्यता को रद करने की बात कही। गांव के बुद्धिजीवियों तथा जनप्रतिनिधियों ने पहुंच कर दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने की कोशिश की लेकिन कोई मानने का तैयार नहीं हुआ और बरात बिन दूल्हन वापस लौट गई। यहां गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मोबाइल छीनने वाले चार गिरफ्तार, एक फरार

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में एसआईटी टीम ने छापेमारी करते हुए रविवार की रात माधोपुर गांव के विरेश राम, ढेला राम, संतोष राम एव अरविंद कुमार बीन को एक मोबाइल व सिम के साथ गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने इनके साथी दीपक राम की गिरफ्तारी के लिए रात भर छापेमारी की, लेकिन वह फरार हो गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों से एसपी नवीन चंद्र झा ने थाना में पहुंच कर पूछताछ किया। इस दौरान अपराधियों कई राज उगले। मामले में एसपी ने बताया कि फरवरी में एक राहगीर से कुछ अपराधियों ने दो मोबाइल की लूट की थी। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के छापेमारी चल रही थी। मोबाइल लूटने वाला गिरफ्तार हो गया है। पूछताछ जारी है। इनके गिरोह का एक सदस्य फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

फर्जीवाड़ा मामले में भाई-बहन गिरफ्तार, दो फरार

0
giraftari

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के आंदर थाना के एसआई अरविंद कुमार ने गुप्त सूचना पर शनिवार की शाम आंदर बाजार से फर्जीवाड़ा मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में बताया जाता है कि आवेदक आंदर थाना के महमूदपुर गांव निवासी संजीत कुमार साह ने 10 जनवरी को आवेदन देकर बताया था कि एमएच नगर थाना के रजानीपुर गांव निवासी भरत राजभर, शत्रुघ्न राजभर, चिंता देवी, मनोरंजन राजभर ने जयजोर गांव के हाई स्कूल के समीप अपना एक कट्ठा भूमि दिखाकर दूसरे की भूमि लिखवा दिया था। इन लोगों ने बताया था कि जयजोर गांव में हमलोगों का तड़का का जमीन है। इस मामले के दो अभियुक्त अभी फरार चल रहे हैं, जिसमे चिंता देवी एवं शत्रुघ्न राजभर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों भाई बहन आंदर बाजार में सामान खरीदने के लिए आए हुए थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ट्रेन में सीट पर बैठने को ले दो यात्रियों के बीच मारपीट

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- लखनऊ-पाटलिपुत्रा सुपरफास्ट में सीट पर बैठने को लेकर सोमवार को जंक्शन पर जीआरपी थाना के ठीक सामने ट्रेन के अंदर दो यात्रियों में जमकर मारपीट हो गई। इस कारण ट्रेन में आरफा-तरफी का आलम हो गया। सफर कर रहे दो परिवार के बीच मारपीट के कारण पास के एक दो यात्रियों को आंशिक चोट भी आई। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान वहां पहुंचे और बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। जीआरपी के जवानों ने दोनों यात्रियों को पकड़ कर पोस्ट पर लाया और पूछताछ के बाद मामले को शांत करा फिर से ट्रेन में बैठा दिया। इसके बाद जब मामला शांत हुआ तो ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया। मामले में एक यात्री द्वारा बताया गया कि सीट पर बैठने के लिए दो यात्री आपस में भिड़ गए। वहीं जीआरपी प्रभारी ने बताया कि दोनों यात्री ट्रेन में बैठने को लेकर झड़प कर रहे थे। सूचना पर जवानों को भेजा गया जिसके बाद उन्हें पोस्ट पर लाकर पूछताछ किया गया। इसके बद दोनों यात्री को समझाने के बाद अलग अलग बोगी में भेजा दिया गया। ट्रेन अपने समय पटना के लिए रवाना हो गई। आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर जवानों को भेजा गया और मामले को शांत कर के ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

station

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस लाइन में आयोजित की गई पेंटिंग प्रतियोगिता

0
penting

परवेज़ अख्तर/सिवान :- सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात के प्रति जागरूकता लाने के लिए पुलिस ने सोमवार को पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की। पुलिस लाइन में आयोजित प्रतियोगिता में कई स्कूलों के स्टूडेंट्स ने भाग किया। स्टूडेंट्स ने सड़क सुरक्षा विषय पर कई पेंटिंग बनाई और क्विज प्रतियोगिता में सवाल जवाब हुए। दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्थानीय पुलिस लाइन में प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें आस-पास के कई स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने हेलमेट के प्रयोग को दर्शाया। आर्ट के जरिए छात्रों ने बताया कि हेलमट न पहनने से दुर्घटनाओं में लोग जान गवां देते हैं। क्विज प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक सिग्नल्स से जुड़े सवाल जवाब किए गए। आखिर में एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने विजेताओं को पुरस्कार दिया। क्विज कांटेस्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में बॉस्को जूनियर स्कूल, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़रिया, चाणक्य पब्लिक स्कूल, लोयला कैथोलिक स्कूल एवं डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया। इसमे निर्णायक मंडल द्वारा 13 सर्वश्रेष्ठ बच्चों की पेंटिंग का चयन किया गया। कार्यक्रम सार्जेट परिवहन राज कौशल की देखरेख में हुआ। मौके पर इंस्पेक्टर मो.यूसुफ खान, लाइनबाबू चंद्रप्रकाश मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

6 वर्षीय अबोध बच्ची लापता, परिजन बेहाल

0

परवेज़ अख्तर/मीरगंज /गोपालगंज:- गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना इलाका के पिपरा गांव निवासी रमेश साह की 6 वर्षीय बच्ची गाँव में खेलने के दौरान अचानक रविवार की देर शाम से लापता हो गयी है।सीवान जिले के महादेवा ओपी थाना इलाका के सलेमपुर मुहल्ला निवासी व लापता बच्ची के सगे मामा नवनीत कुमार साह ने बताया की मेरी भगिनी 6 वर्षीय परिधि कुमारी अपने पैतृक गाँव पिपरा में छोटे -छोटे बच्चों के साथ रविवार को खेल रही थी की तभी वह अचानक लापता हो गयी।उसका बहुत खोजबीन किया गया परंतु उसका सुराग नही लग रहा है।उधर लापता बच्ची का सुराग नही मिलने से उसके पिता रमेश साह,माता प्रमिला देवी समेत पूरा परिजन परिसान है।मामा नवनीत कुमार साह ने बताया की लापता के बाद उसके पिता रमेश साह ने गुमसुदगी से सम्बंधित एक सनहा स्थानीय मीरगंज थाना में दर्ज कराई है। उधर परिजनों ने अपना मोबाईल नंबर को सार्वजनिक करते हुए कहा की जिस भाई को अगर लापता बच्ची का सुराग लगे तो वे इस मोबाईल नंबर पर सम्पर्क कर सकते है:-7903988871

bachhi

[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!