32.3 C
Siwān
Thursday, August 21, 2025
Home Blog Page 3701

आर्केस्ट्रा की आड़ में देह व्यापार करना पड़ा महंगा, दो गिरफ्तार ​

0
deh vyapar

परवेज अख्तर, भगवानपुर हाट (सिवान) : थाना क्षेत्र चोरौली बाजार पर अवैध रूप से संचालित आर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने बुधवार की देर शाम भंड़ाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनके चुंगल में फंसी चार लड़कियों को भी छुड़ाया गया। वहीं देह व्यापार से जुड़े चार अन्य दलाल पुलिस को देख फरार हो गए। मामले में थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि आर्केस्ट्रा संचालक नइम मियां कुछ लड़कियों को एक बंद कमरे में बंधक बना उनसे जबरन देह व्यापार कर रहा है। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी करता है। सभी लड़कियां दूसरे जगह से आर्केस्ट्रा में नृत्य करने के नाम पर लाई गई हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ छापेमारी कर बंधक बना एक बंद कमरे में रखी गईं चार महिलाओं को बंधन से मुक्त कराया और थाना लाया। ये लड़कियां बिहार और बंगाल की हैं। इस मामले में पीड़िता के बयान पर चोरौली बाजार स्थित संगम आर्केस्ट्रा संचालक नईम मियां, मुन्ना मियां एवं कलाकार फैजल फ़साना,रीया, शिवानी एवं चोरौली निवासी संजय सिंह के विरुद्ध शारीरिक शोषण करने एवं इन्कार करने पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष के अनुसार नईम मियां एवं मुन्ना मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि बल पूर्वक देह व्यापार के शोषण का शिकार बनी लड़कियों को न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान कराने हेतु भेजा गया है। जबकि फरार चार अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस के इस कार्रवाई से क्षेत्र में ख़ुशी देखी जा रही है। एक साथ पेश किया जाता था शराब और शबाब क्षेत्र में आर्केस्ट्रा के नाम पर चल रहे देह व्यापार के खिलाफ पूर्व से आवाज उठा रहे लोगों ने बताया कि यहां रोजाना ही आपराधिक किस्म के लोगों का जमावड़ा लगाता था। जबरन लड़कियों को देह व्यापार की भट्ठी में झोंका जाता था। यहां शराब पार्टी भी आम बात थी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शौच से लौट रहे युवक को चाकू मार चेन छीना

0
chaku

परवेज अख्तर,​ बसंतपुर (सिवान) :- बसंतपुर के शहरकोला में गुरुवार की सुबह पूर्व के विवाद को लेकर दो युवकों के बीच मारपीट हो गई । मारपीट में एक युवक ने दूसरे युवक को पेट में चाकू मारकर उसके गले से सोने की चेन छीन ली और घटना के बाद फरार हो गया। घायल को इलाज के लिए आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल का फर्द बयान दर्ज किया। घायल गांव का योगेंद्र राय का पुत्र बिट्टू कुमार है। मामले में बताया जाता है कि बिट्टू गुरुवार की सुबह करीब छह बजे शौच कर घर लौट रहा था। जब वह गांव के ही शत्रुघ्न राय के दरवाजे पर पहुंचा तो शत्रुघ्न राय के पुत्र विवेक कुमार उर्फ चीक्कू उसके समीप गया और उससे किसी बात को लेकर उलझ गया। इसके बाद उसने बिट्टू के गले से सोने की चेन छीन ली। जब बिट्टू ने इसका विरोध किया तो चीक्कू ने पास में रख चाकू से उसके पेट में वार कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद बिट्टू वहीं गिर कर बेहोश हो गया। आनन फानन में लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मामले में घायल के बयान पर चीक्कू को आरोपित किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​ग्राम स्वराज के तहत इंद्रधनुषी टीकाकरण अभियान शुरू​

