13.8 C
Siwān
Wednesday, December 24, 2025
Home Blog Page 39

जीरादेई आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट

0

परवेज अख्तर/सिवान: ज़िले के जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.जिसमें एक पक्ष से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

घायल की पहचान ठेपहा गांव निवासी गजाधर प्रसाद यादव के रूप में हुआ है घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में भी लड़ाई हुई थी.उसी को लेकर सोमवार की सुबह मारपीट शुरू हो गई. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. इस मामले में घायल ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: बाइक सवार ने ऑटो चालक अकबर अली को पीटा

0

नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड फल मंडी में बाइक सवार युवक ने एक ऑटो चालक की पिटाई कर दी.इस घटना में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.घायल ऑटो चालक की पहचान छोटपुर गांव निवासी मोहमद नज़ीर अली का पुत्र अकबर अली के रूप में हुआ है. घायल ऑटो चालक ने बताया कि स्टेशन मोड से होकर फल मंडी के तरफ जा रहा था.

इस दौरान बीच रास्ते में एक बाइक सवार ऑटो के आगे से टक्कर मार कर निकल रहा था. जिसे रोक कर पूछताछ किया तो उसने पिटाई कर दी. लहूलुहान अवस्था में देख बाइक चालक मौके से फरार हो गया. इस घटना में बाइक चालक अपनी गाड़ी के चाबी से ऑटो चालक पर हमला किया है. घटना के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गये.लोगों के मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: मूल्यांकन कार्य नहीं करने वाले परीक्षकों पर दर्ज होगी प्राथमिकी

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में बने पांच केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य जारी है. परंतु कई केंद्रों पर प्रधान परीक्षक व सह परीक्षकों के योगदान नहीं करने की स्थिति में मूल्यांकन कार्य में बाधा पहुंच रही है. कई मूल्यांकन केंद्र निदेशकों ने मामले में विभाग से शिकायत किया है. जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने प्रधान परीक्षक व सह परीक्षक पद पर योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों का वेतन स्थगित करते हुये प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.

इधर डीइओ ने मूल्यांकन केंद्र वीएम उवि सह इंटर कॉलेज सीवान के मूल्यांकन केंद्र निदेशक से योगदान नहीं करने वाले प्रधान परीक्षक व सह परीक्षक की सूची मांगी है, ताकि उनके वेतन स्थगन की कार्रवाई हो सके. साथ ही ऐसे प्रधान परीक्षक व सह परीक्षक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुये रिपोर्ट तलब किया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: आयुष्मान कार्ड के आवेदकों की संख्या एक लाख के पार, अभियान चलाकर ऑनलाइन भरे जा रहे फार्म

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सोमवार को भी राशन दुकानों पर कार्ड बनवाने के लिये उपभोक्ताओं की कतार लगी रही.शासन के प्राथमिकता के इस कार्यक्रम को लेकर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता प्रत्येक दिन प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं. प्रशासन की कोशिश है कि राशन के कोई भी लाभार्थी वंचित न रह जायें.आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपये तक निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने की व्यवस्था है. राज्य सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को संम्पूर्ण रूप से स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के क्रम में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है.

रविवार की देर शाम तक प्रखंडों में कुल 101889 पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड का निर्माण कार्य किया गया है.जिसमें बड़हरिया में 8865, हुसैनगंज में 7201, सीवान सदर में 7242, भगवानपुर में 6506, गोरेयाकोठी में 6706, जिरादेई में 5953, महाराजगंज में 5137, आन्दर में 4932,पचरुखी में 4708, गुठनी में 4775, हसनपुरा में 4688, दरौंदा में 4946, दरौली में 4383, रघुनाथपुर में 4132, सिसवन में 3903, नवतन में 3763, बसंतपुर में 3721, लकड़ीनवीगंज में 3606, मैरवा में 2818 कार्ड जारी किया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान नगर परिषद में बैठक स्थगित करने को ले लिखा पत्र

0

परवेज अख्तर/सिवान: नगर परिषद के द्वारा 5 मार्च को आयोजित साधारण बैठक को स्थगित करने को ले पार्षदों ने नगर परिषद के मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा है.वार्ड पार्षद चमन आरा, शहाबुद्दीन सिद्दीकी सहित अन्य ने पत्र लिखकर कहा है कि गत बैठक की संपुष्टि मनमाने तरीके से कराया जाता है. साथ ही अनेकों बैठक की संपुष्टी नहीं करायी गयी है. साथ ही कहा है कि 27 फरवरी को सशक्त स्थायी समिति की बैठक की संपुष्टी रखा गया है जबकि अनेकों पूवर्प की सशक्त स्थायी समिति की बैठक बोर्ड में नहीं रखा गया है.

पार्षदों ने कहा है कि ऐसी सूचना मिली है कि 27 फरवरी को सशक्त स्थायी समिति की पारित प्रस्ताव पर उपस्थिति समिति के द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया गया है. करोड़ों रूपये की खरीदारी नियम के विरूद्ध निर्णय लिया गया है. 27 फरवरी को सशक्त स्थायी के पारित प्रस्ताव बोर्ड के बैक 5 मार्च के पूर्व किसी पार्षदों को उपबल्ध नहीं कराया गया है. बैठक के लिये स्ट्रीट लाइट खरीदने का एजेडा रखा गया है जबकि विभाग के तरफ से स पर रोक लगा दिया गया है. आवेदन के माध्यम से मांग किया गया है कि साधारण बैक को स्थगित करते हुये नगर पालिका अधिनियम के तहत बैठक बुलायी जाये.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरौंदा: गोविंदापुर में फणिश्वर नाथ रेणु की मनायी गयी जयंती

0

परवेज अख्तर/सिवान: हिन्दी साहित्य में आंचलिक विधा को जन्म देने वाले और अपनी लेखनी के जरिये सुशोभित करने वाले देश के प्रख्यात लेखक फणिश्वर नाथ रेणु की सोमवार को अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ सीवान द्वारा जयंती मनाई गई. जयंती पर मौजूद लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया. इस अवसर पर एक सभा का आयोजन हुआ.धानुक एकता महासंघ के जिलाध्यक्ष कमलेश भारती ने कहा कि रेणु की रचना मारे गये गुलफाम पर ”तीसरी कसम” फिल्म भी बनी. फणिश्वर नाथ रेणु की कृतियों में प्रेमचंद की छाप नजर आती है.

