32.3 C
Siwān
Thursday, August 21, 2025
Home Blog Page 3700

अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक दर्जन घायल

0
sadak dhurghtna

शराब का सेवन बना दुर्घटना का कारण

परवेज अख्तर/आंदर (सिवान):- ​जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार बाजार के समीप मंगलवार की रात करीब आठ बजे रघुनाथपुर-दरौली मुख्य सड़क पर उदन भवन के समीप बरातियों से भरी एक जीप और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दोनों गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि दो घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध बताया जाता है कि सानी सोनकरा निवासी कृष्णा भगत के यहां से बरात बुधवार की रात दरौली थाना क्षेत्र के गौरी गांव जा रही थी। जीप पर दर्जन भर बराती सवार थे। इस दौरान दरौली की ओर से आ रहा एक ट्रैक्टर जीप के सामने आ गया और दोनों गाड़ियों की जोरदार टक्कर हो गई। जीप में सवार नौ लोग घायल हो गए। इनमें दोनों वाहन के चालक भी शामिल हैं। सभी घायल सानी सोनकरा के निवासी बताए जाते हैं। घायलों में उपेंद्र भगत (35) , अजीत भगत (36), ललन ठाकुर (40), राजेंद्र भगत (45), हरिशंकर भगत (48),ब्रजेश ठाकुर, सत्येंद्र ठाकुर, रितेश भगत की छोटी बेटी सिमरन(10) शामिल हैं। घायलों में उपेंद्र भगत तथा अजीत भगत की स्थिति गंभीर बताई जाती है जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जबकि घायल ट्रैक्टर चालक का नाम पता नहीं चल सका है। घटना के बाद रघुनाथपुर एवं असांव पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान घंटों यातायात बाधित रहा। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त जीप एवं ट्रैक्टर को मुख्य सड़क से साइड कर बाधित यातायात को बहाल कराया। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर ली है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शहाबुद्दीन के मामलों की नहीं हुई सुनवाई

0
shahabuddin

परवेज अख्तर/​सिवान : जेल के अंदर गठित विशेष अदालत में गुरुवार को पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन से जुड़े 3 सेशन मामलों की सुनवाई नहीं हो सकी। विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में 3 सेशन मामलों की सुनवाई के लिए पूर्व से तिथि निर्धारित थी। तीन सेशन मामले क्रमश राजीव रोशन हत्याकांड मामले, दरोगा प्रसाद राय महाविद्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ मारपीट एवं राजीव रोशन हत्याकांड मामले के पूरक मामले अखलाक एवं चंदन के मामले में सुनवाई सुनिश्चित थी। सुनवाई के समय विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह, सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह एवं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मोहम्मद मोबीन एवं अन्य मंडल कारा स्थित गठित विशेष अदालत में समय पर उपस्थित हुए। किंतु विशेष सत्र न्यायाधीश बीक शुक्ला के ट्रेनिंग में पटना चले जाने के कारण अवकाश में रहने पर सुनवाई नहीं हो सकी। उधर विशेष न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव का स्थानांतरण हो जाने के कारण मजिस्ट्रेट अदालत में किसी भी मामले की सुनवाई नहीं की जा सकी।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आईबी की थी नजर, देशद्रोह के तहत होगा मुकदमा दर्ज

0
IB ne kiya khulasa

परवेज अख्तर/सिवान :- शहर के बबुनिया मोड़ से जिस युवक को पुलिस ने फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है उस पर आइबी की नजर कई दिनों से थी। आईबी के ही दिए गए रिपोर्ट के अनुसार एसपी को वरीय अधिकारियों द्वारा सूचना दी गई। इसके बाद जिला पुलिस हरकत में आई। जांच के दौरान छापेमारी को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। बुधवार को ही एसपी ने इसकी छापेमारी के लिए टीम को किस तरह से काम करना है उसका पूरा खाका खींच दिया था। इसके बाद बुधवार की दोपहर में नगर थाना, मुफ्फसिल थाना, एसआइटी की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पहले दुकान में कार्यरत चार कर्मियों को रोका गया और उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद दुकान के अंदर बने केबिन में जाकर कंप्यूटर को हैक किया गया। इसके लिए पटना से एक स्पेशलिस्ट को बुलाया गया था। उसने कंप्यूटर के हार्ड डिस्क को रिकवर करना शुरू कर दिया। इसके बाद एएसपी कांतेश मिश्रा वहां पहुंचे और उन्होंने जांच की। इसके थोड़ी देर बाद ही एसपी भी दलबल के साथ पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई। हिरासत में लिए गए मुमताल अली से सबने अपने अपने स्तर से पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में उसने सबकुछ पहले ही स्वीकार कर लिया। इसके बाद परत दर परत सबकुछ जिला पुलिस के समक्ष सामने आ गया। जांच के दौरान दुकान के काउंटर से 65 हजार 210 के विभिन्न देश जिसमें पाकिस्तान, दुबई, बांग्लादेश, बहरीन, सहित कई देशों के रिचार्ज कूपन को बरामद किया। जिनकी भारतीय करेंसी में कीमत 45 लाख रुपये है। उन्हें जब्त किया गया।