0
tikakaran

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के विभिन्न प्रखंडों में गुरुवार को ग्राम स्वराज के तहत इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान शुरू हो गया। इसके तहत गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को टीका लगाया गया। जानकारी के अनुसार दारौंदा प्रखंड के ढेबर गांव में गुरुवार को इंद्र धनुष टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगाए गए। खासकर गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं पर विशेष ध्यान दिया गया। एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चों तक का टीकाकरण किया गया। दारौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया कि इंद्र धनुष टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर ढेबर गांव को दो भाग में बांटा गया है। एक पूर्वी आगंनबाड़ी केंद्र तथा दूसरी पश्चिमी भाग आगंनबाड़ी केंद्र पर शिविर लगी हुई हैं। इसके लिए दो मेडिकल टीम गठित किया गया है जिसमें चिकित्सा प्रभारी पवन कुमार, प्रबंधक अंजली कुमार सिन्हा, नर्स शोभा कुमारी व स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि इस गांव की जनसंख्या 1575 है।। इसके लिए मेडिकल दो टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि इस चयनित गांव में तीन चरणों में इंद्र धनुष टीकाकरण चलेगी। दूसरा चरण 21 मई से 16 जून तथा 21 जून से 27 जून तक चलेगा। सिवान जिला के पांच प्रखंड के पांच गांव में विशेष टीकाकरण अभियान चलेगा। इसके लिए भी तैयारियां चल रहीं हैं। शिविर में काफी संख्या में महिलाएं बच्चे शामिल हुए। भगवानपुर प्रखंड के सराय पड़ौली गांव में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर डॉ. कुमार ने कहा कि शून्य से दो साल के 53 बच्चों को बीसीजी, पोलियो, पेंटा, मिजिल्स एवं जेई का टीकाकरण किया गया, जबकि 20 गर्भवती महिलाओं को टेटनस का टीका लगाया गया। दरौली प्रखंड के महुजा गांव में विशेष मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण के तहत गर्भवती महिला व बच्चों को शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए गुरुवार को पहले चरण का टीकाकरण आंगनबाड़ी केंद्र पर गुरुवार को शुरू किया गया, जिसका उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वकील सिंह चौहान एवं बीडीओ चंदन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक शाहिद अली अंसारी ने बताया कि इस गांव को तीन चरणों में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जाएगा,। दूसरा आगामी 24 मई एवं तीसरा चरण 24 जून को किया जाएगा। प्रथम चरण में 12 बच्चें व 10 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं से इस गांव को शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए गर्भवती महिला एवं बच्चों का सर्वे कर लिया गया है। इस अवसर पर नोडल चिकित्सक डाक्टर धनंजय वर्मा, डाक्टर संजय कुमार, डब्ल्यूएचओ के मोनीटर सुधीर कुमार, मिंटू कुमार, विजय कुमार प्रसाद, अनिल कुमार, अभय कुमार, मनीष, प्रमोद, उर्मिला देवी, बेबी देवी, गीता देवी, सुभावती देवी उपस्थित थी। इसके अलावा अन्य प्रखंडों में टीकाकरण किया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पांच बच्चों को हाफिज ए कुरान करने पर हुई दस्तारबंदी

0
hafij

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के हसनपुरा प्रखंड के लहेजी स्थित मदरसा कादरिया अनवारुलूम में बुधवार की शाम 5 बच्चों को हाफिज ए कुरान करने पर दस्तारबंदी की गई। इसके पहले जलसा का भी प्रोग्राम किया गया। जिसकी सदारत हजरत इकरामुल हक साहब किबला ने की। नातखाह जौहर वैशालवी एवं हजरत अल्लामा मौलाना प्रो. गुलाम गौस कादरी सिवान, मुफ़्ती अली रजा मिस्बाही ने की। जिन बच्चों को दस्तारबंदी की गई उन बच्चों में मो. हामिद रजा सीतामढ़ी, मो. आशिक रजा मदारीपुर, मो. सबाब रजा मुजफ्फरपुर, मो. अकबर अली मुजफ्फरपुर शामिल हैं। इस मौके पर मदरसा के सेक्रेटरी मोहम्मद हामिद खान, सदर निजामुद्दीन खान, खजांची नुरबसर अंसारी, बिगू खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कौमी एकता में दरार डालने वालों की कलई उजागर करेगा : कौमी इत्तेहाद मोर्चा

