परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हो रहे कार्य मे धांधली को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्रामीणों ने मैरिटार-गुठनी मुख्य मार्ग को करीब 1 घंटे जाम कर रखा। ग्रामीणों ने बताया कि बलुआ पंचायत के वार्ड तीन की सदस्य रेहाना खातून द्वारा लोगों को बिना जानकारी दिए वार्ड सचिव की नियुक्ति कर दी गई। जब लोगों को इसकी जानकारी हुई कि वार्ड सचिव ने बिना बैठक किए ही लोगों का फर्जी हस्ताक्षर करा दिया, तो लोग और आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि वार्ड नंबर तीन में किसी भी विकास योजना की जानकारी लोगों को दिए बगैर योजना पास कर दिया जाता है। लोगों का कहना है कि सात निश्चय योजना के तहत हो रहे काम में धांधली की जा रही है। जहां पानी टंकी बनने की स्वीकृति मिली हुई है, वो दूसरे वार्ड में आता है और खुद उसका कार्य वार्ड सचिव के देख रेख में हो रहा है। ग्रामीणों की माने तो शौचालय निर्माण में लाभुकों से 2 हजार की वसूली की जा रही है। अगर इसका किसी ग्रामीण द्वारा विरोध किया जाता है तो उसका शौचालय निर्माण नहीं कराया जाता। इस मौके पर डबलू तिवारी,करुणा तिवारी, दुर्गा प्रजापति, धर्मेंद्र कुशवाहा, अरुण कुशवाहा, विजय शकंर प्रजापति,लक्ष्मण प्रजापति, कालीचरण प्रजापति, ददन तिवारी, केदार तिवारी, अजय तिवारी, जयप्रकाश प्रजापति, राजेश प्रजापति, दीपक गौड़, रामविलास भगत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…