33.2 C
Siwān
Tuesday, August 19, 2025
Home Blog Page 3725

कार से भारी मात्रा में शराब जब्‍त

0

परवेज अख्‍तर, भगवानपुर:- भगवानपुर एसएच 73 पर हसनपुरा गांव में पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में शराब को बरामद किया है। वहीं घटना में पुलिस के पहुंचने से पहले चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि सिवान की ओर से मलमलिया- मशरख पथ स्टेट हाइवे 73 पर कार से शराब लाई जा रही है। इसके बाद स्टेट हाइवे पर मलमलिया समीप वाहन जांच शुरू की गई। इसी बीच एक आइटेन कार ने पुलिस को देख दूसरी सड़क का रुख कर लिया और गाड़ी लेकर भागने लगा जब उसका पीछा किया गया तो ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार से 750 एमएल के 230 बोतल, रॉयल स्टेग 750 एमएल के 27 बोतल, 375 एमएल के 39 बोतल एवं 180 एमएल के 39 बोतल शराब कार के डिक्की एवं बैग से बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब की मात्रा 214 लीटर के करीब है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त क्षतिग्रस्त शराब से भरी कार थाना लाया। कार पर लिखा नंबर बीआर 01 एडब्लू 7952 किसी स्प्लेंडर बाइक का नंबर है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाइक रैली में दो पक्षों में तनाव, पथराव बाद आगजनी

0

परवेज अख्‍तर, सिवान : युवा द्वारा रामनवमी के पूर्व एमएच नगर के निजामपुर गांव में निकाली गई बाइक शोभा रैली के दौरान कर्बला होकर गुजरी सड़क से बाइक रैली निकलना विवाद का कारण बन गया। एक पक्ष द्वारा सड़क में बांस लगाने के बाद मार्ग को जब अवरुद्ध कर दिया गया तो उसी गांव के लोगों ने प्रशासन को मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना दी। सूचना पाकर एसडीओ अमन समीर और एएसपी कार्तिकेय शर्मा वहां पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत के बाद मामले को शांत करा वहां से पांच पांच गाड़ियों को पास कराने पर सहमति बनाई। लेकिन पुलिस के वापस लौटते ही मामले में पथराव शुरू हो गया और वहां देखते ही देखते स्थिति अनियंत्रित हो गई।

बगीचे में छिपे थे कई युवा
घटना के बाद निजामपुर बगीचा में दर्जनों बाइक सवार पथराव की घटना के बाद छुप कर बैठे थे। इसके बाद जैसे ही उन्हें मौका मिला सभी वहां से अपनी अपनी बाइक को छोड़कर फरार हो गए।
रात भर दौड़ती रही गाड़ियां
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम और एसपी ने वहां देर शाम तक कैंप किया। कैंप करने के बाद गांव में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया और आसपास के छह थानों के थानाध्यक्षों की तैनाती कर दी गई।
गांव छोड़कर भागे ग्रामीण
घटना के बाद गांव में जब पुलिस ने उपद्रवियों की धरपकड़ शुरू की तो गांव के युवा घर छोड़कर भागने लगे। खबर लिखे जाने तक पूरे गांव में सन्नाटा पसारा हुआ था और पुलिस गाड़ियां गश्त कर रही थीं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान सांसद और बेटे को जान से मारने की धमकी

0

परवेज अख्‍तर, सिवान : सांसद ओमप्रकाश यादव और सांसद पुत्र चंद्रविजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव को किसी अज्ञात द्वारा शनिवार को कॉल करके जान से मारने की धमकी दी गई है। यह कॉल सांसद पुत्र सह भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्र विजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव के मोबाइल पर आई थी। इसके बाद हैप्पी यादव ने दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में बताया जाता है कि शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे सांसद पुत्र हैप्पी यादव के मोबाइल नंबर 9431439282 पर +301 से फोन आया। फोन करने वाला व्यक्ति ने सांसद पुत्र द्वारा फेसबुक पर मो शहाबुद्दीन को लेकर एक पोस्ट किया गया था जिसको लेकर कॉल करने वाला युवक ने सांसद पुत्र को धमकी देते हुए पोस्ट को जल्द डिलीट करने को कहा जिस पर सांसद पुत्र ने आपत्ति जताई तो पिता-पुत्र को जान से मार देने की धमकी दी गई। धमकी मिलने के बाद सांसद पुत्र ने नार्थ एवन्यू दिल्ली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में सांसद पुत्र ने बताया की वे फेसबुक पर 22 मार्च को सिवान में राजद के भूख हड़ताल पर उन्होंने पोस्ट किया था, इसको ही लेकर शनिवार को अज्ञात का कॉल आया एवं मुझे गाली देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मुझे एवं मेरे पिता को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहां कि जब केंद्र एवं राज्य में हमारी सरकार नहीं थी तब हम ऐसी राजनीति का मुकाबला किए हैं। यह ओछी हरकत है। मोदी सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी परेशान हैं। ऐसी धमकियों से हमारी राजनीति एवं निजी जीवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सिवान की जनता का साथ और आशीर्वाद है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विदेश भेजने के नाम पर 150 लोगों से डेढ़ करोड़ की ठगी

