परवेज अख्तर/रघुनाथपुर (सिवान) : प्रखंड मुख्यालय बीआरसी भवन में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय, हाई स्कूल व प्लस टू तथा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें यातायात नियमों का पालन विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय करसर के नौवीं कक्षा का छात्र नीतीश कुमार का चयन हुआ। वहीं बालिका वर्ग में प्लस टू हाईस्कूल आदमपुर की नौवीं कक्षा की छात्रा अंजली कुमारी का चयन हुआ। जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अपग्रेडेड मिडिल स्कूल सुल्तानपुर की छात्रा अंजली कुमारी, बालक वर्ग में मिडिल स्कूल कन्या रघुनाथपुर का छात्र करन कुमार पड़ित का चयन हुआ। इस मौके पर बीआरपी वाजिद हुसैन एवं उपेंद्र सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
रईस को तलाश रही है नूर शब्बा, थाना बताने से कर रही इन्कार
मामला मुफ्फसिल थाने का
परवेज़ अख्तर/सिवान:- 23 अप्रैल की तड़के हथियार बंद अपराधियों ने एक यात्री की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। यह हत्या जिले के पुलिस कप्तान के घर के पीछे, मुफ्फसिल थाना से महज दो सौ कदम की दूरी पर हुई। इसकी भनक तक किसी अधिकारी को नहीं लगी। इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए गश्त पार्टी में तैनात पुअनि राजेंद्र सिंह को जांचोपरांत निलंबित कर दिया था, बावजूद इसके पुलिस के कान में जूं तक नहीं रेंग रही। ऐसे में अब खास तो दूर आम भी सुरक्षित नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ इस हत्या को बीते आज छह दिन हो गए। छह दिन में थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं और कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। बात दें कि इस कांड में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हिरासत में जिन्हें लिया गया है उनमें खुरमाबाद तकीया का रहने वाला रइस साईं, दूसरा रामू चौधरी, रामेश्वसर चौहान तथा सुनील के अलावा एक भूसा वाला भी है। हालांकि भूसा वाले को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। जबकि एक अन्य को भी पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। लेकिन जिन्हें पूछताछ के बाद भी नहीं छोड़ा गया है उनके परिजन परेशान हैं। सबसे पहले पुलिस ने इस मामले में खुरमाबाद तकीया की रहने वाली नूर शब्बा के देवर रइस साईं को हत्या के दिन ही पूछताछ के लिए उठा लिया। इसके बाद उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई । जब परिजन उसकी तलाश में ललित बस स्टैंड पहुंचे तो उन्हें पता चला कि रइस की पिटाई करते हुए पुलिस उसे मंदिर के समीप से एक अन्य साथी के साथ उठा ले गई है। इस मामले में नूर शब्बा ने बताया कि 23 अप्रैल से ही पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और जब थाने जाकर कुछ भी जानकारी ले रही हूं तो मुझे डांट फटकार कर जेल भेजने की धमकी देकर तथा महिला पुलिस को बुलाकर पिटाई कराने की धमकी थाना द्वारा दी जा रही है। ऐसे में अब परिजन को तो यह भी नहीं बताया जा रहा है कि रइस कहां है। नूर शब्बा ने बताया कि दो दिनों तक उससे मिलने दिया गया । लेकिन बाद में ना खाना ही लेकर थाने में जाने दिया जा रहा है और ना ही मिलने दिया जा रहा है। ऐसे में अब किसी अनहोनी की चिंता सता रही है। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए सभी संदिग्ध श्रीनगर के थे और पुलिस जहां घटना हुई है वहां गांजा पीने वाले नशेड़ियों को पकड़ कर किसी तरह से मामले का उद्भेदन करना चाहती है। बहरहाल अभी तक इस मामले में पुलिस किसी भी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है जिससे मृतक कौन और कहां का था इसकी जानकारी मिल सके। [sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता की पीटकर हत्या, चार आरोपित
