परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग सड़क दुर्घटना में मंगलवार को दो लड़कों की मौत गाड़ी की टक्कर लगने से हो गई। दोनों के परिजनों द्वारा स्थानीय थाने मेंआवेदन देकर अलग-अलग अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पहली घटना में बड़हरिया-तरवारा रोड स्थित पहाड़पुर बाजार पर मैजिक गाड़ी की टक्कर से हबीबपुर निवासी शिवजी राम के पुत्र विनोद राम की मौत हो गई तथा उसका मौसेरा भाई थावे के जगदीशपुर निवासी सत्येंद्र कुमार घायल हो गया। इस मामले में मृतक विनोद कुमार के पिता शिवजी राम ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के बड़हरिया-मीरगंज मार्ग पर लकड़ी दरगाह बाजार के पास अज्ञात वाहन टक्कर से जलटोलिया गांव निवासी तबरेल आलम के पुत्र तनवीर आलम (13) की मौत हो गई। मृतक के पिता तबरेज आलम ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने हबीबपुर निवासी विनोद कुमार के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया वहीं जलटोलिया निवासी मृतक तनवीर आलम के पिता द्वारा शव का पोस्टमार्टम नहीं कराए जाने की गुहार पर पुलिस ने शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही परिजन को सौंप दिया।
बड़हरिया मंगलवार मनहूस दिन के रूप में रहा। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लड़कों की मौत प्रखंड वासियों को झकझोर कर रख दिया है। दो परिवारों के दो लाल की मौत होने की सूचना मिलते ही प्रखंडवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मंगलवार को मकरसंक्रांति की खुशी फीकी पड़ गई। थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव निवासी शिवजी राम का पुत्र विनोद कुमार राम की बड़हरिया-तरवारा रोड स्थित पहाड़पुर बाजार में मैजिक गाड़ी के टक्कर लगाने से हुई तो वहीं जलटोलिया निवासी तबरेज आलम के पुत्र तनवीर आलम की मौत बड़हरिया-मीरगंज रोड स्थित लकड़ी दरगाह में अज्ञात वाहन के टक्कर से हो गई। ये दोनों बाजार में सामान खरीदने आए थे। मृतक तनवीर आलम के घर के लिए भी मंगलवार अशुभ बन गया। इन दोनों बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं लोग मृतक के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दे रहे थे।परिजनों के चीत्कार से दोनों गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…