फर्जी आईडी के जरिए किया था बीओआइपी डाउनलोड

बता दें कि बीओआइपी एक साफ्टवेयर है जिसके जरिए कॉल सेंटर विदेशों के कॉल्स को कवंर्ट कर सस्ते दर में लोगों को डोमेस्टिक कॉल्स में बात कराती है। इसी के जरिए यह दिन रात कॉल्स कराया करता था। यहां से पाकिस्तान, दुबई सहित नेपाल में भी बात कराता था।

दो मोबाइल कंपनियों का ले चुका है डिस्ट्रीब्यूटरशिप

बात दें कि मुमताज अली बसंतपुर के शेखपुरा का रहने वाला है और शहर में यह एमएम कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। इसने इस फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज की बात को छुपाने के लिए दो मोबाइल कंपनी वीवो और ओप्पो का डिस्ट्रीब्यूटरशिप लिया है। साथ ही दरबार में भी एक मोबाइल का दुकान खोला है। जिससे लोगों को शक नहीं होता था।

हार्ड डिस्क, सीडी, सिस्टम को किया जब्त

पटना से आई आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने गुरुवार को जब जांच किया तो उसने पाकिस्तान और नेपाल के सारे कॉल्स के डिटेल्स कवर किए। इसके बाद उनके नंबर की जांच को उन्हें गोपनीय रखा। पुलिस इन कॉल्स के जरिए बात किए गए लोगों की धरपकड़ करेगी और उनसे पूछताछ करेगी। वहीं पुलिस ने दुकान में लगे सिस्टम, हार्ड डिस्क, सीडी, सिस्टम को कब्जे में ले लिया। खाते में आए 10 लाख से ज्यादा रुपये एसपी ने बताया कि मुमताज के खाते में एक सप्ताह से भी कम के समय में 10 लाख रुपये दूसरे जगहों से भेजा गया है जो संदिग्ध हैं। इसके बारे में खाते की जांच की जा रही है। रुपये किसने और कब ट्रांसफर किए हैं इसकी भी जांच की जाएगी।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दो साल से कर रहा था फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का काम, एसपी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

0
sp ne kiya press confrense

परवेज अख्तर/सिवान : जिला पुलिस ने बुधवार की रात जिस युवक को फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज के मामले में गिरफ्तार किया है। वह दो साल से इस काम को अंजाम दे रहा था। एसपी ने बताया कि 2016 से मुमताज इस काम में लगा हुआ था। इससे पहले वह सऊदी, दुबई, कत्तर, सहित कई अन्य देशों में रह चुका था और वहां से कॉल्स कैसे भारत में आते हैं और किस तरह से इस काम को अंजाम दिया जाता है इसकी जानकारी लेकर यहां आया। इसके बाद इसने मोबाइल दुकान की आड़ में इस फर्जी एक्सचेंज को खोला। उसके दुकान से मिले रिचार्ज वाउचर में सबसे ज्यादा पाकिस्तान बता कराने वाले वाउचर मिले हैं। वहीं सबसे ज्यादा बात पाकिस्तान और नेपाल ही हुई है। एसपी ने बताया कि पूछताछ में ही यह बात सामने आएगी कि इस कांड में उसके साथ जिले के और कौन कौन संदिग्ध शामिल हैं। एसपी ने बताया कि जिले में अभी और भी इस तरह के एक्सचेंज होने की संभावना है। जिसकी पड़ताल की जा रही है।

दुकान के अन्य कर्मियों से हुई पूछताछ

बबुनिया मोड़ स्थित अमिन सिस्टम नेटवर्क में कार्यरत जितने में भी कर्मी थे सभी से पटना एटीएस की टीम ने सघन पूछताछ की। इसके बाद उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है। इसके पहले बुधवार की रात मुमताज के पॉकेट से भी कैश मिले। जिसमें विदेशी मुद्रा भी थे। तलाशी लेने के बाद सारे रुपये को जब्त कर लिया गया।​

