16.3 C
Siwān
Tuesday, December 23, 2025
Home Blog Page 38

आंदर: ट्रैक्टर पलटने चालक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

0
  • ईंट लाने के लिए जा रहे थे दोनों युवक
  • मामला आंदर थाना के तियांय बाजार के समीप की

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र की तियांय बाजार के समीप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान पड़री लक्ष्मी राम गांव निवासी ओसिहार यदाव के पुत्र अमित कुमार यादव (22) के रूप में की गई. वहीं घायल हिमांशु कुमार हैं.घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अमित गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाता था. सोमवार की सुबह अंबिका चौधरी की चिमनी से अमित और हिमांशु ईंट लाने के लिए जा रहे थे. अभी वे लोग तियांय बाजार के समीप पहुंचे हीं थे कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में दोनों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया. जबकि हिमांशु का इलाज चल रहा है.इधर जैसे ही इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को लगी, सदर अस्पताल में पहुंच दहाड़ मारकर रोने गले. सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव का पंचनामा किया गया और घायल के परिजनों का फर्द बयान लिया गया. जिसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. इधर सोमवार की संध्या अमित का शव उसके पैतृक गांव पड़री पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया.

तीन भाइयों में सबसे छोटा था मृतक

बताते चलें कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था जो परिवार के पालन पोषण के लिए ट्रैक्टर चलाने का काम करता था. परिजनों ने बताया कि इसके बड़े भाई का भी कुछ दिन पहले रोड एक्सीडेंट में ही मौत हो गई थी. आज यह भी चल पड़ा. अब घर का चिराग जलाने के लिए इसका एक ही भाई बचा है.

घटना की पुलिस कर रही जांच

घटना के बाद स्थानीय पुलिस को घायल ही होने का सूचना थी. लेकिन पुलिस को जैसे ही अमित की मौत की सूचना लगी, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई. पुलिस का कहना है कि आखिर घटना कैसे हुई है इसकी जांच की जा रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जीरादेई: लक्ष्मी महायज्ञ को लेकर निकाली कलश यात्रा, 1008 कन्यायें हुईं शामिल

0

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हुलिया टोला दुर्गा मंदिर जीरादेई में श्री लक्ष्मी महायज्ञ सह चतुर्थ वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया है. इस उपलक्ष्य में यज्ञ स्थल से सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई. यात्रा में क्षेत्र की 1008 कन्यायें कलश यात्रा में सम्मिलित हुई. यात्रा में झांकी, रथ, हाथी, घोड़े, बैंड बाजे, डीजे व बैनर पोस्टर आकर्षण का केंद्र रहा. जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए पानी, शर्बत, मिठाई सहित अन्य प्रकार की स्टॉलें ग्रामीणों द्वारा लगाई गई थी.यज्ञाचार्य पंडित लक्ष्मी निधि मिश्र ने बताया कि यह महायज्ञ सोमवार से प्रारंभ होकर शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा.

महायज्ञ में दिन में राम लीला व रात्रि में रास लीला का आयोजन किया गया है. इसके अतिरिक्त सभी श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे भंडारे भी चलाये जायेंगे. यात्रा यज्ञ स्थल से चल कर भरौली सोना नदी में जल भरी किया गया. मुख्य यजमान जनार्दन सिंह व उमा देवी हैं. यज्ञाध्यक्ष श्री श्री 1008 श्री रामनारायण दास जी महाराज हैं. मौके पर गोलू पांडेय, अनुज पांडे, प्रकाश तिवारी, सत्यम शुक्ल, मनीष मिश्र व त्रिभुवन पांडेय सहित यज्ञ समिति के प्रेमचंद सिंह, मिथलेश सिंह, संजय सिंह, सुभाष पंडित सहित अन्य शामिल रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौतन: आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के हसुआं में आयुष्मान कार्ड बनवाने पहुंची महिला के साथ अश्लील हरकत करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गए. घायल महिला मीना देवी ने थाने में लिखित आवेदन देकर गांव स्थित जनवितरण प्रणाली दुकानदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए डीलर के यहां गई थी. जब डीलर से इसके बारे में जानकारी मांगी तो भड़क गए और मेरे साथ बदतमीजी करने लगे.

