परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव एवं सोनवर्षा गांव में मंगलवार की देर शाम अज्ञात बीमारी से चार गाय की मौत हो गई। गायों की मौत से मवेशी पालकों में दहशत का माहौल है। मृत गायों में बड़कागांव निवासी नवलकिशोर महतो, सोनवर्षा के यकुफ अंसारी, केश्वर राय एवं बालकेश्वर राय की गाय शामिल है। गायों के मरने के कारण के संबंध में मवेशी पालकों ने बताया कि गाय को बेचैनी एवं डाफने के 24 घंटे बाद गिर कर मर गई, जबकि स्थानीय बुजुर्गों का कहना है कि डाकहा एवं सारा रोग के कारण गाय मर रही हैं। यकुफ अंसारी ने बताया कि जब गाय की तबीयत खराब होने लगती है तो बैठना छोड़ दे रही है और मिट्टी खा रही है। जब कोई उसके पास जा रहा है तो वह काटने एवं चिल्लाने लगती हैं। इस संबंध में प्रभारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार ने कहा कि बुधवार को वह कर्मियों के साथ प्रभावित सभी गांवों में पहुंच गाय के मरने का कारणों का पता किया और आवश्यक सतर्कता बरतने को कहा गया है। दूसरे पशुओं में यह बीमारी नहीं फैले उन्हें इसकी आवश्यक दवाएं दी जा रही है। उन्होंने ने बताया कि सरकार के निर्देश पर 24 मई से पशुओं की सुरक्षा के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…