[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, लोगों को किया जागरूक

0
student raily

26 अप्रैल से 3 मई तक अलग-अलग कार्यक्रम, यातायात संबंधित विविध कार्यक्रम विद्यालयों में भी

परवेज अख्तर/सिवान : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर गुरुवार की सुबह स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इस क्रम में शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल एवं जेके कान्वेंट स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय से निकाली गई जो पूरे शहर में घूमते हुए गांधी मैदान में समाप्त हुआ। प्रभात फेरी को सदर एसडीओ अमन समीर ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। इस दौरान बच्चों के द्वारा ‘तेज गति-जीवन की क्षति’, ‘आफ्टर व्हिस्की-ड्राइविंग रिश्की’, ‘जो सुरक्षा नियम तोड़ेगा-वह जल्दी दुनिया छोड़ेगा’ जैसे सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे लगाए गए। प्रभात फेरी में शामिल बच्चे शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया। इस अवसर पर एमवीआइ राकेश कुमार ने बच्चों को आए दिन सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि ड्राइविंग के समय मोबाइल फोन और म्यूजिक सिस्टम का उपयोग नहीं करना चाहिए। शराब का सेवन नहीं कर गाड़ी नहीं चलाना चाहिए। वहीं उन्होंने बताया कि गाड़ी की स्पीड उतनी ही होनी चाहिए जितनी में हम नियंत्रण कर सकें। साथ ही उन्होंने सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने आदि जैसे सलाह दिया। प्रभात फेरी गोपालगंज मोड़, जेपी चौक, बबुनिया मोड़, अस्पताल मोड़ होते हुए गांधी मैदान पहुंचा जहां एमवीआइ राकेश कुमार ने छात्रों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाया। मौके पर डीपीओ एसएसए समर बहादुर सिंह, प्रवर्तन अवर निरीक्षक अनीश कुमार समेत विद्यालयों के शिक्षक सहित स्कूल के दर्जनों बच्चे मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पूरे देश में 29वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने 26 अप्रैल से तीन मई तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए है। 27 अप्रैल को शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में स्कूलों एवं महाविद्यालयों में जिला प्रसासन द्वारा प्रकाशित हैंडबील वितरित किया जाएगा। 28 अप्रैल को वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं सड़कों पर लगे बैनर पोस्टर हटाया जाएगा जिससे चालकों के मन विचलित होता है। 29 अप्रैल को नुक्कड़ नाटक, 30 अप्रैल को विशेष दल द्वारा सघन जांच अभियान, 1 मई को पथ निर्माण से जुड़े सभी विभागों का कार्यक्रम, 2 मई को सभी वाहन डीलरों के साथ बैठक एवं 3 मई को सेमिनार आयोजित कर समापन किया जाएगा। इसके अलावा विद्यालयों में 26 से 30 तक विभिन्न प्रतियोगिता सड़क सुरक्षा संबंधित रखा गया है। इसमे वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, चेतना सभा में शिक्षकों द्वारा सड़क सुरक्षा पर परिचर्चा, निजी विद्यालयों के संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

student

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ठेकेदार एवं गुर्गों ने दूसरे दिन ऑटो चालक को पीटा, इलाज के लिए पहुंचा सदर अस्पताल

0
siwan auto hadtal

हड़ताल पर डटे है ऑटो चालक जारी रहेगा हड़ताल, प्रशासन का कोई पदाधिकारी सुध लेने वाला नही

