30.6 C
Siwān
Thursday, August 21, 2025
Home Blog Page 3697

​डीएम ने एडीएम को सौंपा प्रभार​

0
dm

परवेज़ अख्तर/सिवान :- राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित जिला के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार के किशनगंज स्थानांतरण के बाद रविवार को उन्होंने समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में एडीएम विधुभूषण चौधरी को अपना प्रभार सौंप दिया। जिले में नए डीएम की प्रतिनियुक्ति नहीं हो जाती है तब तक प्रभार में एडीएम विधुभूषण चौधरी को दिया गया। बता दें कि तबादले के आदेश में अंकित किया गया है कि डीएम महेंद्र कुमार अपना प्रभार वरीय अपर समाहर्ता को सौंप विरमित हो सकते हैं। रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे अपने कार्यालय में सभी विभागों के अधिकारी के समक्ष डीएम ने एडीएम को प्रभार दिया। इस दौरान उन्होंने वित्तीय प्रभार सौंपा। डीएम सोमवार की सुबह जिला से चले जाएंगे। वहीं डीएम महेंद्र कुमार ने जाते-जाते उक्त तमाम संचिका का निष्पादन कर गए जो आने उनके प्रतिस्थानी अधिकारी के लिए जटिल होता। रविवार के पूरे दिन जिलाधिकारी के आवास पर अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा। फाइलों के निष्पादन के लिए अधिकारी जमे रहे। गौरतलब हो कि एडीएम के पास पूर्व से डीडीसी का प्रभार था। अब जिला में डीएम के न रहने से एवं वरीय अपर समाहर्त्ता होने के कारण इन्हें डीएम का प्रभार सौंपना पड़ा। एडीएम छह माह से डीडीसी के पद पर प्रभार में हैं। वहीं डीएम महेंद्र कुमार चार अगस्त 2015 को पदभार ग्रहण किया था एवं 29 अप्रैल,18 को स्थानांतरण के बाद विरमित हुए। इस दौरान एसडीओ अमन समीर, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमार रामानुज, डीपीआरओ संदीप कुमार, वरीय समाहर्ता अनीशा कुमारी, पूनम कुमारी, मो. इमरान,उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, नप के कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार समेत सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बेटी भी खेल में आगे है — सचिव जावेद अशरफ खान

0
foot ball

परवेज़ अख्तर/सिवान– खोदाई बारी खेलके मैदान में आयोजित मोख्तार अहमद मेमोरियल एक दिवसीय महिला फुटबॉल का फाइनल मैच राम रहीम महिला फुटबॉल क्लब मैरवां बनाम मदर टेरेसा महिला फुटबॉल क्लब खोदाईबारी के बीच खेला गया । जहां मुख्यातिथि फुटबॉल संघ के जिला सचिव जावेद अशरफ खान मकदूम खान संरक्षक आशिक अली हाजी मो आयूब मुस्ताक आलम रूदल यादव नेयाज अहमद खान महफूज अहमद परवेज़ आलम ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त की। इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव जावेद अशरफ खान ने कहा कि गत चार साल से जीला में महिला या पुरुष वर्ग का फुटबाल मैच का आयोजन हो रहा है जिमसें जिला खेल के मामले में काफी आगे है । वही खेल में किसी भी तरह की जरूरत हो जिला फुटबॉल संघ मदद करेगा । वही संरक्षक आशिक अली और मकदूम खान ने कहा कि आज खेल में सबसे आगे है बेटियां खेल में बेटी भी अपना नाम देश मे कर रही है । खेल जीवन मे बेहतर के लिए बहुत जरूरी है खेल में सभी को आगे आनी चाहिए । वही इस मैच में मैरवां के अर्चना कुमारी जूनियर वार्ड कप में अंडर 18 खेल चुकी है अपूर्ण कुमारी देश खेल चुकी है जिन्होंने अपने खेल से दर्शकों का मन को मोह लिया। वही मुख्यनिर्णायक में नेयाज अहमद सहायक निर्णायक सुरेंद्र यादव और असलम अली थे। इसके सफल आयोजन में मो अस्लाम मिंटू जीशान अहमद मिस्टर मनान अली उधोषक में मो तारिक थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को ले भिड़े शराती-बराती, आधा दर्जन घायल