कहना गलत न होगा कि प्रेमचंद से प्रभावित होकर ही रेणु ने ग्रामीण जनजीवन को अपनी रचनाओं का आधार बनाया. मौके पर मुखिया सुरेंद्र महतो, पूर्व मुखिया वीरेंद्र महतो, पूर्व बीईओ ललन महतो, वीरेंद्र महतो, धर्मनाथ महतो, राजेंद्र महतो, दीपक महतो, धनेश महतो, सोनू कुमार, उपेंद्र कुमार, शिवजी महतो, श्याम सुंदर महतो, मनीष महतो, पवन कुमार, मुन्ना महतो, अजय महतो इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: अलग अलग सड़क दुर्घटना में तीन घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि एक की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. पहली घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुअल मोड़ के समीप की है. जहां दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायल बाइक चालकों को स्थानीय लोगों की सहायता से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान रघुनाथपुर निवासी अकबर अली व शमशेर कुरैशी के रूप में हुआ है.

जिसमें घायल शमशेर की हालत गंभीर होने के कारण पीएमसीएच रेफर किया गया है.दूसरी घटना सीवान तरवारा मुख्य मार्ग की है. जहां सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से बाइक सवार ने धक्का मार दिया. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बाइक चालक को ट्रक ड्राइवर ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. घायल बाइक चालक की पहचान तरवारा बाजार निवासी मिथिलेश कुमार बताया जाता है. घटना में बाइक पूरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान के गीतांजलि होटल से छह किलोग्राम चांदी की मछली के साथ एक गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित गीतांजलि होटल में चेकिंग के दौरान 6 किलो ग्राम चांदी की मछली के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार की है. नगर थानाध्यक्ष सुदर्शन राम ने बताया कि प्रतिदिन सभी होटलों में चेकिंग किया जाता है. रविवार की सुबह स्टेशन रोड़ के सभी होटलों की चेकिंग किया जा रहा था. इसी दौरान स्टेशन रोड स्थित गीतांजलि होटल में चेकिंग हुआ. जहां एक कमरे की तलाशी ली गई.

WhatsApp Image 2024 03 03 at 8.08.31 PM

जहां 307 पीस चांदी की मछली, जिसका वजन छह किलो था बरामद किया गया.इस दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान बांका जिला के चंदन थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी राजेश यादव के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के क्रम में चांदी से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. पूछताछ के बाद नगर थाना कांड संख्या 89/24 दर्ज किया गया. गिरफ्तार युवक को कागज़ी करवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज में चोरों ने बुलेट चुराई

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रफीपुर में चोरों ने घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी एक बुलेट की चोरी कर ली. पीड़ित ने हुसैनगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित बनारसी प्रसाद ने में बताया है कि बुलेट दरवाजे पर खड़ा किया था. सपरिवार खाना-पीना खाकर सो गए थे.

अगले दिन बुलेट गायब थी. सीसीटीवी कैमरा को खंगाला तो पता चला कि दो युवक द्वारा रात्रि 2:36 बजे चोरी की घटना को अंजाम दिये हैं. दोनों की उम्र करीब 24 व 25 वर्ष है. पुलिस प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला, घटनास्थल पर मौत

0
  • हादसे में अन्य दो महिलाएं घायल
  • गुस्साए ग्रामीणों ने किया घंटों सड़क जाम
  • एक स्कूटी से तीनों महिलाएं जा रही थी मीरा छापरा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-गोपालगंज मुख्यमार्ग स्थित खानपुर गांव के शिवमंदिर के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी को रौंद दिया. नतीजतन स्कूटी पर पीछे बैठी एक महिला के ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ ने से मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं स्कूटी सवार अन्य दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं.सड़क हादसे में मृत महिला जीबीनगर थाना क्षेत्र के नौतन गांव के अब्दुल मजीद की 24 वर्षीया पुत्री रूही खातून बतायी जाती है. जबकि घायलों में नौतन के नाजिर हुसैन की पुत्री रजिया खातून व राबिया खातून है.विदित हो कि एक स्कूटी से तीनों महिलाएं सवार होकर माधोपुर (मीरा छपरा) किसी काम से जा रही थीं. तभी गोपालगंज की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने खानपुर गांव में शिवमंदिर व खानपुर मोड़ के बीच में उन्हें रौंद दिया.

रुही खातून के चिथड़े उड़ गये व उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इधर घटना की सूचना पाकर एसआइ ज्ञान प्रकाश,एएसआइ मोहनलाल पासवान,पीएसआइ नेहा कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायल महिलाओं को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया. हालात नाजुक देखते हुए सीएचसी बड़हरिया के डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल,सीवान रेफर कर दिया.वहीं महिलाओं को कुचलकर भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने बड़हरिया मदरसा के समीप पकड़ लिया व चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने खानपुर व बड़हरिया मदरसा के समीप तीन जगह टिन, लकड़ी, बांस आदि रखकर सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीण पुलिस व एम्बुलेंस के देर से आने से नाराज थे.गुस्साए ग्रामीण व मृतका के परिजन उचित मुआवज़े की मांग कर रहे थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!