मेरे मना करने पर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे तथा उनके घर के अन्य सदस्य लाठी डंडे से हमला कर दिये. जिसके बाद गिर गई.यह देख मेरा पुत्र पवन कुमार बीच बचाव करने पहुंचा तो उसके गले से सोने का चेन तथा जेब से नकद पचास हजार रुपए छीन लिया. घायल का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. वहीं दूसरे पक्ष के घायल का इलाज सदर अस्पताल सीवान में चल रहा है. थाना प्रभारी अशोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि एक पक्ष से मीना देवी द्वारा आवेदन मिला है. मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को जन-जन तक पहुंचा कर संगठन को करें मजबूत

0

शहर के पत्रकार भवन में सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की हुई बैठक

परवेज अख्तर/सिवान: पत्रकार भवन में सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला ईकाई की बैठक जिलाध्यक्ष महादेव पासवान की अध्यक्षता हुई. संचालन नगर अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव ने किया. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के बिहार प्रदेश महासचिव सह प्रभारी सौरव कुमार पांडे ने कहा कि पार्टी के संगठन को पूरे जिला में हर घर एवं प्रत्येक बूथ तक पहुंचना है. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को जन-जन तक पहुंचा करके संगठन को मजबूत करना है, ताकि आने वाला लोकसभा चुनाव 2024 में लोजपा का उम्मीदवार बने और उसे जीता करके भेजने का काम करेंगे. सौरभ पांडे द्वारा दर्जनों लोगों को माला पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराया गया.जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी सीवान में आगामी आने वाला लोकसभा 2024 का हम सबको मिलकर तैयारी करना है.

सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी का एक प्रस्ताव पारित किया गया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लोजपा से उम्मीदवार बनायें. बिहार प्रदेश महासचिव विनोद तिवारी ने कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत कर पूरे जिला में हर घर पर कार्यकर्ता झंडा फहराने का कार्य करें. मौके पर वरीय उपाध्यक्ष मोनू गुप्ता, श्रमिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव रजनीश कुमार सिंह, दयानंद पांडे, चंदन पासवान, प्रखंड अध्यक्ष गुठनी अनिल पासवान, अजित पासवान, शैलेंद्र पासवान, राहुल कुमार सिंह, विशाल कुमार, सुजय कुमार, राहुल कुमार पासवान, मुन्ना मांझी, सागर दुबे, सरोज कुशवाहा, धमेंद्र पासवान, मासूम अली, परमा मांझी, पशुपती पारस, मो. राजू व श्रीराम मांझी मौजूद थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौतन: सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों ने थाने में दिया आवेदन

0
FIR

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मठिया बांका मोड़ रहीमपुर महावीर मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. बताते चलें कि 29 फरवरी की संध्या मठिया बंका मोड़ पक्की सड़क के किनारे रहीमपुर महावीर मंदिर के समीप एक चार पहिया वाहन ने अंगौता निवासी टुन्ना शाही उर्फ शैलेश कुमार शाही को ठोकर मार दिया था.

जहां उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया था. इधर इस मामले में परिजनों ने आवेदन देकर अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. थाना प्रभारी अशोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि मृत शैलेश कुमार शाही के भाई मिथिलेश शाही के लिखित बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरौंदा: फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना के सतजोड़ा से मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बतादें कि थाना कांड संख्या 48/24 मारपीट के मामले में मुन्द्रिका महतो कई दिनों से फरार चल रहा था. रविवार की संध्या गश्त करने के लिए दरौंदा थाना प्रभारी गए थे. जिन्होंने छापेमारी करते हुए सतजोड़ा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: ट्रक से युवती के कुचलकर मौत को ले दर्ज हुई प्राथमिकी, ड्राइवर को किया नामजद

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-गोपालगंज मुख्यमार्ग स्थित खानपुर गांव के पोखरा के समीप एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने एक युवती रुही खातून की मौत व दो युवतियों के घायल होने के मामले में ट्रक चालक को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृत रुही खातून के छोटे भाई व जीबी नगर थाना क्षेत्र के नौतन गांव के अब्दुल मजीद के पुत्र सिंधबाद के आवेदन पर पुलिस ने थाना कांड संख्या-90/24 के तहत मामला दर्ज किया है.आवेदन में कहा कि उसकी बहन रुही खातून व चचेरी बहन रजिया खातून स्कूटी से डॉक्टर से इलाज कराने के गोपालगंज जा रही थीं.

तभी खानपुर पोखरा के समीप पूर्व से खड़ी उसकी दूसरी चचेरी बहन ने दोनों को रोककर बातचीत करने लगी. आवेदक का आरोप है कि तभी नशे में धुत्त ट्रक ड्राइवर ने लापरवाही से तीनों बहनों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें रुही खातून की मौत घटनास्थल पर हो गयी.वहीं अन्य दो युवतियां गंभीर रुप से घायल हो गयीं. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रक चालक गिरफ्तार है, जो सारण जिला के अवतार नगर थाना क्षेत्र के हकीकतपुर गांव का 38 वर्षीय रंजन कुमार बताया जाता है.वहीं ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: 12 करोड़ 30 लाख से बनने वाले रेंक प्वाइंट कार्य की मिली स्वीकृति

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज रेंक प्वाइंट कार्य की स्वीकृति मिल गयी है. सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने महाराजगंज रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए उक्त बातें कहीं. सांसद ने कहा कि महाराजगंज के लिए यह एक नई सौगात है. रेल रेंक प्वाइंट हो जाना महाराजगंज का यह स्वर्णिम युग प्रारंभ होगा. जब यहां रेंक प्वाइंट पर कार्य शुभारंभ हो जाएंगे. हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार मिलेंगे.