0

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के सराय ओपी क्षेत्र के पपौर टोला में शुक्रवार की रात आई बरात में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बरात में चल रहे आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर सराती एवं बराती में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दूल्हा के बड़े भाई, जीजा समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि बराती पिटाई के डर से भाग खड़े हुए। घायलों में डोमन तिवारी, शर्मा तिवारी, दूल्हा के जीजा सुमोध मिश्र, रंजन तिवारी उर्फ ओम तिवारी समेत आधा दर्जन लोग शामिल हैं। मारपीट के दौरान बरातियों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। बरातियों के गले से सोने की चेन तथा 20 हजार रुपये भी लूट लिए तथा शामियाना में मौजूद करीब दो दर्जन से अधिक कुर्सियां तोड़ दिया गया। सरातियों के रुख देख बराती वहां से किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। मामले में बताया जाता है कि गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सैदपुरा मिलन मोड़ निवासी गणेश तिवारी के पुत्र कामेश्वर तिवारी की बरात शुक्रवार की शाम सराय ओपी क्षेत्र के पपौर टोला निवासी चंद्रमा पांडेय के घर आई थी। बरात दरवाजे पर लगी, द्वार पूजा भी हुआ। सभी बराती भोजन करने के बाद जनवासा में चल रहे आर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने में लीन हो गए। इस दौरान रिकॉर्डिंग डांस का लुफ्त उठा रहे थे। आधी रात होने पर गांव ही कुछ युवक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने के लिए आ धमके और बज रहे गीत को बंद करा दिया तथा भोजपुरी फरमाइशी गाना बजाने को ले दबाव बनाने लगे। जब इसका विरोध बरातियों ने किया तो बराती एवं सराती पक्षों में नोकझोक होने लगी और बात मारपीट तक बढ़ गई। देखते ही देखते सराती पक्ष काफी संख्या में एकत्रित हो गए तथा बरातियों की पिटाई शुरू कर दी जिससे अफरा-तफरी मच गई। सरातियों का रुख देख बराती रातोंरात वहां से भाग खड़े हुए। घायल रंजन तिवारी उर्फ ओम तिवारी ने बताया कि सभी सराती लाठी-डंडे से लैस थे। सरातियों ने घायल चारों लोग के साथ लूटपाट भी की। लूटपाट के दौरान तीन सोने का चेन और लगभग 20 हजार रुपये भी लूट लिए। घायल रंजन तिवारी उर्फ ओम तिवारी ने बताया कि हमला करने वालों में सराती पक्ष के मुख्य रूप से पपौर टोला निवासी अचल पांडेय, जीतू पांडेय, अनिल पांडेय, चंद्रमा पांडेय, गोपाल पांडेय समेत दो दर्जन से अधिक अज्ञात शामिल थे। उन्होंने बताया कि वे सभी हमलावर अश्लील गीत बजाने को लेकर दबाव बना रहे थे इसका हमलोगों ने विरोध किया तो हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे। गांव वालों की संख्या ज्यादा थी और उन्होंने सभी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस कारण किसी तरह से हम सभी जान बचा कर वहां से भाग निकले।

arkesta

दूल्हे के जीजा और बड़े भाई को भी नहीं छोड़ा

बता दें कि फरमाइशी गीत को लेकर बराती और सरातियों के बीच हुई मारपीट में गांव वालों ने दूल्हे के जीजा और उसके चचेरे भाई तक को नहीं छोड़ा। सरातियों ने दूल्हे के जीजा सुमोध मिश्र, और उसके भाई शर्मा तिवारी की पिटाई कर दी। दोनों के साथ लूटपाट की गई है। इसको लेकर वर और वधु पक्ष में तनाव है।

