परवेज अख्तर, सिवान : सदर अस्पताल में बुधवार की शाम प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा किया। हंगामा के दौरान अस्पताल में कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा। बाद में परिजनों को किसी तरह से समझा बुझा कर शांत कराया गया। मामले में परिजनों ने बताया कि गोपालगंज के हथुआ थाना के सुहागपुर गांव निवासी कृष्णा बैठा की पत्नी रूबी कुमार को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में सुबह भर्ती कराया गया। उसे सुबह में दस बजे भर्ती कराया गया। पूरे दिन चिकित्सकों ने ना ही गर्भवती का इलाज किया और ना ही रजिस्टर में नाम ही अंकित किया। शाम में जब मामला बिगड़ने लगा तो उसकी इंट्री की गई और उसे प्रसव के लिए आॅपरेशन कक्ष में ले जाया गया जहां बच्चा मृत पैदा हुआ। इसके बाद परिजनों ने नाराज होकर चिकित्सकों पर अनदेखी का आरोप लगाया। इधर इस मामले में अस्पताल प्रबंधन द्वारा इलाज करने की बात कही। बता दें कि पर्ची पर किसी भी चिकित्सक का साइन नहीं था और ना ही किसी ने इलाज ही किया था। बाद में परिजनों को किसी तरह से समझा बुझा कर शांत कराया गया।
दिनदयालपुर में देशी शराब कारोबारी गिरफ्तार
परवेज अख्तर,तरवारा। जी बी नगर थाना क्षेत्र के दिनदयालपुर गांव में पुलिस ने देशी शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस ने शराब के कई भट्ठियां ध्वस्त की है। इंस्पेक्टर ललन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी दिनदयालपुर गांव का रामदेव चौधरी है। जो कई महीनों से अपने घर में देसी शराब का निर्माण कर रहा था। इसकी सूचना मिलने पर छापेमारी की गई। इस दौरान उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार
परवेज अख्तर, सीवान। जिले के नौतन प्रखंड के खाप मिश्रौली गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने संयुक्त रुप से हस्ताक्षर कर असामाजिक तत्वों द्वारा गांव के डीहब्रह्म स्थान को क्षतिग्रस्त करने को लेकर डीएम को ज्ञापन देकर गुहार लगाई है। खाप मिश्रौली गांव के लोगों का कहना है कि असामाजिक तत्वों द्वारा प्राचीन डीहब्रम्हम स्थान को कई बार क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से गांव के लोगों में रोष है। ग्रामीणों द्वारा पूजा के लिए डिहब्रह्म स्थान पर पिंड की स्थापना किया जाता है। इसके बाद असामाजिक तत्वों द्वारा आधी रात को उसे क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है। तो पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से एक ओर जहां गांव में तनाव व्याप्त है वहीं दूसरी ओर असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर गांव में शांति एवं भाईचारा कायम रखने के लिए शीघ्र डीएम से कार्यवाई करने की मांग की है। मौके पर जुगल साह चंद्रभान मिश्रा अशोक कुमार पांडेय रामअवतार शर्मा विकास कुमार शमशाद अंसारी पंकज मिश्रा छोटू मिश्रा देवीशरण मिश्रा महावारी शरण मिश्रा हरिकेश शाह मारकंडे मिश्र केदार प्रसाद संजय बिहारी लाल अजीत कुमार चंदन कुमार भूपेंद्र पीयूष प्रिंस प्रेम कुमार ददन यादव आदि थे।
मैं बिहार हूँ के विमोचन से बिहारियों का बढ़ेगा गौरव, नागेश्वर
परवेज अख्तर, सीवान। शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित पार्क कैफे में गायक नागेश्वर दास द्वारा मैं बिहार हूँ एलबम का विमोचन किया गया। इसको लेकर गायक नागेश्वर दास को संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि व कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक आनंद पाठक ने संयुक्त रुप से सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि इस संगीत के जरियेे बिहार कि संस्कृति एवं सभ्यता को देश-विदेशो में प्रदर्शित किया गया है।मैं बिहार हूं गीत के लांच के बाद बिहारियों का गौरव बढ़ा है। बिहार के अन्य प्रदेशों में रहने वाले संगीत प्रेमियों ने पसंद किया है। जिससे बिहारवासियों का गौरव बढ़ेगा। भक्ति व देश भक्ति के गीतों से चर्चा में आए नागेश्वर दास ने हम सैनिक हैं रखवाले गीत को गाकर सुर्खियों में आए थे गीत से खुश होकर रक्षा विशेषज्ञ जी डी बख्शी ने उन्हें सम्मानित किया था मौके पर अजय कुमार गुप्ता धर्मेंद्र सिंह सतीश पंडित मधुसूदन पंडित तेजनाथ शाह कुमार सोनू सावन कुमार रजनीश कुमार मौर्य शुभम कुमार आदि थे।
रामनवमी को लेकर शांति समिति का बैठक
