परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जामो थाना क्षेत्र एवं बड़हरिया प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत के रघुनाथपुर गांव में शव दफनाने को लेकर रविवार दो पक्ष आमने-सामने हो गए। सूचना पाकर जामो थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी एवं बड़हरिया सीओ गौरव प्रकाश घटनास्थल पर स्थिति को नियंत्रित किया। ज्ञात हो कि रघुनाथपुर गांव के हरदेव राम (60) का निधन हृदयगति रुकने के कारण हो गया। उनकी मृत्यु के बाद उनके परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए अपने परंपरागत जगह पर ले गए। यहां अंतिम संस्कार की तैयारियां चल ही रही थी कि दूसरे पक्ष के विक्रम यादव एवं सकलदेव यादव सहित दर्जनों लोगों ने दाहसंस्कार करने से आकर रोक दिया। दूसरे पक्ष का मानना है कि जहां दाह संस्कार किया जा रहा है वह भूमि उनकी है और उसे अतिक्रमण कर दाह संस्कार का काम किया जा रहा है। मृतक हरदेव राम के परिजनों का मानना था कि विगत कई पुस्त से उसी भूमि पर दाह संस्कार होता आया है। इसलिए दाह संस्कार का काम वहीं होगा। इस पर दोनों तरफ से काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और विवाद बढ़ गया। वहीं मारपीट की भी सूचना रही जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। किसी ने सूचना थाने को दी। जामो थाने की पुलिस एवं बड़हरिया सीओ पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित करने में लग गए। समाचार प्रेषण तक दोनों तरफ से तनाव व्याप्त था और शव का दाह संस्कार नहीं किया गया था।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…