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- शहर के एक निजी होटल में गुरुवार को कौमी इत्तेहाद मोर्चा की बैठक मौलाना मजहरूल कादरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया और बूथ स्तर तक पहुंच कर लोगों को इससे जोड़ने के बारे में विचार विमर्श किया गया। वहीं बैठक के बाद प्रेस वार्ता आयोजित कर कादरी ने कहा कि जिले के हर प्रखंड में लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ना व कौमी इत्तेहाद मोर्चा की नीति के बारे में बताना ही इस मोर्चा का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए अभियान चलाकर लोगों को इससे जोड़ा जाएगा। प्रदेश महासचिव अब्दूल करिम रिजवी ने कहा कि पूरे देश में सांप्रदायिकता की हवा को रोकने के लिए कौमी इत्तेहाद मोर्चा कारगर साबित होगा। यह मोर्चा सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेगा। इरशाद अली खान ने कहा कि आगामी 13 मई को टाउन हॉल में कौमी इत्तेहाद मोर्चा का जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है। खान ने इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। वहीं वक्फबोर्ड के चेयर मैन मंसूर आलम ने कहा कि जो लोग दिन भर फूलों को पैरों से कुचल कर चलते हैं और शाम के समय में चमन की रहनुमाई का दावा करते हैं वैसे लोगों के लिए कौमी इत्तेहाद मोर्चा अभियान चलाकर उनकी कलई को उजागर करेगा। रिजवान अहमद ने कहा कि आज देश में लोगा हिंदू मुस्लिम के बीच लड़ाई झगड़ा या विवाद करा कर आपसी भाइचारा को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। यह मोर्चा वैसे लोगों को उनके मंसूबे पर पानी फेरने का काम करेगा। बैठक में मो. रफी अहमद सफरी, प्रो. मजफूज, गुलाम हैदर, कमरुद्दीन अंसारी, इजार आलम, आमिर अहमद, लालबाबू, समेत कई लोग मौजूद थे।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मनु पर कुर्की का आदेश, आरा में हैं नगर इंस्‍पेक्‍टर

0

परवेज अख्तर/सिवान :- मारपीट से जुड़े मामले में संज्ञान के पश्चात फरार चल रहे बड़हरिया के तत्कालीन दारोगा मनु प्रसाद पर एसीजेएम 4 एन के प्रियदर्शी की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट के साथ कुर्की का आदेश पारित किया है। बड़हरिया के तत्कालीन थाना प्रभारी मनु प्रसाद वर्तमान में आरा के नगर इंस्पेक्टर हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बड़हरिया थाना अंतर्गत ग्राम निवासी अरुण कुमार सिंह के साथ तत्कालीन थाना प्रभारी मनु प्रसाद ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। उक्त कारणों से व्यथित होकर अरुण कुमार सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद दर्ज कराया था। मामले में सुनवाई के पश्चात अदालत ने वर्ष 2002 में अभियुक्त मनु प्रसाद के विरुद्ध संज्ञान लिया था। तब से मनु प्रसाद मामले में फरार चल रहे हैं। फरारी को लेकर अदालत ने गिरफ्तारी वारंट के साथ कुर्की का आदेश पारित किया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जानलेवा हमले के चार आरोपी दोषी