परवेज अख्तर, सिवान:- जीरादेई थाना परिसर में सोमवार को रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि रामनवमी पर्व को आपसी भाईचारा कायम कर शांति और सौहाद्र के बीच मनाने की अपील की उन्होंने कहा कि पुलिस असामाजिक तत्व एवं हुड़दंग करने वाले पर पैनी नजर रखेगी क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे इस दौरान गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि रामनवमी में डीजे पर भी रोक लगाए गए है। अगर किसी को डीजे बजाना हो तो अपना लाइसेन्स बनवाले और थाना में एक आवेदन भी दे। मौके पर जीरादेई अंचलाधिकारी, जीरादेई ग्रामपंचायत के मुखिया मुखिया खुरशेद आलम ,जेपी सेनानी महात्मा भाई प्रमुख प्रतिनिधि बिनोद तिवारी ,ज़िलपार्षद प्रमोद कुमार सैफुतुल्लाह उर्फ़ गोरख नेता, चन्द्रमा सिंह भजपा नेता सरोज सिंह राणा मुखिया बलिन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।
रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए एसबीडीसी को पटना में किया गया सम्मानित
परवेज अख्तर, सीवान : स्वैच्छिक रूप से अपना रक्तदान कर के लोगों की जीवन बचाने वाले संगठन सीवान ब्लड डोनर क्लब को मानवता की सेवा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए रविवार को पटना के महाराणा प्रताप भवन में आयोजित एक समारोह में मां वैष्णव देवी सेवा समिति के तत्वावधान में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बिहार भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नितिन नवीन ने सीवान ब्लड डोनर क्लब के टीम को मां वैष्णव देवी सेवा सम्मान का स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर क्लब के 11 सदस्यो को भी प्रमाणपत्र देकर मां वैष्णव देवी सेवा समिति ने सम्मानित किया।
गौरतलब हो कि पटना स्थित मां वैष्णव देवी सेवा समिति स्वैच्छिक रक्तदान को बढावा देने वाली बिहार की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संगठन है । समिति के द्वार प्रत्येक वर्ष भारतीय नव वर्ष के पहले दिन पटना में एक समारोह आयोजित कर बिहार में स्वैच्छिक रक्तदान को बढावा देने वाले संगठन को उनके कार्यो के आधार पर सम्मानित किया जाता है। रविवार को आयोजित समारोह में सीवान ब्लड डोनर क्लब की ओर से संयोजक नीलेश वर्मा नील, नवीन सिंह परमार, संदीप तुलस्यान, सतीश शर्मा, अमित कुमार सोनी, पंकज गुप्ता, नीलेश वर्मा, धर्मेंद्र पर्वत, राजेश कुमार, आकाश अग्रवाल, भास्कर रंजन ने शामिल होकर क्लब की ओर सम्मान ग्रहण किया।
शौच करने गए युवक को मारी गोली, रेफर
परवेज अख्तर, सिवान – सिसवन थाने के कचनार गांव में शनिवार की रात करीब दो बजे अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को अपराधियों ने हाथ और पेट के निचले हिस्से में गोली मारी है। घायल युवक कचनार गांव निवासी शमसुद्दीन मंसूरी का पुत्र अशरफ मंसूरी उर्फ सोहन (19) है। घायल को उसके परिजनों के द्वारा सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए घायल को पीएमसीएच भेज दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का जुड़ा हुआ है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे कचनार गढ़ के नीचे संवराई में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुन ग्रामीणों द्वारा हो हल्ला मचाया गया। तब अपराधी भाग निकले। युवक को पेट एवं दाहिने हाथ में गोली लगी है। गोली लगने के बाद वह भागते हुए गांव में आया तब ग्रामीणों ने उसके घर वालों को सूचना दी। घायल ने परिजनों को बताया कि अपराधी चार की संख्या में थे। उनके साथ हाथापाई भी हुई तभी उसमें से एक अपराधी ने कट्टा निकाल कर गोली मार दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अशरफ मंसूरी तीन दिन पहले 15 मार्च को गुजरात से कमाकर घर लौटा था। उसका किसी से कोई विवाद भी नहीं था। वह परिजनों से शौच के लिए कहकर निकला था तभी यह घटना घटी। गोली लगने की सूचना ग्रामीणों ने थाने को दी। मौके पर थानाध्यक्ष अजय कुमार दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का लगता है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
प्रमुख पति, जेठ सहित सभी फरारी पर कुर्की का आदेश, चार को भेजा जेल
परवेज अख्तर, सिवान): बड़हरिया बीडीओ के बयान पर दर्ज कांड संख्या 70/18 के नामजद अभियुक्त प्रमुख पति ऐनुलहक सैफी, प्रमुख के भैसुर जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी, बड़हरिया पंचायत के बीडीसी के पति इम्तेयाज खान, पकड़ी पचायत के बीडीसी इसराइल अहमद सहित फरार सभी नामजद और अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से शनिवार को उनके घरों की कुर्की जब्ती करने का आदेश निर्गत हो गया है। विदित हो कि गत 12 मार्च को प्रमुख सुबुकतारा खातून के चेंबर में हुई खूनी झड़प में बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा का सर फट गया, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इस घटना में प्रमुख भी घायल हुए थी। दोनों का इलाज के लिए बड़हरिया अस्पताल में लाया गया जहां से चिकित्सकों ने बीडीओ को सदर अस्पताल तथा सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया। बीडीओ के बयान पर बड़हरिया थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 70/18 और प्रमुख के बयान पर 71/18 प्राथमिकी एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई गई थी। थाना अध्यख मुकेश कुमार ने बताया कि कुर्की का आदेश मिलने पर अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं होने और कोर्ट में सरेंडर नहीं करने पर फरार अभियुक्तों के घरों की कुर्की न्यायालय के आदेश पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीडीओ के बयान पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी में चार नामजद अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
