परवेज अख्तर, सिवान :- जिला युवा राजद के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय पर राजद नेता एवं कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय भूख हड़ताल किया। कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के साथ हो रहे अमानवीय दुर्व्यवहार केंद्र एवं राज्य सरकार के विरुद्ध आक्रोश प्रकट किया। साथ ही मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने इस दौरान कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार सोची-समझी साजिश के तहत हमारे लोकप्रिय नेता मो. शहाबुद्दीन को परेशान कर रही है। अगर हमारे नेता डॉ. मो. शहाबुद्दीन को पूर्व सांसद की हैसियत से दिल्ली के तिहाड़ जेल में सम्मान नहीं मिला तो केंद्र एवं राज्य सरकार के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर विधायक हरिशंकर यादव ने कहाकि मो. शहाबुद्दीन को पहले जेल में सामान्य कैदी की तरह रखा गया और बाद में एक अंधेरे वाले सेल में रखकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। इस दौरान राजद नेता हमीद रजा खां उर्फ डब्ल्यू खान, मो.एहतेशामुल हक सिद्दीकी, अजय चौहान,मो. मोबीन, कृष्णा देवी, अनिल यादव, शरीफ खां, ओसिहर यादव,नंदजी राम, प्रो. लड्डन खां, मो. आसिफ अनवर, सत्येंद्र मिश्रा, लालबाबू चौधरी, कमलेश प्रसाद, संजय कुशवाहा, महफूज आलम, एकराम, ललन चौधरी, हरेंद्र सिंह पटेल, ओमप्रकाश यादव, बबलू अंसारी, सैयद इकबाल समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शहाबुद्दीन के मामलों की सुनवाई
परवेज अख्तर ,सिवान:- मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में गुरुवार को पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े चार सेशन मामलों की सुनवाई हुई। विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में पूर्व से चार मामले सुनवाई के लिए निश्चित थे। विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह के पटना से सिवान मंडल कारा स्थित विशेष अदालत में नहीं पहुंचने के कारण सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह ने अभियोजन का पक्ष रखा। अदालत में कमरुल हक अपहरण, कांड प्रफुल्ल पटेल हत्याकांड, राजीव रोशन हत्याकांड से जुड़े पूरक मामले अखलाख एवं चंदन के मामले के अतिरिक्त एक अन्य क्रिमिनल रिवीजन बाद में संक्षिप्त सुनवाई की गई। अदालत ने सभी मामलों में संक्षिप्त सुनवाई करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश पारित कर दिए। अदालत में अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक रामराज प्रसाद के अतिरिक्त बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मो. मोबीन, उत्तीम मियां एवं अन्य उपस्थित थे। उधर मोहम्मद शहाबुद्दीन के अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने तिहाड़ जेल प्रकरण पर स्पष्ट करते हुए बताया कि गत नवंबर 2017 में उन्होंने विशेष अदालत में सोलिटरी कंफाइनमेंट की धारा 73 से 78 के प्रावधान का हवाला देते हुए अदालत के माध्यम से यह जानने का प्रयास किया था कि मो. शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल में एकांत कारावास में क्यों रखा गया है। उक्त व्यवस्था के अंतर्गत अभियुक्त को 3 माह ही रखने की व्यवस्था है। किंतु तीन माह बीत जाने के बाद भी मो. शहाबुद्दीन को एकांत कारावास में किस वजह से रखा गया है। उक्त मामले पर सुनवाई करने के पश्चात विशेष अदालत ने तिहाड़ जेल के विधि शाखा से रिपोर्ट तलब किया था किंतु सूत्रों की माने तो इस बाबत अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है।
इराक में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि, निकाली कैंडल मार्च
परवेज अख्तर, सिवान :- इराक में भारतीय हिंदुओं को कायराने तरीके से मारे जाने के विरोध में गुरुवार की शाम श्रद्धांजलि हेतु कैंडल निकाला गया। इसका नेतृत्व बिहार झारखंड के बजरंग दल क्षेत्र संयोजक जन्मेजय कुमार ने किया। कैंडल मार्च शांति वटवृक्ष से थाना रोड होते हुए जेपी चौक पर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान सभी ने मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा मुआवजा देने की मांग की गई। जेपी चौक पर सभी ने कैंडल को जेपी की प्रतिमा समीक्षा जलाकर मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद मुकेश कुमार, नगर मंत्री विहिप रितिक सोनी, उप सभापति बबलु साह, बंटी पटेल, अमित कुमार, राजेश श्रीवास्तव, देवेंद्र गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बंटी,सुनील कुमार, सुधीर जयसवाल, राहुल तिवारी, रॉकी साह, अनिल सिंह पटेल,आदि उपस्थित थे।