परवेज अख्तर/सिवान :- ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली को लेकर शहर के लगभग एक हजार ऑटो चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। हड़ताल के दूसरे दिन गुरुवार को गुस्साए ठेकेदार मनोज कुमार एवं उसके गुर्गे अजय कुमार, मिट्ठू कुमार तथा गुड्डू कुमार ने शहर के एक ऑटो चालक को जमकर पिटाई की। पिटाई के बाद ऑटो चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। मामला के बारे में बता दें कि अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर दूसरे दिन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुर्माबाद निवासी सह ऑटो चालक बनारसी चौहान जब बस स्टैंड गेट पर बाहर से आ रहे ऑटो को शहर में प्रवेश से रोक रहा था तो गुस्साए ठीकेदार मनोज कुमार एवं उसके गुर्गों ने इसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद ऑटो चालकों में रोष व्याप्त है। बनारसी चौहान को पीठ एवं पैर में चोट आई है। वही हड़ताल का नेतृत्व कर रहे यूनियन के महासचिव गुड्डू कुमार ने कहां की अब और ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऑटो चालक दो दिन से हड़ताल पर हैं लेकिन प्रशासन का कोई भी पदाधिकारी अभी सूद लेने तक नहीं पहुंचा है। उन्होंने बताया कि अगर ऐसा ही रवैया चलता रहा तो मजबूरन रणनीति बनाकर शहर में आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। गुड्डू ने बताया कि गुरुवार की रात ऑटो चालकों की बैठक बुलाई गई है बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। ऑटो चालक की पिटाई के बाद शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के ऑटो चालकों में रोष व्याप्त है। पिटाई के बाद इलाजरत बनारसी चौहान को देखने के लिए ऑटो चालक संतोष कुमार, रामबालक चौबे, दिनेश कुमार, नासिर हुसैन, वीरेंद्र गिरी समेत अन्य मौजूद थे। सदर अस्पताल में मौजूद ऑटो चालकों ने नारेबाजी कर प्रशासन द्वारा नजर अंदाज करने को लेकर हो- हल्ला भी किया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सात पदों के चुनाव के लिए 29 ने भरा नामांकन पर्चा

0
chunav ticket

अध्यक्ष, सचिव समेत सात पदों के लिए हुए नामांकन, मुख्य चुनाव पदाधिकारी के देख-रेख में हुआ नामांकन

29 अप्रैल को होगा मतदान एवं मतगणना, नामांकन के बाद सभी लगे चुनाव प्रचार में

परवेज अख्तर/सिवान:- बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के सात पदों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार को पुलिस लाइन में 29 लोगों ने नामांकन किया। वही डेलिगेट के लिए लोगों ने नामांकन किया है। पुलिस लाइन स्थित निर्मित निर्माणाधीन भवन में पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यालय में शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन कार्य पूरा करने के लिए बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन पटना के प्रदेश उपाध्यक्ष बालकांत शर्मा बतौर चुनाव पर्यवेक्षक तथा मधुबनी शाखा के शाखा अध्यक्ष संजय कुमार यादव बतौर मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रूप में मौजूद थे। इनके देख-रेख में नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई गई। बता दे कि नामांकन पर्चा 10 बजे से 2 बजे तक भरा गया। मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने बताया की नामांकन पर्चा भरने के लिए जिले का सिपाही होना आवश्यक था। इन्होंने बताया कि प्रत्येक पदों के नामांकन पर्चा में एक समर्थक एवं एक प्रस्तावक होना जरूरी था। इसकी जानकारी पूर्व में ही दे दी गई थी। नामांकन पर्चा नामांकन के लिए बने एक टेबल पर ही किया गया। नामांकन पर्चा के लिए नामांकन राशि प्रत्येक पद के लिए 1551 रुपया तय रखा गया था। जो मुख्य चुनाव पदाधिकारी के पास जमा किया गया। चुनाव पदाधिकारी के अनुसार 29 अप्रैल को पुलिस लाइन में होने वाले चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा, डीएसपी पुलिस लाइन को पत्र लिख विधि व्यवस्था के लिए अवगत करा दिया गया है। वही इन्होंने चुनाव के लिए डीएसपी पुलिस लाइन कब कार्यालय में मतदान केंद्र बनाने का भी पत्र लिखा है। इन्होंने बताया कि जिले में कुल कितने वोटर है इसकी जानकारी एसपी कार्यालय से मांगी गई है। बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के सात पदों के लिए कुल 29 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा है जिसमे चार गुट के है तथा एक निर्दलीय नामांकन पर्चा भरे है। निर्दलीय नामांकन पर्चा भरने वाले में अजय कुमार रंजन उर्फ पप्पू यादव जो पीटीसी सिपाही है। इन्होंने सचिव पद के लिए निर्दलीय नामांकन पर्चा भरा। वही एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह टाई शीट चार को अपना समर्थन दे रहे है। वे टाई शीट चार के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे है। वही 12 डेलिगेट के पदों के लिए चारों पक्षों की ओर से लोगों ने नामांकन किया है। नामांकन करने पहुंचे उम्मीदवारों के साथ उनके समर्थक मौजूद थे। नामांकन के क्रम में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का इंतेजाम किया गया था। सुबह 10 बजे से लेकर शाम 2 बजे तक नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल संपन्न हो गया। चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन करने वाले उम्मीदवार अपना नाम स्वेच्छा से 27 अप्रैल को वापस ले सकते हैं। मौके पर सहायक चुनाव पदाधिकारी रविंद्र पासवान, जितेंद्र कुमार, एवं दिगंबर कुमार मौजूद थे।

