परवेज अख्तर/सीवान :
32 वर्षीय चौकीदार नागेंद्र प्रसाद की हत्या प्रकरण में पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी है। 29 मई की रात चौकीदार घर से पड़ोस में आयोजित तिलकोत्सव कार्यक्रम में शिरकत का फरमाने गया था। देर रात परिवार वालों से आखरी बात करीब 2:00 बजे हुई थी इस दौरान नागेंद्र की तरफ से जल्द घर लौटने की बात बताई गई, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, 30 मई दिन रविवार को सुबह ग्रामीणों की सूचना पर नागेंद्र को नीम के पेड़ पर मृत लटके पाया गया। प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा था लेकिन फिर उसी दिन मृतक चौकीदार की पत्नी ममता देवी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए पति की हत्या की बात कही, पत्नी के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया, तब से जांच शुरू है।
फिलहाल प्रारंभिक जांच में पुलिस कहां तक पहुंच पाई है क्या मामले में पुलिस को कोई सुराग हाथ लगा है या नहीं, इन सवालों पर लोगों की निगाह टिकी हुई है। उपरोक्त सवालों के संबंध में पूछे जाने पर पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है बरहाल प्रकरण बेहद सनसनीखेज है क्योंकि जिस प्रकार चौकीदार को मौत के घाट उतारा गया है साजिश गहरी है साजिशकर्ता कौन है और चौकीदार नागेंद्र की हत्या के पीछे का कारण क्या है यह भी बड़ा सवाल है। खैर लोगों को बेसब्री से इंतजार है जब पुलिस सनसनीखेज वारदात मामले में किसी नतीजे तक पहुंच जाए, परिजनों की माने तो चौकीदार नागेंद्र सुलझा हुआ व्यक्ति था इसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसी स्थिति में इनकी हत्या से पूरा परिवार गहरे सदमे में पड़ा हुआ है किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि आखिर चौकीदार नागेंद्र प्रसाद ने जब किसी का कुछ बिगाड़ा नहीं तो उसे मारा क्यों गया, बरहाल अब यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि घटना के पीछे वजह क्या है जिसकी कीमत चौकीदार को जान देकर चुकानी पड़ी है।
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…