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सहलौर गांव में शुक्रवार की सुबह दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर दहेज लोभियों ने नवविवाहिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।इसके बाद आरोपितों ने उसके शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या की शक्ल देने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच मृतका के परिवार वाले वहां पहुंचे गए थे। मृतका चाचोपाली बाबू टोला निवासी अफसर अली की 22 वर्षीय पुत्री अफसाना खातून थी। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले में मृतका के पिता के बयान पर चार लोगों को आरोपित किया है। घटना के बाद सभी आरोपित फरार हैं। बता दें कि जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाचोपाली बाबू टोला गांव निवासी अफसर अली की 22 वर्षीय पुत्री अफसाना खातून की शादी वर्ष 2016 में उपहार स्वरूप 50 हजार नकद, फर्नीचर का सामान देकर इसी थाना क्षेत्र के सहलौर गांव निवासी दोस्त मोहम्मद के पुत्र एजाजुल हक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल के लोगों ने दहेज के लिए मृतका अफसाना खातून को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसी बीच दोनों के बीच समझौता भी हुआ, लेकिन समझौता के बाद भी ससुराल के लोगों द्वारा दहेज में एक लाख रुपये की मांग की जाने लगी। जब दहेज़ की मांग पूरी नहीं हुई तो ससुराल वालों ने अफ़साना खातून को मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही जीबी नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया। मृतका के पिता अफसर अली ने सहलौर निवासी मृतका के पति एजाजुल हक, श्वसुर दोष मोहम्मद, सास समीमून खातून एवं ननद रब्या खातून को आरोपित करते हुए आरोप लगाया है कि एक सप्ताह पूर्व मेरे दामाद ने दहेज में एक लाख की मांग किया था जो मैं पूरा नहीं कर सका तो मेरी पुत्री अफसाना खातून को मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव रंजन ने बताया कि पोस्मार्टम के बाद ही हत्या का खुलासा होना संभव है। आवेदन मिली है जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।
पंक्चर बनाने का काम करता है मृतका का पिता
बता दें कि तरवारा बाजार स्थित बसंतपुर रोड पर मृतका के पिता का गाड़ियों के चक्के का पंक्चर बनाने का दुकान है। मृतका के पिता बहुत गरीब परिवार से हैं। मृतका के पिता का कहना था कि बहुत ही अरमान से मैंने अपनी बेटी की शादी की थी, लेकिन दहेज लोभियों ने एक लाख रुपये के लिए उसकी हत्या कर दी।
शरीर पर थे कई निशान
मृतका के शरीर पर कई दाग थे। उसके गले , हाथ पर जख्म के निशान पाए गए। इससे यह आशंका जताई जा रही थी कि हत्या के पूर्व उसके साथ मारपीट भी की गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है।
हत्या मामले में आरोपी को आजीवन कारावास
परवेज़ अख्तर/सिवान :- अपर जिला न्यायाधीश चतुर्थ मनोज कुमार तिवारी की अदालत ने हत्याकांड से जुड़े मामले में मुख्य आरोपित को आजीवन कारावास की सजा दी है। शुक्रवार को सजा के बिंदु पर सुनवाई करने के पश्चात अदालत ने अभियुक्त मोहन सिंह को आजीवन कारावास की सजा दी।अभियोजन की ओर से बहस करने वाले लोक अभियोजक हरेंद्र कुमार सिंह एवं सहायक अपर लोक अभियोजक रवींद्र नाथ शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने आरोपित अभियुक्त मोहन सिंह को भादवि की धारा 302 के अंतर्गत आजीवन कारावास एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत तीन साल सश्रम कारावास एवं 5000 का अर्थदंड भी दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बड़हरिया थाना के मणिक टोला निवासी रवींद्र नाथ सिंह अपने घर से बाजार एक जून 2015 को संध्या के समय जा रहे थे। तभी मलिक टोला निवासी मोहन सिंह एवं अन्य के साथ रास्ते पर नाले के पानी गिराने को लेकर विवाद हो गया। वाद विवाद के क्रम में गोली चली और रवींद्र सिंह की गोली मारकर मौके पर ही हत्या कर दी गई। रवींद्र सिंह के पुत्र मृत्युंजय के बयान पर बड़हरिया थाना में मोहन सिंह एवं अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अरुण कुमार सिन्हा ने बहस किया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