व्यापारियों को रेल के माध्यम से आने वाले वस्तुओं को लेने के लिए बहुत दूर नहीं जाने पड़ेंगे, बल्कि उनके घर में रेल के माध्यम से वह चीज आ जाएगी जो वह सुदूर से मंगवाते थे, और सुदूर से जाकर के लाते थे उनके लिए यह बहुत ही सुनिश्चित और अपने घर में यह व्यवस्था मिलेगी.सीग्रीवाल ने बताया कि 12 करोड़ 30 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है, और रेंक पॉइंट का कार्य का शुभारंभ भी आचार संहिता लगने से पहले हो जाना सुनिश्चित किया गया है. मौके पर नगरध्यक्ष अमरजीत सिंह, युवा मोर्चा नगरध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, डॉ त्रिपुरारी शरण सिंह, अरविंद कुमार, शालू कुमार, रामबाबू प्रसाद, रिंशू पांडे, विकास कुमार सिंह, राजन सिंह आदि मौजूद रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: 2.30 करोड़ में बस स्टैंड तो 18.25 लाख में राजेंद्र उद्यान पार्क का हुआ डाक

0
Siwan Online banner
  • नगर परिषद स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गयी बंदोबस्ती
  • सभी प्रक्रिया की करायी गयी वीडियोग्राफी, काफी संख्या में लोगों ने लिया भाग

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
नगर परिषद की सैरातों की बंदोबस्ती के लिये सोमवार को नप के सभाकक्ष में बोली लगायी गयी. इसमें पहले दिन अधिकारियों और जन प्रतिधिनियों की मौजूदगी में तीन सैरातों की बंदोबस्ती की गयी. जहां 2.30 करोड़ में मौलाना मजहरूल हक बस स्टैंड तो 18.25 लाख में राजेंद्र उद्यान पार्क का डाक किया गया. सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. सबसे पहले मौलाना मजहरूल हक बस स्टैंड की डाक लगाने के लिये बोली शुरू हुयी.इस प्रक्रिया में सात लोगों ने भाग लिया और बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू की. सबसे अधिक बोली लगाने वाले श्रीनगर निवासी चंद्रेश्वर यादव को 2 करोड़ 30 लाख 43 हजार में बंदोबस्त कर दिया गया. पिछले वित्तीय वर्ष में बस स्टैंड की बंदोबस्ती 2 करोड़ 30 लाख एक हजार रूपये में हुयी थी.

वहीं राजेंद्र उद्यान पार्क कैफे एरिया के लिये पांच लोगों ने बंदोबस्त प्रक्रिया में हिस्सा लिया. इसमें सबसे अधिक बोली लगाने वाली अनुराधा कुमारी को 18 लाख 25 हजार रूपये में बंदोबस्त कर दिया गया है. रिक्शा, साइकिल और ठेला के लिये चार लोगों को भाग लेना था लेकिन एक व्यक्ति के अनुपस्थित रहने पर तीन लोगों ने बोली लगायी.इसमें सबसे अधिक बोली लगाने वाले संजय कुमार यादव को 3 लाख 72 हजार 500 रुपये पर बंदोबस्त कर दिया गया. मुख्य पार्षद सेंपी देवी ने बताया कि बस स्टैंड से 2 करोड़ 30 लाख 43 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि शेष सैरातों की बंदोबस्ती अगले तिथि 6 और 7 मार्च को किया जायेगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चैनपुर: गैस सिलेंडर चुराते दो को ग्रामीणों ने पकड़ा

0

परवेज अख्तर/सिवान: चैनपुर थाना क्षेत्र के मुबारक गांव स्थित एक घर में घुसकर सिलेंडर चोरी करते हुए दो चोरों को ग्रामीणों ने दबोचकर खंभे से बांध कर उसकी पहले जमकर पिटाई कर दी, फिर पानी पिलाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.पुलीस के अनुसार चोरों की पहचान एम एच नगर थाना क्षेत्र के उसरी बुजुर्ग निवासी आदर्श कुमार और अर्जुन साह के रूप में हुई है.मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित अरुण तिवारी ने बताया कि रविवार की रात उसके घर पर बरात आया हुआ था करीब 11 बजे रात को सभी लोग सो गए थे.

तभी दो युवक घर मे घुसा कर गैस सिलेंडर को उठा भागने लगे. उस देख कर शोर मचाया . इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर डाली. हालांकि बाद में उन्होंने उसे पानी भी पिलाया और पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया. चैनपुर थाना प्रभारी श्रवण पाल ने बताया की आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया .

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!