इन्होंने भरा नामांकन पर्चा

टाई शीट वन :
सूरज कुमार,अध्यक्ष
मो. मोख्तार खां, उपाध्यक्ष
मनोज राम, सचिव
उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष
राजीव कुमार तिवारी, सयुक्त मंत्री
पप्पू कुमार, केंद्रीय सदस्य
रितेश कुमार, अंकेक्षक

टाई शीट टू :
अमरेंद्र कुमार यादव, अध्यक्ष
राजीव रंजन, उपाध्यक्ष
विनोद कुमार, सचिव
अमरेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष
बाबुद्दिन खान, सयुक्त मंत्री
चंदन कुमार, केंद्रिय सचिव
सुनील कुमार, अंकेक्षक

टाई शीट थ्री :
संतोष कुमार यादव, अध्यक्ष
रीता कुमारी, उपाध्यक्ष
सुरेंद्र कुमार, सचिव
विनय कुमार मुर्मू, कोषाध्यक्ष
विकाश कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री
मृत्युंजय कुमार चौधरी, केंद्रीय सचिव
पवन कुमार, अंकेक्षक

टाई शीट चार :
रंजन कुमार सिंह, अध्यक्ष
संतोष पांडेय, उपाध्यक्ष
संजय कुमार, सचिव
चंद्रभूषण पाल, कोषाध्यक्ष
श्याम बाबू साह, संयुक्त मंत्री
तहियात हुसैन, केंद्रीय सदस्य
मृगनेन्द्र कुमार सिंह, अंकेक्षक

एक नजर चुनाव पर
26 को नामांकन 10 बजे से 2 बजे तक
27 को स्कूटनी एवं नाम वापसी 10 बजे से 2 बजे तक
29 को मतदान सबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक, मतगणना रात्रि 8 बजे से।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाला 45 लाख के साथ गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर,​ सिवान :- शहर के बबुनिया मोड़ स्थित एक मोबाइल दुकान में फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज चलाने वाले एक युवक को जिला पुलिस ने बुधवार की रात 65 हजार विदेश डॉलर के साथ गिरफ्तार कर लिया। इन डॉलरों की कीमत भारत में 45 लाख के करीब आंकी गई है। मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर मामले का उद्भेदन किया। गिरफ्तार व्यक्ति बसंतपुर थाना के शेखपुरा का मुमताज अहमद है। जो शहर के एमएम कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है और दो मोबाइल कंपनियों का डिस्ट्रीब्यूटर भी है। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सिवान में एक व्यक्ति द्वारा फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज चलाया जा रहा है और यहां से पाकिस्तान, दुबई, बेहरीन, सहित कई देशों में बात कराया जाता है। इसके बाद जांच की गई तो पता चला कि शहर के बबुनिया मोड़ के पास किसी दुकान से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाद वहां बुधवार की शाम चार बजे छापेमारी के लिए नगर सहित मुख्यालय के अन्य थानों के पदाधिकारियों को भेजा गया। यहां पहुंच कर मैंने खुद जांच की और सिस्टम की तलाशी की तो कई संदिग्ध कागजात और अन्य सामान मिले। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। जांच के दौरान ही सऊदी, दुबई, बेहरीन, पाकिस्तान सहित अन्य देशों के डॉलर मिले जो 45 हजार के करीब थी। ये इंडियन करेंसी के तहत 45 लाख से ज्यादा हैं। गिरफ्तार युवक पर देशद्रोह के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। वहीं एसपी ने बताया कि इस मामले में अभी और गिरफ्तारी हो सकती है। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ चल रही है। एसपी ने बताया कि यह गंभीर मामला है कि एक व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से बीओआइपी के जरिए कॉल्स कराए जा रहे हैं और उसे इंटरनेशनल कॉल्स के रेट की जगह डोमेस्टिक कॉल्स के चार्ज में बदल दिया जा रहा है।​

farjiwada[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दूसरे दिन भी जारी ऑटो चालकों की हड़ताल, आम लोग परेशान