0

परवेज अख्‍तर, सिवान:- विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर जिले के अलग-अलग प्रखंडों के रहने वाले करीब 150 युवकों से करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर लिए जाने काम मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने इन युवकों से करीब डेढ़ करोड़ रुपये ठग लिया। इसकी जानकारी तब हुई जब मुफ्फसिल थाना में शनिवार को अचानक हंगामा करते हुए काफी संख्या में युवक पहुंच गए और उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने चार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति शशि रंजन राम है। हंगामा कर रहे युवकों का कहना था कि आरोपी एजेंट ने उन्हें गलत वीजा और टिकट देकर मुबंई भेज दिया और वहां से फरार हो गया। काफी खोजबीन बाद जब वह मिला तो फिर से झूठी बातों में फंसाने का प्रयास किया।
मामले में बताया जिले के आंदर थाना क्षेत्र के बड़हुलिया हाता निवासी शशि रंजन राम मैरवा में नौतन मोड़ के पास साईं इंटरनेशनल सर्विस के नाम से विदेश भेजने के लिए कार्यालय खोला है और युवकों को विदेश भेजने का कार्य करता था। इसने सिवान, देवरिया, गोपालगंज एवं वाराणसी के करीब 150 युवकों को कुवैत भेजने के लिए वीजा और टिकट देकर 22 मार्च को फ्लाइट के लिए इन्हें मुबंई बुलाया, लेकिन युवकों को झांसा देकर वह इनके साथ से अलग हो गया। युवक मुंबई में जाकर परेशान हो गए और ठग का नंबर हमेशा बंद बता रहा था। विदेश जाने वाले युवकों ने बताया कि शशि कुवैत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन कंपनी में भेजने के लिए मुंबई ले गया। जब सभी युवकों ने मुंबई में शशि से संपर्क साधने का प्रयास किया तो उसका नंबर नहीं लगा। इसके बाद सभी ने एक दूसरे से संपर्क कर वीजा चेक किया तो सभी के वीजा पर एक ही नंबर अंकित था।
तब युवकों ने टिकट का जांच किया तो पाया कि टिकट 21 मार्च को ही कैंसिल करा दिया गया है। युवकों ने बताया कि सभी लोग अपने-अपने घर से अपने सुविधा के अनुसार मुंबई पहुंचे थे और सभी ने घर छोड़ने से पहले टिकट कि जांच की थी तो टिकट को सही पाया था। इसके बाद सभी ने शशि की तलाश की तो कुर्ला में शशि एक लड़के के हाथ लग गया और सभी ने शशि को पकड़ कर सिवान लाया। यहां लाने के बाद शनिवार की सुबह शशि की पिटाई गोपालगंज मोड़ पर कर रहे थे जिसकी सूचना शशि के पिता को लग गई। आनन फानन में शशि के पिता ने मुफ्फसिल थाना में इसकी जानकारी दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों द्वारा पीटे जा रहे आरोपी को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आक्रोशित हंगामा करने लगे और थाने समक्ष प्रदर्शन करने लगे। यह देख पुलिस ने आक्रोशितों को पहले शांत कराया और उसके बाद जब आक्रोशित नहीं माने तो पुलिस ने लाठी चार्ज किया जिसके बाद सभी वहां से भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने चार को पकड़ कर हिरासत में ले लिया है। पीड़ित युवकों में मनोज साह, ब्रजेश कुमार, रंजय कुमार साह, राजेंद्र कुशवाहा, सोनू कुमार,विष्णु शर्मा, अनिल गुप्ता, असेसर सिंह, राजू कुमार, सलाहुद्दीन, रवींद्र कुमार, मृत्युंजय यादव, फैसल, सलमान समेत कई शामिल थे। सभी ने बताया कि शशि ने विदेश भेजने के लिए इनसे 70से 90 हजार रुपये तक ठग लिया है। इस संबंध में मुफ्फसिल प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि मामले ठग को हिरासत में लेकर रखा गया है। मामला मैरवा थाना का है, इसलिए प्राथमिकी मैरवा में दर्ज की कार्रवाई चल रही है। जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पांच कंपनी के जवान के जिम्‍मे शहर की सुरक्षा, रामनवमी आज

