29.8 C
Siwān
Monday, August 18, 2025
Home Blog Page 3733

सीरिया में हो रहे जुल्म के खिलाफ बड़हरिया में सभी धर्मो के लोगो ने निकाला आक्रोश मार्च

0

सीरिया में लगातार हो रहे माशुम और बेगुनाहों पे जुल्म को लेकर आगे आये बड़हरिया के लोग

परवेज़ अख्तर/ सिवान :- बड़हरिया के दोनों वर्गो के लोगो द्वारा सिरीया मे हो रहे लगातार मासूम बच्चे और बेगुनाहों पर जुल्म के खिलाफ शुक्रवार की शाम आक्रोश रैली निकालीे। यह रैली बड़हरिया ब्लॉक गांधी स्मार्ग से चलकर मुर्गीया टोला होते हुए तरवारा रोड से सिधे थाने तक पहुंचे। जहा लोग अपने हाथ में बैनर ले कर प्रदर्शन रखे थे जिसमें साफ शब्दों मे लिखा गया था सिरीया मे मासूमो पे नरसंहार बंद करो इजराइल मुर्दाबाद ,सऊदी अरब मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि तमाम होडिंग हाथ मे लिए बड़हरिया के आम जनता आवाज बुलंद कर नारे लगा रहे थे। इस आक्रोश मार्च का नेतृत्व समाजसेवी सह बीडीसी सदस्य इम्तेयाज खान ने की।

barhariya

इस दौरान उन्होंने कहां जो हम लोग जो सोशल साइट पे ये जुर्म देख रहे है ये देखकर रोंगटे खड़े हो जा रहा है। मानव के सम्मान करते हुए हम लोग ने ये आक्रोश रैली निकाली हैं। हम लोग चाहते हैं की पुरे देश और खास करके भारत भी और तमाम देश इंसानियत के नाते सिरीया के पक्ष मे खड़ा हो और वहाँ के बच्चों और औरतें के जान के हिफाजत के लिए खड़ा हो इस आक्रोश रैली में हर जाती से उठकर सैकड़ों लोग शामिल हुए।

बड़हरिया में प्रमुख प्रतिनिधि सह जदयू नेता अमीरूल सैफी ,बड़हरिया सदर के मुखिया नसीम अख्तर ,जिला परिषद् के पति ऐहतेशामूल हक उर्फ मिनी नेता ,एच.एच.टी के प्रखंड अध्यक्ष जावेद खान, नजरे इमाम खान,माधोपुर पंचायत के उपमुखिया सोनू अहमद, उपसरपंच डाॅ मिर्जा सरफराज, विकास कुमार ,पूर्व मुखिया फजले हक,बीडीसी सदस्य इम्तेयाज खान, शाहिद खान,डाॅ आमिर ,मेराज़ अहमद ,इमरान खान,मेराजुल खान,गुड्डू कुमार,समेत समेत कई लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

syria me julm ke khilaf morcha in barhariya

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता सम्पन्न

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिला मुख्यालय स्थित वीएम उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज,सीवान के तत्वाधान में शुक्रवार को जिला स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पो‌र्ट्स मीट-18 तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डीईओ चंद्रशेखर राय व प्रा० शि० एवं सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ समर बहादुर सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। जबकि खेल गतिविधियों का संचालन मीडिया प्रभारी राजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में जिले के सभी उन्नीस प्रखंडों के प्रथम स्थान पर चयनित दूर-दराज से आये छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक प्रखंड के बीईओ, लेखापाल व चयनित शारीरिक व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं निर्णायक भूमिका में दिखे। इस प्रतियोगिता में कक्षा छः से आठ तक की ग्रामीण प्रतिभाओं ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में शिरकत की। साथ ही बच्चों ने अपनी उम्दा प्रदर्शन प्रस्तुत कर अग्रेतर पहचान को कायम कर ली। बतौर प्रतियोगिता में बच्चों का जज्बा व जुनून सितारों पर दिखा। जिनके जोशीले प्रतिभाओं को देखकर सभी दर्शक मुग्ध हो सका गए। इनके प्रतिभा को दर्शकों ने खूब सराहा। चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया गया। छात्रों की सफलता से हर्षित डीपीओ समर बहादुर सिंह ने कहा कि सभी विजयी छात्र राज्य स्तर पर होने तरंग प्रतियोगिता में 21 मार्च को सीवान जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके द्वारा चयनित बच्चों को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई गई।

comptition in siwan

मौके पर जीरादेई बीईओ शमसी अहमद खां, सीवान बीईओ मो० मोहिउद्दीन, अमीत कुमार वर्मा, रितेश कुमार, सुजीत कुमार पांडेय, मनोज कुमार, चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, कुमारी सीमा, अजीत कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार सिंह, मणिशंकर प्रजापति, अभय प्रताप सिंह, मुन्ना कुमार, विकास कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, पूनम कुमारी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।

