परवेज अख्तर/सिवान : नगर के नहर पुल के समीप सड़क के किनारे कूड़ा कचरा की सफाई को लेकर लोग एकजुट हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बैठक कर साफ-सफाई नहीं होने पर नाराजगी जतायी। सफाई नहीं होने की शिकायत ईओ को पत्र लिखकर किया। ओडीएफ के बाद भी खुलेआम लोग सड़क के किनारे शौच कर रहे हैं। जिसपर रोक लगाने की मांग की गयी है। सफाई के लिए स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किये जाने की बात कही। ईओ सीमा गुप्ता ने सफाई कराये जाने का आश्वासन दिया। नगर के शिवपुर मठिया और श्रीनगर मोहल्ले में गंदगी कर अंबार लगा है। सड़क के किनारे कूड़े के ढेर के कारण यहां रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है। गंदगी को लेकर लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं। स्थानीय लोगों द्वारा प्रदर्शन के बाद भी नगर पंचायत द्वारा सफाई को लेकर उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है। जिससे लोगों में नाराजगी है। नहर पुल के नीचे खाली स्थान पर आसपास के होटल व्यवसाइयों द्वारा खराब खाना और सामग्री फेंके जाने की शिकायत लोग कर रहे हैं। इसपर रोक लगाने और सफाई कराने को लेकर नपं द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस मौके पर गोपाल सिंह, भोला साह, बंका प्रसाद, व्यास मांझी, सुजीत कुमार, नंदकिशोर व ललन प्रसाद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…