0

परवेज अख्‍तर, सिवान : रामनवमी जुलूस आज है। इसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। शनिवार की दोपहर एसएसबी के जवानों सहित बिहार पुलिस के जवानों ने मुफ्फसिल थाना से फ्लैग मार्च किया जो जेपी चौक, रजिस्ट्री कचहरी, कगजी मोहल्ला, नया किला,आनंद नगर, शांति वट वृक्ष के रास्ते डीएवी मोड़ पहुंचा। इस दौरान डीएम महेंद्र कुमार और एसपी नवीनचंद्र झा के साथ नगर थाना, मुफ्फसिल थाना, महादेवा ओपी, सराय ओपी, महिला थाना एवं एससीएसटी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। जवानों की इतनी संख्या और सायरन की आवाज सुनकर हर कोई अपने-अपने कार्य छोड़ फ्लैग मार्च देखने लगा। इस बार ड्रोन कैमरे से भी शहर में जुलूस की निगरानी की जाएगी। इसका ट्रॉयल शनिवार को भी किया गया। बता दें कि मुजफ्फरपुर एवं पटना से आए ड्रोन कि टीम जुलूस पर नजर रखेंगी। शनिवार को दो ड्रोन से शहर के शास्त्री नगर, कगजी मोहल्ला, नया किला, नवलपुर, जेपी चौक, थाना मोड, बड़ी मस्जिद समेत अन्य स्थानों की जांच किया। ड्रोन संचालक विकेश एवं सोनू बे बताया कि 500 मीटर ऊंचाई एवं 500 मीटर का क्षेत्र एक ड्रोन कवर करता है। शहर में 15 स्थानों पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं, जहां से जुलूस की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इनमें जेपी चौक, कागजी मोहल्ला चौक, बड़ी मस्जिद, शांति वट वृक्ष, बबुनिया मोड़, अस्पताल मोड़ सहित अन्य जगह हैं। ये वे स्थान हैं, जिन्हें शांति समिति और जिला प्रशासन ने अति संवेदनशील और संवेदनशील घोषित किया है। फ्लैग मार्च में एसएसबी, घुड़सवारी दल, बिहार पुलिस के सैकड़ों महिला एवं पुरुष बल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हर पल होगा रिकॉर्ड :
जिला प्रशासन इस बार कोई भी चूक नहीं करना चाहता, इसलिए इस बार सीसी कैमरा, ड्रोन कैमरा सहित कंट्रोल रूम आदि की स्थापना की गई है। इस बार हर गतिविधि पर खुद वरीय अधिकारी जैसे डीएम, एसपी, एसडीओ, एएसपी सहित नगर थाना में बनाए गए कंट्रोल रूम से नजर रखेंगे।​

वार्ड नंबर 27 से आज निकलेगा भव्य शोभा यात्रा

रामनवमी के अवसर पर आज निकलने वाले शोभा यात्रा में वार्ड संख्या 27 लक्ष्मीपुर सिसवन ढाला के नवयुवक सेवा समिति के सदस्यों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। वार्ड संख्या 27 के समिति के सदस्यों ने एक सप्ताह से कड़ी मेहनत कर शोभा यात्रा की तैयारी कर रहे है। समिति के सदस्यों ने बताया कि जुलूस सिसवन ढाला से निकलकर मोहल्ला घूमते हुए गांधी मैदान से निकलने वाली मुख्य शोभायात्रा में मखदुम सराय मोड़ पर शामिल होगी। समिति के सदस्यों ने बताया कि आज निकलने वाले शोभायात्रा में उत्तर प्रदेश के देवरिया के आलोक महादेव एंड टीम के द्वारा राम दरबार, राधा कृष्ण, शंकर पार्वती, अघोरी समेत अन्य दृश्य शोभायात्रा के दौरान पेश करेंगे। वहीं दिल्ली के भारत मयूर झांकी ग्रुप द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत की जाएगी। रविशंकर कुशवाहा द्वारा राम, लक्ष्मण एवं सीता के साथ हनुमान के दृश्य तैयार किए गए हैं एवं एक दृश्य सरकारी विद्यालयों से संबंधित रहेगी। समिति के सदस्यों में चंदन, राजन, मनोज, अनुप, मुन्ना, विकास, डब्लू, विशाल, समेत अन्य हैं।
भगवाध्वज से पटा शहर:
श्री श्रीराम जन्म महोत्सव को ले पूरा शहर भगवा ध्वज से पट गया है। गांधी मैदान, कचहरी रोड, जेपी चौक, बबुनिया मोड़, शांति वृक्ष समेत विभिन्न मोहल्लों में भगवा ध्वज लगाए गए हैं जो अपने आप में एक अलग छटा बिखेर रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हत्‍या मामले में दो को आजीवन कारावास