प्रतियोगिता में अव्वल बच्चों की सूची:-

1). 400 मीटर की दौड़

बालक-: विकास कुमार, दरौंधा
बालिका-: रंभा कुमारी, हसनपुरा

2).100 मीटर की दौड़

बालक-: विनय कुमार सिंह, जीरादेई
बालिका-: पूजा कुमारी, रघुनाथपुर

3). रिले दौड़

बालक-: बड़हरिया
बालिका-: सोनी, अंजलि, सुप्रिया, अमृता बड़हरिया

4). सुगम संगीत

बालक-: जबीर अख्तर, सीवान
बालिका-: सपना कुमारी, मैरवा

5). कविता लेखन

बालक-: प्रशांत कुमार, सिसवन
बालिका-: सुप्रिया कुमारी, गुठनी

6). लंबी कूद

बालक-: विक्की कुमार, रघुनाथपुर
बालिका-: अंजली कुमारी, मैरवा



7). ऊंची कूद

बालक -: शाहनवाज हुसैन
बालिका-:

8). क्वीज

बालक-: अरुण कुमार यादव, रघुनाथपुर
बालिका-: रिशु कुमारी, वसंतपुर

9). पेंटिंग प्रतियोगिता

बालक-: रितेश कुमार ,बड़हरिया
बालिका-: संजना कुमारी

10). वर्ड-कंपटीशन

बालक-: मोहसिन कैशर, हुसैनगंज
बालिका-: शुभांगी कुमारी सिंह, मैरवा

11). इंग्लिश-कंप्रीहेंशन

बालक-: सोनू कुमार, वसंतपुर
बालिका-: शिवानी सिंह, अभ्यसार्थ म०वि० सीवान

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

युवा जदयू एवं प्रखंड अध्यक्षों की संयुक्त बैठक आयोजित

0

परवेज अख्‍तर/ सिवान न्यूज़:- युवा जदयू जिला कार्यसमिति एवं प्रखंड अध्यक्षों की संयुक्त बैठक जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य रूप से 18 मार्च को पटना के विद्यापति भवन में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष माननीय संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में पूरे बिहार के प्रखंड अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में सिवान की भागीदारी के लिए हुई, साथ ही माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय, लोकशिकायत निवारण,शराबबंदी, दहेज एवं बाल विवाह मुक्त बिहार बनाने में युवा जदयू की भागीदारी पर भी चर्चा की गईं. 18 मार्च को प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार जी होंगे| बैठक में सुनील कुमार,सुशील गुप्ता,सुनील नारायण सिंह,राजू राम,पंकज मिश्रा, पवन सिंह, फरीद खान,आदित्य कुमार सोनी,शकील अहमद, जुनैद रिजवी,वसीम अख्तर,उपेन्द्र कुशवाहा,राजीव रंजन गिरी,कृष्णा यादव,अनुराग दूबे, आसिफ खान,दिलीप पटेल,रंजय कुमार सिंह, पप्पू श्रीवास्तव,मनोज सिंह, जयप्रकाश सिंह सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटिया पुल निर्माण को ले ग्रामीणों का प्रदर्शन

0

परवेज अख्‍तर, सिवान): बसंतपुर के सूर्यपुरा पंचायत भवन से शेखपुरा तक प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहत बन रहे पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री को ले गुरुवार को ग्रामीणों ने हंगामा कर प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग की। उनका आरोप था कि पुलिया में लगा साइफन टूटा हुआ है तथा साइफन में मिट्टी भराई की गई है, तो पानी कैसे बाहर जाएगा। इसका ढलाई काले पत्थर से होना चाहिए, जबकि बड़े उजले पत्थर से किया जा रहा है। सीमेंट घटिया किस्म का उपयोग किया जा रहा है और बिना सुधार के निर्माण कार्य जारी है। प्रदर्शन करने वालों में उप मुखिया नन्हेँ कुमार ठाकुर, क्यामुद्दिन अंसारी, अजीज मियां, राधेश्याम ठाकुर, अकबर मियां, तनबीर अंसारी, अजीज अंसारी, आदि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

