परवेज अख्तर, तरवारा:- जी बी नगर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव से शादी की नियत से एक नाबालिक लड़की का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर अपहृता की मां गीता देवी ने थाने में आवेदन देकर गांव के सुमित कुमार उर्फ़ योगेन्द्र व शिवपरी देवी को आरोपित किया हैं। पीड़िता की मां ने आवेदन में कहा है कि मेरी नाबालिक पुत्री का अपहरण बहला फुसला कर लिया गया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि एफआईआर कर मामले की जांच की जा रही है।
सोनवर्षा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
मरीजों को डॉक्टरों ने दी उचित सलाह
परवेज अख्तर, तरवारा:- जी बी नगर थाना क्षेत्र के नवका बाजार सोनबर्षा गांव के खेल मैदान में रविबार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क जांच शिविर का उद्घाटन शिविर का आयोजन बीआईएमएएस के नेतृत्व में सर्जन डॉ.अनु बाबु ने किया।अपने संबोधन में डॉ अनु बाबू ने कहा कि महिलाओ में बढ़ रही बांझपन रोग का मुख्य कारण तनाव है। मसालेदार तथा तैलीय पदार्थ का सेवन से परहेज करना चाहिए। गर्मी के दिनों में परहेज करते हुए हल्का भोजन का सेवन करें अधिक से अधिक तरल पदार्थ लेने का प्रयास करें। इससे कोई भी व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है। खान पान पर नियंत्रण नहीं रहने से मनुष्य जटिल बीमारियों ग्रसित हो हो जाता है। इसके बाद बीमारी को लेकर आर्थिक शारीरिक बोझ पढ़ने से तनाव में आ जाता है जिससे उसकी असामयिक मृत्यु हो जाती है। उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में बाजार की सामान सेवन से परहेज करें। अधिकांश बीमारियां पेट में कब्जियत होने के कारण उत्पन्न होती है जिस की अनदेखी करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसलिए हमेशा खानपान पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। हड्डीरोग विशेषज्ञ डॉ रामेश्वर सिंह ने हड्डी संबंधी बीमारियों के लिए मेहनत और ब्यायाम करना चाहिए तथा संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए। इस मौके पर डॉ शिखा सिन्हा,सुनील कुमार यादव,मनीष सिंह, शाहनवाज़ आलम,फरमान खां,इस्तेयाक खां थे।
दरौली थाने में तीन नए पुलिस पदाधिकारी तैनात
परवेज अख्तर, सिवान:- दरौली थाने में तीन नए पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की घोषणा की गई है। जिसमें बहरिया थाना से एएसआई देवेंद्र पंडित , त्वरित विचारण कोषांग के एएसआई उमाशंकर सिंह और जामो थाने के एसआई लालबाबू सिंह शामिल को दरौली थाने में पदस्थापित किया गया है। बीते बृहस्पतिवार की देर रात में पशु तस्करों से अवैध वसूली के मामले में आपसी हिस्सा के बंटवारे को लेकर विवाद के बाद एसपी नवीनचंद्र झा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ने दरौली थाने के तीन पुलिस पदाधिकारी, एक ड्राइवर तथा चार होमगार्ड के जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था, निलंबित पदाधिकारियों कि जगह नए पदाधिकारियों की तैनाती शनिवार को देर रात में कर दी गयी।रविवार देर शाम तक उक्त तीनों पदाधिकारियो ने दरौली थाने में योगदान सुनिश्चित कर दिया।
शिक्षकों की समस्या हल करने में शिथिलता बरत रहे पदाधिकारी
परवेज अख्तर, सीवान:- नगर स्थित जगदीश शिक्षक सेवा सदन परिसर में रविवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष रामेश्वर पाठक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संघ के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं सामने है। लेकिन डीईओ व डीपीओ स्थापना द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस पर शिक्षकों ने असंतोष व्यक्त किया। इनलोगों की शिथिलता के चलते स्नातक योग्याधारी प्रशिक्षित शिक्षकों का उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक के वेतनमान में प्रोन्नति देने का काम नहीं किया जा रहा है। साथ ही नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण करने व ससमय वेतन भुगतान में भी देर की जा रही है। अंचल स्तर पर सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया। कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं के निष्पादन के लिए नामित पदाधिकारियों के साथ नियमित बैठक करने को कहा। शिक्षक नेता कुणाल सिंह ने कहा कि संघ की एकजुटता बनाए रखना जरूरी है। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष पंचानंद मिश्र, विनयशंकर, रामाकांत चौधरी, राजीव कुमार सिंह, दिनेश मिश्र, अशोक कुमार, राधेश्याम सिंह, जयचंद प्रसाद, दिनेश कुमार, नरेंद्र कुमार पांडेय, जीउत राम, वीरेंद्र सिंह, शमशाद अंसारी, जैनुद्दीन, अशोक कुमार सिंह, सुदामा मांझी, अजय कुमार थे।