0

​परवेज अख्‍तर,सिवान : एडीजे 3 मनोज कुमार ने हत्या के एक मामले में नामजद दो आरोपितों को शनिवार को आजीवन कारावास एवं एक-एक हजार रुपये के अर्थ दंड का आदेश दिया है। एक अन्य आरोपी को छह माह के कारावास एवं एक हजार रुपये अर्थदंड का आदेश दिया है। दो आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में न्यायालय ने बरी कर दिया। न्यायालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़हरिया जीबी नगर थाने के दीनदयालपुर गांव में 21 जुलाई 14 की शाम में रंगदारी मांगने के विवाद में मुशर्रफ अली (24) की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर मृतक के पिता अशरफ अली ने अपने ही गांव के मो. साजिद उर्फ़ पिंटू,आफाक अहमद उर्फ़ छोटू, फारुक सिद्दीकी, आजम एवं फकीरुद्दीन उर्फ़ अत्ता के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी बड़हरिया थाने में दर्ज कराई थी। न्यायालय ने विचारणोप्रांत इस मामले में हत्या का दोषी पाते हुए आरोपी मो. साजिद उर्फ़ पिंटू, आफाक अहमद उर्फ़ छोटू को आजीवन कारावास की सजा एवं एक-एक हजार रुपये अर्थदंड तथा फ़ारुक़ सिद्दीकी को 6 माह की सजा एवं एक हजार रुपये अर्थदंड का आदेश दिया है, जबकि इसी कांड के दो अन्य आरोपियों आजम एवं फकीरूदीन को साक्ष्य के अभाव में बरी करने का आदेश दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रमाण पत्र बनवाने गए अभ्‍यर्थियों पर चटकी लाठियां

0

परवेज अख्‍तर, सिवान :- शुक्रवार को पुलिस लाइन में रुपये लेकर साइड से प्रमाण पत्र के लिए अभ्यर्थियों को पास कराने पर कतारबद्ध अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद वहां कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा। इसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां तैनात पुलिस बल ने अभ्यर्थियों पर लाठियां चटकाई जिसके बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप था कि दलालों के माध्यम से पीछे वाली खिड़की से रुपये लेकर पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट आसानी से उपलब्ध करा दिया जा रहा है जबकि हमलोग सुबह से कतारबद्ध रहते हैं। इसकी शिकायत लेकर जब हम वहां तैनात एसआइ पीएन सिंह के समक्ष पहुंचे तो उन्होंने हम सभी पर लाठियां बरसा दी। जिससे कुछ अभ्यर्थी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। एक अभ्यर्थी को तो इतनी चोट लगी है कि उसके पीठ पर निशान तक आ गए है। इसको लेकर वहां उपस्थित सभी अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। हंगामा के बाद अभ्यर्थियों ने एसपी कार्यालय में आकर एसपी से शिकायत करते हुए अपनी हालात और पुलिस लाइन की स्थिति बताई। इस मामले में एसपी ने पुलिस लाइन में भीड़ देख पुलिस लाइन में व्यवस्था बढ़ा दी है। इन्होंने एक और आरटीपीएस काउंटर खुलवा दिया है। आइटी मैनेजर सिस्टम में सॉफ्टवेयर अपलोड कर रहे हैं अगले कार्य दिवस से दोनों आरटीपीएस चालू हो जाएंगे। वहीं वितरण के लिए चार अतिरिक्त कर्मी की व्यवस्था की गई है। अब किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि पहले के अनुसार सुविधा चारगुनी बढ़ा दी गई है।
कहते हैं एसपी
मैं लाइन में ही था अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा थी इसकी जानकारी मिली है। पुलिस लाइन में अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा हो जा रही है जिसके लाइन में लगाने के लिए ऐसा किया गया होगा। इसकी जांच मैं करा रहा हूं। जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।
– नवीनचंद्र झा, एसपी, सिवान