अनियंत्रित जायलो ने दो बाइक सवार को रौंदा,दर्दनाक मौत
पवेज अख्तर, सिवान): पचरुखी प्रखंड के पपौर जीन बाबा के पास शुक्रवार की देर रात दो बाइक सवार दो लोगों को सिवान से पटना जा रही जाइलो गाड़ी ने रौंद दिया। जिससे दोनों बाइक चालक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक मखदुम सराय निवासी डॉ. सिकंदर सिंह तथा दूसरा जीबी नगर थाना के गरीब गंज निवासी जीशु चौधरी बताया जाता है। जबकि घायल सुरवाला का नीतीश कुमार बताया जाता है। घटना के बाद जाइलो का चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली लोगों ने सराय ओपी को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया। घटना के बाद कुछ देर के लिए एसएच पर आवागमन पूरी तरह ठप था। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक डॉ. सिकंदर सिंह अपने घर निजामपुर से शहर स्थित किराए के मकान में बाइक से जा रहे थे। वे शिशु रोग विशेषज्ञ हैं तथा पचरुखी में उनका क्लीनिक भी है।
जबकि दूसरी तरफ जीशु चौधरी सिवान से घर लौट रहा था। तभी पीछे से सिवान की तरफ से पटना जा रही जाइलो गाड़ी के चालक जीशु की बाइक में टक्कर मारते हुए चिकित्सक को भी रौंद दिया। जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही हो गई। घटना के बाद एक मृतक का शव गाड़ी के चैंबर में फंस गया था। वहीं घटना के बाद आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिवार में मचा कोहराम घटना के बार शनिवार की सुबह जब दोनों मृतक का शव उनके घर पहुंचा तो दोनों परिवार में कोहराम मच गया। दोनों गांवों में हृदयविदारक आवाजों से माहौल गमगीन हो गया। देर शाम दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक नीतीश करता था शराब का कारोबार स्थानीय लोगों की माने तो नीतीश पूर्व से ही शराब के धंधे से जुड़ा हुआ है। शुक्रवार की रात भी वह शराब लेकर आ रहा था। टक्कर होने के बाद शराब की खेप नीतीश लेकर फरार हो गया। जो बाइक क्षतिग्रस्त हुई है वह नीतीश की ही बताई जाती है।
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की होली पार्ट-2 , खूब उड़े अबीर- गुलाल
परवेज अख्तर,सीवान-: समान काम समान वेतन मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख सरकार के विरुद्ध किन्तु शिक्षकों के पक्ष में होने से जिले भर में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व समर्थकों में खुशी छा गई। फैसले के बाद कोर्ट से बाहर आते शिक्षकों के मसिहा प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर व्रजवासी व जिला कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, जिला इकाई-सीवान सहित संघ के दर्जनों राज्यस्तरीय पदाधिकारियों में भी खासा उत्साह दिखा। उनके उत्साह से उत्साहित परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय महासचिव विनय कुमार तिवारी के नेतृत्व में अबीर-गुलाल उड़ाकर होली पार्ट-2 खेली गई और मिठाईयां बांटी गई। गुरूवार को सुबह से ही जजी परिसर में विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी पहुंचने लगे थे। 10:30 बजे पूर्वाह्न के बाद लगभग एक घंटे तक जजी परिसर में काफी गहमागहमी नजर आने लगी थी। न्यायालय ने सरकार द्वारा प्रस्तुत दलीलों को खारिज करते हुए उच्च न्यायालय पटना के न्यायादेश के आलोक में राज्य सरकार व केन्द्र सरकार से संयुक्त रुप से अगली तारीख 27 मार्च को तथ्यात्मक विवरण प्रस्तुत करने को आदेशित किया। ताकि अन्य राज्यों की भांति नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन मिल सके। इससे संघ के सभी शिक्षकों के चेहरे खिल उठे और एक- दूसरे को मुबारकबाद देने लगे। खुशी से लबरेज शिक्षकों ने अबीर-गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। साथ ही शिक्षक एकता के नारे लगा रहे थे। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार अकेला, परवेज अशरफ, महेश प्रभात, विजय कुमार महतो, हरेंद्र यादव, अंशु पांडेय, मनोज कुशवाहा, विवेक पटेल, उमेश, महबूब आलम, शैलेंद्र पांडेय, सुजीत कुमार पाण्डेय, संजय यादव, विजय दास, संतोष सिंह, साहेब सिंह विजेता, पूनम कुमारी, प्रमोद सिंह आदि सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।