गोपालगंज: जिले के पंचदेवरी हाइस्कूल के खेल मैदान में 17 जनवरी से चल रही डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का पहला सेमीफाइनल गोपालगंज व कुशीनगर के बीच खेला गया.दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में गोपालगंज की टीम ने कुशीनगर को 41 रनों से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया.खेल शुरू होने से पहले इसका उदघाटन मुख्य अतिथि एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय व भाजपा नेता रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख वीरेंद्र मद्धेशिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोपालगंज की टीम 13.3 ओवर में ऑल आउट होकर 178 रनों का लक्ष्य कुशीनगर टीम के सामने रखी.
जवाब में खेलने उतरी कुशीनगर की टीम निर्धारित 14 ओवर में 136 रन ही बना सकी.पूरे खेल में गोपालगंज की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया.निर्णायक मंडली द्वारा यह टीम 41 रनों से विजयी घोषित की गयी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोपालगंज टीम के खिलाड़ी मेंडिस को दिया गया.इस खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिया.उन्होंने बेहतर बल्लेबाजी भी की.आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच डीएसटी क्लब बहेरवा व लाइन बाजार के बीच खेला जायेगा. मौके पर भाजपा नेता जगदंबा राम, संदेश पांडेय, नवनीत मिश्र, धनंजय यादव, दीपक वर्णवाल, अमरेंद्र ठाकुर, शिवम मिश्र, आशुतोष गोस्वामी, विपिन बिहारी मिश्र आदि मौजूद थे.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…