0

परवेज अख्तर/सिवान :- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अवधेश दुबे की अदालत ने जानलेवा हमले से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए नामजद सभी चार आरोपित धुरंधर प्रसाद, कुंदन प्रसाद, कृष्णा प्रसाद एवं मीना देवी को कांड का दोषी पाया है। अदालत में अभियोजन की ओर से बहस करने वाले अपर लोक अभियोजक अच्छे लाल यादव से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने उपरोक्त सभी अभियुक्तों को भादवि की धारा 302 के अंतर्गत दोष सिद्ध किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना के मांघर गांव निवासी कृष्णा प्रसाद एवं धुरेंद्र प्रसाद के बीच रास्ते को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। 22 अक्टूबर 2012 को प्रातः रास्ते को लेकर विवाद हुआ जो कुछ शुभ चिंतकों के प्रयास से बीच बचाव कर दोनों पक्षों को हटा दिया गया। इस बीच प्रथम पक्ष सुनीता कुमारी संध्या पांच बजे अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के बाहर दलान में बैठी हुई थी। उसी समय धुरंधर प्रसाद एवं अन्य उन पर जानलेवा हमला कर दिए जिसमें परिवार के दो सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सुनीता देवी के बयान पर भगवानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने बहस किया। अदालत दो मई को मामले में सजा सुनाएगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चोरी के उद्भेदन को जीआरपी ने लिया घोड़ा वाले बाबा का सहारा

0

परवेज अख्तर/सिवान:- वर्तमान समय में जहां विज्ञान निरंतर प्रगति कर तरह तरह के अविष्कार कर रहा है तो दूसरी तरफ इन सब से अलग हटकर सिवान जीआरपी ने अंधविश्वास पर भी यकीन करना शुरू कर दिया है। जीआरपी ने अब कांडों के निष्पादन के लिए नई तकनीक को अपनाया है। यह तकनीक नहीं बल्कि हास्यास्पद है। जीआरपी ने चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए तांत्रिक का सहारा लेना शुरू कर दिया है। इस तांत्रिक को घोड़ा वाला बाबा कहा जाता है। हैरानी की बात यह है कि 21वीं सदी में जीआरपी प्रभारी इस तकनीक पर विश्वास कैसे कर रहे हैं यह समझ से परे हैं। मामले में बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व रेलवे कॉलोनी निवासी सह रेल कर्मचारी अनिल कुमार श्रीवास्तव के घर में भीषण चोरी हुई थी। इस चोरी के मामले के उद्भेदन में जीआरपी को फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है। इसी मामले में नया मोड़ उस समय आया है कि मंगलवार की दोपहर जीआरपी प्रभारी नंद किशोर पीड़ित के घर एक तांत्रिक को लेकर पहुंच गए और मकान के गृहस्वामी को हर कमरे को दिखाने को कहा। इसके बाद तांत्रिक ने हल्दी और तेल गृहस्वामी को दिया और उसे रात में जलाकर उससे निकलने वाली राख को सुबह में अंगूठे में लगाने की सलाह देते हुए कहाकि इससे चोर की तस्वीर सामने आ जाएगी। इस बाबा का नाम रामकरण पांडेय है जो हुसैनगंज के हबीब नगर का रहने वाला है और इसे लोग घोड़ा वाला बाबा के नाम से जानते हैं। तांत्रिक ने बताया कि उसका मजार मैरवा में है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो बुधवार को एक बार फिर से तांत्रिक गृहस्वामी के घर पहुंचा और उसने अपने मजार पर जाने को कहा। हैरानी की बात तो यह है कि जिस पर विज्ञान भी विश्वास नहीं करता उस पर भला जीआरपी कैसे विश्वास कर रही है। इस मामले में पीड़ित ने रेल एसपी सहित जिला एसपी को पत्र भेजकर सारे वाक्या की जानकारी दी है।

कहते हैं जीआरपी प्रभारी

चोरी के मामले की जांच की जा रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। लोगों ने कहा तो चोरी के मामले में उद्भेदन के लिए तांत्रिक को बुलाया गया, लेकिन पुलिस के जांच करने का तरीका कुछ और है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।
नंद किशोर[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