0
tempo

परवेज अख्तर, ​सिवान :- दो दिनों से शहर के ऑटो चालक संघ की हड़ताल जारी है। हड़ताल की वजह से शहर के लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इस मामले को लेकर कोई पहल नहीं की गई है। ऑटो चालकों ने हड़ताल स्टैंड के ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली को लेकर किया है, लेकिन प्रशासन अभी तक इस मामले में ऑटो चालकों के सुध तक लेने नही पहुंचा है। हड़ताल से सबसे ज्यादा त्रस्त सफर करने वाली जनता है, जो ऑटो के लिए घंटों इंतजार कर रही है लेकिन ऑटो का अता पता नहीं है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या अन्य स्थानों पर रात हो या दिन ऑटो का इंतजार कर सभी यात्री सड़कों पर कर रहा है। रात को ट्रेन से उतर रहे यात्री ऑटो के चक्कर मे पूरी रात स्टेशन पर ही गुजार रहे हैं। शहर में लगभग एक हजार ऑटो चालकों के हड़ताल पर रहने से सबसे ज्यादा परेशानी बाहर से आए हुए यात्रियों को हो रही है। ऑटो चालकों की हड़ताल का फायदा रिक्शा एवं निजी वाहन वाले उठा रहे हैं। हड़ताल के दूसरे दिन तापमान में तपती धूप में लोगों को पैदल जाने को मजबूर होना पड़ा। बता दें कि शहर के स्टेशन मोड़, हसनपुरा मोड़, बबुनिया मोड़, तरवारा मोड़, जेपी चौक,ललित बस स्टैंड, बड़हरिया मोड़ अन्य जगहों पर ऑटो नहीं जाने से लोगों के बीच त्राहिमाम मचा हुआ है।

पैदल ही निकल पड़े सड़कों पर

जंक्शन पर विभिन्न जगहों से पहुंचे यात्रियों को गुरुवार को पैदल ही यात्रा करते नजर आए। जंक्शन पर दूर दराज से आने के बाद जब घंटों ऑटो के इंतजार करने के बाद भी गाड़ी नहीं मिली तो यात्री मजबूर होकर रिक्शा चालकों के पास गए तो चालकों ने तीन गुना से ज्यादा भाड़ा की मांग शुरू कर दी। इसके बाद मजबूर होकर जो सक्षम थे वे उनकी सवारी के साथ गए और जो असक्ष्म थे वे पैदल ही यात्रा करने को मजबूर हो गए।

आॅटो नहीं चलने से रिक्शा चालकों की हो रही कमाई

शहर में आॅटो चालकों के हड़ताल एक तरफ जहां आम राहगीरों को परेशानी हो रही है वहीं रिक्शा चालकों को इससे काफी फायदा भी हो रहा है। रिक्शा चालकों की कमाई भी खूब हो रही है। देर रात तक शहर की सड़कों पर रिक्शा चालकों को लोगों को लेकर आते जाते देखे जा रहे हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भीड़ देख कार्यक्रम छोड़ भागे भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव

0
khesari lal

परवेज अख्तर, ​दरौली, (सिवान): टड़वा परसियां चौक बाजार स्थित नव निर्मित सर्व मंगला देवी मंदिर परिसर में चल रहे प्रतिष्ठात्मक पराशक्ति शक्ति शतचंडी महायज्ञ के सातवें दिन गुरुवार को आयोजित देवी जागरण में भोजपूरी अभिनेता व गायक खेसारी लाल यादव के जागरण कार्यक्रम के दौरान अनियंत्रित भीड़ को देख भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी व खेशारी लाल यादव ने मंच छोड़ भाग निकले। इधर देवी जागरण को सुनने के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से महिलाएं-पुरुष व बालक-बालिका, वृद्ध यज्ञ स्थल पर सुबह से हीं पहुंच गए थे। जागरण शुरू होते हीं भीड़ अनियंत्रित हो गई जिससे अफरा तफरी मच गई। उधर काजल राघवानी व खेसारी को सुनने व देखने आए लोगों ने जब यह जाना की दोनों कलाकार कार्यक्रम छोड़कर चले गए तो वे आक्रोशित हो गए। इधर देवी जागरण में लगभग 20 हजार से अधिक आए लोगों की भीड़ से दरौली-गुठनी मेन रोड पर एक घंटा जाम भी लग गया। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलना पड़ी। जागरण शुरू होने से पहले समिति के तरफ से प्रतिमा खेसारी लाल यादव व काजल राघवानी को भेंट कर सम्मानित किया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!