युवक की गोली मारकर हत्‍या, सनसनी

0

परवेज अख्‍तर, सिवान : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मड़कन गांव में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव उसके घर के बाहर देख सभी सन्न रह गए। मृत युवक मड़कन निवासी मो. माहरूफ अहमद का 32 वर्षीय पुत्र शहबाज अख्तर उर्फ राजन बताया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया कि शहबाज अख्तर बुधवार की शाम गांव के साथियों के साथ शहर के राजा सिंह कॉलेज तुलसीनगर में एक तिलक समारोह में शामिल होने गया था। जहां से वह रात्रि में नहीं लौट था। गुरुवार को अल सुबह चार बजे जब गांव की महिलाएं शौच के लिए निकलीं तो देखा कि शहबाज के नव निर्मित भवन के मुख्य गेट पर उसका शव पड़ा है, जिसके बाद वे हो-हल्ला करने लगीं। महिलाओं की आवाज सुन कुछ लोग आए और देखे तो पता चला कि मृतक शहबाज है। शहबाज के सीने के बाईं तरफ एक गोली लगी हुई थी। घटना की खबर थोड़ी देर में पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई। देखते ही देखते सैकड़ों लोग वहां इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि शहबाज की हत्या कहीं दूसरे जगह कर अपराधियों ने उसके शव को यहां रख दिया है।

ग्रामीणों का कहना था कि घर के बाहर चारपहिए वाहन के चक्के का निशान पाया गया। घटना के बाद मृतक की पत्नी, मां, पिता, भाई, बहन, उनके दोनों पुत्र एवं अन्य परिजन ने दहाड़ मार कर रोते हुए शव से लिपटे हुए थे। परिजनों ने बताया कि पुराना घर मड़कन में कब्रिस्तान के पास है। सभी परिवार पुराने घर में रहते हैं। अकेला शहबाज नव निर्मित भवन में रहता था। परिजनों ने बताया कि शहबाज मुंबई में रहता था, वह बड़े होटलों में वेटरों की सप्लाई करता था। वहां से दो माह पूर्व घर आया था। शहबाज के छोटे भाई की शादी अप्रैल माह में है इसके लिए ही नया भवन भवन बनवा रहा था। शहबाज के दो पुत्र हैं बड़ा पुत्र राज 9 वर्ष एवं दूसरा अरबाज पांच वर्ष का है। शहबाज पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था। बड़ा भाई पप्पू होमियोपैथिक डॉ है जो टेढ़ीघाट में क्लीनिक चलाते हैं। मामले में शहबाज के परिजन द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि शहबाज अपने गांव के जिस दोस्तों के साथ शादी समारोह में गया था उससे भी पूछताछ की जा रही है। दोस्तों में उसके गांव का कल्लू कुमार जो उसका चचेरा भाई है वह शहबाज के साथ ही तिलक समारोह में गया था। बार-बार कल्लू शहबाज को घर चलने के लिए कह रहा था, लेकिन जब शहबाज के नहीं जाने के बाद कल्लू अकेले ही रात्रि में 11 बजे घर चला आया।
कल्लू दो दिन पूर्व ही विदेश से आया है। बाकी दोस्तों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुर्गा कारोबारी ने नप के कर्मी को पीटा