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चिकित्सा पदाधिकारी की गाड़ी में शराब पीते दो गिरफ्तार

0

परवेज अख्‍तर, सिवान : शहर में गश्त के दौरान नगर थाना के फतेहपुर सर्कस ग्राउंड के पास गुरुवार की देर रात गश्त दल ने सड़क किनारे लगी एक गाड़ी में शराब पीते दो लोगों को पकड़ा। बता दें कि गश्त दल ने सड़क किनारे लगी डस्टर गाड़ी जिसके आगे चिकित्सा पदाधिकारी बिहार सरकार का बोर्ड लगा था। उसे बंद अवस्था में लॉक पाया। जिसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें दो लोग एक बोतल विदेशी शराब के साथ पकड़े गए। गश्त दल ने गाड़ी समेत दोनों को हिरासत में लेकर थाना लाया। पूछताछ में दोनों पता चला कि गाड़ी डॉ. राजीव रंजन की है और उसमें गाड़ी ड्राइवर एवं कंपाउंडर शराब पीते पकड़े गए। पकड़े गए दोनों शराबी का नाम मुन्ना राम एवं विजय राम है। मामले में नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि गश्त दल में बबन कुमार तिवारी ने शराब के साथ गाड़ी को पकड़ा। पकड़े गए दोनों शराबी को जेल भेज दिया गया एवं गाड़ी किसकी है इसकी जांच की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आग ने मचाई तबाही,तीन घर जलकर राख

0

सिवान(जीरादेई): सिवान जिले के जीरादेई प्रखंड के तितरा टोला मिश्रौली गावँ में शुक्रवार की दोपहर 11:30 बजे अचानक आग लग जाने से पुरे गावँ में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग की तवाही का आलम यह था की चार माकन बिलकुल जलकर राख हो गया। कटरेन और झोपडी नुमा माकन के जगह पर केवल राख का भंडार दिखाई दे रहा है। घर में अनाज,सरसों का बोझा समेत कपडा,बर्तन और पशु के लिए रखा चारा सबकुछ आग के चपेट में आ गया। रोते बिलखते बच्चे और महिलाएं को देखकर आग की विभिस्ता के सूचक है। गावँ के छबीला चौधरी,जगदीस चौधरी,सुरेश चौधरी,राजबली चौधरी का सारा घर जलकर राख ही गया है। लगभग दो लाख की सम्पति के साथ नकदी रुपये भी आग के चपेट में आ गई।

jiradei 1

मौके पर अग्निश्यामक यंत्र और ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया,जिससे शेष गावँ आग से सुरक्षित हो पाया। इस घटना का सूचना जीरादेई प्रखंड के अंचलाधिकारी को भी दिया गया था लेकिन घटना स्थल पर नही पहुँच सके और नही उनके कोई कर्मचारी पहुचे। बाद में स्थानीय प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुँच कर शोकाकुल परिवार को ढाढ़स दिया,और हर सभव मदद का आश्वासन दिया।जबकि मैरवा थाना भी घटना स्थल पर पहुच कर नुकसान का जायज लिया।

jiradei me lagi aag 1

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परीक्षा में बेहतर नहीं करने पर छात्रा ने की आत्‍महत्‍या ​

0

परवेज अख्‍तर, सिवान:- नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर की रहने वाली एक दसवीं की छात्रा ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर नहीं करने पर डिप्रेशन में बुधवार की रात आत्महत्या कर लिया। मृत छात्रा रितू कुमारी बताई जाती है। मृतका संतोष कुमार की पुत्री बताई जाती है। वह किराए के मकान में परिवार के साथ रहती थी। मामले में बताया जाता है कि रितू सीबीएसई 10 बोर्ड की परीक्षा दे रही थी। परीक्षा के क्रम में एक विषय का पेपर वह बेहतर नहीं कर पाई थी। इसके बाद से ही वह डिप्रेशन में रह रही थी। बुधवार की शाम अपने भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में चली गई। इसके बाद सुबह जब घर के लोग उसे उठाने गए तो वह कमरे में फंदे पर लटकी हुई थी। आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!