क्या कहते हैं अधिकारी

ऐसी घटना मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर घायल बरातियों के द्वारा लिखित आवेदन दी जाती है तो प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राकेश कुमार शर्मा
प्रभारी सराय ओपी,[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लड्डन को भूमि बिक्री करने से रोकेंगी उसकी बहनें

0

परवेज़ अख्तर/सिवान :- एक तरफ लड्डन मियां ने कोर्ट से आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए अपने हिस्से की भूमि की बिक्री करने की गुहार लगाते हुए सिवान में रहने की अनुमति मांगी है तो दूसरी तरफ अब उसकी बहनों ने ही उसके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बिक्री करने से रोकने का मन बना लिया है। लड्डन मियां की बहनों ने दैनिक जागरण को बताया कि लड्डन जबरन बिना संपत्ति बंटवारे के ही साझ की भूमि की बिक्री करना चाहता है।जबकि जायदाद बंटवारे को लेकर प्रथम अवर न्यायाधीश के यहां मामला विचाराधीन है। जिसमें पाकिजा खातून बनाम अजहरुद्दीन बेग वादी हैं। ऐसे में कोर्ट से अभी इस मामले में कोई फैसला नहीं आया है तो फिर लड्डन कैसे कोई भी भूमि की बिक्री कर सकता है। वहीं लड्डन की बहन ने बताया कि इस मामले में 6 मई को सुनवाई होनी है। इसके बाद वे अपने वकील के साथ आठ मई को कोर्ट में उपस्थित होकर न्याय की गुहार लगाएंगी। बात दें कि लड्डन और उसकी बहन सोनी खातून, सबनम खातून, पाकिजा खातून, पपन मियां, के बीच भूमि विवाद चल रहा है। इसको लेकर लड्डन के खिलाफ चारों भाई बहनों ने मोर्चा खोलते हुए कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पत्नीहंता आरोपी पति को आजीवन कारावास

0

परवेज़ अख्तर/सिवान :- अपर जिला न्यायाधीश तृतीय मनोज कुमार की अदालत ने शनिवार को दहेज को लेकर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में आरोपित पति को उम्र कैद की सजा दी है। अभियोजन की ओर से बहस करने वाले अपर लोक अभियोजक रविंद्र नाथ शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने अभियुक्त चंदन महतो को भादवि की धारा 302 के अंतर्गत उम्र कैद की सजा एवं दहेज प्रताड़ना को लेकर तीन वर्ष सश्रम कारावास की सजा दी है। उपरोक्त दोनों सजाएं साथ-साथ चलेंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दरौंदा थाना के पसनौली गांव निवासी राजदेव महतो ने अपनी पुत्री किरण देवी का विवाह दारौंदा थाना के करसौत गांव के भोज छपरा निवासी चंदन महतो के साथ की थी। शादी के बाद से विवाहिता किरण देवी दहेज को लेकर प्रताड़ित की जाने लगी और अंततः 13 अगस्त 2016 को उसकी हत्या गला दबाकर कर दी गई। दहेज हत्या को लेकर मृतका किरण देवी के पिता राजदेव महतो के बयान पर दारौंदा थाना में प्राथमिकी चंदन महतो, उसके भाई भरत महतो एवं मीना देवी के विरुद्ध दर्ज कराई गई थी। अदालत ने साक्ष्य के अभाव में भरत महतो और मीना देवी को रिहा करने का आदेश पारित किया, जबकि चंदन महतो को उम्रकैद की सजा दी है। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता जुल्फिकार अली ने मामले में बहस किया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पचरुखी के तत्कालीन थानाध्यक्ष पर वारंट

