10.8 C
Siwān
Thursday, December 25, 2025
Home Blog Page 54

सिवान: कल डीआरसीसी में लगेगा रोजगार कैंप, तीन कंपनियां होंगी शामिल

0
Siwan Online banner

260 युवाओं को रोजगार मुहैया कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित

परवेज अख्तर/सिवान: रोजगार की तलाश करने वाले जिले के युवाओं के लिए शहर के महादेवा रोड स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में 11 जनवरी को एकदिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रोजगार मेला के जरिए बेरोजगार युवाओं को जाब मुहैया कराया जाएगा। इस शिविर में कुल 260 युवाओं को रोजगार मुहैया कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। बताया कि रोजगार मेला सुबह 10 बजे तक से शाम चार बजे तक लगेगा। इस मेले में 18 से 26 वर्ष तक के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा रोजगार पाने के लिए युवाओं को कम से कम बारहवीं पास होना अनिवार्य है।

बताया कि रोजगार मेला में चयनित युवाओं को 11 हजार से 16 हजार रुपये तक वेतन दिया जाएगा। वहीं इसमें एसपीएनएन बिजनेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, ऐसिन आटोमोटिव हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड व पालिमेडिक्योर लिमिटेड कंपनियां शामिल होगी। इसमें आपरेशन एसोशिएट, प्रोडक्शन एंड एसेंबली व एनएपीएस अप्रेंटिस पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जिला नियोजन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रोजगार मेला में भाग लेने वाले युवाओं को जरूरी कागजात साथ रखना होगा। युवाओं को जरूरी दस्तावेज की फोटोकापी जैसे आधार कार्ड, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: कृषि समन्यवक संघ ने डीएओ को सौंपा ज्ञापन

0
Siwan Online banner

मुखिया द्वारा मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का लगाया गया है आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिला कृषि समन्वयक संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को जिला कृषि पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें बताया गया है कि रघुनाथपुर प्रखंड के गोपी पतियांव पंचायत के पंचायत सरकार भवन में सोमवार को कृषि समन्यवक पवन कुमार जब पहुंचे उस दौरान मुखिया राधा कुमार साह अपने समर्थकों के साथ लाठी-ड़ंडे लेकर माैजूद थे।

वे कुछ समझ पाते तबतक मुखिया व उनके समर्थकों ने हमला बोल दिया। साथ ही पैकेट से नकद 1300 रुपया व 10 ग्राम के सोने की चेन भी ले लिए थे। संघ द्वारा मुखिया को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई। कहा कि अगर ऐसा नही किया गया तो जिले में कृषि कार्य को ठप कर गिरफ्तारी के लिए आंदोलन किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: पीएम की योजना को आमजनों तक पहुंचाना विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा का उद्देश्य

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा के तहत मोदी की गारंटी रथ मंगलवार को बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के तरवारा बाजार पहुंचा। इस दौरान प्रचार वाहन के माध्यम से डिजिटल माध्यम द्वारा आमजनों को केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी से अवगत कराया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरुकता के लिए मोदी की गारंटी गाड़ी गांव-गांव तक पहुंच रही है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि हमारा भारत विकसित भारत बने और प्रत्येक योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि कहा कि इस यात्रा की शब्दावली पर ध्यान दिया जाए तो इससे प्रधानमंत्री मोदी का योजना पूरी तरह से साफ हो जाएगा। विकास मतलब गांव-गांव तक विकास पहुंचाना, भारत मतलब पूरे देश भर में विकास को पहुंचाना, संकल्प का मतलब मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को संकल्पित रूप में जनता तक पहुंचाना और यात्रा का मतलब कि पूरे देश भर में पंचायत से पंचायत और घर-घर जाकर योजनाओं से जनता को जोड़ना है। मौके पर नंद प्रसाद चौहान, धर्मेंद्र पटेल, त्रिलोकी पटेल, प्रो. सत्यम सिंह, लालबाबू कुशवाहा, लालबाबू तिवारी, अमृत राज, नीतीश कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: पैसेंजर ट्रेन से शराब बरामद, दो महिला समेत पांच तस्कर गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: रेलवे सुरक्षा बल, अपराध आसूचना शाखा छपरा व राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ट्रेन नंबर 05444 मऊ-सिवान डाउन सवारी गाड़ी से शराब बरामद करते हुए दो महिला समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। सभी के विरुद्ध प्राथमिकी करते हुए न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के करकट मधवापुर निवासी रुपम कुमार, यूपी के देवरिया के बनकटा थानाक्षेत्र के सोहनपुर बाजार धनुआ टोला निवासी राकेश कुमार, समस्तीपुर के ताजपुर थानाक्षेत्र के हिंदवाड़ा जितवार निवासी राकेश कुमार, ताजपुर नामकुम थानाक्षेत्र के लेसवा निवासी उसव देवी व चकलालसे थानाक्षेत्र के लाडवा निवासी टूना देवी के रूप में हुई है।

बरामद शराब की अनुमानित कीमत 85 हजार रुपये आंकी जा रही है। इस संबंध में एसआई संजय पांडेय ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन के प्लेटफार्म पर आगमन पर निगरानी के दौरान उक्त गाड़ी के कोच से शराब के साथ पांच तस्करों को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ के बाद बिहार मद्य निषेध व उत्पाद, संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 30ए के तहत प्राथमिकी की गई। कार्रवाई में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक ब्रज भूषण सिंह, शैलेंद्र कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल फणींद्र नाथ शुक्ला, देवेंद्र कुमार गुप्ता, अपराध आसूचना शाखा के मिथलेश कुमार शुक्ला, जीआपी के उप निरीक्षक नन्हे पासवान, अजय कुमार मिंज व सिपाही मुकेश राणा शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैरवा: मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के करछुई हाल्ट के समीप मंगलवार की सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बघाड़ी निवासी रामजी मुखिया के 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।

