12.1 C
Siwān
Thursday, December 25, 2025
Home Blog Page 53

हसनपुरा: सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित तीन घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के रजनपुरा लंगड़ा मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे अनियंत्रित ट्रक ने एक आटो में टक्कर मार दी इससे आटो में सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान हुसैनगंज थाने के हरिहांस निवासी फूलमती देवी, गोपालपुर निवासी भीम राम व एमएच नगर थाने के हसनपुरा निवासी जियाउल हक शामिल हैं।

बताया जाता है कि आटो चालक सवारी लेकर चैनपुर की ओर जा रहा था तभी सामने से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर आटो में टक्कर मार दिया इससे आटो में सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। वहीं घटना में आटो भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया तथा ट्रक को जब्त कर थाने लेकर चली गई। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरवारा: भूमि विवाद मामले में पिता-पुत्र के विरुद्ध प्राथमिकी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के उसरी भेड़ियारी टोला गांव में तीन जनवरी को शरारती तत्वों ने भूमि विवाद को लेकर पति-पत्नी तथा पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया था। इस दौरान शरारती तत्वों ने महिला का अर्द्धनंगा कर पिटाई थी। आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गा जहां सभी का इलाज चल रहा है।

इस मामले में घायल स्वामीनाथ पाल के फर्द बयान के जीबी नगर थाने में मंगलवार को प्राथमिक कराई गई है। दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता दारोगा रोहित कुमार ने बताया कि घायल स्वामीनाथ पाल के फर्द बयान के आधार पर मंगलवार को प्राथमिकी की गई है।पड़ोसी बलिंदर सिंह एवं उसका पुत्र गोलू कुमार सिंह को आरोपित किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान के नया किला से पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में, गोपनीय पूर्वक की पूछताछ

0
giraftari

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के नया किला में सोमवार की मध्य रात्रि पुलिस टीम ने एक पुराने युवक को दबोच लिया।उसे हिरासत में लेकर पुलिस गोपनीय स्थल पर रखकर पूछताछ की और मंगलवार को उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया।सूत्रों की मानें तो हिरासत में लिया गया युवक का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। जब पुलिस से हिरासत में लिया गए युवक के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो मामले में पुलिस ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।सूत्रों की मानें तो कुख्यात दीपक की हत्या को लेकर पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है।वहीं दीपक के पिता के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी कर घटना के दौरान पकड़े गए चारों लोगों को जेल तो भेज दिया लेकिन पुलिस को घटना के 48 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी हत्या कैसे हुई इसकी जानकारी वह स्पष्ट नहीं कर सकी है।

इसको लेकर युवक को हिरासत में लिया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार की मध्य रात्रि नगर थाना की गश्त दल के साथ अन्य पुलिस बल नया किला पहुंचे।अचानक इतनी संख्या में पुलिस फोर्स को देखकर स्थानीय लोग भौचक हो गए। इसके बाद पुलिस युवक को अपने साथ लेकर चली गई। बाद में जब पुलिस की पूछताछ पूरी हो गई तो उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया।बताते चले कि हिरासत में लिए गए युवक को न्यायालय द्वारा कई मामलों में राहत मिली है और अभी कई मामले उसके विरुद्ध न्यायालय में विचाराधीन है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: 15 से 21 तक जिले में आयोजित होगा शिक्षा संवाद कार्यक्रम

0
Siwan Online banner

डीएम ने पदाधिकारियों को दिए निर्देश

परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित जिले के सभी विद्यालयों में 15 से 21 जनवरी तक आयोजित किए जाने वाले ‘शिक्षा संवाद कार्यक्रम’ की रूपरेखा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। सर्वप्रथम जिला में संचालित कुल सरकारी विद्यालयों को सात दिनों में उचित संख्या में बांटकर कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु माइक्रो प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया, ताकि कोई विद्यालय छुटे नहीं। तिथिवार प्रखंड का नाम, विद्यालय का नाम, प्रधानाध्यापक का नाम एवं छात्र-छात्राओं की संख्या आदि का विवरण तैयार करने के साथ ही प्रति विद्यालय तीन से पांच शिक्षकों को दायित्व सौंपने की बात कही गई।