आॅटो चालकों की हड़ताल समाप्त, अवैध वसूली करते चार गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सिवान:- पिछले तीन दिनों से चल रहे आॅटो चालकों की हड़ताल शुक्रवार की देर शाम जिला प्रशासन और आॅटो चालक संघ के बीच हुई वार्ता के बाद समाप्त हो गया। बैठक में एसडीओ अमन समीर, एएसपी कांतेश मिश्रा,टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष गणेश राम, महासचिव गुड्डू कमार सहित कई चालक मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में अब अवैध रूप से ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली करने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ठेकेदार द्वारा जो छोटे आॅटो से पूर्व में निर्धारित 20 रुपया लिया जाता था अब वहां 15 रुपया लिया जाएगा। वहीं बड़े आॅटो से पहले 30 रुपया लिया जाता था अब वहां 20 रुपया लिया जाएगा। साथ ही नगर पालिका द्वारा सालाना 130 रुपया लिया जाता था वहां अब 100 रुपया लेने का आदेश जारी कर दिया गया। एसडीओ अमन समीर ने बताया कि इसके बाद सालाना टैक्स लेने के लिए एक स्थान पर नप द्वारा कैंप लगाया जाएगा और सात दिनों तक वहां आॅटो चालकों से चालान काटा जाएगा। मजहरुल हक, सिसवन, राजेंद्र पार्क के पास अवैध वूसली की रोकथाम की जाएगी। दारोगा राय कॉलेज और गोपालगंज रोड पर अवैध वसूली करते चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से रसीद भी मिली है। इसके बाद बड़हरिया और मैरवा स्टैंड जिला परिषद के अधीन आता है इसके लिए डीडीसी से आग्रह किया गया है कि वे अवैध वसूली की रोकथाम कराएं। इसके बाद यूपी से आने वाली गाड़ियों की वसूली पर रोकथाम होगी जबकि आॅटो चालकों को स्टैंड में ही गाड़ी खड़ी करनी है। इसके बाद रेलवे जंक्शन पर खड़े होने वाले आॅटो से अंदर ही टैक्स वसूलना है। एसडीओ ने बताया कि आॅटो चालकों पर नकेल कसने के लिए क्षमता के अनुसार ही सवारी को बैठाने का निर्देश दिया गया। इसके तहत अब पीछे तीन ही पैसेंजर को बैठाना है। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई होगी। इसके बाद मुफ्फसिल थाना और बिजली विभाग के पास बने आॅटो स्टैंड में ही गाड़ी लगाना है। सभी स्टैंड में नगर पालिका रेट सूची का बोर्ड लगाएगा। बैठक में यहां निर्णय लिया गया कि अगर ठेकेदार पैसे ज्यादा लेता है या रंगदारी करता है तो उसपर अधिकारी द्वारा कार्रवाई होगी। [sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
दो पेटी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के कतालपुर गांव में शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव रंजन के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने छापेमारी करते हुए सुदर्शन साह के घर से दो पेटी अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज सुदर्शन साह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि शराबबंदी कानून के बाद भी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कतालपुर गांव निवासी सुदर्शन साह धड़ल्ले से अंग्रेजी शराब की बिक्री कर रहा है जिसको लेकर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 750 एमएल के 12 बोतल तथा 180 एमएल के 48 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जिसे शनिवार को जेल भेज दिया जाएगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
डीएम के आदेश पर अस्पताल के सात कर्मियों से शो कॉज
परवेज अख्तर/सिवान: बुधवार की रात जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था इस दौरान अस्पताल में कुव्यवस्था देख डीमए ने चिकित्सक सहित अन्य कर्मियों को फटकार लगाई थी। इसके बाद डीएम ने लापरवाही बरतने वाले कर्मियों से शो कॉज और एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया था। इसके बाद शुक्रवार को डीएस एमके आलम ने अस्पताल में तैनात महिला नर्स, गार्ड व अन्य कर्मियों को शो कॉज करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है। वहीं डीएस एमके आलम ने बताया कि सात पर शो कॉज किया गया। जवाब नहीं देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बॉक्सिंग ट्रायल के लिए पटना गए खिलाड़ी