8 को होगी लड्डन की सीवान कोर्ट में पेशी, आर्थिक तंगी का दिया हवाला

0
jamanat kharij

परवेज अख्तर/सिवान:- पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड से चर्चा में आए अजरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए कोर्ट से गुहार लगाई है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की अदालत में आवेदन देकर लड्डन ने अपनी माली हालत खराब होने की सूचना दी है। लड्डन के अधिवक्ता नवीन कुमार श्रीवास्तव ने लड्डन की ओर से अदालत में याचिका दाखिल कर निवेदन किया है कि लड्डन आर्थिक तंगी से गुजर रहा है तथा इस संकट से उबरने के लिए उसको जमीन बेचने की आवश्यकता है। ऐसा तभी संभव है जब वह सिवान में आकर अपना जमीन बेच सके और तंगी से उबर सके। सुनवाई के समय वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के तहत अदालत में भागलपुर सेंट्रल कारा से लड्डन की पेशी हुई। अधिवक्ता नवीन कुमार श्रीवास्तव ने अदालत से निवेदन किया की प्रशासनिक कारणों से वर्तमान में लड्डन भागलपुर सेंट्रल कारण बंद है। वासिंद्र नाथ पांडेय हत्याकांड मामले में भी लड्डन नामजद अभियुक्त है। हुसैनगंज थाना कांड संख्या 356/17 में आवेदन देकर लड्डन ने जमीन बेचने की अनुमति अदालत से मांगी है। दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात अदालत ने लड्डन को जमीन विक्रय करने की अनुमति प्रदान करते हुए आगामी 8 मई को कोर्ट में पेश करने का आदेश पारित कर दिया। अदालत ने जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान एवं रजिस्टर को भी आदेश की प्रति प्रेषित करने का आदेश पारित कर दिया है। विदित रहे कि अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभियुक्त है। मामले की सुनवाई सीबीआई अदालत कर रही है। इस बीच होमगार्ड के जवान वासिंद्र नाथ पांडे हत्याकांड मामले में भी मुख्य षड्यंत्रकारी के रूप में लड्डन नामजद है। जेल में बंद रहने के कारण आर्थिक तंगी से उबरने को लेकर अदालत में उक्त आशय का आवेदन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दिया है जिस पर अदालत ने आदेश पारित करते हुए 8 मई की तिथि पेशी के लिए निर्धारित की है। [sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक में प्रधानमंत्री सड़क योजना की गुणवत्ता पर सवाल, जांच का निर्देश

0
pmgsy

जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक, सांसद ने दिए कई निर्देश

बैठक में अध्यक्ष, सचिव, सदस्य रहे उपस्थित, केंद्र सरकार की योजनाओं की हुई समीक्षा, अगली बैठक 14 जुलाई को