0

परवेज अख्‍तर, सिवान:- शहर में नाले की सफाई करने के दौरान गुरुवार को मीट व्यवसायी और नप के वाहन प्रभारी के बीच मारपीट हो गई। जिसमें मीट व्यवसायी ने वाहन प्रभारी विजय कुमार पासवान की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई में विजय पासवान के बाएं कंधे सहित शरीर के अन्य भागों में चोट है। घायल को लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही महादेवा ओपी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि नगर परिषद के कर्मी एवं वाहन प्रभारी विजय कुमार पासवान शहर में नाला की पानी सड़कों पर आ जाने से नाला की सफाई करा रहे थे। दुकानों के आगे लगे स्लैब को जेसीबी से हटवाकर नाला की सफाई करा रहे थे। तभी डीडीसी आवास के सामने मुर्गा विक्रेता द्वारा लगाएं दुकान एवं स्लैब को हटाने से मना किया किया गया और जेसीबी चला रहे ड्राइवर संतोष कुमार पाठक एवं वाहन प्रभारी विजय कुमार पासवान के साथ गाली-गलौज करने लगा। तभी विजय कुमार पासवान जेसीबी से नीचे उतरे तो मुर्गा विक्रेता के बकझक होने लगी। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष के पति धनंजय सिंह, प्रधान लिपिक ने कर्मी के स्वास्थ्य की जानकारी सदर अस्पताल पहुंचकर लिया। इस मामले में नप कर्मी जो गया के रहने वाले विजय कुमार पासवान ने मुर्गा विक्रेता मो. याकूब के खिलाफ एफआईआर का आवेदन महादेवा ओपी को दिया है। इस मामले में एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि दूसरा पक्ष दुकानदार मो याकूब ने भी महादेवा ओपी में काउंटर केस के लिए आवेदन दिया है। दोनों तरफ का आवेदन स्वीकार किया है। इस मामले में इंस्पेक्टर जांच कर रहे हैं। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

झांसा देकर रुपये निकासी करने वाले दो गिरफ्तार

1

परवेज अख्‍तर, ​सिवान : नगर थाना ने गुरुवार को दो जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 3900 रुपये, दो मोबाइल , एक एटीएम कार्ड और एक पासबुक बरामद किया गया है। गिरफ्तार जालसाज में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उखई अनीश कुमार और दूसरा डेरा राय के बंगरा गांव निवासी शैलेश राम है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि हुसैनगंज के पकवलिया गांव निवासी मंजित कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर झांसा देकर पासबुक और एटीएम लेने के आरोप में इन दोनों पर जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद गुरुवार को मंजित ने इन दोनों को बहला फुसला कर नगर थाना लाया जहां इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि ये लोगों को झांसा देकर उनका खाता खोलने का काम करते थे और उनके एटीएम से रुपयों की निकासी कर लिया करते थे। दोनों से पूछताछ चल रही है कि इनलोगों ने कितनों को चूना लगाया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शहबाज हत्याकांड में अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज

0

परवेज़ अख्तर/सिवान : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मड़कन गांव में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव उसके घर के बाहर देख सभी सन्न रह गए। मृत युवक मड़कन निवासी मो. माहरूफ अहमद का 32 वर्षीय पुत्र शहबाज अख्तर उर्फ राजन बताया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया कि शहबाज अख्तर बुधवार की शाम गांव के साथियों के साथ शहर के राजा सिंह कॉलेज तुलसीनगर में एक तिलक समारोह में शामिल होने गया था। जहां से वह रात्रि में नहीं लौट था। गुरुवार को अल सुबह चार बजे जब गांव की महिलाएं शौच के लिए निकलीं तो देखा कि शहबाज के नव निर्मित भवन के मुख्य गेट पर उसका शव पड़ा है, जिसके बाद वे हो-हल्ला करने लगीं। महिलाओं की आवाज सुन कुछ लोग आए और देखे तो पता चला कि मृतक शहबाज है। शहबाज के सीने के बाईं तरफ एक गोली लगी हुई थी। घटना की खबर थोड़ी देर में पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई। देखते ही देखते सैकड़ों लोग वहां इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि शहबाज की हत्या कहीं दूसरे जगह कर अपराधियों ने उसके शव को यहां रख दिया है। ग्रामीणों का कहना था कि घर के बाहर चारपहिए वाहन के चक्के का निशान पाया गया। घटना के बाद मृतक की पत्नी, मां, पिता, भाई, बहन, उनके दोनों पुत्र एवं अन्य परिजन ने दहाड़ मार कर रोते हुए शव से लिपटे हुए थे। परिजनों ने बताया कि पुराना घर मड़कन में कब्रिस्तान के पास है। सभी परिवार पुराने घर में रहते हैं। अकेला शहबाज नव निर्मित भवन में रहता था। परिजनों ने बताया कि शहबाज मुंबई में रहता था, वह बड़े होटलों में वेटरों की सप्लाई करता था। वहां से दो माह पूर्व घर आया था। शहबाज के छोटे भाई की शादी अप्रैल माह में है इसके लिए ही नया भवन भवन बनवा रहा था। शहबाज के दो पुत्र हैं बड़ा पुत्र राज 9 वर्ष एवं दूसरा अरबाज पांच वर्ष का है। शहबाज पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था।