इराक में मारे गए लोगों को मिले मुआवजा
परवेज अख्तर, सिवान :- सांसद ओम प्रकाश यादव ने इराक के मोसुल शहर में मारे गए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये और एक-एक लोगों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लिखे पत्र में इस विषय पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात की है। सांसद ओम प्रकाश यादव ने विदेश मंत्री को भेज पत्र में कहा है कि इराक के मोसुल में भारतीय नागरिकों की घटना से मन व्यथित हो गया है। इस दुख की घड़ी में पूरा देश इन परिवारों के साथ है। 31 जुलाई 2014 को भी सिवान के लोगों की रिहाई एवं वापसी के लिए पत्र लिखा था। उन्होंने पत्र में कहा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र सिवान से छह लोग शामिल हैं। सभी लोग रोजी रोटी की तलाश में इराक गए हुए थे। उस परिवार को आधार ही खत्म हो गया। आश्रित परिजनों के सामने सबसे बड़ा संकट है कि उनकी जिंदगी का भरण पोषण कौन करेगा। सांसद ने मंत्री से कहा है कि मैं संवेदना जाहिर करते हुए सिवान की पूरी जनता की ओर से आग्रह एवं प्रार्थना करता हूं कि तत्काल सभी छहं परिवारों में एक एक सरकारी नौकरी और आश्रितों को कम से कम 20 लाख रुपये की राशि सहयोग के तौर पर प्रदान की जाए।
शहर में प्रशासनिक अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च
परवेज अख्तर, सिवान:- रामनवमी जुलूस रविवार को है। इसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। गुरुवार की शाम डीएम महेंद्र कुमार, एसपी नवीनचंद्र झा, एसडीओ अमन समीर, एएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में समाहरणालय से फ्लैग मार्च निकाला गया। जो रजिस्ट्री कचहरी, कागजी मोहल्ला, मौलेश्वरी चौक, शांति वट वॄक्ष, शुक्ल टोली, बनिया टोली, पुरानी किला, नई किला, नवलपुर, श्रीनगर होते हुए पुनः समाहरणालय पहुंचा। इस दौरान नगर थाना, मुफ्फसिल थाना, महादेवा ओपी, सराय ओपी, महिला थाना एवं एससीएसटी के थानाध्यक्ष समेत सैकड़ों जवान मौजूद थे। जवानों की इतनी संख्या और सायरन की आवाज को सुनकर हर कोई अपने-अपने कार्य छोड़ फ्लैग मार्च देखने लगा। बता दें कि शहर में शांतिपूर्वक रामनवमी जुलूस संपन्न कराने के लिए जिला बल के अलावा पांच अन्य जवानों की कंपनियां गुरुवार की देर शाम तक पहुंच गईं। इसमें एक कंपनी एसएसबी, दो रैफ, एक घोड़ा माउंटेड यूनिट, एक बीएमपी जवान की कंपनी जिला में आ रही है। इस दौरान जुलूस को देख प्रशासन ने शहर में 15 जगह सीसी कैमरे लगाए गए जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगी। रामनवमी जुलूस में बाहर से आए जवान जुलूस के साथ रहेंगे।
इराक में हुए ISIS के हमले में मारे गए 39 भारतीयों में से 5 सिवान के, डीएनए से हुई पहचान
निखिल मणि तिवारी,सिवान:- इराक के मोसुल में मारे गए 39 भारतीयों में 6 लोग बिहार के थे, जिसमे 5 सिवान जिले के रहने वाले थे,आज दूसरे दिन भी सिवान के मैरवा में चीत्कार सुनने को मिला, 2014 में इराक में हुए आईएस आईएस द्वारा 39 भारतीयों को काट दिया था, जो विदेश मंत्री शुषमा स्वराज ने डी०एन०ए० टेस्ट के बाद बताया कि 6 लोग बिहार के थे। इसमें मैरवा के सिसवां खुर्द निवासी रामबहादुर सिंह के पुत्र अदालत सिंह एवं मैरवा थाना के ही हरपुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र धर्मेंद्र कुमार सहित संतोष सिंह, विद्या भूषण तिवारी के तौर पर पहचान की गयी है। पहचान के बाद इन सभी के माँ बाप और पत्नी वही बच्चो का रो रोकर बुरा हाल है। इन सभी का कहना है कि चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार किसी से मुझे मदद नही मिला है। वही घटना की भी जानकारी मुझे मीडिया के माध्यम से ही मिला है। जरूरत है इन सभी परिवारों के आँसुओं को पोछने की, अब देखना होगा कि खबर चलने के बाद राज्य सरकार या केंद्र सरकार क्या कुछ करती है।
भूमि विवाद में वृद्ध की चाकू गोदकर हत्या