शिक्षा विभाग के माध्यम से संचालित सभी योजनाओं, डीआरसीसी के माध्यम से संचालित योजनाओं, श्रम विभाग, उद्योग विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग आदि से संचालित योजनाओं के बैनर, फोटोग्राफ सहित लगाने का निर्देश दिया गया। बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ संबंधित प्रखंड के सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे। डीएम द्वारा कार्यक्रम स्थल पर समुचित तैयारी कार्यक्रम से एक दिन पूर्व तक करने का निर्देश दिया गया। इस आशय की सूचना से छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों एवं स्थानीय जनता को अवगत कराने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: 22 को सभी मंदिरों व घरों में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने की अपील

0

शहर में मुख्य सड़क से लेकर गलियों तक को झंडा, पताका व भगवान श्रीराम के बैनर-पोस्टर से किया जाएगा सुसज्जित

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान शहर के नया बाजार स्थित बबलू सरैया के आवास पर श्रीराम जन्मोत्सव समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ला व संचालन सचिव मुकेश कुमार ने की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शहर के मुख्य सड़क से लेकर गलियों तक को झंडा, पताका व भगवान श्रीराम के बैनर-पोस्टर आदि से सुसज्जित किया जाएगा।

साथ ही सभी जिलेवासियों से यह अपील की गई कि सभी मंदिरों व घरों में संध्या काल में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जाए। बैठक में शिवनाथ सिंह, प्रमील कुमार गोप, राजेंद्र कुमार मुन्ना, मुकेश कुमार बंटी, राजेश प्रसाद, बबलू सरैया, विवेक लाल, अनमाेल कुमार, मनीष कुमार, सन्नी जायसवाल, जयप्रकाश पाठक, आशीष अग्रवाल, संजय कुमार, अजीत कुमार, अशोक कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: अनाधिकृत रूप से घूम रहे 16 किशोर से वसूला गया जुर्माना

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्म व रेलवे यार्ड में अनाधिकृत रूप से घूम रहे नाबालिग और स्कूली बच्चों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चार हजार रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया, साथ ही चेतावनी भी दी गई। इनकी संख्या 16 थी।

इस संबंध में एसआई संजय पांडेय ने बताया कि यूपी के अयोध्या में प्रस्तावित कार्यक्रम तथा आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को ध्यान में रखकर आपराधिक गतिविधि निगरानी के दौरान आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडेय, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, बृजभूषण सिंह, शैलेंद्र कुमार पांडेय द्वारा प्लेटफार्म तथा रेलवे यार्ड में अनाधिकृत रूप से घुमते हुए 16 युवाओं को पाया गया।

इस दौरान सभी को आरपीएफ पोस्ट लाकर पूछताछ की गई। इस दौरान पाया गया कि उक्त सभी नाबालिग तथा स्कूली बच्चें हैं। जिनसे करीब चार हजार 160 रुपये जुर्माना वसूलते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। कार्रवाई के दौरान सीआईटी निशा कुमारी सहित अन्य रेलकर्मी व आरपीएफ कर्मी मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: अयोध्या से आए पूजित अक्षत का घर-घर किया गया वितरण

0

परवेज अख्तर/सिवान: नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 अंतर्गत मौलेश्वरी चौक, अग्रवाल टोली, महाकाली गली, पटवा टोली आदि मोहल्लों में अयोध्या धाम तीर्थ स्थल से आए पूजित अक्षत का वितरण घर-घर में किया गया। साथ ही राम भक्तों ने रामजन्म भूमि मंदिर के दर्शन का न्योता भी दिया। वहीं बुजुर्गों, पुरुषों व महिलाओं ने अक्षत को माथे से लगाते हुए निमंत्रण को स्वीकार भी किया। इस दौरान देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन हर सनातनी की वर्षों पुरानी यह अभिलाषा 22 जनवरी को पूरी होने जा रही है।

जिसको लेकर सिर्फ अयोध्या ही नहीं, बल्कि पूरे देश में उत्साह का माहौल है। हर कोई इस अविस्मरणीय पल का साक्षी बनने को उत्सुक दिखाई दे रहा है। उन्होंने सभी मंदिरों में भजन कीर्तन आयोजित करने, अपने-अपने घरों पर भगवा ध्वज का पताका लगाने व सामूहिक रूप से दीप जलाने का आग्रह किया। मौके पर अनीश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, प्रो. मनोरंजन कुमार, चुटुन प्रसाद, चंदेश्वर पटवा, गणेश गुप्ता, टुनटुन कुमार, बलराम प्रसाद, भरत शर्मा, संतोष शर्मा, मनोज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोरेयाकोठी: इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में प्राथमिकी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड मुख्यालय स्थित नारायण कालेज के राजनीति शास्त्र के पूर्व प्राध्यापक खुर्शीद आलम द्वारा इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ, आपत्तिजनक व देश विरोधी पोस्ट करने के मामले में कार्रवाई की गई है।