sahbaz htya kand
बड़ा भाई पप्पू होमियोपैथिक डॉ है जो टेढ़ीघाट में क्लीनिक चलाते हैं। मामले में शहबाज के परिजन द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि शहबाज अपने गांव के जिस दोस्तों के साथ शादी समारोह में गया था उससे भी पूछताछ की जा रही है। दोस्तों में उसके गांव का कल्लू कुमार जो उसका चचेरा भाई है वह शहबाज के साथ ही तिलक समारोह में गया था। बार-बार कल्लू शहबाज को घर चलने के लिए कह रहा था, लेकिन जब शहबाज के नहीं जाने के बाद कल्लू अकेले ही रात्रि में 11 बजे घर चला आया। कल्लू दो दिन पूर्व ही विदेश से आया है। बाकी दोस्तों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

देशरत्न की जन्मभूमि जीरादेई के युवक ने दहेजमुक्त शादी कर समाज मिशाल कायम किया

0

जीरादेई:- देशरत्न की धरती जीरादेई के ठेपहाँ निवासी पप्पू कुमार पड़ित ने गुरुवार को मैरवां के चंदनिया माई के मंदिर परिसर में दहेजमुक्त विवाह कर समाज के लिए मिसाल कायम किया है। वहीं सरकार के इस मुहिम को एक कदम आगे बढ़ाने का कार्य किया है। ठेपहा निवासी स्व. गुलाब पडित व स्व. रमावती देवी के पुत्र पप्पू ने कुर्मी टोला निवासी रामजनम पड़ित की पुत्री मुन्नी कुमारी से गुरुवार को दहेजमुक्त शादी कर परिणय सूत्र में बंध गया। इस मौके पर लक्ष्मी कांत यति,परशुराम पड़ित, नंदलाल पड़ित,विनोद पड़ित,बबलू पड़ित, रमेश यति,बृजकिशोर पड़ित,पंकज कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।viwah



 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गूगल संस्कृत सहचर पुस्तक का हुआ लोकार्पण

0

भाषाओं की जननी है संस्कृत पाठक

वैज्ञानिकों ने लोहा माना संस्कृत का

परवेज अख्‍तर, सिवान:- जिले के जीरादेई प्रखण्ड मुख्यालय स्थित महेंद्र उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज के परिसर में व्याख्याता राकेश कुमार पांडेय द्वारा विरचित गूगल संस्कृत सहचर का लोकार्पण बुधवार की शाम को माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बागजेंद्र नाथ पाठक ने किया। श्री पाठक ने कहा कि संस्कृत भाषाओं की जननी है व् हमारी सभ्यता तथा संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि गूगल संस्कृत सहचर पुस्तक छात्रों व् शिक्षकों के लिये काफी उपयोगी है।

sanskrit samaroh

प्राचार्य रामविलास प्रसाद ने कहा कि नासा के वैज्ञानिको ने संस्कृत को वैज्ञानिक भाषा माना है तथा इस पर बहुत बड़ी खोज कर रहा है ।मंच का संचालन व्याख्याता अनिरुद्ध कुमार ने किया ।इस मौके पर दामोदर पांडेय ,रमाकांत पांडेय ,व्यापार मंडल जीरादेई के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ,सुनील दुबे ,मनोरजन सिंह ,वीरेंदर सिंह ,सर्वानन्द पांडेय ,अनिल पांडेय ,सच्चितानंद पांडेय ,मुकेश कुमार ,सचिन कुमार ,अनिश कुमार ,रामजतन सिंह मनन सिंह ,रामेश्वर सिंह ,हरिकांत सिंह ,सुधीर शर्मा ,सुशील मिश्रा ,गौतम कुमार ,संतोष सिंह विवेकानंद मिश्र सहित काफी संख्या में शिक्षक व् छात्र उपस्थित थे।

samaroh

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!