0

परवेज़ अख्तर/ सिवान :- अदालत के आदेश के बावजूद भी मामले में गवाही नहीं देने आ रहे मारपीट कांड के सूचक पचरुखी थाना के तत्कालीन दारोगा महबूब आलम को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अनुपमा त्रिपाठी की अदालत ने वारंट निर्गत किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पचरुखी थाना के दशरथ साह ने अपने ही पट्टीदार केदार साह एवं अन्य पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। उक्त घटना का अनुसंधान महबूब आलम तत्कालीन दारोगा पचरुखी कर रहे थे। दारोगा ने केस में फाइनल रिपोर्ट दर्ज करते हुए स्पष्ट किया कि मारपीट की घटना नहीं हुई थी और दशरथ साह ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। महबूब आलम के सूचना पर गलत केस दर्ज कराने को लेकर दशरथ साह पर मामला दर्ज कराया गया। उक्त मामले में अदालत ने सूचक तत्कालीन दारोगा महबूब आलम को गवाही के लिए नोटिस भेजवाया। बावजूद इसके गवाही नहीं देने आने पर अदालत ने तत्कालीन पचरुखी दारोगा महबूब आलम पर वारंट निर्गत कर दिया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अदालत ने अधिकारी के संबंध में मांगा ब्योरा

0

परवेज़ अख्तर/सिवान :- वर्ष 2008 में मेघा सूची में उच्च स्थान प्राप्त किए युवा अभ्यर्थी को शिक्षक के पद पर नियोजन नहीं कर अन्य दूसरे का नियोजन करने वाले भगवानपुर थाना के तत्कालीन बीडीओ के संबंध में ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए प्रधान सचिव पटना पर अदालत ने नोटिस भेजा है। एसीजेएम 4 एन के प्रियदर्शी की अदालत ने भगवानपुर के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रोशन श्रीवास्तव के संबंध में अद्यतन जानकारी के लिए प्रधान सचिव को आदेश की प्रति प्रेषित की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना के दिलशादपुर निवासी अक्षय कुमार सिंह शिक्षक पद के लिए आवेदन किया था। मेधा सूची में अक्षय कुमार सिंह का नाम भी अव्वल स्थान पर था। बावजूद इसके नियमों को दरकिनार कर भगवानपुर के मुंदीपुर निवासी दो युवकों का शिक्षक के पद पर बहाली कर लिया गया। धोखाधड़ी को लेकर अक्षय सिंह ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया था। दर्ज मामले में वीडियो के अलावा अन्य सभी अभियुक्त जमानत प्राप्त कर चुके हैं, किंतु बीडीओ का कोई अता-पता नहीं है। अदालत ने डीएम को निर्देशित करते हुए इस बाबत दो बार सूचना निर्गत किया था। बावजूद इसके भगवानपुर के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रोशन श्रीवास्तव के संबंध में कोई सूचना नहीं मिलने पर अदालत ने प्रधान सचिव से ब्यौरा तलब किया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चंवर में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, सनसनी

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के हरनाथपुर एवं निखती कलां गांव के चंवर में शनिवार की दोपहर कलवारी पोखरा की भिंडा समीप एक पेड़ की टहनी पर अधेड़ का लटका हुआ शव देख लोगों में सनसनी फैल गई। आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मृतक की पहचान हरनाथपुर निवासी श्रीकिशुन यावद उर्फ़ मनु यादव के रूप में की गई है। मृतक के पोता ने दादा की पहचान की। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्रीकिशुन यादव प्रत्येक दिन की भांति शनिवार को मवेशी को लेकर चंवर में चराने के लिए घर से निकले थे। दोपहर के समय में कलवारी पोखरा की भिंडा पर एक पेड़ के सूखे हुए डाल में उनका शव लटका हुआ तालाब में मछली मारने गए कुछ बच्चों ने देखा। बच्चों ने इसकी सूचना निखती कला गांव में आकर अपने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण एवं परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके साथ ही शव मिलने की बात पूरे गांव में आग की तरह फ़ैल गई और घटनास्थल के पास भीड़ जुटने लगी। पुलिस घटना के पीछे आत्महत्या मान रही है। शव देख कर मालूम नहीं पड़ता है कि आत्महत्या किया गया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या मालूम पड़ता है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद घटना का खुलासा होगा।