परवेज अख्तर/सिवान : समाहरणालय के सभागार में सांसद ओमप्रकाश यादव की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति दिशा की बुधवार को बैठक हुई। जिसमें डीएम महेंद्र कुमार सदस्य सचिव, जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति सिवान तथा संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता, योजनाओं के योजना पदाधिकारी, समिति के सदस्य, सहित सभी प्रखंड प्रमुख सदस्य एवं विभागीय कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद ओमप्रकाश यादव ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पथ निर्माण, NHPC, शिक्षा विभाग, मध्यान भोजन की योजना विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, साक्षरता अभियान, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एव शहरी, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग की योजना, नगर विकास विभाग की योजनाएं, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, आपूर्ति विभाग एवं राजस्व विभाग सहित लघु सिंचाई, कल्याण योजना, भू अर्जन विभाग, बिजली विभाग सहित केंद्र सरकार की 32 योजनाओं की समीक्षा किया। इस दौरान बैठक में उपस्थित सदस्यों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी सड़क योजना के कार्यों में असंतोष जाहिर किया। सदस्यों ने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाया। इस संदर्भ में अध्यक्ष सह सांसद ओमप्रकाश यादव ने सदस्यों द्वारा उठाये गए सवाल प्रधानमंत्री सड़क योजना की गुणवत्ता पर कहां की गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जाएगा। इन्होंने निर्देश दिया कि जहां भी सड़क का निर्माण किया जा रहा है वहां कनीय अभियंता मौजुड़ रहे। साथ ही कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर सदस्यों के द्वारा असंतोष जाहिर किए गए सड़कों का जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपे। बैठक में उपस्थित सदस्य प्रदुमन रॉय ने सवाल उठाया कि आपदा के लिए बिहार सरकार ने जिले को 112 चापाकल भेजा था। लेकिन इसमें घोर लापरवाही बरती गई है एवं कितना चापाकल गड़ चुंका है इसकी भी पूरी जानकारी सही आकंडो में नही दी जाती है। इसपर जबाब दिया गया है कि अभी तक 51 चापाकल गड चुंका है। सदन की बैठक में शहर एवं ग्रामीण इलाकों में बने जलमीनार जो कार्य नही करता इसपर सभी सदस्यों ने सवाल उठाया तो अध्यक्ष एवं सचिव ने जांच का निर्देश दिया। वही सदस्यों ने कहां की जांच के लिए लिख तो दिया जाता है लेकिन उसका धरातल पर जांच किया जाता है या नही इसकी जानकारी शिकायतकर्ता को नही मिलती इसपर अध्यक्ष, सचिव ने जांच दल के साथ शिकायतकर्ता को भी रखने का निर्देश दिया ताकि पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही सदन में यह प्रस्ताव रखा गया कि मनरेगा से प्रत्येक प्रखंडो में एक उच्च विद्यालय की चहारदीवारी कराई जाए। वही सदन में विपक्षी दल के नेता सह गोरियाकोठी विधायक सत्यदेव सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना में घोर गड़बड़ी का आरोप लगया। इन्होंने बताया कि 206-17 एवं 2017-18 में अभी तक 134 आवास ही बन पाए है। जबकि पांच हजार लाभुकों का पैसा का आवंटन कर दिया गया है। जिसपर जांच का निर्देश दिया गया है। वही इन्होंने शौचालय में भी धांधली का आरोप लगाया जिसपर जांच का निर्देश दिया गया। वही सात निश्चय पर इन्होंने सवाल उठाया कि इसके तहत सभी कार्य घटिया तरीके से किये जा रहे है। नलजल योजना के कार्यो पर असंतोष जताया जिसपर जांच का निर्देश दिया गया। वही इन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बन रहे सड़को में बालू की जगह मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। इसपर सचिव एवं अध्यक्ष ने अविलब जांच का निर्देश दिया। साथ ही इन्होंने जिले में हर प्रखंड में हुए वृक्षारोपण पर सवाल उठाया और कहां की किसी भी प्रखंड में एक भी वृक्ष नही है। इसमे करोड़ों ख़र्च किए गए। वही कसके अलावा विधान पार्षद प्रो वीरेंद्र नारायण यादव ने शिक्षा एवं पीएचइडी विभाग पर जमकर बरसे। उपस्थित सदन में अध्यक्ष ओमप्रकाश द्वारा कहां गया कि केंद्र सरकार की किसी भी योजना में कोताही नही बर्दाश्त की जाएगी। अध्यक्ष ने सचिव सह डीएम को इसपर सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया। सचिव ने बताया कि केंद्र की योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। एवं अगली बैठक 14 जुलाई को निर्धारित की गई। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, विधायक व्यासदेव प्रसाद, श्यामबहादुर सिंह, हेमनारायण साह, रमेश सिंह कुशवाहा, हरिशंकर यादव, सत्यदेव सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष सिंधु देवी, समेत सभी प्रखंडो के प्रमुख एवं पदाधिकारी मैजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!