इस संबंध में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पांच जनवरी को इंटरनेट मीडिया फेसबुक प्लेटफार्म पर खुर्शीद आलम के फेसबुक वाल पर किए गए आपत्तिजनक पोस्ट के संबंध में सूचना मिलने पर थाना की टीम द्वारा सत्यापन के पश्चात उनके विरुद्ध भादवि की धारा 268/505 एवं 67 आईटी एक्ट के तहत थाना कांड संख्या 4/24 दर्ज करते हुए अनुसंधान आरंभ किया गया है। साथ ही अग्रतर जांच की जिम्मेदारी महाराजगंज पुलिस निरीक्षक को दी गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: ओसामा को आर्म्स एक्ट के मामले में हाईकोर्ट से मिली जमानत

0

परवेज अख्तर/सिवान: दिवंगत पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब को आर्म्स के मामले में उच्च न्यायालय, पटना से जमानत मिली है। सूत्रों की मांने तो ओसामा शहाब को मोतिहारी में उनकी बहन के ससुराल स्थित रानी कोठी गोलीबारी कांड में उच्च न्यायालय ने जमानत प्रदान की है। बता दें कि ओसामा शहाब की बहन का ससुराल रानी कोठी मोतिहारी में है, जहां जमीन को लेकर विवाद था। ओसामा शहाब पर यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने बहन के ससुराल वालों को सहयोग करते हुए पड़ोसियों के साथ अभद्रता की थी तथा धमकी देने के साथ-साथ गोलीबारी की घटना को भी अंजाम दिया था।

इस मामले में मोतिहारी में उनके व अन्य के साथ अज्ञात के विरुद्ध भी प्राथमिक कराई गई थी। वहीं राजस्थान के कोटा में भ्रमण के दौरान ओसामा शहाब की गिरफ्तारी हुई थी तथा हुसैनगंज थाने में गोलीकांड से जुड़े एक अन्य मामले में पुलिस ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से उनको सिवान लाकर कोर्ट में प्रस्तुत किया था। सिवान के निचली अदालत द्वारा जमानत याचिका खारिज हो जाने के पश्चात अपर जिला न्यायाधीश की अदालत से ओसामा को जमानत मिल गई थी लेकिन वह मंडल कारा में ही बंद है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: कल टाउन हाल में संवाद सम्मेलन में जुटेंगे राजद कार्यकर्ता, तैयारी पूरी

0
rjd

परवेज अख्तर/सिवान: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ने लगी है। इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव से पहले संगठन को धारदार बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल के जिला इकाई द्वारा 11 जनवरी को कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिलाध्यक्ष ई. विपिन कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान बताया कि कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पार्टी के वरीय नेता सह मंत्री जितेंद्र राय करेंगे। सम्मेलन के दौरान जाति आधारित गणना, आरक्षण का दायरा बढ़ाने आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा बिहार सरकार में युवाओं को बड़े पैमाने पर नौकरी देने, सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि के क्षेत्र में व्यापक सुधार को आमजन तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही कार्यकर्ताओं को सशक्त व मजबूत किया जाएगा।

साथ ही साथ केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जाएगा, ताकि वो इसे आमजन तक पहुंचा सके। कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की वादाखिलाफी, महंगाई, बेराेजगारी सहित संविधान बदलने की नापाक कोशिश के बारे में भी बताया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक संजय कुमार गुप्ता. मो. सऊद आलम, रामवृक्ष सदा, चंद्रहास चौपाल, हरिशंकर यादव, बच्चा पांडेय, विधान पार्षद बिनोद जायसवाल समेत पूर्व विधायक एज्या यादव शिरकत करेंगे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद आजम अली, जिला सचिव अतुल राम, नगर अध्यक्ष ई. रमेश कुमार, जिला महासचिव जय प्रकाश यादव, अति पिछड़ा उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, रंजन यादव, विनोद यादव, मैनुद्दीन आदि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!