वह विजयीपुर में एक दुकान पर मजदूरी करता था। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह नौ बजे के करीब मालगाड़ी भटनी की ओर जा रही थी,इसी दौरान वह शौच के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आरपीएफ व जीआरपी को दी। इसके बाद रेल पुलिस प्रशासन शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों संग डीएम ने की बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: समाहरणालय स्थित कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इस दौरान आगामी लोकसभा आम चुनाव के तहत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अंतर्गत आयोग द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में संशोधन के पश्चात् प्राप्त दावा/आपत्ति के अंतर्गत की जाने वाली विभिन्न कार्रवाईयों को ससमय एवं त्रुटि रहित ढंग से संपन्न कराने के निमित विचार-विमर्श किया गया।

साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा अनुरोध किया गया कि विधान सभावार बीएलए की सूची अविलंब जिला निर्वाचन शाखा को उपलब्ध करा दी जाए। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दल के जिला स्तरीय अध्यक्ष/सचिव व जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: वर्ग संचालन के क्रम में शिक्षिका हुई बेहोश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के पहाड़पर स्थित मध्य विद्यालय में सोमवार को कक्षा संचालन के दौरान एक शिक्षिका बेहोश होकर गिर पड़ी। इस दौरान विद्यालय में अफरातफरी मच गई। शिक्षकों के सहयोग से शिक्षिका का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया गया। प्रधानाध्यापक राजाराम मांझी ने बताया कि शिक्षिका सरिता कुमारी कक्षा सात में पढ़ा रही थी। इस दौरान उनके शरीर में अचानक कंपन होने लगा।

बच्चों की सूचना पर जब तक अन्य शिक्षक वहां पहुंचते तब तक वह बेहोश होकर गिर पड़ी। उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। इस मौके पर शिक्षक बृजेश कुमार, अनिल कुमार मांझी, विनोद कुमार, शिक्षिका अमिता कुमारी, रंजू कुमारी, यासमीन खातून आदि उपस्थित थे। इस संबंध में शिक्षक नेता महेश कुमार प्रभात, जयप्रकाश गुप्ता, निर्झर कुमार, संतोष पंडित सहित दर्जनों शिक्षक ठंड को देखते हुए विद्यालय संचालन के समय सारणी में परिवर्तन की मांग प्रशासन से की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: नाला निर्माण को ले वार्ड पार्षद ने सांसद को दिया ज्ञापन

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या छह के वार्ड पार्षद रंजू देवी ने आइओ द्वारा निर्मित नाला के जीर्णोद्धार को लेकर सांसद को ज्ञापन दिया है। अपने दिए ज्ञापन में कहा है कि मोहन बाजार वार्ड संख्या छह में रामप्रीत मोड़ से राजेंद्र चौक मुख्य नाला तक आइओ नाला का निर्माण करीब 25 वर्ष पूर्व किया गया था। अब वह नाला टूट कर जीर्णशीर्ण अवस्था में हो गया है।

इस कारण उक्त नाला का पानी सड़क पर बहता है। इससे आम जनता को काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा है कि उक्त नाला के निर्माण के लिए नगर पंचायत से प्रयास किया, लेकिन नाला आइओ का नाला होने के कारण जीर्णोद्धार नहीं हो सकता है। उन्होंने सांसद से उक्त नाला के जीर्णोद्धार अपने स्तर से कराने का मांग की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हसनपुरा: आधा दर्जन पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख पर लगाया अविश्वास प्रस्ताव

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड प्रमुख रूबी खातून के खिलाफ में क्षेत्र के आधा दर्जन पंचायत समिति के सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। अविश्वास प्रस्ताव लगाने वालों में पंचायत समिति सदस्य कमलकिशोर राम, बनारसी प्रसाद, एकबाली साह, रहमुद्दीन खान, हिरामती देवी तथा तब्बसुम प्रवीण शामिल हैं।

जहां उक्त सभी ने अपने अविश्वास प्रस्ताव में प्रखंड प्रमुख पर योजना में भेदभाव, मान सम्मान नहीं देना तथा ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अंकित योजनाओं की सूची उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया है। इस दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने गत दिनों हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बीडीओ राजेश्वर राम को सौंपी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज: प्रखंड प्रमुख पर लगा अविश्वास प्रस्ताव, बैठक 15 को

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के 15 पंचायतों के 20 पंचायत समिति सदस्यों में सात पंचायत समिति सदस्यों ने छह जनवरी को प्रखंड विकास पदाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर प्रखंड प्रमुख आसिया खातून के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया है। अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों में पंचायत समिति सदस्य अरशद अली, रकीबा नाज, राम सोहराब, बीनू देवी, खुशबून नेशा, संगीता देवी एवं बिजांती देवी शामिल हैं।

इन सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख आसिया खातून के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की प्रति प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपते हुए 15 जनवरी को बैठक कर बहुमत सिद्ध करने की याचना की है। बीडीओ राकेश कुमार चौबे ने बताया कि इसके लिए 15 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। इसमें जिले से आए वरीय पदाधिकारी के समक्ष बैठक कराई जाएगी। इसे लेकर सभी पंचायत समिति सदस्यों के पास सूचना भेजी जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!