हत्या को ले चर्चाओं का बाजार गर्म

निखती कला एवं हरनाथपुर चंवर के कलवारी पोखरा के भिंडा के पास पेड़ से श्रीकिशुनदेव उर्फ़ मनु यादव का शव जिस तरह से लटका हुआ मिला उससे लोगों ने कई तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। लोगों का कहना था कि जिस तरह से गले में कपड़ा लपेटा हुआ था उससे यह प्रतीत होता है कि आत्महत्या करने वाला व्यक्ति फंदा इतना हल्का नहीं लगाएगा। क्योंकि गले में फंदा और मृतक बैठा हुआ था। इस मामले में समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नहीं हो पाई है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नहाने के दौरान सरयू में डूबा बालक

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के सिसवन थाने के गंगापुर गांव निवासी राजेश महतो का पुत्र रोशन महतो (8) शनिवार सरयू नदी में नहाने के क्रम में डूब गया। सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजन परेशान होकर बच्चे की तलाश करने लगे। घटना के संबध मे मिली जानकारी के अनुसार रोशन अपने तीन-चार दोस्तों के साथ सरयू नदी में स्नान करने गया था तभी वह अचानक गहरे पानी में डूब गया। उसे डूबता देख उसके दोस्तों ने घर आकर उसके परिजनों को बताया। जब तक परिजन पहुंचते वह डूबकर लापता हो गया था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सिसवन में रह रही एनडीआरएफ एवं सिसवन थाने को दी। मौके पर सिसवन थानाध्यक्ष अजय कुमार,मुखिया प्रतिनिधि राजेश प्रसाद एनडीआरएफ की टीम के साथ पहुंचे और लड़के की खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन करने के बाद उसका शव नहीं मिला। समाचार लिखे जाने तक खोजबीन जारी थी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लूटपाट के दौरान मारे गए युवक की हुई पहचान

0

परवेज़ अख्तर/सिवान :- 23 अप्रैल को जिस व्यक्ति की अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी उसकी पहचान पुलिस ने कर दी है। मृतक रक्सौल के नवका टोला निवासी राजकुमार यादव बताया जाता है। मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि पॉकेट से मिले टिकट के आधार पर जांच की जा रही थी। मामले के उद्भेदन के लिए टीम का गठन किया गया था। टीम रक्सौल गई थी। वहां सभी थानों में मृतक का फोटो भेजा गया था। इसके बाद संबंधित थाना से जानकारी मिलने के बाद फोटो का मिलान जब हुआ तो मृतक की पुष्टि हो सकी। एसपी ने बताया कि मृतक उक्त रात को अपने घर रक्सौल से गुठनी लौट रहा था। मृतक गुठनी स्थित एक आशिर्वाद नामक नन बैंकिंग में काम करता था। मृतक के परिजन संभवत शनिवार की देर रात तक पहुंच जाएंगे इसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। तब इस मामले में जांच करने में आसानी होगी। एसपी ने बताया कि उसके पास से कुछ कपड़े बरामद हुए थे। जिन्हें टीम के साथ रक्सौल भेजा गया था। वहीं एसपी ने बताया कि इस मामले में पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। लगभग मामला पूरी तरह से साफ हो चुका है। कांड के दिन से ही संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी जिससे मामले के तह में जाने में आसानी मिली। इस हत्याकांड में प्रयुक्त की गई पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है। मामला छिनतई का ही है। संदिग्धों से पूछताछ जारी है। परिजनों के आने के बाद उनसे भी पूछताछ की जाएगी।

गुठनी से भी जुड़ सकता है मामला

गुठनी स्थित आशिर्वाद नन बैंकिंग में काम करने वाले राजकुमार यादव की हत्या के मामले में पुलिस गुठनी में भी जांच कर रही है। मृतक एक नन बैंकिंग में काम करता था। ऐसे में पुलिस हर पहलु पर विशेष जांच कर रही है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में नन बैंकिंग कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सूचना नहीं देना भी संदेहास्पद है। अगर अधिकारियों द्वारा पुलिस को सूचना दे दी जाती तो मृतक की पहचान पूर्व में ही कर ली जाती और पुलिस को मामले के उद्भेदन में आसानी होती।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!