परवेज अख्तर /सिवान : मंगलवार को मैरवा नगर पंचायत का बजट वित्तिय वर्ष 2021-22 के लिये पेश कर दिया गया. चेयरमैन सुभावती देवी की अध्यक्षता में हुई सदन की बैठक के बाद 55 करोड़ 67 लाख 4 हजार का बजट पेश किया गया. वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में यह बजट दो करोड़ 67 लाख आठ हजार रुपये अधिक है. बजट में 20 लाख रुपये मकानों के टैक्स व चालू संपत्ति से वसूली का लक्ष्य रखा गया है. जो होल्डिंग टैक्स का भुगतान समय पर नहीं करेंगे, उनपर करवाई की बात कही गयी. मोबाइल कंपनी के टावर से टावर शुल्क तथा नवीकरण शुल्क निर्धारण किया गया है. जमा नहीं करने पर टावरों को सील करने की बात कही गयी. बजट के तकनीकी एक्सपर्ट अमित बासक ने बताया कि नगर पंचायत में विभिन्न योजनाओं में करीब 42 करोड़ 65 लाख रुपये ख़र्च करने का प्रावधान है.
लैंड फिल साइट जमीन के क्रय के लिए दो करोड़, सामुदायिक भवन के लिए दो करोड़, रैन बसेरा के लिए 50 लाख, मार्केट कंप्लेक्स एवं अन्य नगरपालिका भवनों में दो करोड़, शवदाह गृह के लिए 50 लाख, रोड एवं नाला निर्माण के लिए 24 करोड़ 92 लाख, जलापूर्ति के लिए 2 करोड़ 18 लाख, पब्लिक लाइट के लिए 2 करोड़, पार्क के लिए 70 लाख, सफाई उपकरण एवं वाहन खरीदने के लिए 2 करोड़ 30 लाख, डस्टबिन के लिए 50 लाख रुपये का लक्ष्य रखा गया है. बजट में बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के धारा 82 अंतर्गत संसाधनों का 25 फीसदी शहरी गरीबों पर आधारभूत सेवाओं के लिए खर्च करने का प्रावधान है. जिसमें उपलब्ध राशि का 28.08 फीसदी अर्थात 16 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है. चेयरमैन सुभावती देवी ने बजट को नगर के विकास के लिए उपयुक्त बताया. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने संतुलित बजट बताते हुए विकास मद में खर्च करने की बात कही. बैठक में उपाध्यक्ष रीमा सिंह, प्रधान सहायक सह लेखापाल पारसनाथ वर्मा, कनीय अभियंता परमहंस यादव, वार्ड पार्षद उछाई भगत, बिहारी लाल, सुशीला देवी, नंद किशोर प्रसाद, शबाना खातून, जीनत खातून, चंदन राज, शाहनवाज इमाम समेत अन्य उपस्थित रहे.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…