परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार से घर लौटने के दौरान हयातपुर गांव स्थित मदरसा के समीप दो बाइक सवार अपराधियों ने सतवार पंचायत के पूर्व मुखिया ध्रुवलाल प्रसाद को गोली मार दिया था। इस संबंध में ध्रुपलाल ने पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद को आरोपित किया था। घटना के बाद से पूर्व मुखिया फरार चल रहे थे। मुखिया के गिरफ्तारी के लिए पीएसआई अजय सिंह व राकेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर सीवान चर्चित डॉ शंकर सिंह के निजी अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस गोलीकांड मामले में पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद से पूछताछ कर रही है। पूर्व मुखिया के गिरफ्तार होने की सूचना मिलते ही शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गयी।पूर्व मुखिया ध्रुपलाल प्रसाद ने आरोप लगाया था कि जगदीशपुर बाजार से सतवार पंचायत के पचपकड़िया अपने घर जा रहा था। इसी बीच हयातपुर गांव स्थित मदरसा के समीप पूर्व से घात लगाए आधा दर्जन की संख्या में दो बाइक पर सवार अपराधियों ने कनपटी पर गोली मार दी। घटना के बाद अपराधियों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए। पूर्व मुखिया अपने पोते के लिए जगदीशपुर बाजार से जूता खरीदने गए थे।तभी दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने मुझे दोनों साइड से घेर लिया। एक अपराधी ने मुझे गोली मार दी। जिसमें तीन अपराधियों को मैं पहचान लिया। वहीं अन्य की पहचान नहीं हो सकी। इस मामले में पूर्व मुखिया ने एफआईआर दर्ज कर कतालपुर गांव के सुरेंद्र प्रसाद, पचपकड़ीया गांव के पप्पू कुशवाहा, श्यामबाबू प्रसाद को आरोपित किया था।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…