परवेज अख्तर, सिवान:- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के भोपतपुर भरतिया गांव में काली स्थान स्थित एक विवादित जमीन पर बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे पट्टीदारा द्वारा जबरन बेढी रखने का विरोध करने पर एक वृद्ध की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम चंद्रिका महतो (70) है। घटना के बाद सभी आरोपित फरार हैं। वहीं मृतक का शव देख उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चंद्रिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामले में तीन लोगों को आरोपित किया गया है। मामले में बताया जाता है कि जिस जमीन पर बेढ़ी रखी जा रही थी उस पर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। पट्टीदारों द्वारा उस जमीन पर जबरन बेढ़ी रखा जा रहा था जिसका विरोध चंद्रिका महतो ने किया। तभी तू-तू मैं-मैं से बात बढ़ गई और देखते ही देखते उसके पट्टीदारों ने चंद्रिका महतो के पीठ एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद शोर गुल होने पर और आसपास के लोगों के पहुंचने के पहले तीनों लोग पूरब दिशा की ओर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही लकड़ी नबीगंज ओपी प्रभारी रवींद्र पाल, एसआई अनिल सिंह पहुंचकर चंद्रिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी मंदोदरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें सुग्रीम महतो, पुत्र किसान महतो और चंपा देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटनास्थल पर पहुंचे पैक्स अध्यक्ष रामनाथ साह, राजकुमार प्रसाद, पूर्व मुखिया कृष्णा मांझी, शंकर मांझी, पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र राय ने बिलखते परिजन को सांत्वना देते हुए ढाढ़स बंधाया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन से मांग की तथा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया
लूट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार
परवेज अख्तर, सिवान : बसंतपुर के सिपार टारी जीन बाबा के पास 13 मार्च को चाचा-भतीजा को चाकू मार लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। मामले में खुलासा एसपी ने प्रेस वार्ता कर किया। एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि 13 मार्च को रंजन कुमार सिंह अपने चाचा ब्रजेश कुमार के साथ रात्रि नौ बजे के आसपास अपने घर लौट रहे थे। तभी सिपार जीन बाबा के पास अपाची बाइक पर सवार चार अपराधी ने इनसे लूट की घटना को अंजाम दिया था।इसके बाद अपराधियों ने दोनों को चाकू मारकर घायल कर दिया था। घटना के बाद बसंतपुर थाने में रंजन कुमार सिंह के बयान पर 13 मार्च को अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसका कांड संख्या 66/18 था। बयान में रंजन ने 13 हजार नकद एवं दो मोबाइल की लूट की बात कही थी। जिसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई।
जिसमें महाराजगंज एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात के नेतृत्व में महाराजगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल, थानाध्यक्ष दारौंदा मनोज कुमार प्रभाकर, थानाध्यक्ष बसंतपुर उदय कुमार, थानाध्यक्ष जामो नौशाद आलम, थानाध्यक्ष गोरेयाकोठी अमित कुमार एवं थानाध्यक्ष भगवानपुर राकेश मोहन शामिल थे। मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर बसंतपुर थाने के वाजितपुर, बसांव, सिंघौली में छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। गिरफ्तार अपराधी गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना के चमनपुरा वर्तमान पता बसंपतुर के बसांव के विशाल कुमार, बसंपतुर के सिंधौली के मन्नू सिंह एवं लकड़ी नबीगंज ओपी के वाजितपुर के लालू सिंह है। इस मामले में एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से लूट में प्रयुक्त समान एवं लूटे गए सामान बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। बसंपतुर एवं भगवानपुर थाने में इनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज पहले से भी दर्ज है। एसपी ने बताया कि पूछताछ में इन लोगों ने अन्य जिलों में भी चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। इनलोगों ने छपरा के मशरक में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में छपरा पुलिस को भी बुलाया गया है।