टारी बाजार में दुकान से हजारों की चोरी
परवेज अख्तर,सिवान:- रघुनाथपुर थाने के टारी बाजार में शनिवार की रात एक दुकान का ताला तोड़ तीन हजार नगदी समेत हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली गयी। दुकानदार प्रतिदिन की तरह शाम में दुकान बंद कर घर चला गया। रविवार की सुबह दुकान खोलने आया तो दुकान का शटर टूटा हुआ था। अंदर जाने पर मालूम हुआ कि दुकान के कैश बॉक्स से तीन हजार रुपये नगद, एम्पलीफायर व साउंड बॉक्स की चोरी कर ली गयी है। इस संबंध में दुकानदार नारायण साह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
महाराजगंज में लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति
महाराजगंज शहर में आए दिन लग रहे हैं भयंकर जाम से अब लोगों को राहत मिलने का रास्ता प्रशस्त होता नजर आ रहा है। एसडीओ मंजीत कुमार ने बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर जाम की समस्या से निजाद दिलाने पर विस्तृत चर्चा की। सभी ने रोड जाम की समस्या का कारण सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करना और सड़क किनारे अतिक्रमण होना बताया। जाम की समस्या से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया गया। एसडीओ ने बताया कि नो इंट्री में बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश का सख्ती से पालन किया जायेगा। सड़क किनारे लगे दुकानों को शीघ्र हटाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने की सूचना लाउडस्पीकर से दी जायेगी। निर्धारित समय-सीमा के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने कहा कि सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर पैसेंजर बैठाने वाले को अब बख्सा नहीं जायेगा। गाड़ी जब्त कर फाइन लगाया जायेगा। एसडीओ ने अतिक्रमणकारियों से समय-सीमा के अंदर सड़क अतिक्रमणमुक्त करने की अपील की।
आगजनी में हजारों की संपत्ति जलकर राख
परवेज अख्तर,जीरादेई:- जीरादेई प्रखंड क्षेत्र में एक ही दिन अलग-अलग दो जगहों पर आग लगी। आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि शनिवार की देर रात एक ही दिन दो जगहों पर आग लगी है। आग लगने से काफ़ी संपत्ति क्षतिग्रस्त हो गया है। जीरादेई के रेपुरा में अवधेश राम के यहां जबकि जीरादेई प्रखंड कार्यालय के सामने झोपड़ीनुमा दुकान में आग ने अपना कहर बरपाया है।
क्या कहते है स्थानीय जनप्रतिनिधी
स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाया गया। स्थानीय जिलापरिषद प्रमोद कुमार ने घटना स्थल पर पहुँच कर शोकाकुल परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। जीरादेई अंचलाधिकारी के आदेश पर कर्मचारी ने नुकसान का जायजा लिया।
बीआरपी मेधा सूची के प्रकाशन के बाद शिक्षकों में बढ़ी बेचैनियां
सीआरसीसी मेधा सूची के प्रकाशीत नही होंने से प्रतिभागियों में रोष
परवेज अख्तर, जीरादेई :-जीरादेई प्रखंड संसाधन कार्यालय में प्रखंड साधन सेवी की औपबंधिक मेधा सूची के प्रकाशन के साथ ही शिक्षकों में बेचैनियां बढ़ती दिख रहीं हैं। मेधा सूची में चयनित शिक्षक अपने-अपने हिसाब से अपनी दावेदारी सबसे ऊपर साबित करने के जद्दोजहद में लग गये हैं। इसके लिए बाहरी शक्तियों की पैरवी और आरोप प्रत्यारोप का भी शिलशिला शुरु हो गया हैं। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग प्रखंड के शिक्षा व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए हरेक प्रखंडों में भाषा , विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के लिए तीन प्रखण्ड साधनसेवियों व संकुल साधन सेवी का चयन करता है यह चयन सेवाकाल के तजुर्बा और शैक्षिक योग्यताओं के आधार पर किया जाता है। इसी क्रम में ऑनलाइन आवेदन किये गये शिक्षक प्रतिभागियों की औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन विभाग ने करते हुए दावा एवं आपत्ति के लिए 25 मार्च तक का समय दिया है। जीरादेई में संकुल संसाधन सेवी की औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन विभागीय आदेश के बाद भी नही हो पाया है जिससे प्रतिभागियों में गड़बड़ी की आशंका व्याप्त है। हालांकि प्रखंड संसाधन केंद्र के अनुसार साफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण सीआरसीसी औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन अभी नही हो पाया है।