परवेज़ अख्तर/सीवान:- पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित पांच दिवसीय प्रो बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को सीवान से खिलाड़ियों की एक टोली पटना रवाना हुई। प्रतियोगिता में शामिल होने से पूर्व खिलाड़ियों का ट्रायल रखा गया है। इसमें सफल खिलाड़ी ही प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सीवान टीम के मैनेजर रोहित सिंह शौर्य ने बतया कि राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रत्येक भार वर्ग में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 10 हजार रुपए दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 5 हजार व तीसरे स्थान वाले को 3 हजार नगद व मेडल दिया जाएगा। सीवान बॉक्सिंग टीम में ज्ञानेश्वर कुमार, रोहित सिंह, शशिकांत प्रसाद, सद्दाम हुसैन, आदिल रशीद अमरजीत कुमार, नाजिर अली व शाहिद अली अपने-अपने भार वर्ग में खेलेंगे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
कनीय अभियंता को धमकी मामले में नहीं हुई कार्रवाई
परवेज़ अख्तर/सीवान:- पिछले दिनों जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में भवन निर्माण संबंधी उपयोगिता जमा कराने गई जिलास्तरीय टीम में शिक्षा विभाग के सर्वशिक्षा कार्यालय के कनीय अभियंता दीपक कुमार राय को भगवानपुर हाट प्रखंड के प्रवीण कुमार ने जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में पीड़ित अभियंता ने सर्वशिक्षा डीपीओ को आवेदन देकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। डीपीओ ने इस मामले की जांच को प्रभावित होने की संभावना को देखते हुए भगवानपुर हाट प्रखंड के अतिरिक्त प्रभार में कार्य कर रहे बसंतपुर बीईओ का प्रतिनियोजन समाप्त करने की अनुशंसा कर डीईओ को पत्र दिया है। बावजूद डीईओ चंद्रशेखर राय द्वारा कोई पहल नहीं की गई। इसके अलावा जांच के दौरान आरोपित शिक्षक के स्कूल से जब्त की गई शिक्षकों की उपस्थिति पंजी में कई गड़बड़ी उजागर हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार असैनिक निर्माण संबंधी योजनाओं से संबंधित उपयोगिता प्रमाणपत्र लेने के लिए जिलास्तरीय टीम के साथ प्रखंड संसाधन केंद्र भगवानपुर में आयोजित कैंप में गए थे। जहां वे अपने निजी वाहन से कार्यालय लौट रहे थे। इसी बीच मुदिंपुर गांववासी प्रवीण कुमार उनके कार के पास आ गए और अभद्र व्यवहार करने लगे। मना करने पर वे जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके पहले भी वे इस प्रकार की हरकत कर चुके है। आरोपित प्रवीण कुमार के पिता विद्याभूषण पांडेय पूर्व में मध्य विद्यालय रामपुर में प्रधानाध्यापक के पद थे। अपने कार्यकाल में भवन निर्माण के किए गए कार्य से अधिक राशि का उठाव कर भवन अधूरा छोड़ दिया था। इस मामले में विभाग ने कार्रवाई शुरू की तो प्रतिशोध में ऐसी घटना हुयी। इधर डीईओ ने कहा कि जांच चल रही है। जल्द कार्रवाई की जायेगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
मारपीट में पिता-पुत्री समेत तीन घायल
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के एमएचनगर थाना के सिसवां कला पंचायत के अरजानीपुर में गुरुवार की शाम साढ़े सात बजे दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व पत्थरबाजी में तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के रविन्द्रनाथ दुबे (सेवानिवृत शिक्षक) व उनकी बेटी मोनी कुमारी तथा दूसरे पक्ष के नित्यजीत दुबे शामिल हैं। मारपीट की घटना तब हुई जब बगल के ही ज्योति दुबे के मकान पर पिछले डेढ़ माह से किसी द्वारा ईंट पत्थर फेंका जा रहा था। इसे लेकर गुरुवार की शाम ज्योति दुबे व उनके बेटे ईश्वर दुबे, अमरजीत दुबे, उदयजीत दुबे व नित्यजीत दुबे रवींद्रनाथ दुबे के दरवाजे पर जाकर गाली-गलौज कर पत्थर फेंकने का आरोप लगाने लगे। जिसपर रविन्द्र दुबे व उनके घर की महिलाओं ने इन लोगों को मना किया। जिसके बाद मारपीट हो गई। इसमें दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गयी। वही रवींद्रनाथ दुबे को रड से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। साथ ही उनकी बेटी मोनी कुमारी भी घायल हो गयी। जबकि दूसरे पक्ष से नित्यजीत दुबे को भी चोट लगी है। वही रविन्द्र दुबे का इलाज कराने पीएचसी में ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया। वही सीवान के चिकित्सकों ने उचित इलाज के लिए गोरखपुर भेज दिया। घायल पक्ष ने आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]